नगरपालिका नीमच का आयोजित विशेष सम्मेलन नगर पालिका, लोक एवं शहर हित में नहीं - श्रीमती चोपड़ा
19-12-2024 WhatsApp


अस्पष्ट व अपूर्ण एजेंडा जारी  कर पार्षदों को गुमराह किया जा रहा है

नीमच। नीमच नगर पालिका परिषद का जो सम्मेलन मेरी असहमति के बाद बुलाया गया है, वह पूरी तरह विधि और नियम विरुद्ध है। इस सम्मेलन को लेकर मेरी असहमति है। यदि इस सम्मेलन में कोई पार्षद, सीएमओ या उपाध्यक्ष सम्मिलित होता है तो इसे पद का दुरुपयोग माना जाना चाहिए। ऐसे लोगों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
यह बात नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। स्वाति चोपड़ा ने कहा कि राजराजेश्वरी संस्था की नीतू सिंह द्वारा जमीन के आवंटन को लेकर सत्र बुलाने की मांग की गई थी। जिसको लेकर मुझे पत्र भी दिए गए थे। मेरे द्वारा इस बारे में शासन और जनप्रतिनिधियों को तीन बार लिखित रूप से मना कर दिया गया है। इस तरह का प्रस्ताव लाना और जमीन का आवंटन शहर हित में नहीं होगा। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं असक्षम और असमर्थ नहीं हूं। जब उनसे पूछा गया कि सम्मेलन का विषय नगर पालिका की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के प्रयास को रोकना और नियंत्रित करना इस संदर्भ में है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गलत एजेंडा है। पत्रकारों ने उनसे यह भी पूछा कि आपका पार्षद ही आपके साथ नहीं है। इस पर स्वामी चोपड़ा ने कहा कि उन्हें गुमराह किया गया है। जब उनसे पूछा गया कि प्रस्ताव सम्मेलन में पारित हो जाएगा तब क्या क्या करेंगे, इस पर उनका कहना था कि कलेक्टर और पार्टी के वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष, विधायक और सांसद इस संबंध में निर्णय लेंगे।

 
इस परिषद के सम्मलेन के मामले में विस्तार से नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने बताया की इस संदर्भ में संक्षेप में तथ्य यह है कि , नगर की एक महिला संगठन - संस्था द्वारा भूमि आवंटन की मांग की गई हैं और परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाने हेतु निवेदन किया। इस बारे में ही 31 पार्षदों ने नपा अधिनियम की धारा 57 के अंतर्गत विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग भी की। समस्त तथ्यों का गहन परीक्षण करने पर यह स्पष्ट निष्कर्ष है कि इस प्रकार से किसी संस्था विशेष को भूमि आवंटन के प्रयास , कार्यवाही से मध्यप्रदेश नगरपालिका अधनियम , सम्पति अंतरण नियमों का खुला उल्लंघन के दायरे में आता हैं । इस तरह के कार्य से नीमच नगरपालिका निकाय और सरकार को भारी आर्थिक क्षति सम्भावित है और नागरिकों के समानता के संविधान सम्मत अधिकारों का भी हनन का मामला बनता हैं। 

इन विधि संगत आधारों पर ही , मैंने इन विषयों को लेकर विशेष सम्मेलन के आयोजन को अनुचित , अव्यवहारिक, अवैधानिक पाकर आवेदन को विचार योग्य नहीं माना और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को स्पष्ट रूप से 10.10 . 2024 तथा 23.10. 2024, को लिखित रूप आदेशित किया कि विशेष सम्मेलन आयोजित नहीं किया जाए। इसके बावजूद , भ्रामक , अस्पष्ट आधारों पर और नपा अधिनियम के विहित प्रावधानों की अनुचित व्याख्या करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा विशेष सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई है और उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण को भ्रमित कर अनुमति जारी की गई हैं।

यहां मैं स्पष्ट करती हु कि मैं इस समय कार्य पर उपस्थित हूं और सक्रिय भी। ऐसी स्थित में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा मेरी असहमति पर उपाध्यक्ष से अनुमति लेना न्याय संगत नहीं हैं। कानून सम्मत बात यह है कि इस तरह और अस्पष्ट विषयों पर विशेष सम्मेलन बुलाना ही विधि संगत नहीं हैं । इस आशय के लिखित आवेदन में शासन और जिला प्रशासन को यथा समय प्रस्तुत कर चुकी हूँ और पुनः यह अनुरोध करती हूं कि नीमच नगरपालिका , नगर की जनता और सरकार को होने वाली अपूरणीय क्षति , कानून के खुले उल्लंघन और अनीति को ध्यान में रखते हुए इस सम्मेलन को निरस्त किया जाए और ऐसा कोई कार्य नहीं करें, ऐसा कोई निर्णय नहीं करें जो जनता के विश्वास और विधि की व्यवस्था पर कुठाराघात हो ।
  इस संदर्भ में मैंने नगरपालिका अधिनियम के समस्त सम्बंधित प्रावधानों और नपा को संभावित क्षति के बारे में तथ्यात्मक आधारों पर प्रभारी मंत्री,  सांसद, विधायक, विभाग के प्रमुख सचिव, जिला कलेक्टर महोदय ,भाजपा जिलाध्यक्ष, आयुक्त महोदय और नगर पालिका उपाध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी अवगत करवाया हैं और सम्मेलन को निरस्त करने का भी निवेदन किया हैं। सम्मेलन में प्रस्ताव पारित हो जाने पर 323 के अंतर्गत कार्रवाई की मांग करूंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पार्षद धर्मेश पुरोहित, शशि कल्याणी, रामचंद्र धनगर, दुर्गा शंकर, राकेश किलोरिया, विष्णु राठौर, अरुण प्रजापति आदि मौजूद रहे।


लॉकडाउन में शादी की बुकिंग टली, होटल ने 2 लाख एडवांस नहीं लौटाए, कोर्ट ने दिया आदेश ब्याज समेत दें रकम
19-12-2024 WhatsApp


एडवोकेट सी.एम. रामनानी की जोरदार पैरवी पर उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला

जावरा। जावरा निवासी एक परिवार ने अप्रैल 2020 में उज्जैन का होटल मित्तल पैराडाइज व श्री बालाजी इंटरप्राइजेज बुक करवाया था। जहां उनकी बेटी की शादी होना थी लेकिन तब कोरोना महामारी फैलने से शासन ने शादियों के बड़े आयोजन रोक दिए इसलिए बुकिंग निरस्त करना पड़ी। इस पर होटल प्रोप्राइटर व महाप्रबंधक ने राशि नहीं लौटाई। उक्त परिवार ने रतलाम जिला उपभोक्ता न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद  एडवोकेट सी.एम. रामनानी की जोरदार पैरवी पर कोर्ट ने होटल प्रोप्राइटर व महाप्रबंधक को आदेश दिए कि वे 2 लाख रुपए 6 प्रतिशत ब्याज सहित लौटाएं। साथ ही मानसिक यातना के हर्जाने के तौर पर 10 हजार रुपए और 2 हजार रुपए न्यायालयीन व्यय भी दें।

एडवोकेट सी.एम. रामनानी ने बताया कि जावरा के गांधी कॉलोनी निवासी स्कूल संचालक देवेंद्र मूणत ने उज्जैन में इंदौर रोड स्थित मित्तल पैराडाइज होटल एंड एवेन्यू के प्रबंध निदेशक व प्रोप्राइटर पराग मित्तल तथा महाप्रबंधक समेत अन्य के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया। इसमें मूणत ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग (न्यायालय) को बताया कि 25 से 27 नवंबर 2020 के बीच बेटी की शादी करना थी। 105 कमरे, हॉल, लॉन, डेकोरेशन आदि की बुकिंग 13 लाख रुपए में तय की और एडवांस 2 लाख रुपए भी दिए। दोनों होटल की बुकिंग की जिम्मेदारी पराग मित्तल ने ली और राशि बालाजी इंटरप्राइजेज के खाता क्रमांक 088073000000169 साउथ इंडियन बैंक में जमा करवाने के लिए कहा। यह राशि हमने एनईएफटी के जरिये 16 व 17 अप्रैल 2020 को ही जमा करके बुकिंग तय कर ली। फिर 2020 में कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी। सरकार ने लॉकडाउन में विवाह के बड़े आयोजन पर रोक लगा दी।

हमने विवाह की तारीख के 2 महीने पहले ही होटल बुकिंगकर्ता को सूचना दे दी तथा राशि वापस मांगी लेकिन उन्होंने टालमटोल किया। 4 सितंबर 2020 को अधिवक्ता के माध्यम से होटल वालों को नोटिस भेजा। मामले में होटल प्रोप्राइटर की तरफ से भी पक्ष रखा गया कि बुकिंग राशि वापस नहीं होने की शर्त थी। इनके चक्कर में हम दूसरी बुकिंग भी नहीं कर पाए। इससे हमें 11 लाख रुपए का नुकसान हुआ। हालांकि सुनवाई के दौरान जिला उपभोक्ता न्यायालय ने कहा कि होटल प्रोप्राइटर के तर्क सही नहीं हैं। कोरोना महामारी की पाबंदियों से सभी वाकिफ हैं। दो महीने पहले बुकिंग निरस्त कर दी थी तो इस अवधि में वे चाहते तो दूसरी बुकिंग कर सकते थे। लीगल नोटिस से राशि वापसी की मांग भी अपने आप में सबूत है कि बुकिंग निरस्त की थी।

मानसिक त्रास की क्षतिपूर्ति के लिए 10 हजार रुपए हर्जाना देने के भी आदेश

एडवोकेट रामनानी ने बताया उक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते जिला उपभोक्ता न्यायालय के अध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी एवं सदस्य जयमाला संघवी की जिला पीठ ने फैसला सुनाया। जिला उपभोक्ता न्यायालय ने कहा कि दोनों मिलकर या कोई विपक्षीगण एडवांस राशि 2 लाख रुपए परिवाद प्रस्तुति दिनांक से अदायगी दिनांक तक 6 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज सहित परिवादी को दें। इसके अलावा मानसिक त्रास की क्षतिपूर्ति के 10 हजार रुपए भी परिवादी को अदा करें। 2 हजार रुपए परिवाद व्यय भुगतान करें। यदि आदेश के 60 दिन के भीतर राशि भुगतान नहीं करेंगे तो फिर 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से राशि देना होगी।  
 


Wonderland Public School
17-12-2024 WhatsApp


.


एबीवीपी के 57वें प्रांतीय अधिवेशन के लिए हुआ भूमिपूजन
15-12-2024 WhatsApp


23 से 26 दिसंबर तक नीमच में आयोजित होगा सम्मेलन, 1200 प्रतिनिधि होंगे शामिल

नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वा प्रांत अधिवेशन 23 दिसंबर से 26 दिसंबर को नीमच नगर के स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज में आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को मार्गशिष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दोपहर 2:00 बजे संपूर्ण वैदिक विधि विधान से आयोजन स्थल पर तैयारियों का भूमिपूजन किया गया। इसी के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पंडाल सहित लगाने का काम भी शुरू हो गया है।
बता दें कि मालवा प्रांत का 57वां प्रांत अधिवेशन नीमच नगर में सम्पन्न होने जा रहा है। अधिवेशन के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है। जिसकी देखरेख और मार्गदर्शन ने सम्मेलन की तैयारियां की जा रही हैं। सम्मेलन के लिए देवी अहिल्या बाई होलकर नगर, पी.जी. कॉलेज नीमच के पीछे स्थित ग्राउण्ड में भूमिपूजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि धन्वतरील पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परम् पूज्य संत श्री श्री 1008 सुरेशानंद सरस्वती (गुरुजी निपानिया), विशेष उपस्थिती निलेश जी सौलंकी, (अखिल भारतीय जनजाति कार्य सह प्रमुख), स्वागत समिति के सचिव महेन्द्र भटनागर, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, प्रहलाद गर्ग (दड़ौली वाले) द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस दौरान सी एम धाकड़, ललित ग्वाला, विश्वास खंडेलवाल, हेमेंद्र शर्मा, बबलू विश्वदेव शर्मा सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदर्शनी उद्घाटन से होगी शुरुआत

जानकारी के अनुसार सम्मेलन में 1200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। वे 23 दिसंबर की शाम तक नीमच पहुंचेंगे। 24 दिसंबर को उद्घाटन से सम्मेलन की शुरुआत होगी। इसमें संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे और उनका संबोधन होगा। प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ अधिवेशन प्रारंभ होगा। अधिवेशन नगर का नाम मातोश्री अहिल्याबाई होलकर होगा। जिस सभागार में सत्र आयोजित किए जा रहे हैं उसका नाम महर्षि सांदीपनि सभागार रखा गया है। विद्यार्थी परिषद के कार्य एवं भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित प्रदर्शनी का नाम प्रसिद्ध पुरातत्व विधि डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर के नाम से रखा गया है। अधिवेशन आयोजन के दौरान शोभायात्रा निकाली जाएगी। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के नए प्रयोग के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय इतिहास को प्रदर्शित करना है।अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद द्वारा शैक्षणिक और सामाजिक विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। वैचारिक विमर्श पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलेगा। ताकि वे समाज और राष्ट्र की सेवा में और भी प्रभावी भूमिका निभा सकें।
 


कांग्रेस कार्यालय पर होने वाली प्रेस मीटिंग की नही मिली अनुमति तो सड़क पर बैठ की वार्ता
25-11-2024 WhatsApp


- लोकायुक्त कार्यावाही में आरोपी रहे साबिर मसूदी ने नपा अधिकारी पर लगाए आरोप
- नपा अधिकारी बोले आरोप निराधार में करूंगा मसूदी पर कानूनी कार्यवाही

नीमच। शहर के तिलक मार्ग पर बनरहै नकुल जेन के निर्माणाधीन भवन में भवन मालिक द्वरा एम ओ एस का उलंघन किया गया है जिसके सेटलमेंट को लेकर वार्ड क्रमांक २० के पूर्व कांग्रेस पार्षद साबिर मसूदी द्वरा भवन मालिक से डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी गई थी जिसमे सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने साबिर मसूदी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और वार्ड पार्षद रानी बी व उसके पति पूर्व पार्षद साबिर मसूदी को आरोपी बनाया गया। 
उक्त मामले में साबिर मसूदी द्वारा सोमवार को प्रेस मीटिंग का आयोजन बिना परमिशन के गांधी भवन पर किया जा रहा था। परंतु कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा साबिर मसूरी को कांग्रेस कार्यालय में घुसने नहीं दिया और गेट पर ताले लगा दिए गए। जिसके बाद साबिर मसूदी ने प्रेस मीटिंग सड़क पर की। 
इस दौरान साबिर मसूदी ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगरपालिका के अधिकारी टेकचंद बुनकर से उनके फोन पर बात हुई थी और एम ओ एस के उल्लंघन के सेटलमेंट में रसीद काटने को लेकर कहा गया था जिस पर साबिर मसूदी नकुल जैन के पास रुपए लेने गए थे और उन्होंने स्वीकार किया है कि हां मैंने डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी जिसमें से सवा लाख रुपये मैंने नकुल जेन से लिए हैं इस दौरान लोकायुक्त टीम ने मुझे पकड़ लिया परंतु मुझ कोई पूछताछ नही की गई कि यह रुपये किस बात के थे। इस राशि में मुझे केवल महानता ना ही मिलना था मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। साबिर मसूदी ने बौखलाहट के दौरान डीपी ज्वेलर्स से भी सेटलमेंट होने की बात कही। और लोकायुक्त कार्यवाही द्वेषपूर्ण पूर्ण होने बताया। वही कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राकेश अहीर ने बताया कि एम ओ एस के सेटलमेंट को लेकर रिश्वत लेने के आरोपी के संबंध में जांच करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक कमेटी बनाई गई है। जिसकी जांच रिपोर्ट आना शेष है जांच रिपोर्ट आने तक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कांग्रेस की ओर से सोमवार को कोई भी प्रेस वार्ता आयोजित नहीं की गई है और नहीं अनुमति दी गई है। इसलिए जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक साबिर मसूदी का कांग्रेस कार्यालय में आना प्रति बन्धित किया गया है। 
वही एमओएस उलंघन मामले में साबिर मसूदी द्वारा नपा अधिकारी टेक चंद बुनकर पर लगाए आरोपों को टेक चंद बुनकर ने निराधार व झूठा बताते हुए कहा कि साबिर मसूदी द्वारा मुझ पर लगाए आरोप झूठे है एमओएस का उल्लंघन का डिपार्टमेंट मेरा नही है तो में किस बात की रसीद काटूंगा, रही बात डीपी ज्वेलर्स की तो उनसे नपा ने होर्डिंग लगाने की राशि वसूली है जिसकी रसीद भी मेरे पास मौजूद है साबिर मसूदी ने जो आरोप लगाए है वह निराधार है इसको लेकर में साबिर मसूदी पर कानूनी कार्यवाही करूंगा। 


अर्द्धवार्षिक परीक्षा रिजल्ट के आधार पर होगी वार्षिक परीक्षा की तैयारी, ये है तारीख
25-11-2024 WhatsApp


नीमच। स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय स्कूलों में कक्षा ९वीं से १२वीं तक की ९ दिसंबर से शुरू होने जा रहीं अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है। यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होंगी, क्योंकि इसी के आधार पर वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए विभाग के अधिकारी प्राचार्य और शिक्षक आगे की रणनीति बनाएंगे। 
खास बात यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी भी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद १० प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का अनिवार्य रूप से परीक्षण करवाएंगे और इसकी रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय को भेजी जाएगी। इसमें मुख्य रूप से बोर्ड परीक्षा पर फोकस रहेगा, क्योंकि बीते वर्ष कक्षा १०वीं व १२वीं का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा था। 
विभाग के अफसरों का कहना है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूरी तरह से बोर्ड पैटर्न पर होगी और आगे की तैयारी भी इसी के रिजल्ट के आधार पर की जाएगी। इसलिए १० प्रतिशत कॉपियों की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल भेजेंगे, उससे यह स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि ओवरऑल क्या स्थिति है। साथ ही छात्र कितना समझ पा रहे हैं और उन्हें कहां समस्या आ रही है। यानि छात्रों का मजबूत और कमजोर पक्ष दोनों सामने आ सकेंगे। विद्यार्थी ने कहां गलती की है और कहां उनके अंक कटे हैं, यह पता चल सकेगा। 
जिला शिक्षा अधिकारी द्वार गठित टीम के माध्यम से हर दिन शहर व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां कमी मिलने पर उसे सही करने की समझाइश देने के साथ ही कार्य में लापरवाही पर नोटिस भी थमाया जा रहा है। वहीं अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद अब हर दिन एक न एक स्कूल का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे और इसकी रिपोर्ट भोपाल भेजेंगे। निरीक्षण में वह यह देखेंगे कि कक्षाओं में छात्रों की कितनी उपस्थिति है, कक्षाओं का सुचारू संचालन हो रहा है या नहीं और अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं कि नहीं व वार्षिक परीक्षा की क्या तैयारी है। 
ज्िालों में रेमेडियल कक्षाओं पर भी काम शुरू हो चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से कहा है कि वह रेमेडियल कक्षाएं लगाना शुरू करें और बोर्ड परीक्षा के गणित, इंग्लिश व विज्ञान पर विशेष फोकस कर छात्रों की समस्या का निराकरण करें। साथ ही अब तक जो पढ़ाया गया है, उसका रिवीजन भी शुरू किया जाए। 
वार्षिक परीक्षाएं फरवरी में होंगी शुरू
शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि विभाग का इस समय सबसे अधिक फोकस कक्षा १० वीं और १२वीं का रिजल्ट सुधारने पर है। इसके लिए वह कोर्स जल्द पूरा करवाने में लगे हुए हैं। उनका मानना है कि दिसंबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और फरवरी अंत से फाइनल परीक्षा होगी। इसलिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अधिक से अधिक कोर्स कवर करने का प्रयास रहेगा।


ए.एन.एम. नियुक्ति के संबंध में दस्तावेजों का सत्यापन २५ से २९ नवम्बर तक
25-11-2024 WhatsApp


नीमच। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक ५७४७/२०२३ तथा संबंधित अन्य याचिकाओं में पारित आदेश ५ नवम्बर २०२४ एवं २१ नवम्बर २०२४ के परिपालन में याचिकाकर्ताओं जिन्होनें कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वर्ष २०२३ में आयोजित समूह-५ के अंतर्गत ए.एन.एम.(महिला बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं उनका नाम मेरिट में है, उनकी नियमानुसार नियुक्ति संबंधी निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आवेदकों के दस्तावेजों का परीक्षण २५ से २९ नवम्बर २०२४ तक कार्यालयीन समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच में समक्ष में किया जावेगा। संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविरों में नि:शुल्क करवाएं ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री
25-11-2024 WhatsApp


नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजस्व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किसानों से इन शिविरों में उपस्थित होकर, अपना खसरा, ई-केवायसी, नि:शुल्क करवाने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा, कि भविष्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही प्राप्त होगा। अत: सभी किसान अपना खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करवाएं। 
राजस्व महाअभियान के तहत आज नीमच में ई-केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री शिविर 
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार राजस्व महाअभियान ३.० अंतर्गत ई-केवाईसी, आधार से भूखण्ड की लिंकिग हेतु विशेष शिविर का आयोजन २६ व २७ नवम्बर २०२४ को जय जिनेन्द्र रिसोर्ट नीमच, बालाजी मंदिर नेक्शा शोरूम के पास नीमच सिटी एवं नाका नंबर ०४ बघाना में आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी भूखण्ड धारक, आधार कार्ड खसरा नकल, मोबाइल आधार नंबर से लिंक करवा सकते हैं। उक्त दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर ई-केवाईसी करवाएं। 

तहसीलदार नीमच नगर सु जागृति जाट ने बताया, कि राजस्व महाअभियान के तहत आज २६ नवम्बर २०२४ को जय जिनेन्द्र रिसोर्ट, नीमच, नाका नंबर ४ बघाना एवं २७ नवम्बर २०२४ को बालाजी मंदिर, नेक्शा शोरूम के पास नीमच सिटी एवं नाका नम्बर ४ बघाना में शिविर आयोजित किया जा रहा है। 


दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पड़ी कार से डोडा चूरा जप्त
23-11-2024 WhatsApp


नीमच। वैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा ६० किलो २५, २५ किलो के दो कट्टे एवं १० किलो एक थैले से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार ग्राम गोठा चार खंबा चौराहा पर दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई हे मौके पर पुलिस पहुंची और उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया गया उक्त सेंट्रो कार २००८ मॉडल बताई जा रही है उक्त कार एवं चालक के मामले में नयागांव चौकी पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।


रविवार को यहाँ रहेगी शहर में बत्ती गुल
23-11-2024 WhatsApp


नीमच। सहायक यंत्री (शहर) द्वारा बताया गया कि दिनांक २४.११.२०२४ (रविवार) ट्रांसफार्मर स्थापना कार्य होने के कारण ११ केव्ही मेसी शोरूम फीडर का विद्युत प्रदाय प्रातः १०:०० से दोपः ०१:०० बजे तक बंद रहेगा। ११ केव्ही मेसी शोरूम फीडर बन्द रहने से सरदार मोहल्ला, शांति नगर, फव्वारा चौक, सिविल हॉस्पिटल कॉलोनी एरीया, एस.पी. कार्यालय, शास्त्रि नगर, राजीव नगर, बगीचा नंबर ०४, ०५, १०, १३, मेहनोत नगर, सुंदरम टॉविâज, माधवगंज मोहल्ला, कोर्ट मोहल्ला, नया बाजार, विनोबागंज, पटेल चाल, महाराणा बंगला, जवाहर नगर, गांधी नगर, चौधरी हॉस्पीटल, गुप्ता हॉस्पीटल, डॉ. देवधर, डाक बंगला आदि क्षेत्र प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।


पार्षद रिश्वत कांड पर जिला कांग्रेस करेगी प्रकरण की विस्तृत जांच
23-11-2024 WhatsApp


नीमच। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त नीमच जिला प्रभारी पूर्व विधायक हर्ष विजय सिंह गहलोत के संज्ञान में नीमच में पार्षद रिश्वत कांड की सूचना जैसे ही पहुंची उन्होंने तत्काल जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया को निर्देशित किया की वरिष्ठ जनों की एक कमेटी बनाकर इसकी संपूर्ण जांच और सत्यता जानकर रिपोर्ट उन्हें प्रेषित की जाए इस पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने तत्काल निर्णय लेते हुए वार्ड नंबर २५ के पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि द्वारा जो अनैतिकृत किया गया जिसमें वह लोकायुक्त के शिकंजे में फंसे हैं उसकी जांच हेतु कांग्रेस संगठन की एक टीम गठित की एवं जिला अध्यक्ष जिला ने कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्षों की एक टीम गठित की जिसमें जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना पूर्व पार्षद डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा एवं कमल मित्तल को ३ दिन में इस प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट जिला कांग्रेस को एंव जिला प्रभारी गहलोत को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 


लोकायुक्त ने महिला पार्षद को रिश्वत लेते पकड़ा, नीमच में रकम लेते पति के साथ गिरफ्तार, शोरूम मालिक से मांगे थे सवा लाख रुपए
23-11-2024 WhatsApp


नीमच । नीमच में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार सुबह कांग्रेस पार्षद और पति तो रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वार्ड नंबर २० की पार्षद रानी मसूदी के पति साबिर मसूदी सवा लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम पहुंच गई। 
ये दोनों रिश्वत की रकम लेने शिकायतकर्ता के भारत माता चौराहा स्थित निर्माणाधीन शोरूम पहुंचे थे। आरोप है कि दोनों पति-पत्नी नियमों का हवाला देकर निर्माण रुकवाने की धमकी दे रहे थे। इसकी एवज में उन्होंने रिश्वत मांगी थी। 
शोरूम निर्माण को लेकर मांगी थी रिश्वत शिकायतकर्ता नकुल जैन, निवासी १०६ राजस्व कॉलोनी नीमच ने १४ नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि पार्षद पति साबिर मसूदी की ओर से शोरूम निर्माण में मार्जिन ऑफ ओपन स्पेस (एमओएस) का उल्लंघन करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। जिसमें पार्षद रानी मसूदी की भी सहमति है। शनिवार को जैसे ही साबिर ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। 
मामले में साबिर मसूदी और पार्षद रानी बी मसूदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त जांच में शिकायत सही पाई गई उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि १४ नवंबर को लोकायुक्त पुलिस को नकुल जैन की ओर से शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। शनिवार को योजना बनाकर नकुल के निर्माणाधीन शोरूम में सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते साबिर मसूदी को रंगे हाथों पकड़ा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


शिकायतकर्ता बोला- 
कई बार पैसे मांगे शिकायतकर्ता नकुल जैन ने बताया कि पार्षद रानी मसूदी और उनके पति साबिर मसूदी मेरे शोरूम निर्माण को लेकर शिकायत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार पैसों की मांग की, हमने पैसे नहीं दिए। इस बारे में मैंने १४ नवंबर को लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी।


अस्पताल में दो माह से सांप की दहशत बरकार, डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी पर मंडरा रहा खतरा
22-11-2024 WhatsApp


नीमच। जिला परिसर में आयुष पंचकर्मी अस्पताल में तैनात डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पिछले दो माह से दहशत में है। सांप के आतंक के बीच अस्पताल का कामकाज करने को मजबूर है। गौरतलब है अस्पताल के कई भवन जर्जर हालत में है। जर्जर हो चुके भवनों का मेटिनेंस के लिए संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा है। ऐसे में यहां चूंहो ने जगह-जगह बिल बना दिए है। सांप पिछले दो माह से अस्पताल के अंदर घुम रहा है। यहां पदस्थ कर्मचारी और डाक्टर ने स्नेक केचर को भी कई बार बुलवाया लेकिन सांप अब तक पकड़ में नहीं आ सका है। ऐसे में यहां डयूटी देने वाले डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी की जान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यहां तैनात कर्मचारियों ने बताया दो महीने पहले 6 से 7 फीट लंबा सांप अस्पताल के कमरे में देखा गया था उसके बाद आए दिन सांप अस्पताल के कमरों में दिखाई देता है। जिसके चलते वह अपनी ड्यूटी कमरे के बजाए बरामदे में कर रहे है। सांप की दहशत से अनहोनी की चिंता सताएं जा रही है। 


ADVERTISE
21-11-2024 WhatsApp


.


अनियंत्रित होकर कार पलटी, दो घायल जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी
21-11-2024 WhatsApp


नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चल्दू के समीप गुरुवार दोपहर सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस घटना में कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश पिता मानु उम्र 64 वर्ष निवासी इंद्रसेन अपार्टमेंट इंदौर और सुभाष पिता अमर बहादुर उम्र 28 वर्ष निवासी इलाहाबाद अपनी कार में सवार होकर उदयपुर से इंदौर की ओर जा रहे थे इसी दौरान ग्राम चल्दू के समीप हाईवे पर कार अनियंत्रित हो कर पलटी खा गई। इस घटना में कार सवार उपरोक्त दोनों व्यक्ति गंभीर चोटिल हुए हैं जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।


जिले में 21 वी पशु संगणना का कार्य प्रारम्भ, पालतु पशुओं की होगी गणना
21-11-2024 WhatsApp


नीमच। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें नीमच ने बताया, कि जिले में 21वीं पशु संगणना 2024 का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। पशु संगणना का यह कार्य भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यकम है। यह कार्य प्रत्येक पांच वर्ष में किया जाता है। जिले में 21वीं पशु संगणना का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में 48 प्रगणकों एवं शहरी क्षेत्रों में 17 प्रगणकों तथा 7 सुपरवाईजरों द्वारा किया जा रहा हैं। नीमच जिले के तीनो विकासखण्डों में पशुगणना का कार्य 4 माह में पूर्ण किया जावेगा। 
पशु गणना का कार्य ऑनलाईन एप्प के माध्यम से किया जा रहा हैं। पशु गणना में सभी 16 प्रकार के पालतु पशुओं की गणना घर-घर जाकर की जाएगी, जिसमें एप्प पर पशु के प्रकार को दर्ज करने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र अन्तर्गत पाई जाने वाली सभी प्रकार के पशुओं की नस्लों की जानकारी भी ली जाएगी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की है, कि वे अपने पशुओं की सही-सही जानकारी विस्तार से विभागीय अमले को अवगत कराएं, जिससे कि भविष्य में शासन द्वारा पशुपालन विकास की योजनाओं को मुर्तरूप दिया जा सके।

 


भाजपा के विरूद्ध कॉंग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन आज
21-11-2024 WhatsApp


नीमच। 13 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में विजयपुर एवं बुधनी में चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने का जघन्य अपराध किया गया है, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में तो आम मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है एवं भारतीय जनता पार्टी के असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है, और दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई है, उनकी फसलों को जलाकर नुकसान पहुंचाया गया है। इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा लोकतंत्र एवं दलित विरोधी है। इस तारतम्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया एवं जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज 22 नवंबर 2024 को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक शौरूम चौराहा पर अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।


प्रशासन ने गौशाला की भूमि करवाई अतिक्रमण मुक्त
21-11-2024 WhatsApp


गौशाला की 9 हजार वर्गफीट भूमि से हटाया अतिक्रमण
नीमच। जिले के सिंगोली तहसील मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम नयागांव (रघुनाथपुरा) में नवीन गोशाला की आरक्षित ९ हजार वर्गफीट भूमि को अतिक्रमणकर्ता के कब्जे से प्रशासन ने गुरूवार को मुक्त करवाया हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ने ग्राम पंचायत पटियाल के ग्राम रघुनाथपुरा में अतिक्रमणकर्ता राहुल जैन पिता भंवर लाल जैन निवासी सिंगोली द्वारा गौशाला की चरनोई भूमि पर 15 फीट अतिक्रमण कर कच्ची दीवार बना रखी थी, जिसे अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। 
तहसीलदार सिंगोली ने बताया, कि अतिक्रमणकर्ता राहुल जैन के खिलाफ गौशाला की चरनोई भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतों के चलते कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में गुरुवार को प्रशासन की टीम द्वारा तहसीलदार राजेश सोनी के नेतृत्व में ग्राम रघुनाथपुरा पहुंचकर तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से गौशाला के लिए चरनोई की आरक्षित शासकीय भूमि को अतिक्रमणकर्ता राहुल पिता भंवरलाल जैन निवासी सिंगोली के कब्जे से शासन हित में मुक्त करवाया गया है। 
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सिंगोली, थाना प्रभारी बी. एल. भाबर एवं क्षेत्र के पटवारीगण एवं सरपंच प्रतिनिधि जीतमल धाकड़ सहित पुलिस, राजस्व कर्मचारी, ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण उपस्थित थे। 


जिले के तीनो खंड में अफीम पट्टा वितरण कार्य जारी, पट्टे लेने बड़ी संख्या में नारकोटिक्स दफ्तर पहुंच रहे किसान
21-11-2024 WhatsApp


इस माह के अंत तक समाप्त हो जाएगी पट्टा वितरण की प्रक्रिया
नीमच। जिले में अफीम किसानो को ऑनलाइन ओर ओफ़ लाइन अफीम पट्टा वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसको लेकर किसान बड़ी संख्या में नारकोटिक्स दफ्तर पहुच रहे है जहां विभाग द्वरा किसानों को अफीम पट्टा वितरण की कार्यवाही की जा रही है। बता दे कि नीमच जिले में तीन खंड है जिसमे प्रथम खंड में नीमच, जावद, द्वितीय खंड में सिंगोली, जीरन ओर रामपुरा व तृतीय खंड में मनासा तहसीलों के किसानों को 1 नवम्बर से ऑनलाइन ओर 19 नवम्बर से ऑफ लाइन पात्र किसानों को अफीम पट्टा वितरण की प्रक्रिया की जा रही है। प्रथम खंड के जिला अफीम अधिकारी एमके पीपल द्वारा सागर मंथन को दी गई जानकारी के अनुसार प्रथम खंड की नीमच जावद तहसील के 222 गांव के लगभग 3722 किसानों को चीरा पद्धति के पट्टे और सीपीएस पद्धति के 2486 किसानों को पट्टा वितरण का कार्य किया जा रहा है इसके अतिरिक्त नए पट्टे वितरण की प्रक्रिया भी सीपीएस पद्धति में ही होगी, 19 नवंबर से ऑफलाइन अफीम पट्टा वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसमें अनुमानित 844 पात्र किसानों को अफीम पट्टा वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय खंड में सिंगोली जीरन और रामपुर तहसील के 243 गांव के 6839 किसानों को पट्टा वितरण का कार्य किया जा रहा है वही ऑफलाइन में अनुमानित 438 पात्र किसानों को अफीम पट्टा वितरण की प्रक्रिया की जाएगी, तृतीय खंड के अफीम अधिकारी तरुण के अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय खंड के मनासा तहसील के 150 गांव के 5558 किसानों को पट्टा वितरण का कार्य किया जा रहा है और ऑफलाइन में लगभग 600 पात्र किसानों को पट्टा वितरण नामांतरण की प्रक्रिया की जा रही है। संभवत अफीम पट्टा वितरण की यह प्रक्रिया इस माह के अंत तक समाप्त हो जाएगी। 


सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
21-11-2024 WhatsApp


नीमच। मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महागढ़ से मंदसौर मार्ग पर ग्राम बरडिया के समीप बीती रात बुधवार को 11 बजे के लगभग एक सड़क हादसा घटित हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अचानक बाइक सवार असंतुलित हो गए और खाई में जा गिरे। इस घटना म्ों बाइक पर सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुची ओर सभी घायलों को पहले मनासा उपस्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया जहा से प्रथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया यहां पहुचने के दौरान ही उपरोक्त तीनो घायलों में से एक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जिसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दो घायलों का नीमच जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप पिता अमर सिंह जाति नायक उम्र 30 वर्ष निवासी तीतरौद, देवेंद्र पिता अमर सिंह जाति नायक उम्र 20 वर्ष निवासी तीतरोद ओर यशवंत पिता किशोर सिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी खेजडिया थाना सीतामऊ अपनी बाइक पर सवार होकर मण्डफिया सावरिया राजस्थान से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। तभी मनासा से मंदसौर मार्ग पर उक्त हादसा घटित हो गया। घटना में गंभीर घायल यशवंत पिता किशोर सिंह राजपूत निवासी खेजडिया की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। जिसके बाद केंट पुलिस ने मर्ग कायम कर म्रतक यशवंत के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है। वही अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। 


पाइपलाइन डालने के दौरान हादसा, मिट्टी में दबने से मजदूर घायल, 2 घंटे से अधिक चला रेस्क्यू
21-11-2024 WhatsApp


नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर नगर में गुरुवार सुबह नीमच-रामपुरा मार्ग के करीब जल जीवन मिशन के अंतर्गत डाले जाने वाली पाइपलाइन के कार्य के दौरान खोदी गई खाई में एक मजदूर मिट्टी में दब गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। 
पाइपलाइन डालने के लिए करीब 10-15 फीट गहरी खाई खोदी गई थी। जिसमें पाइप बिछाने और वेल्डिंग करने सहित अन्य कार्य किया जा रहा था। तभी खाई की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान खाई में मौजूद एक मजदूर इसके नीचे दब गया। मौके पर मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। पहले तत्परता से मजदूर के सिर के ऊपर से मिट्टी को हटाया गया। फिर रेस्क्यू शुरू किया गया। 
वहीं रेस्क्यू में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां मजदूर फंसा हुआ था वहां सकरी जगह थी। हालांकि मजदूर को मामूली चोट आई है। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मिट्टी में फंसने वाला मजदूर राकेश पिता दीनानाथ लोहार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 
दबे कर्मचारी का सकुशल निकाला
कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया है कि डीबी एलसी कंपनी की ओर से पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान को सुबह खोदी गई खाई कि दीवार का एक हिस्सा गिर गया। जिससे एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला 40 वर्षीय कर्मचारी राकेश लोहार दब गया था। उसे रेस्क्यू कर लिया गया है और वह सकुशल है। 


माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी ने छुड़ाई सबकी धूजणी
21-11-2024 WhatsApp


जयपुर। सिरोही जिले में स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में वर्ष 2024 की सर्दी में अपना रौद्र रूप कुछ जल्दी ही दिखा दिया है तेज कड़ाके की सर्दी के रूप में पहचान रखने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस -1 एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है जिससे खुले माहौल में सड़क पर चलते हुए कंपकंपी छूटने का एहसास हो रहा है इसी के चलते एक ही रात में पारा तेजी से लुढ़क गया और गुरुवार की अल सुबह माइंस एक डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू का दर्ज किया गया। कड़ाके की सर्दी पिछले 5 सालों में माउंट आबू में वर्ष 2024 में एक उत्तरार्द्ध यानि 20-21 दिन पहले ही अपना स्वरूप दिखने लगी है. अमूमन दिसंबर के 10 या 15 तारीख के बाद ही न्यूनतम तापमान तापमापी में लुढ़कना शुरू होता था जबकि इस बार यह सर्दी नवंबर में ही नजर आ रही है। न्यूनतम तापमान में आ रही तेजी से गिरावट के चलते अल सुबह की दिनचर्या में जहां विरानी नजर आती है. सुनसान सड़कें नजर आती हैं. जगह-जगह लोग अलाव तापते हुए नजर आते हैं तो वहीं, सैलानी दिन निकलने के बाद गर्म कपड़ों में पर्यटन स्थल की सैर करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिन में तो धूप की वजह से मौसम सुहाना रहता है लेकिन रात होते ही कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होने लगती है. इसके अलावा, कई जिलों में घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा, जिससे लोगों को अपने दैनिक जीवन में परेशानी हो सकती है।


मप्र की पहली मेडिसिटी बनेगा उज्जैन, सीएम ने रखी आधारशिला
21-11-2024 WhatsApp


एक शहर में मिलेगा हर चिकित्सा पद्धति का इलाज
उज्जैन। उज्जैन में गुरुवार को 592.3 करोड़ रुपए से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां प्रदेश की पहली मेडिसिटी की आधारशिला भी रखी। भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यह हमारा एकमात्र ऐसा प्रोजेक्ट है, जहां 13 मंजिल की हाईराइज बिल्डिंग्स बनेंगी। फैकल्टी का रेसिडेंशियल कैम्पस भी यहीं होगा। कोई भी चिकित्सा क्षेत्र की सर्जरी, बीमारी का इलाज यहीं होगा, कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उमेश नाथ महाराज ने भूमि पूजन कराया। सामाजिक न्याय परिसर में हुए भूमि पूजन में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरौजिया भी शामिल हुए। मेडिकल कॉलेज तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि उज्जैन में बनने वाला मेडिकल कॉलेज 14.97 एकड़ जमीन पर 592.3 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। इसमें 550 बेड की क्षमता वाला अस्पताल होगा। 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। कॉलेज परिसर में 14 मंजिल हॉस्टल और 6 मंजिल अस्पताल का निर्माण होगा।
अयोध्या भेजी महाकाल की लड्डू प्रसादी
इससे पहले सीएम ने अयोध्या के लिए महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी से भरे रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन हो, हम कैसे पीछे रहें, महाकाल के प्रांगण से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू पहुंचाए जा रहे हैं। जनकपुर, नेपाल में आयोजित श्री राम-सीता विवाह उत्सव में आने वाले भक्तों को यह प्रसाद बांटा जाएगा। इससे पहले 22 जनवरी 2024 को भी अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डु पहुंचाए गए थे।

 


सिंहस्थ 2028 में एआई, ड्रोन और फेस रिकग्निशन से होगी सुरक्षा
21-11-2024 WhatsApp


-उज्जैन पुलिस खरीदेगी आधुनिक उपकरण, प्रयागराज, अहमदाबाद और तेलंगाना में सिस्टम समझेगी
उज्जैन। उज्जैन में चार साल बाद लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले में पुलिस सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक साधनों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए एआई, ड्रोन सहित कई संसाधन जुटाए जाएंगे। इन सबके लिए पुलिस की टीम हाल ही में प्रयागराज कुंभ, तेलंगाना और अहमदाबाद जाकर वहां उपयोग हो रहे उपकरणों का विश्लेषण करेगी।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर आधुनिक तकनीक के उपयोग, उनकी ट्रेनिंग और काम करने के तरीकों पर चर्चा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को एक विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में एसपी ने बताया कि मेले में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से सिंहस्थ 2028 में मेले क्षेत्र में ड्रोन तकनीक से निगरानी, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति का तुरंत पता लगाने में मदद मिलेगी। इसके लिए आने वाले समय में ड्रोन और एआई आधारित सॉफ्टवेयर भी खरीदे जाएंगे।
फेस रिकग्निशन तकनीक का भी होगा इस्तेमाल
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना है। इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए हर श्रद्धालु का चेहरा स्कैन किया जाएगा। इसके लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह तकनीक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और गुमशुदा व्यक्तियों का पता लगाने में सहायक होगी। एआई आधारित उपकरण और सॉफ्टवेयर का समावेश भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक संचालन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को अधिक स्मार्ट और त्वरित बनाने में मदद करेगा।
अन्य विभागों को भी किया जाएगा अपडेट
सिंहस्थ क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं को रोकने और तुरंत कार्रवाई करने के लिए अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकों से लैस किया जाएगा। रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम, रेडियो संचार प्रणालियों को अपग्रेड किया जाएगा। बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) टीम को अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री का तुरंत पता लगाकर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जा सके।

 


नीमच शहर में शानदार प्रतिसाद के साथ हुआ डी. पी. ज्वेलर्स का भव्य शुभारम्भ
21-11-2024 WhatsApp


नीमच | स्वर्ण नगरी रतलाम के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स के 10वें शोरूम का भव्य शुभारम्भ गरिमामयी समारोह के साथ नीमच शहर में हुआ। शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर डी. पी. ज्वेलर्स परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री रतनलालजी कटारिया के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, इस विशेष अवसर पर उनके साथ डी. पी. ज्वेलर्स के अनिल कटारिया, संतोष कटारिया, विकास कटारिया व सम्पूर्ण कटारिया परिवार उपस्थित रहे। शहर में हुई इस नई शुरुआत के पहले दिन ग्राहकों का जबरदस्त प्रतिसाद देखने को मिला। सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों ने अपनी मनपसंद ज्वेलरी खरीदी। ग्राहकों के अनुसार आभूषण क्षेत्र में डी. पी. ज्वेलर्स की यह शुरुआत शहरवासियों के लिए आवश्यक थी, डिमांड और लेटेस्ट कलेक्शन के साथ प्योर ज्वेलरी खरीदी के लिए अब हमे कहीं और जाने की जरुरत नहीं है। 

इस भव्य शुभारम्भ के मौके पर डी. पी. ज्वेलर्स के श्री अनिल कटारिया जी ने सभी नीमचवासियों को उनके शानदार प्रतिसाद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नीमच में डी. पी. ज्वेलर्स के 10वे शोरूम की शुरुआत एक नई उपलब्धि है। मध्य प्रदेश व राजस्थान के 9 मुख्य शहरों के ग्राहकों का विश्वास ही डी. पी. आभूषण को यहां तक लेकर आया है और अब नीमच शहर में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तैयार है। 

डी. पी. ज्वेलर्स के श्री संतोष कटारिया के अनुसार, डी. पी. ज्वेलर्स की नीमच में शुरुआत से डी. पी. का परिवार अब और भी बड़ा होने वाला है। 30 लाख से अधिक ग्राहकों का जुड़ाव डी. पी. आभूषण की USP और 84 वर्षों की शुद्धता से संभव हुआ है। जो एक ज्वेलरी रिटेल ब्रांड के लिए बेहद गर्वशाली बात है। 

डी. पी. आभूषण के विकास कटारिया जी ने कहा, कि शुद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी कलेक्शन और बेस्ट सर्विस के लिए डी.पी. ज्वेलर्स ग्राहकों की पहली पसंद है। ग्राहकों की सुविधा के लिए डी.पी. ज्वेलर्स पर स्वर्ण समृद्धि एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम जैसी योजनाएं भी उपलब्ध है जिससे वह इन्सटॉलमेंट में गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। यह ग्राहकों की खरीदी को और भी आसान बनाती है। HUID और BIS हॉलमार्क्ड गोल्ड, गोल्ड एंटीक, IGI सर्टिफाइड डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी की 50,000 से अधिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स डी. पी. आभूषण पर उपलब्ध है।


ADVERTISE
20-11-2024 WhatsApp


.


ADVRTISE
20-11-2024 WhatsApp

..


30 लाख ग्राहकों के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स के नवीन शोरुम का भव्य शुभारम्भ 21 नवंबर को नीमच में
20-11-2024 WhatsApp


नीमच | मध्य भारत में अपने शुद्ध आभूषण व उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रसिद्ध डी. पी. ज्वेलर्स के नव निर्मित शोरूम का शुभारम्भ कल, 21 नवंबर को नीमच शहर में होने जा रहा है। टीचर कॉलोनी में होने वाले इस शुभारम्भ के अवसर पर ग्राहक डी. पी. ज्वेलर्स के कलात्मक आभूषणों का अनुभव सुबह 10.30 बजे से ले सकते हैं। यहां ग्राहकों के लिए गोल्ड, गोल्ड एंटीक, डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी की 50,000 से अधिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं।

डी. पी. आभूषण के डायरेक्टर श्री अनिल कटारिया जी ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के 9 शहरों में अपने शोरूम के बाद डी. पी. ज्वेलर्स नीमच में अपने 10वे शोरूम की शुरुआत करने जा रहे हैं। 

डी. पी. आभूषण के संतोष कटारिया जी ने कहा कि अपने उत्कृष्ट सेवा व कलात्मकता शुद्ध आभूषण कि विशाल रेंज से डी. पी. ज्वेलर्स ने 30 लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास प्राप्त किया है। शुद्ध आभूषण, अनुभवी कारीगरों की कलात्मकता, बिल में पारदर्शिता, प्रमाणिकता से जुडी सम्पूर्ण जानकारी ग्राहकों को आभूषण खरीदने के पहले स्टाफ द्वारा प्रदान कि जाती है। ग्राहकों की बजट फ्रेंडली खरीदी के लिए अनुभवी कारीगरों द्वारा निर्मित ज्वेलरी क्लेक्शन पर स्वर्ण समृद्धि योजना एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम्स भी शोरूम पर उपलब्ध है। 

डी. पी. आभूषण के विकास कटारिया जी ने कहा कि 100% नेचुरल डायमंड, कस्टमर फ्रेंडली बाय बैक पॉलिसी, न्यूनतम मेकिंग चार्ज और बेस्ट शॉपिंग अनुभव जैसी विशेषताओं की वजह से आज डी.पी. ज्वेलर्स ग्राहकों की पहली पसंद है। शुद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी कलेक्शन और बेस्ट सर्विस के लिए डी.पी. ज्वेलर्स को बेस्ट प्रोमिसिंग जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी, बेस्ट ब्राइडल ज्वेलरी, बेस्ट रिंग डिज़ाइन, बेस्ट ब्राइडल डायमंड ज्वेलरी, इंसपायरिंग लीडर ऑफ इंडियन ज्वेलरी रिटेल, ट्रस्टेड रिटेल ज्वेलर्स और बेस्ट फैमिली-मैनेज्ड बिज़नेस जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। शीघ्र ही डी. पी. ज्वेलर्स अपने नये शोरूम भारत के दूसरे शहरों में भी लेकर आ रहे हैं।


कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
20-11-2024 WhatsApp


सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों को गंभीरता के साथ निराकृत करें- चंद्रा
नीमच। सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण का सभी विभागों ने गत एक माह में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शिकायतें संतुष्टी के साथ बंद करवाई है। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन में दर्ज ५० दिवस से अधिक की शेष रही शिकायतों और समाधान ऑनलाईन में दर्ज शेष शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निराकृत करवाएं। सभी विभाग अपनी हर एक शिकायत को देखकर, निराकरण, प्रतिवेदन दर्ज करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में सीएम हेल्पलाईन की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि सभी जिला अधिकारी अपने विभाग की सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों को खोल कर देख लें, मांग आधारित शिकायतों को मांग मॉड्यूल में स्थानातंरित करें। शेष शिकायतों को संतुष्टी के साथ बंद करवाएं। आवेदकों से चर्चा कर, उन्हें निराकरण से अवगत करवाएं और उनसे शिकायते बंद करवाएं। 
राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करवाएं - 
बैठक में कलेक्टर चंद्रा ने राजस्व महाअभियान की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विशेष शिविर आयोजित कर, खसरा, ई-केवायसी का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महाअभियान के तहत नक्शा तरमीम, रास्ता विवादों का निराकरण, नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। 


तंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक-तंबाकू निषेध कानून का सख़्त, क्रियान्वयन समय की मांग
20-11-2024 WhatsApp


वैश्विक स्तरपर अनेक ऐसी बुराइयों या बुरी आदतें शौक या कार्यकलाप हैं,जिन्हें रोकने के लिए 195  से अधिक देशों की सदस्यता से बना संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस आदत,वस्तु को रोकने अनेक कार्यक्रम व जन जागरण दिवस मनाया जाता हैं।परंतु मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि दुनियां के हर देश व हर राज्य द्वारा इससे संबंधित कानूनो में अब संशोधन करने का समय आ गया है।अब तंबाकू और उससे बनी वस्तुओं पर पूरी तरह से बैन औरउल्लंघन करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए। हालांकि भारत के अनेक राज्यों में तंबाकू व उससे बने पदार्थों पर बैन लगा हुआ है, परंतु उस पर सख़्ती की अत्यंत भारी कमी देखने को मिल रही है।इस संबंध में इस आर्टिकल को लिखने के पीछे मैं खुद एक हफ्ते से रिसर्च व ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहा थाजिसकी चर्चा हम नीचे के पैराग्राफ में करेंगे, तो मैंने पाया कि तंबाकू विक्रेताओं पर अति सुस्ती से कार्रवाई होती है, मार्केट में खुले आम तंबाकू बिकते दिखा अनेक गोदाम पैक रखे हुए, विक्रेता मलाई से लबालब शालीनता वाली जिंदगी मे मस्त दिखे। दूसरी और अभी कुछ दिन पहले हमारी राइस सिटी गोंदिया में संबंधित विभाग द्वारा स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू और उससे संबंधित पदार्थ बेचने पर अनेक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई।मेरा मानना है कि इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए यह कार्रवाई लगातार सप्ताह में दो बार शुरू रहनी चाहिए तो इस समस्या का जड़ से निदान हो सकता है।असल में होता यह है कि हफ़्ताखोरी के कारण जो रेड होता है,उसकी जानकारीसंबंधित ऑनर को उस डिपार्टमेंट के भेदियों से मिल जाती है और माल ठिकाने लग जाता है या सेटिंग से कम जप्ती दिखायी जाती है,केस ढीला कर दिया जाता है,आरोपी को शीघ्र जमानत मिल जाती है, फिर कारोबार का चक्र उसी तरह चलते रहता है, रिकॉर्ड में रेड दिखाई जाती है पर होता जाता कुछ नहीं, यह कहानी मेरा मानना है कि शायद हर जिला प्रशासन में हो सकती है। इस प्रकार के मदिरा व्यापार में मैंनें अभी तक कोर्ट से सजा नहीं देखी या सुनी है।आरोपी छूट जाता है मामला रफादफा हो जाता है और हम केवल और केवल जागरूकता दिवस, निषेध दिवस मनाते रह जाते हैं,जिसपर शायद शासन प्रशासन को गंभीरता से विचार करना जरूरी है। अभी समय आ गया है कि शासन प्रशासन को अति कानूनी सख़्ती भी अत्यंत तात्कालिक जरूरी है, इसलिए आज हम मीडियम उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, तंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक तंबाकू निषेध कानून का सख्त क्रियान्वयन समय की मांग तंबाकू या धूम्रपान से दूरी हमारे जीवन की गुणवत्ता को सुधारने में मददगार साबित हो सकती है।
साथियों बात अगर मेरे द्वारा दिनांक 11 से 17 नवंबर 2024 तक जोकि विधानसभा चुनाव के बिल्कुल पीक़ दिवस हैं उसके बावजूद तंबाकू सेवनकर्ताओं से ग्राउंड रिपोर्टिंग बातचीत की करें तो,मैं सब्जी मंडी,मॉल सिनेमाघर पेट्रोल पंप किराना बाजार सहित अन्य कई स्थानों पर दैनिकरूटिंन में जाकर देखा तो अनेकों के हाथ में झिल्ली में लपेटा हुआ या पाउच में डाला हुआ गुटका तंबाकू दिखा। मैंनें जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा हमें मालूम है कि पाउच के ऊपर लिखा रहता है तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है,परंतु फिर भी हम खा रहे हैं। हालांकि तंबाकू पर यहां बैन लगा हुआ है फिर भी खुले आम विक्रेताओं बीचसेवनकर्ता सेवन कर रहे हैं। जब मैं उनके दांतों के सड़न के बारे में बात की तो उन्होंने कहा तंबाकू से ही सब गए हैं। मैंनें कैंसर की बात की तो उन्होंने कहा आगे चलकर हमें कैंसर हो सकता है, फिर भी बेफिक्र होकर तंबाकू खाते दिखे तो मुझे लगा अब जनजागरण फैलाने के साथ-साथ अत्यंत सख्त कार्रवाई करना लाज़मी है और संबंधित विभाग को ऊपर से टारगेटेड कार्रवाई केस देने का दबाव बनाना जरूरी हो गया है परंतु या फिर निक्कमे अधिकारियों का निलंबन करना समय की मांग है, क्योंकि ऐसा हो ही नहीं सकता कि तंबाकू सेवन या विक्रेता के केस ना हो, अधिकारी एक ढूंढेंगे तो हजारों केस मिल जाएंगे, इसका स्वतःसंज्ञान मंत्रालय स्तर से लेना जरूरी है। 
साथियों बात अगर हम तंबाकू खाने से भयंकर बीमारियां और सेहत को नुकसान की करें तो,हर कोई जानता है कि तंबाकू खाना उनकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसके सेवन से कभी परहेज नहीं करते। परंतु अभी इसे रोकने के लिए उपलब्ध कानूनों का शक्ति से क्रियान्वयन करना जरूरी है ताकि भविष्य की पीढ़ियों की रक्षा की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि तंबाकू के इस्तेमाल मेंगिरावट जारी रहे। इस साल,तंबाकूउद्योग के युवाओं को टारगेट कर बनाए गए मार्केटिंग के तरीकों की चिंता बढ़ाने वाली प्रवृत्ति की ओर ध्यान दिया जाना जरूरी है। सोशल मीडिया और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वगैरह के जरिए दुनियां भर में युवा तेजी से तंबाकू प्रोडक्ट्स के आकर्षण और संपर्क में आ रहे हैं। यह उनके स्वास्थ्य और समाज के कल्याण के लिए एक बड़ा खतरा है। दुनियां भर के सर्वेक्षण लगातार दिखा रहे हैं कि ज्यादातर देशों में 13 -15 वर्ष की आयु के बच्चे तंबाकू और निकोटीनप्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।13 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों पर बढ़ रहा खतरा युवाओं में धूम्रपान का प्रचलन बना हुआ है और कई देशों में यह बढ़ रहा है। 13 से 15 वर्ष की आयु के 38 मिलियन से अधिक बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे हैं। साल 2022 में,15 से 24 साल के बच्चों के बीच पॉपुलर टीवी और वेब शो में तंबाकू वाले विजुअल्स में 110  फीसदी की वृद्धि हुई, जो अक्सर धूम्रपान को ग्लैमरस और कूल के रूप में दिखाते हैं।ट्रुथ इनिशिएटिव के अनुसार,स्क्रीन पर धूम्रपान की तस्वीरें देखने पर युवाओं में स्मोकिंग शुरू करने की संभावना तीन गुना तक बढ़ जाती है।
साथियों बात अगर हम तंबाकू सेवन में विभिन्न प्रकार का कैंसर होने का प्रमुख कारण बनने की करेंतो,तम्बाकू विभिन्न प्रकार के कैंसरों के लिए प्रमुख कारण है, तथा अकेले धूम्रपान ही फेफड़े के कैंसर से होने वाली 90 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार है।तम्बाकू उपयोग कर्ताओं की संख्या घटकर 1.25 बिलियन रह जाने के बावजूद, तम्बाकू का उपयोग, विशेष रूप से 13 से 15 वर्ष के बच्चों में, एक बड़ी चुनौती प्रस्तुत करता है।युवाओं के प्रति तम्बाकू उद्योग की लक्षित रणनीति में ई-सिगरेट, धूम्ररहित तम्बाकू, स्नस, पाउच जैसे नए उत्पादों का विपणन करना तथा पारंपरिक विज्ञापन प्रतिबंधों को दरकिनार करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग करना शामिल है।युवाओं की सुरक्षा के विषय पर 31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस से पहले युवा उपभोक्ताओं को लक्षित करने के लिए करों में वृद्धि,अधिकधूम्रपान मुक्त क्षेत्रों, तंबाकू उत्पादों की बिक्री और विपणन पर सख्त नियमों और डिजिटल प्लेटफार्मों के दोहन की वकालत की जा रही है।युवाओं में तम्बाकू का उपयोग चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है, जो उन्हें सीधे कैंसर के बढ़ते जोखिम के प्रति उजागर करता है।यह कैंसर से पीड़ित और इससे मरने वाले लोगों की संख्या को कम करने के प्रयासों को कमजोर करता है। अगली पीढ़ी को तम्बाकू उत्पादों और भ्रामक ऑनलाइन विज्ञापनों से बचाना और ग्राहक आधार कोनवीनीकृत करने के उद्देश्य से उद्योग की आक्रामक रणनीति का मुकाबला करना हमारा कर्तव्य है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए नए उत्पादों-जैसेई-सिगरेट,विशेष रूप से स्वाद वाले उत्पाद धुआं रहित तंबाकू,स्नस और पाउच-के लिए विपणन रणनीतियों पर कड़े नियंत्रण की वकालत की है, जिनका सोशल मीडिया के माध्यम से आक्रामक रूप से प्रचार किया जाता है। तम्बाकू का उपयोग और उसका सेवन कई प्रकार के कैंसर जैसे फेफड़े, स्वरयंत्र, मुंह, ग्रासनली, गला, मूत्राशय, गुर्दे, यकृत, पेट, अग्न्याशय, बृहदान्त्र और गर्भाशय ग्रीवा के साथ-साथ तीव्र माइलॉयड ल्यूकेमिया के प्रमुख कारणों में से एक है। ऐसा अनुमान है कि तम्बाकू के सेवन के कारण हर साल 1 करोड़ से अधिक लोग मारे जाते हैं।तम्बाकू न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि पर्यावरण पर भी कई तरह से बुरा प्रभाव डालता है। 
साथियों बात अगर हम एक अध्ययन की करें तो सात राज्यों (असम,बिहार,गुजरात,कर्नाटक, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र और उड़ीसा) तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किए गए अध्ययन से पता चला कि इन क्षेत्रों में गुटखा प्रतिबंध के लिए समर्थन बहुत अधिक (92पर्सेंट) है तथा इस बात पर लगभग सर्वव्यापी सहमति (99पर्सेंट) है कि गुटखा प्रतिबंध भारत के युवाओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है अभी 8 नवंबर 2024 को कर्नाटक सरकार ने एक सर्कुलर जारी क़र कहा गया, कर्मचारियों के हेल्थ के फायदे के लिए, साथ ही जनता और अन्य सरकारी कर्मचारियों को धूम्रपान से बचाने के लिए, किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा सार्वजनिक कार्यालय और उसके परिसर में तंबाकू उत्पादों का उपयोग और धूम्रपान पूरी तरह से बैन है। 
साथियों बात अगर हम तंबाकू सेवन से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने की करें तो, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य पर कैसे प्रभाव डालता है?तम्बाकू का सेवन और धूम्रपान हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित करता है, यह निम्नलिखित घातक बीमारियों का कारण हो सकता है पाचन तंत्रका कैंसर जैसे जीईआरडी अचलासिया कार्डिया (अग्न्याशय,पेट,मुंह यकृत मलाशय,बृहदान्त्र और ग्रासनली) न्यूरोवैस्कुलर जटिलताएं और तंत्रिका संबंधी विकार के साथ-साथ अन्य न्यूरो संबंधी रोग जैसे स्ट्रोक, मस्तिष्क की छोटी वाहिका इस्केमिक बीमारी (एसवीआईडी) और संवहनी मनोभ्रंश दिल की बीमारी फेफड़े की बीमारी मधुमेह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) तपेदिककुछ नेत्र रोगतम्बाकू पर्यावरण को कैसे प्रभावित कर रहा है?विश्व भर में हर साल तम्बाकू उगाने के लिए लगभग 35 लाख हेक्टेयर भूमि नष्ट कर दी जाती हैतम्बाकू की खेती से हर साल 2, लाख़ हेक्टेयर वनों की कटाई होती है और मिट्टी का क्षरण होता है। दुनियां भर में हर साल लगभग 4.5 लाख  करोड़ सिगरेट बट का उचित तरीके से निपटान नहीं किया जाताहर साल 80 करोड़ किलोग्राम जहरीला कचरा पैदा होता है और हवा पानी और मिट्टी में हजारों रसायन छोड़े जाते हैंतम्बाकू की खेती के लिए बड़ी मात्रा में पानी का उपयोग, ग्रह से पानी की कमी होती है। 
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि तंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक-तंबाकू निषेध कानून का सख्त क्रियान्वयन समय की मांग।तंबाकू या धूम्रपान से दूरी हमारे जीवन की गुणवत्ता को सुधारने में मददगार साबित हो सकती है।तंबाकू निषेध जन जागरण के दिन अब लद गए,अब तंबाकू विक्रेता व सेवनकर्ता दोनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही पर विचार करना समय की मांग।

 


गुरुवार के दिन कुछ काम नहीं करना चाहिए
20-11-2024 WhatsApp


आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि गुरुवार के दिन कुछ काम नहीं करना चाहिए क्योंकि इनका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर होता है और इसकी वजह से आर्थिेक तंगी हो सकती है।
ज्योतििषशास्त्रए में भी कुछ ऐसा ही माना गया है कि बृहस्पतिआ ग्रह की अनुकूलता के लिए कुछ ऐसे काम हैं, जो गुरूवार के दिन नहीं करने चाहिए. सुखद पारिवारिक जीवन, शिएक्षा, ज्ञान और धन इनकी कृपा से ही प्राप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम हैं, जो गुरूवार के दिन नहीं करने चाहिए अन्यथा अनुकूल गुरू भी प्‌ितिहकूल प्रभाव देता है।
अगर आप पहले से ही आर्थिक परेशानी और दूसरी दिक्कतों से गुजर रहे हैं तो गुरुवार को भूलकर भी इन कामों को न करें.
जानिये कौन से हैं वो काम...
पिनता, गुरू और साधु-संत बृहस्पति  का प्रतिनिधि करते हैं. कभी भी इनका अपमान न करें.
खिनचड़ी न तो घर में बनाएं और न खाएं.
नाखून नहीं काटने चाहिए।
महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. कहा जाता है की इससे संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है।
कपड़े नहीं धोने चाहिए।
 क्या करें
गुरुवार को ये कार्य करने से घर में आती है शुभता और बन जाते हैं बिगड़े काम...
 सूर्य उदय होने से पहले शुद्ध होकर भगवान विष्णु के समक्ष गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं।
केसर अथवा हल्दी का तिलक मस्तक पर लगाएं1
पीली चीजों का दान करें।
संभव हो तो व्रत रखें।
भगवान शिव पर पीले रंग के लड्डू अर्पित करें।
केले के पेड़ का पूजन करें, प्रसाद में पीले रंग के पकवान अथवा फल अर्पित करें।
केले का दान करें।

 


कांग्रेसजनों ने केक काटकर मनाया प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का जन्मदिन
20-11-2024 WhatsApp


भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसजनों ने प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। श्री पटवारी के जन्मदिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित कांग्रेसजनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस के पदाधिकारीगण मुकेश नायक, राजीव सिंह, अषोक सिंह, डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, महेन्द्र जोषी, गौरव रघुवंषी, संजय कामले, शैलेन्द्र पटेल, अवनीष भार्गव, जे.पी. धनोपिया, भूपेन्द्र गुप्ता, प्रदीप अहिरवार, विक्रम चौधरी, राहुल राठौर, हेमंत नरवरिया, सीताराम यादव, प्रिंस सिंह, नम्रता कौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


मुर्गा-मुर्गी के भाव बिक रहे जनप्रतिनिधि
20-11-2024 WhatsApp


महाराष्ट्र चुनाव को लेकर पटवारी ने बोला हमला; कहा-लोकतंत्र खतरे में
भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने महाराष्ट्र की चुनावी सभाओं के बाद आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कल होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्य समिति की बैठक 21 और नवंबर को होने वाली है। इसमें संगठन की मजबूती के लिए ओर मैदानी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इसके पहले पटवारी ने एक बयान में महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने स्वायत्त संस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। चुनाव आयोग की मर्यादा को तार-तार कर दिया। भाजपा नेता तावड़े जिस तरह से पांच करोड़ नगद देते पकड़े गए, वह महाराष्ट्र और झारखंड का जन-जन देख रहा हैं। प्रशासन की अकर्मण्यता भी इसमें दिखाई दी। पटवारी ने कहा कि बीजेपी भारत को दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश बनाना चाहती है और चुनाव आयोग भी साथ हो गया। विधायक-सांसदों की खरीद फरोख्त खुलेआम हो रही हैं।
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर पटवारी ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, महाराष्ट्र में एक-एक चुनाव 50-50 करोड़ में लड़ा जा रहा हैं। बीजेपी ने गाय, बैल, मुर्गा-मुर्गी और गुलामों की तरह जनप्रतिनिधियों को बिकवाया हैं। महाराष्ट्र में जनता ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को करोड़ों रुपए के साथ पकड़ा, जो केंद्रीय नेता के निर्देश पर पैसे बांटे जा रहे थे।
कांग्रेस मंडियों में आंदोलन करेगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस अब मंडियो में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सोयाबीन 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल, धान 3100 रुपए और गेहूं के दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल मिलना चाहिए। इस मांग को लेकर दूसरे चरण में अब मंडियों में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा हैं। गुना में किसान भगवत किरार ने कहा कि उसे खाद का एक दाना नहीं मिला, मैं 2 दिन बाद उस किसान के घर जा रहा हूं। पटवारी ने कहा देश के कृषि मंत्री जा-जाकर कहानी सुना रहे हैं और एमपी के किसान आत्महत्या करने मजबूर हैं।

 


भ्रष्टाचारियों को सरकार देगी घूस!
20-11-2024 WhatsApp


रिश्वतखोरी पर नकेल कसने की कवायद
भोपाल। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए मप्र सरकार ने एक अनोखी पहल शुरू की है। इसमें अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है। वहीं अगर पीडि़त के पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं हैं तो उसे सरकार पैसे देगी। सरकार रिश्वत की मांग करने वाले सरकारी अधिकारियों को पकड़वाने के लिए ट्रैप मनी के रूप में 45 से 50 लाख रुपए का रिवॉल्विंग फंड बनाएगी। बता दें कि अभी मप्र में किसी भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने के लिए पीडि़त को ही पैसे का इंतजाम करना पड़ता है। वहीं कई बार पीडि़त पैसों का जुगाड़ नहीं कर पाता है तो विजिलेंस को अधिकारियों को ट्रैप करने में परेशानी होती है। वहीं अगर ट्रैप मनी फंड बनने के बाद रिश्वत के पैसे के लिए पीडि़त को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
गौरतलब है कि अभी जब लोकायुक्त किसी की शिकायत पर रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी को ट्रैप करती है तो घूस की जो रकम दी जाती है, वह केस खत्म होने पर ही आपको वापस मिलेगी। इसमें 5 से 7 साल भी लग जाते हैं। प्रदेश में इस साल लोकायुक्त के हत्थे चढ़े 130 भ्रष्टाचारियों के फेर में पीडि़तों के 75 लाख रुपए फंसे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भ्रष्टों की मांग पर अब आपको जेब से पैसा नहीं निकालना होगा। यह फंड सरकार देगी। इसके लिए रिवॉल्विंग फंड होगा। दरअसल, यदि कोई अफसर रिश्वत में मांगता है तो शिकायतकर्ता को भरोसा दिया जाता है कि जो रकम वह घूस में देगा, वह लौटा दी जाएगी। भ्रष्टों को पकडऩे के बाद रिवॉल्विंग फंड से शिकायतकर्ता को वह राशि लौटाई जाती है। जब केस का निराकरण होता है, तब घूस की रकम कोर्ट से रिलीज करा एजेंसियां फंड में रख लेती हैं।
45 से 50 लाख रुपए का फंड
सरकार लोकायुक्त के लिए अलग से (रिवाल्विंग) फंड बनाने जा रही है। इसमें 45 से 50 लाख रुपए रहेंगे। पीडि़त की शिकायत पर भ्रष्टाचारी अफसर-कर्मी की मांग के अनुसार घूस की रकम लोकायुक्त देगी। फिर कार्रवाई कर जब्त करेगी। इससे पीडि़तों की कमाई बरसों लोकायुक्त और कोर्ट के चक्कर में नहीं फंसेगी। घूसखोरों को पकड़वाने लोग आगे आएंगे। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने बताया कि इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। कुछ राज्यों में पहले से यह व्यवस्था है। शुरुआत में इसके लिए लगभग 50 लाख रुपये का फंड बनाने का प्रस्ताव है। सूत्र बताते हैं, रिवॉल्विंग फंड की सरकार से अनुमति मिलते ही संभागवार इसे बांटा जाएगा। 50 लाख रुपए के फंड में से हर संभाग को करीब 5-5 लाख रुपए आवंटित किए जाएंगे। जिस संभाग क्षेत्र में भ्रष्टों पर कार्रवाई होगी, वहां उसी फंड से रुपए का इस्तेमाल होगा। भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए राज्यों में अलग-अलग व्यवस्था है। राजस्थान मेंं एसीबी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करती है। पीडितों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने 2021 में 1 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड बनाया। बाद की सरकार ने भी इस फंड को जारी रखा। उत्तराखंड में भ्रष्टों पर विजिलेंस विभाग कार्रवाई करता है। पीडि़तों के रुपए फंसने पर सरकार ने 2022 में दो करोड़ के रिवॉल्विंग फंड की व्यवस्था की। हरियाणा में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के प्रस्ताव को नवंबर 2022 में सरकार ने मंजूरी दी। भ्रष्टों पर कार्रवाई के लिए 1 करोड़ के रिवॉल्विंग फंड की तैयारी।
सालों से फंसी है घूस की रकम
सरकार नई व्यवस्था इसलिए लाने की तैयारी कर रही है कि लोगों द्वारा दी जाने वाली घूस की रकम ट्रैप के बाद सालों तक फंसी रहती है। जबलपुर में शहपुरा भिटौरी के अर्जुन साहू की जमीन का सीमांकन होना था। पटवारी ने 30 हजार रुपए मांगे। 20 हजार में सौदा हुआ। अर्जुन ने रुपए दिए और लोकायुक्त ने पटवारी को ट्रैप कर लिया। ये 20 हजार रुपए एक साल से फंसे हैं। अब तक अर्जुन को नहीं मिले। वहीं ग्वालियर नगर निगम के अफसर मनीष कनौजिया ने अनूप कुशवाह के मकान को अवैध बता तोडऩे का नोटिस दिया। 3 लाख घूस मांगी, 2 लाख में सौदा हुआ। 50 हजार घूस देते लोकायुक्त ने पकड़ा। 4 साल में केस नहीं खत्म हुआ, अनूप रुपए की वापसी का इंतजार कर रहा है।
शिकायतकर्ताओं को तत्काल मिलेगी ट्रेप की राशि
लोकायुक्त संगठन अब किसी पीडि़त की शिकायत पर किसी शासकीय सेवक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ती है तो जब्त राशि शिकायतकर्ता को तत्काल मिल जाएगी। क्योंकि लोकायुक्त पुलिस ट्रेप की जो राशि पकड़ती है वह आवेदक को खुद देनी पड़ती है, ऐसे में प्रकरण के निराकरण होने तक राशि फंस जाती है। अब आवेदक को राशि तत्काल मिल जाएगा। इसके लिए फंड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। बाद में कोर्ट से मामले का निपटारा होने के बाद यह राशि विशेष निधि में पहुंच जाए। इस तरह राशि का आना-जाना (रोटेशन) बना रहेगा। लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि केस का निपटारा होने में औसतन 10 वर्ष लग जाते हैं। तब तक राशि शिकायतकर्ता को नहीं मिल पाती। यह राशि जब्ती में कोर्ट के अधीन रहती है। इसका कहीं उपयोग भी नहीं किया जा सकता। न ही शिकायतकर्ता को इस राशि का ब्याज मिल पाता है।


शहर के प्रमुख मार्गाे को जोड़ने वाली सड़कों के प्रचलित निर्माण कार्यों का महापौर मुकेश टटवाल ने किया निरीक्षण
20-11-2024 WhatsApp


उज्जैन। उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाली सड़के जिसमें राशि रुपए 18 करोड़ की लागत से देवास रोड से कोठी रोड प्रशासनिक संकुल तक 25 मीटर सड़क निर्माण कार्य, कोठी रोड से विक्रम नगर तक 18 मीटर सड़क निर्माण एवं सेंट्रल डिवाइडर एवं लाइटिंग के कार्य, राशि रुपए 10 करोड़ की लागत से पंचमुखी हनुमान मंदिर से होटल सॉलिटेयर तक फोरलेन, सीसी रोड निर्माण, डिवाइडर एवं सेंट्रल लाइटिंग निर्माण कार्य साथ ही यूनिटी मॉल के सामने रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है जो विभिन्न मार्गाे को जोड़ने का कार्य करेगी जिनका सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा निर्देश प्रदान किए गए की शहर में जो प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है जिम सेंट्रल डिवाइडर एवं लाइटिंग के कार्य भी किए जाने है साथ ही बीच डिवाइडर में पौधे भी लगाए जाने का कार्य निगम द्वारा किया जाएगा जिसमें एक ही प्रकार के छायादार पौधे लगाए जाएं जिससे रोड सुंदर एवं हरा भरा लगे। आपने संबंधित अधिकारियों एवं कार्य करने वाले ठेकेदार एजेंसी को निर्देश प्रदान किए गए कि जो ड्राइंग डिजाइन बनाई गई है उसी अनुरूप कार्य होना चाहिए बिना ड्राइंग डिजाइन के कहीं भी कोई कार्य न हो साथ ही संबंधित अधिकारी निर्माण कार्यों के दौरान साइड विजिट करते हुए कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करें उसके पश्चात है बिल भुगतान की कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण समिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, जोनल अधिकारी, उपयंत्री उपस्थित रहे।

 


गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल में बॉलीवुड के फेमस नंबर्स पर जमकर थिरके स्थानीय निवासी
18-10-2024 WhatsApp


मध्य प्रदेश के लोकप्रिय लोक नृत्यों में से एक 'बधाई' नृत्य ने बढ़ाई रौनक

नीमच। अपने क्षेत्र में विश्व स्तर का कोई आयोजन हो रहा हो, तो न सिर्फ क्षेत्र विशेष का मान बढ़ता है, बल्कि हर एक स्थानीय निवासी का सीना भी गर्व से चौड़ा हो जाता है। इस बात का जीवंत उदाहरण देखने को मिला गांधी सागर के बैकवॉटर्स में आयोजित हो रहे गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट में, जहाँ मंदसौर के स्थानीय निवासी 'बधाई' लोक नृत्य  का आनंद लिया और बॉलीवुड के फेमस नंबर्स पर जमकर थिरके।

स्थानीय रहवासियों को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल में शामिल होने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए उनके लिए 18 और 19 अक्टूबर को पूरी तरह फ्री बस सुविधा उपलब्ध है। दो दिनों के लिए फ्री शटल बस के माध्यम से पहले दिन बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल स्थल पर पहुँचे, जहाँ सभी ने दिन से लेकर ढलती शाम तक इस जीवंत उत्सव का भरपूर आनंद लिया।

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल के चौथे दिन के आयोजन में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं, जिसमें 'बधाई' फोक डांस विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मंच पर इस फोक डांस का जोश कुछ इस कदर था कि दर्शक भी झूठ उठे। वहीं, दिल्ली के मशहूर गेट जी बैंड का भी दर्शकों पर खूब जादू चला। लंदन ठुमकदा, बोलो तारा रा रा, ओ ओ जाने जाना, साड़ी के फॉल सा और जट यमला पगला दीवाना जैसे बॉलीवुड के फेमस नंबर्स ने दर्शकों को अपनी सीटों से उठकर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

14 अक्टूबर, 2024 से शुरू हुए इस फेस्टिवल में प्रकृति, रोमांच और संस्कृति से जोड़ने वाली हर दिन एक से बढ़कर एक गतिविधियाँ हो रही हैं। पाँचवें दिन बनारस के जाने-माने म्यूजिक बैंड- इतिहास बैंड ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों से फेस्टिवल में मौजूद तमाम संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया और उनसे खूब तारीफें बटोरीं। कुल मिलाकर, स्थानीय निवासियों को यहाँ के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का बेहद शानदार मौका मिला, जिसकी उन्होंने जमकर तारीफ की।

प्रकृति और रोमांच का बेमिसाल अनुभव पेश करने वाले इस फेस्टिवल में हर उम्र के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ और आकर्षण शामिल हैं। इस साल दी जा रही सबसे खास सुविधाओं में लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस के अलावा एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़ में हॉट एयर बैलूनिंग और पैरामोटरिंग; वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज़ में जेट स्कीइंग, कयाकिंग, मोटर बोटिंग, बनाना बोटिंग और ड्रैगन बोटिंग; और लैंड एक्टिविटीज़ में रोप कोर्स, ज़िप लाइनिंग, एटीवी राइड्स और शूटिंग एक्टिविटीज़ शामिल हैं। हॉट एयर बैलूनिंग और पैरामोटरिंग को लेकर लोगों के विशेष रुझान को देखते हुए इनकी तारीखें बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में, पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून की सवारी 3 नवंबर तक और पैरामोटर की सवारी 13 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।


सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी खूब रिझा रहा गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल
16-10-2024 WhatsApp


गांधीसागर में बड़े ही धूमधाम से हुआ गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का आगाज़
 
हेमेन्द्र चिन्टू शर्मा की खबर... 
 
नीमच। एडवेंचर के प्रति विशेष रुझान रखने वाले लोगों को आकर्षित करने और मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अंतिम छोर गांधीसागर को भारत के शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने उद्देश्य से क्षेत्र में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का आगाज़ हो चुका है, जिसका जश्न बड़े ही जोरों-शोरों से चल रहा है। सोमवार, 14 अक्टूबर, 2024 से शुरू हुआ यह फेस्टिवल एक शानदार फ्लोटिंग इवेंट है, जो इसमें शामिल होने वाले लोगों को प्रकृति, रोमांच और संस्कृति के बड़े ही खूबसूरत संगम से रूबरू करा रहा है। दो सालों की सफलता को देखते हुए, इस साल गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है, जिसे पूरे देश और यहाँ तक कि विदेशी पर्यटकों से भी अपार प्रशंसा मिल रही है।
उद्घाटन मुख्या अतिथि श्रीमती अदिति गर्ग - जिला कलेक्टर मंदसौर के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन में न्यासा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस, मध्य प्रदेश के फोक डांस और म्यूजिक परफॉर्मेंस विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
प्रमुख सचिव- पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा, "गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर का अनूठा संगम है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य पर्यटकों को आमंत्रित कर उन्हें यहाँ की अद्वितीय विरासत और जीवंतता का अनुभव कराना है। इस फेस्टिवल के माध्यम से हमारा प्रयास पर्यटकों के लिए अद्भुत अनुभव और समृद्धि की नई संभावनाएँ पेश करना है। कला, संस्कृति और रोमांच के माध्यम से हम पर्यटकों को सबसे शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।"
मंदसौर जिले की कलेक्टर, अदिति गर्ग ने कहा, "गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव भी है। मंदसौर जिले की सुंदरता और प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करते हुए, यह फेस्टिवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय समुदायों के लिए भी नई संभावनाएँ खोलेगा। उम्मीद है कि इस फेस्टिवल के माध्यम से स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। यह एक अद्वितीय अवसर है, जहाँ पर्यटक प्रकृति की गोद में विविध गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।"
गांधीसागर फेस्टिवल रोमांच, मनोरंजन और संस्कृति का अद्वितीय मेल है, जो मंदसौर के बैकवॉटर्स के किनारे बड़े ही धूमधाम से आयोजित हो रहा है। यहाँ आने वाले पर्यटक न सिर्फ कई तरह की रोमांचक गतिविधियों का मजा ले सकते हैं, बल्कि मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी अनुभव कर सकते हैं। फेस्टिवल में सभी उम्र के लोगों के लिए कई प्रकार की गतिविधियाँ और आकर्षण हैं, ऐसे में, निश्चित रूप से यह मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य को उजागर करेगा।
इस वर्ष के गांधीसागर फेस्टिवल में प्रीमियम सुविधाओं वाले टेंट्स शामिल किए गए हैं, जो हर मौसम के अनुकूल और अधिकतम आराम के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये टेंट्स पर्यटकों के लिए फेस्टिवल की रातों को और भी यादगार बना देंगे। फेस्टिवल में आने वाले मेहमान स्वादिष्ट स्थानीय और विदेशी व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, इनडोर स्पोर्ट्स की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर वे अपने उत्साह को और भी बढ़ा सकते हैं।
लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस
फेस्टिवल में लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस के तहत देश के जाने-माने कलाकारों को अपनी दिलकश आवाज़ का जादू बिखेरते हुए देखा जा सकता है। यह एक ऐसा मंच बन गया है, जहाँ दर्शक संगीत के विभिन्न रंगों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। विभिन्न संगीत शैलियों में एक से बढ़कर एक रोमांचक परफॉर्मेंसेस संगीत प्रेमियों को अपना बनाने के लिए काफी हैं। सुरों की मधुर धुनों, गायकों की दिलकश आवाज़ों, लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस की अनूठी प्रस्तुतियों का फेस्टिवल को और भी खास बनाने में विशेष योगदान है।
एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़
एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़ में हॉट एयर बैलूनिंग और पैरामोटरिंग शामिल हैं। पर्यटक इन दोनों एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़ के माध्यम से आसमान की ऊँचाई नापते हुए गांधीसागर के खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं। ये एक्टिविटीज़ एडवेंचर प्रेमियों को अद्वितीय और यादगार अनुभव प्रदान करने के साथ ही गांधीसागर की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने का सबसे खूबसूरत मौका दे रहा है।
वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज़
वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज़ में जेट स्कीइंग, कयाकिंग, मोटर बोटिंग, बनाना बोटिंग और ड्रैगन बोटिंग शामिल हैं। इस तरह पर्यटक विभिन्न वॉटर स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद ले सकते हैं। तेज़ गति से पानी पर दौड़ती हुई जेट स्कीइंग एक स्तर के रोमांच से परिपूर्ण है। शांति से पानी में चलती कयाकिंग पर्यटकों को यहाँ की वादियों और प्रकृति के करीब जाकर उसकी सुंदरता से रूबरू कराने का काम करती है। मोटर बोटिंग में तेज़ रफ्तार की बोट पर बैठकर पानी की लहरों से खेलना भी एक अविस्मरणीय अनुभव है। बनाना बोटिंग में बैठकर मजेदार सवारी और अपने सभी दोस्तों आदि के साथ ड्रैगन बोटिंग रोमांच बढ़ाने के साथ ही पर्यटकों के लिए फेस्टिवल के अनुभव को और भी खास बना रही हैं।
लैंड एक्टिविटीज़
लैंड एक्टिविटीज़ में रोप कोर्स, ज़िप लाइनिंग, एटीवी राइड्स और शूटिंग एक्टिविटीज़ शामिल हैं। फेस्टिवल में लैंड एक्टिविटीज़ का रोमांच भी चरम पर है। रोप कोर्स में, ऊँचाई पर चलने और झूलने का अद्भुत चैलेंज पर्यटकों को अपने साहस और संतुलन का परीक्षण करने का मौका मिलता है। ज़िप लाइनिंग में पर्यटक रोमंचक अनुभव कर सकते हैं। एटीवी राइड्स के माध्यम से तेज़ रफ्तार में सफर करते हुए, तकनीकी राइडिंग का आनंद लेने के साथ-साथ पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, शूटिंग एक्टिविटीज़ में अपनी निशानेबाज़ी का कौशल आज़मा सकते हैं। तमाम लैंड एक्टिविटीज़ पर्यटकों के साहस को बढ़ाने के साथ-साथ यादगार अनुभवों का खजाना पेश कर रही हैं।

इस साल दी जा रहीं नई सुविधाएँ
एयर एक्टिविटीज़ और म्यूजिक परफॉर्मेंस: पिछले दो सालों में लोगों की विशेष रूचि को देखते हुए इस साल फेस्टिवल में एयर एक्टिविटीज़ और लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दिनों की संख्या बढ़ा दी गई है। ये एक्टिविटीज़ फेस्टिवल के समग्र अनुभव को और भी रोमांचक बनाने का काम कर रही हैं। इस प्रकार, अब गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाले लोग और भी ज्यादा दिनों तक शानदार म्यूजिक परफॉर्मेंस और एयर एक्टिविटीज़ का मजा ले सकते हैं।

आस-पास के अद्भुत स्थान देखने का मौका: फेस्टिवल के दौरान आपको राजसी गांधीसागर बांध, अद्वितीय रॉक कला पेंटिंग, खूबसूरत 'मिनी गोवा', ऐतिहासिक हिंगलाज किला और रोमांचक जंगल सफारी जैसे आस-पास के स्थानों और आकर्षणों से रूबरू होने के अनूठे अवसर मिलेंगे। इससे पर्यटकों को यहाँ के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का सबसे शानदार मौका मिल रहा है।
गांधीसागर फेस्टिवल में इस बार का अनुभव और भी शानदार है। प्रीमियम टेंट्स में ठहरने से लेकर स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने तक, और रोमांचक गतिविधियों में भाग लेने से लेकर सांस्कृतिक धरोहरों की खोज करने तक, पर्यटकों के लिए फेस्टिवल में बिताया हर एक पल सबसे विशेष और यादगार होने वाला है।
 
 


गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के तीसरे संस्करण की शुरुआत आज से
13-10-2024 WhatsApp


 
ऑल सीजन टेंट सिटी की बुकिंग शुरू, पर्यटकों को मिलेगा प्रकृति के साथ रोमांच का बेमिसाल अनुभव 
 
हेमेन्द्र चिन्टू शर्मा की खास खबर... 
 
नीमच। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के तीसरे संस्करण की शुरुआत सोमवार 14 अक्टूबर, 2024 से होगी। ऑल सीजन टेंट सिटी के साथ पर्यटकों के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य, रोमांचक गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का यह बेमिसाल संयोजन होगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मंदसौर के पास गांधीसागर के बैकवाटर्स किनारे स्थापित फॉरेस्ट रिट्रीट रोमांच, मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों का एक अद्भुत संगम है। गांधीसागर बैकवाटर्स अपने आप में अद्भुत दर्शनीय पर्यटन स्थल है, जहाँ एक ही स्थान पर गांधीसागर बाँध जलाशय में वाटर एडवेंचर , हिंगलाजगढ़ क़िले में हेरिटेज ट्रेल, गांधीसागर अभ्यारण्य में वन्यप्राणी सफारी तथा आसपास के ग्रामों में ग्रामीण परिवेश के अलौकिक अनुभव का आनंद लिया जा सकता है।
 मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा इस अत्याधुनिक टेंट सिटी को ऑफबीट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित और प्रस्तुत किया जा रहा है। ऑल सीजन टेंट सिटी में आरामदायक स्टे देने के साथ यह मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को पारंपरिक कला, आकर्षक प्रस्तुतियों और स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। यहाँ पर्यटक कई रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। इसमें हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कयाकिंग, मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां होंगी। साथ ही म्यूजिक परफॉर्मेंस भी होंगी। इच्छुक पर्यटक 078087 80899 पर संपर्क कर बुकिंग संबंधी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। 
 
 


हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहरवासियों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
13-10-2024 WhatsApp


हमने महान व्यक्तित्व खो दिया - श्रीमती ममता खेड़े 

नीमच। टाटा समूह को वैश्विक ब्रांड बनाने वाले दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने रविवार को नगर का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहरवासियों ने टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत माता चौराहा पर हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहर के वरीय अधिकारी और नागरिक एकत्रित हुए। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नीमच एसडीएम श्रीमती ममता जी खेड़े ने इस मौके पर कहा कि आज हमने एक महान व्यक्तित्व को खो दिया है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य समझाते हुए कहा, "रतन टाटा को सही मायने में आम लोगों का उद्योगपति कहा जा सकता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व, करुणा और सहृदयता ने भारतीय समाज में एक गहरी छाप छोड़ी है। उनके योगदान से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। एक ऐसे दौर में जब स्वार्थ अधिक देखने को मिलता है। रतन टाटा ने अपनी आमदनी का दो तिहाई हिस्सा दान कर समाज को एक नई दिशा दी है। वे स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बने। उनके सहयोग से न जाने कितने लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिला। पशु कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता उन्हें पशु प्रेमियों के लिए एक आदर्श बनाती है। श्रमिक वर्ग उन्हें एक सच्चे कर्मयोगी के रूप में सम्मान देता है। आम आदमी उन्हें एक सच्चे राष्ट्रसेवक के रूप में देखता है।"
उनके सादा जीवन व उच्च विचारों पर भी प्रेरणा लेनी चाहिए। आज वह अपने आदर्शों के चलते हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं, जिनको भूलना बहुत मुश्किल हैं।

हेल्पिंग हेण्डस सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में नगरवासियो ने उपस्तिथ हो स्वर्गीय श्री रतनजी टाटा को 2 मिनट का मौन रखकर स्व. रतन टाटा को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर हेल्पिंग हेण्डस सोश्यल वेलफेयर सोसायटी क्लब के सभी सदस्य भी मौजूद रहे ।
 


ADVERTISE
28-09-2024 WhatsApp


.


ऐसे में ज्यादा जंक फूड खाते हैं बच्चे
28-09-2024 WhatsApp


आजकल बच्चों को फास्ट और जंक फूड का शौक बढ़ता जा रहा है। इसका एक कारण तो यह है कि यह आसानी से उपलब्ध है और जल्दी बन जाता है। दूसरे इसका स्वाद जिसे बच्चे बेहद पसंद करने लगे हैं। वहीं अब एक नये अध्ययन में सामने आया है कि बच्चा खुशी और दुख की अवस्था में खाने के प्रति अगल-अलग तरीके से व्यवहार करता है। दुख की अवस्था में  ना केवल जंक फूड की तरफ अधिक आकर्षित होता है बल्कि सामान्य से ज्यादा खाता भी है। दुख और अवसाद की अवस्था में लोग ज्यादा खाने लगते हैं, इसे इमोशनल ईटिंग कहा जाता है। इस दौरान अनहेल्दी फूड के सेवन का ज्यादा मन करता है। नए शोध में खुलासा हुआ है कि इमोशनल ईटिंग से ना केवल बड़े बल्कि बच्चे भी प्रभावित होते हैं। 
स्वभाव पर चल रही एक रिसर्च ने इस बात की पुष्टि की है कि बच्चा खुशी और दुख की अवस्था में खाने के प्रति अगल-अलग तरीके से व्यवहार करता है।  दुख की अवस्था में  ना केवल जंक फूड की तरफ अधिक आकर्षित होता है बल्कि सामान्य से ज्यादा खाता भी है।
पहले के शोधों में सामने आया था कि जो लोग अवसाद की अवस्था से गुजर रहे हैं, वे अनहेल्दी फूड खाते हैं जिससे मोटापे का शिकार हो जाते हैं। ज्यादा खाने की वजह से उनके अवसाद में बढ़ोत्तरी ही होती है और स्वास्थ्य भी खराब होता है। 
शोध के दौरान 4.5 साल से लेकर 9 साल तक के 91 बच्चों को शामिल किया गया। बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया और सबको अलग-अलग मूड के फिल्म सीन दिखाए गए। इसमें पाया गया कि भावुक कर देने वाले सीन के दौरान बच्चों ने ज्यादा चॉकलेट खाए। 


बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचायें
28-09-2024 WhatsApp


बारिश का मौसम जाते-जाते भी कई बीमारियों को बढ़ा देता है। सितंबर की शुरुआत होते ही मौसम में बदलाव शुरु हो जाते हैं। इस मौसम में कभी बारिश और कभी तेज धूप के कारण तापमान बदलता रहता जो बच्चों के लिए बेहद नुकसानदेह होता है। इससे उन्हें खांसी, जुखाम और बुखार का खतरा बढ़ जाता है। मौसम में बदलाव के कारण संक्रमण भी तेजी से होता है।  
इस से जीवाणुओं और विषाणुओं को पनपने का भरपूर मौका मिलता है। मक्खीमच्छर इसी मौसम में सब से ज्यादा पनपते हैं।इस मौसम में पाचनतंत्र भी धीमा हो जाता है, जिस से शरीर की रोग प्रतिरोधी ताकत भी कमजोर हो जाती है। शरीर की रोगाणुओं और विषाणुओं से लड़ने की ताकत कम हो जाती है और संक्रामक रोगों के होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में अपने स्वास्थ्य पर तो ध्यान दे हीं, परिवार के सदस्यों को भी रोगों से बचायें। 
बारिश के बाद गंदा पानी संक्रामक रोगों के फैलने का बहुत बड़ा कारण है।  जगहजगह गंदे पानी के जमाव की वजह से कीटपतंगों व मक्खीमच्छरों के पनपने की आशंका होती है। मच्छरों के काटने से मलेरिया तथा डेंगू फैलता है।  गंदे पानी से हैजा, टायफाइड, डायरिया, हैपेटाइटिस जैसी बीमारियों के होने की आशंका बढ़ जाती है। मौसम के तापमान में अचानक गिरावट आ जाने तथा सर्द हवाओं की वजह से खांसीजुकाम, निमोनिया, टौंसिलाइटिस, त्वचा संबंधी रोग, आंखों का रोग जैसे कंजंक्टिवाइटिस के होने की भी आशंका बनी रहती है। 
समय पर कराएं इलाज
मच्छरों से मलेरिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां ज्यादा होती हैं। इन के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही से परिणाम घातक हो सकता है। डेंगू काफी खतरनाक रोग होता है। यह बड़ेबूढ़ों के साथ बच्चों को भी संक्रमित करता है, इसलिए इस की थोड़ी सी भी शंका हो यानी मरीज को तेज बुखार, उलटियां, कमजोरी, सिरदर्द होने लगे तो तुरंत इलाज कराएं। 
यदि इस मौसम में बच्चों को सर्दी, खांसी या बुखार होने लगे, तो तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। बहुत छोटे बच्चों को मौसम बदलने की वजह से खासकर श्वसनतंत्र की बीमारियां, जैसे निमोनिया होने की प्रबल संभावना होती है। इस का भी इलाज समय से कराना जरूरी होता है।
बेहतर है बचाव
कहते हैं इलाज से बेहतर है बचाव। इसलिए इन दिनों पर्याप्त सावधानी बरती जाये तो बीमारियों से बचा जा सकता है। 
खाने में नमक का प्रयोग कम से कम करें, क्योंकि इस से गैस तो बनती ही है, शरीर में पानी का जमाव भी होता है।
अत्यधिक तले भोज्यपदार्थों से परहेज करें, क्योंकि इस मौसम में पाचन क्षमता कमजोर होती है। जिन में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जैसे करी आदि, को न लें। 
घर को अंदर तथा बाहर से हमेशा साफ तथा सूखा रखें।
घर के आंगन में या बाहर आसपास बारिश के पानी को जमा न होने दें।
शरीर को ढक कर रखें. कम तापमान होने पर संक्रमण की संभावना होती है।
एसी वाले कमरे में भीगे केश तथा भीगे कपड़े पहन कर न जाएं।
पैर गीले हों तो सुखा लें। उन्हें गीला मत छोड़ें।
खूब पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न होने पाए।

 


किशोर होते बच्चों का इस प्रकार रखें ध्यान
28-09-2024 WhatsApp


किशोर होते बच्चों का ध्यान रखते समय आपको विशेष सावधानियां बरतनी चाहिये। इसका कारण है कि अब आपका बच्चा बड़ा हो रहा है और अपने तरीके से रहना चाह रहा है। ऐसे में उसे सही और गलत की पहचाना कराने की जिम्मेदारी आपके पास है पर कई बार देखा गया है कि बचपन में समझदार और सुलझा हुआ हमारा बच्चा किशोर उम्र का होते-होते इतना अजीबो-गरीब व्यवहार करने लगता है।  
आप कई बार सबकुछ संभालने की कोशिश करते हैं पर हालात आपके मुताबिक सुधर नहीं पाते। किशोर होते की उम्र में आपका बच्चा खुद को आजाद समझने लगता है। इस उम्र में बच्चे अपने खुद के निर्णय लेना चाहते हैं।
आपको अगर अपने बच्चे के साथ बेहतर रिश्ता बनाना है तो आपको अपने बच्चे को ठीक से समझना होगा। उनकी भावनाओं को आपको ध्यान में रखना होगा। आपका बच्चा इस उम्र में खुद पर निर्भर होना चाहता है। ऐसे में आपको भी अपने बच्चे को थोड़ा समय देना चाहिए।
बच्चों में अचानक आए बदलाव पर ऐसे नजर रखें 
इस उम्र में अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे आपकी कोई भी सलाह नहीं लेना चाहते। ये बुरा जरूर लगता है पर इस वक्त आपको बड़ी समझदारी दिखानी होगी। अपने बच्चे को वक्त दें जब तक वो सही रास्ते पर है। अगर आपको लगे कि आपका बच्चा किसी गलत दिशा में जा रहा है तो तुरंत उसे सामने बिठाकर बात करिए।
इस उम्र में बच्चे अपने खाने-पीने, कपड़े, दोस्तों से लेकर सोने का समय तक स्वयं तय करना चाहते है। ऐसे समय में अपने बच्चे को कुछ बातों के निर्णय खुद लेने दे। कुछ बातों पर उन्हें प्यार से समझाएं कि फैसले लेने में आपका साथ कितना जरूरी है। 
आपका बच्चा गलत आदतों का शिकार भी हो सकता है। उसे शराब, सिगरेट जैसी गलत आदत की लत भी लग सकती है। तो ऐसे में जरूरी है कि आप उन्हें आजादी तो दे पर मर्यादा के अंदर। बाहर घूमने, देर रात घर आने जैसी बातों पर एक कड़ा नियम जरूर बनाएं। उसे अपनी जिंदगी में आजादी तो दे पर अपनी पूरी देख-रेख में।
इस उम्र में अक्सर आपका और आपके बच्चे का विचार एक जैसा नहीं होता। तो ऐसे में जरूरी है कि आप उन्हें किसी बात के लिए गलत तरीके से जबरदस्ती न करें।ध्यान से उनकी बात सुनें और उन्हें दोनों पहलुओं पर सोचने को कहें। उन्हें समझाने की कोशिश करें कि आप क्यों सही है और वो क्यों गलत। यह बात ध्यान रखें कि वे अब छोटे बच्चे नहीं है जिन पर आप अपनी मर्जी थोप सकें। उन्हें केवल तार्किक और भावनात्मक लगाव के साथ ही आप अपनी बातें समझा सकते हैं।
मां-बाप बच्चे के सबसे पहले टीचर होते हैं. अगर आपका बच्चा गलत भी है तो भी आप उसे गुस्से में आकर नजरअंदाज न करें। उन पर अपनी नजर हमेशा बनाएं रखे। ऐसा करने से आप अपने बच्चे पर नजर भी बनाए रखेंगे और आपका रिश्ता भी खराब नहीं होगा।


वजन बढ़ने से शिशुओं को हो सकता है अस्थमा
28-09-2024 WhatsApp


शुरुआती तीन वर्षों में वजन बढ़ने से शिशुओं में संक्रमण और अस्थमा का खतरा बढ़ जाता है। 
बच्चों में शुरुआती तीन वर्षों में विकास होने के कारण उनके फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है, जिससे 10 साल की आयु में दमा का खतरा बढ़ जाता है। एक अध्ययन रिपोर्ट में सामने आया है कि जीवन के शुरुआती वर्षों में अत्यधिक वजन बढ़ने से शिशुओं में संक्रमण और बचपन के अस्थमा के खतरे को बढ़ सकता है।
अध्ययन में बताया गया है कि जिन शिशुओं का वजन सर्वाधिक रफ्तार से सबसे ज्यादा बढ़ा है, ऐसे बच्चों में 10 वर्ष की आयु में संक्रमण की समस्या देखी गई है।
यह भी बताया गया है कि बच्चे का बॉडी मास इंडेक्स जितनी देर में अपने शिखर पर पहुंचेगा, उसके फेफड़ें उतना ही अच्छा काम करेंगे, जिससे दमा का खतरा कम हो जाएगा।
अध्ययन के परिणामों इस बात की पुष्टि की गई है कि शुरुआती वर्षों में बच्चों के विकास में फेफड़ें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अध्ययन में 10 साल तक के लगभग 4,435 बच्चों को शामिल किया था। इस दौरान उनके जन्म से पहले तीन साल तक उनके वजन और लंबाई पर नजर रखी गई है।


सी.आर.पी.एफ के सी.टी.सी. मैस क्लब में महिलाओं के बीच हैप्पी सावन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
04-08-2024 WhatsApp


नीमच। सावन का महीने में बारिश की हर बूँद से उत्पन्न मधुर संगीत प्रत्येक व्यक्ति के मन को प्रफुल्लित कर देता है। सावन के महीने कों ही भगवान शंकर का महीना माना जाता है इसी महीने में भोलेनाथ शंकर-पार्वती का ब्याह हुआ था तथा वह अपने सुसराल गये थे वहा उनका स्वागत जलाभिषेक से किया गया था ।

सावन के स्वागत हेतु सी.टी.सी. के मैस क्लब में 02/08 तथा 03/08 / 2024 को सी.आर.पी.एफ के नीमच में स्थित सभी संस्थानों की महिलाओं के बीच हैप्पी सावन के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीमती रजंनी दत्ता पत्नी श्री संदीप दत्ता पुलिस महानिरीक्षक / प्राचार्य के दिशा निर्देशन में श्रीमति मंजू यादव पत्नी श्री वेद प्रकाश यादव कमांडेण्ट एंव डॉ वन्दना भटनागर पत्नी श्री आशीष भटनागर उप. प्राचार्य (प्रशि/स्था.) सी.टी.सी द्वारा किया गया जिसमें ज्वेलरी बनाना, सलाद बनाना, मेहंदी, सिलाई तथा दिनांक 04/08/2024 को भी पासिंग ऑफ दी पार्सल, बेस्ट परिधान, मटकी रेस आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गई तथा इन सभी प्रतियोगिताओ की रनर तथा विनर को श्रीमती रजंनी दत्ता पत्नी श्री संदीप दत्ता पुलिस महानिरीक्षक / प्राचार्य द्वारा पुरूस्कृत करने के बाद महिलाओं के साथ संवाद के दौरान भोजन का आयोजन किया गया इस दौरान सभी महिलाओं द्वारा आकर्षण का केन्द्र वहा पर डाले गये झूलों पर झूल कर कार्यक्रम का आन्नद लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सी.टी.सी. परिवार के अतिरिक्त श्रीमती सुरजीत कौर पत्नी श्री रामकृष्ण पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज नीमच की अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम में नीमच स्टेशन के विभिन्न संस्थानो की समस्त अधिकारी, एंव सी.आर.पी.एफ के कार्मिको की महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।


नीमच जिले को एसीसी ब्लॉक के प्लांट की नयी सौगात देने जा रहे प्रदेश के मुखिया
18-07-2024 WhatsApp


बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड के युवा उद्यमी हातिम नजमी अंतररष्ट्रीय मापदंड पर निर्मित किया एसीसी ब्लॉक 

नीमच। बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड नीमच जिले को एसीसी ब्लॉक के प्लांट की नयी सौगात देने जा रहा है जिसका लोकार्पण 20 जुलाई शनिवार को प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे। 

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कार्पोरेशन द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा, नीमच में बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड की नवीन इकाई बाबजी एसीसी ब्लॉक स्थापित की गयी है, जिसका लोकार्पण 20 जुलाई शनिवार को जबलपुर में आयोजित रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आथित्य और चैतन्य कुमार काश्यप एमएसएमई मंत्री की अध्यक्षता में होगा। 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर हातिम नजमी ने बताया की बाबजी एसीसी ब्लॉक अंतररष्ट्रीय मापदंड पर निर्मित किया जाएगा, जिसके लिए अत्याधुनिक मशीने स्थापित की गयी है साथ ही उन्होंने बताया बाबजी एसीसी ब्लॉक लाल और काली ईंटो की तुलना में 60 प्रतिशत कम वजनी होगा वही इसके उपयोग से सीमेंट, रेती और स्टील का उपयोग भी बेहद कम होगा। बाबजी एसीसी ब्लॉक ध्वनिरोधी, अग्नि प्रतिरोधी के साथ गर्मी से भी बचाव करेगा साथ ही ओवर ऑल निर्माण की लागत में 20  प्रतिशत तक की कमी आएगी। 
 


पार्श्व जिन भक्ति मंडल के चुनाव संम्पन
18-07-2024 WhatsApp


अध्यक्ष पद के लिए अनीता गोपावत, सचिव सुधा जी मुरड़िया कोषाध्यक्ष चन्दा बडोला मनोनीत

नीमच।  पार्श्व जिन भक्ति मंडल के चुनाव संम्पन हुवे। जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए अनीता गोपावत, सचिव सुधा जी मुरड़िया कोषाअध्यक्ष चन्दा बडोला एवं उपाध्यक्ष पद के लिये सुलभा दुग्गड़ संयोजक के रूप में शान्ती लोढ़ा, अनीता खाबिया, छाया लोढ़ा, मन्जुल डोसी, सुनीता वीराणी को लिया गया।

सलाहकार स‌मिति में प्रभा छाजेड, इन्दु छाजेड, उषा लोढ़ा, रेणुका मेहता, चन्दन बाला कोठारी, निर्मला लोढा, प्रतिभा लोढ़ा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मन्जु मोगरा, सरोज लोढ़ा, सोनल चोधरी, पुष्पा पगारिया, सुनीता मानव, सीमा पामेचा, अनीता छाजेड़ विमला कोठारी, साधना चोरड़िया को मनोनीत किया गया है।


भारत विकास परिषद ने स्थापना दिवस पर किया पौधरोपण
11-07-2024 WhatsApp


नीमच। भारत विकास परिषद नीमच शाखा द्वारा परिषद के 62 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में रीजनल सेक्रेटरी सेवा श्री सुनील जी सिन्हल के प्रतिष्ठान पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान परिषद के सदस्य में बड़े उत्साह से भाग लेकर लगभग 130 पौधे लगाए।

शाखा अध्यक्ष सुशील गट्टानी सचिव विश्वास खंडेलवाल कोषाध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद का 62वां स्थापना दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए थे। 62 वर्ष में भारत विकास परिषद ने देश में बहुत बड़ा परिवार बनाया है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि जो उस परिवार के सदस्य है। देश में यदि केवल सरकारी व निजी प्रतिष्ठान पर्यावरण को संरक्षित करने का जिम्मेदारी ले लें तो प्रदूषण की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व देखभाल भी आवश्यक है।

उपरोक्त कार्यक्रम में रीजनल सेक्रेटरी सेवा सुनील जी सिंहल्, प्रांतीय अधिकारी श्री अशोक मंगल, शाखा अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, पर्यावरण प्रभारी अमित महेश्वरी, मनोज माहेश्वरी, डॉ स्वप्निल वधवा सेवा प्रमुख संदीप दरक, संजय दांगी, रुचिर महेश्वरी, जितेंद्र सिंह शक्तावत आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। 


जेल: एक अनकही यूनिवर्सिटी में बुलंद होते नामी क्रिमिनल्स के हौंसले - अतुल मलिकराम
09-07-2024 WhatsApp


जेल एक अनोखी यूनिवर्सिटी है। जेल एक कैदी को इतना सिखा देती है कि हम और आप उस बारे में सोच भी नहीं सकते। अगर यूँ कहा जाए कि जेल, जिंदगी की भूख बढ़ा देती है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। आप हर एक चीज़ के लिए भूखे होते हैं। आईपीएस दिनेश एमएन, जिन्होंने सात साल जेल में बिताए, अपने अनुभव को साझा करते हुए बताते हैं कि एक अपराधी जो भी काम करता है, वह गैर-कानूनी है और मानवता के लिए गलत है। यह संविधान के हिसाब से भी गलत है और समाज उन्हें स्वीकार नहीं करता है। उनके मोहल्ले वाले भी उन्हें नहीं स्वीकारते हैं और कई बार घर वाले भी मुँह फेर लेते हैं। भले आपका गुनाह कैसा भी हो, किसी भी प्रकार से सामाजिक दृष्टि से उसकी कोई सफाई या माफी नहीं होती है।

लेकिन इसके बावजूद, एक नामी रसूखदार कैदी खुद में इतना मजबूत कैसे महसूस करता है? आखिर उसकी ताकत क्या होती है? ऐसा क्या होता है, जो उसे विपरीत परिस्थितियों में भी खड़ा रखता है? इसके जवाब में उन्हें एहसास होता है कि इन सब के पीछे एक कैदी का सबसे बड़ा आत्मविश्वास यह होता है कि भले उसने 50 मर्डर कर दिए हों, लेकिन उसे सज़ा नहीं होगी। अब सवाल यह है कि यदि पहले मर्डर में ही उसे फाँसी या आजीवन कारावास हो जाए, तो फिर वह आगे मर्डर करेगा ही क्यों और करेगा भी तो कैसे करेगा?

ऐसा खासकर उन बड़े और नामी क्रिमिनल्स के साथ होता है। उनके पास इतना पैसा आता है कि वे यह सोचते हैं कि पुलिस से लेकर कोर्ट तक वह सब को मैनेज कर सकते हैं। इनके जो गैंग मेंबर्स होते हैं, वे इनके इशारे पर किसी को भी गोली मार सकते हैं। उन्हें अपने गैंग मेंबर्स पर पूरा विश्वास होता है। उनका टैरर, खौफ या डर जो उन्होंने समाज में पैदा किया है। यह एक प्रकार से उनका इन्वेस्टमेंट होता है। एक मर्डरर के लिए उसका खौफ ही सब कुछ है, जो उसे कायम रखना पड़ता है। एक सबसे महत्वपूर्ण और जरुरी फैक्ट, उन्हें कोई न कोई राजनीतिक सपोर्ट जरूर मिलता है, जिस सपोर्ट के सहारे हर क्रिमिनल सीना चौड़ा कर खड़ा रहता है।

हालाँकि, एक अनकही यूनिवर्सिटी के रूप में देखें, तो जेल के अंदर बिताए गए समय के दौरान, एक अपराधी कई चीजें सीखता है। वह जानता है कि समाज उसे कैसे देखता है और कैसे उससे निपटना है। जेल में बिताए गए साल, उसे बाहरी दुनिया के लिए तैयार करते हैं, जिससे वह और भी खतरनाक बन जाता है। उसे यह समझ में आता है कि वह कैसे अपने डर और खौफ का उपयोग करके अपनी सत्ता कायम रख सकता है और कैसे राजनीतिक समर्थन उसकी ताकत को और भी मजबूत बना सकता है।

जेल एक ऐसी यूनिवर्सिटी है, जो न केवल अपराधियों को उनके अपराध के लिए सज़ा देती है, बल्कि उन्हें और भी चतुर, चालाक और मजबूत भी बनाती है। समाज के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि इस यूनिवर्सिटी ज्ञान व सुधार का केंद्र कैसे बनाया जाए। बहुत-से कैदी जो जेल के अंदर के जीवन से अपने बाहर के जीवन के बहुत से गुण सीखते हैं और सही दिशा में खुद को आगे बढ़ाते हैं। वहीं, बहुत-से कैदी अपने अंदर मिलने वाली परिपक्वता को गलत दिशा में इस्तेमाल करते हैं। हमें इस पर गहन विचार करने की आवश्यकता है कि कैसे हम इस चक्र को तोड़ सकते हैं और कैदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकते हैं।


यह इत्र सबसे महँगा - अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)
02-07-2024 WhatsApp


फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण को भी महकाना और अपनी महक से सराबोर कर देना हर उस शख्स को, जिसने इसे छुआ है। फूलों से बने इत्र में खूबियाँ और भी बढ़ जाती हैं। बात महक की चली है, तो इसी पर आगे बढ़ते हैं। क्या महक का नाता सिर्फ फूलों और इत्र से ही है? मेरे मायने में नहीं, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति भी गुण यही रखता है। जी हाँ, उसका स्वभाव भी बिल्कुल ऐसा ही होता है। शिक्षा रुपी उसकी महक जितने लोगों को छूती है, सभी को महकाती चली जाती है।

शिक्षा और इत्र, दोनों ही अपने भीतर खूब खूबियाँ लिए हुए होते हैं। जब भी हम इन दोनों के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले ख्याल आता है व्यक्ति की संवेदनशीलता और सजीवता का। इत्र, जो अपनी खुशबू से वातावरण को जो महका दे और उसे जीवंत बना दे, और शिक्षा वह, जो व्यक्ति की विचारधारा में बदलाव ले आए।

इसलिए शिक्षा की तुलना इत्र से करना कतई गलत नहीं होगा, जो अकेले दम पर पूरे समाज को महकाने का हुनर रखती है। यह इत्र सबसे महँगा है, जो किसी को मिल जाए, तो धन्य हो जाए पाने वाला भी और बाँटने वाला भी। ध्यान देने वाली बात यह है कि शिक्षा के मायने को लोग सिर्फ पढ़ने-लिखने की प्रक्रिया से जोड़कर देखते हैं, लेकिन शिक्षा के मायने सिर्फ पढ़ाई-लिखाई तक ही सीमित नहीं हैं यानि अक्षरों या शब्दकोशों की समझ होना ही शिक्षा लेने की परिभाषा नहीं है, बल्कि मानवीय मर्म या कर्म को समझना ही वास्तव मे शिक्षित होना है। अच्छे संस्कार, अच्छी आदतें, किसी के काम आने का भाव, और यहाँ तक कि किसी को जीवन के लिए अच्छी सीख देना भी तो शिक्षा का ही रूप है।

फिर यह भी जरुरी नहीं कि शिक्षित व्यक्ति ही हमें शिक्षा दे। कई बार जाने-अनजाने में अनपढ़ लोग भी हमें बहुत कुछ सिखा देते हैं। यह बात और है कि उनसे मिली हुई सीख को हम कभी सीख मानते ही नहीं हैं, क्योंकि हम में अहम् भाव कूट-कूटकर भरा हुआ है, यानि हम खुद को उनसे बड़ा मानते हैं। जीव तो कभी शिक्षा अर्जित नहीं करते, फिर भी ये हमें शिक्षित कर देते हैं। यह हम पर निर्भर करता है कि इसे अर्जित करने की समझ हम में कितनी है। छोटी-सी मड़की हमें जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा देती है। वह जाला बनाने के दौरान बार-बार गिरती है, लेकिन थकती नहीं है और उतनी ही शिद्दत के साथ फिर दीवार के सहारे ऊपर चढ़ती है और फिर उसी जुनून के साथ जाला बुनने लगती है। यह सिलसिला तब तक चलता रहता है, जब तक कि उसका जाला पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो जाता। हम में से अधिकांश लोगों में इस महँगे इत्र की महक ग्रहण करने की क्षमता का क्ष भी नहीं है।

कभी नन्हीं-सी चींटी को एक जगह बैठे हुए देखा है? वह भी हमें कभी न रुकने और हमेशा अपनी राह पर आगे बढ़ते रहने की शिक्षा देती है। एक बात और, चींटियाँ अपने वजन से 10-50 गुना अधिक वजन उठा सकती हैं। इस नन्हें जीव की यह खूबी हमें सिखाती है कि भार सिर्फ और सिर्फ हमारे मन का, हमारी विचारधारा का है, शरीर की संरचना या वजन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। क्या चींटी का यह गुण महकता इत्र नहीं है?

अंडे देने का समय नज़दीक आते ही नन्हीं-सी चिड़िया तिनका-तिनका बटोर कर घोंसला बनाने की प्रक्रिया में जूट जाती है। उसकी छोटी-सी चोंच में एक बार में एक ही तिनका आ पाता है, क्या इस बात की जानकारी उसे नहीं होती? बेशक होती है, फिर भी वह घबराती नहीं है और सैकड़ों बार उड़ान भरकर तिनके की तलाश में निकल पड़ती है, और तब तक तिनके बिनती रहती है, तब तक उसका घोंसला सबसे मजबूत स्थिति में नहीं आ जाता। इस इत्र की महक ने आपको महकाया या नहीं?

यह सबसे महँगा इत्र है, जिसकी खुशबू से सराबोर होने के लिए हमें एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता। लेकिन, वह कहते हैं न कि मुफ्त में मिला ज्ञान भी हर किसी को रास नहीं आता।

थ्री इडियट्स के इस फेमस डायलॉग से भी हमें यही समझाने की कोशिश की गई है:

"चारों तरफ ज्ञान बट रहा है, जहाँ से मिले लपेट लो"

ज्ञान लेने के लिए स्कूल की भारी-भरकम फीस भरने ही जरुरत थोड़ी न है, जो भी स्कूल पसंद है, उसकी यूनिफॉर्म खरीदो और जितना हो सके, ज्ञान बटोर लो..

इस ज्ञान को गंभीरता से लेकर उसे अपने जीवन में उतारना सिर्फ हम पर ही निर्भर करता है।
 
 


भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न
22-06-2024 WhatsApp


अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर ना हो खुद आत्मनिर्भर बनी युवतियों बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच मध्य भारत पश्चिमी प्रांत मध्य रीजन द्वारा महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 19 जून से 21 जून तक सीएसव्ही अग्रोहा भवन, गोमाबाई रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों युवतियों, बालिकाओं, महिलाओं ने भाग लिया गया। शिविर का उद्देश्य है कि उन्हें आकस्मिक परिस्थिति में अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर ना होना पड़े और खुद आत्मनिर्भर हों। शिविर की जानकारी देते हुवे भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख शिवा मित्तल ने बताया की इस शिविर में प्रशिक्षक प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्रीमती पूजा देवेंद्र चित्तौड़ा उज्जैन ने अपनी साथी टीम के साथ युवतियों, बालिकाओं और महिलाओं को विकट परिस्थितियों में सुरक्षा हेतु तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया।   शिविर में स्वयं की रक्षा तथा शारीरिक रूप से सक्षम बनने के लिए मददगार के गुर सिखाए गए। जिसमें बालिकाओं को दंड चलाने का प्रशिक्षण सहित अन्य प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पारंपरिक खेल खिलाए गए। जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से बालिकाओं में साहस के साथ स्वस्थ होकर अपना जीवन कैसे जिया जाए बताया गया। साथ ही साथ अपने संस्कारों से जुड़े और अपने धर्म और देश के प्रति जागरूक नागरिक बने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए किसी भी कठिन समय को कैसे सामना करना चाहिए की जानकारी प्रदान की। साथ ही प्रेरणादायक उद्बोधन से अपने अंदर आत्मविश्वास और मजबूती जगाना कार्यशाला में सिखाया गया। तीन दिवसीय शिविर में लगभग 110  की संख्या में युवतियों बालिकाओं महिलाओं ने भाग लिया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीप सिंह जी परिहार, भाजपा नेता संतोष जी चोपड़ा, डेप्युटी कलेक्टर किरण जी आंजना, प्रशिक्षिका श्रीमती पूजा जी चित्तौड़ा आदि मंचासीन थे। समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। शिविर शिक्षक और उनकी टीम सदस्यों द्वारा बहुत ही सुंदर डेमो प्रस्तुत किया गया। शिविर शिक्षक पूजा चित्तौड़ा का सम्मान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा किया गया कि अगर विकट परिस्थिति में कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति या नशेड़ी किस्म के लोग महिलाओं से छेड़छाड़ करे तो इनसे निपटा जा सकता है। यही नहीं प्रशिक्षण में यह भी सिखाया गया कि अगर एकदम आक्रमण करे तो उसका माकूल जवाब किस तरह दिया जा सकता है। समापन दिवस पर बच्चियों तथा महिलाओं ने 3 दिन में जो प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षु के सामने करतब भी करके दिखाएं। इस दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा की बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। बालिकाएं स्वंय की रक्षा करें और दूसरों की भी कर सकें। इस तरह की ट्रेनिंग बालिकाओं को देना जरूरी है। बालिकाओं में आत्मविश्वास व साहस पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है। पीएम मोदी इस प्रकार के आयोजनों तथा खेलों को प्रोत्साहन देते हैं। भाजपा नेता संतोष चोपड़ा ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, आत्म-अनुशासन और आत्म-सम्मान के साथ-साथ दूसरों के प्रति सम्मान विकसित होता है। बालिकाएं आवश्यक्ता पड़ने पर अपनी रक्षा करने के साथ दूसरों की भी सहायता कर सकें इस भाव के साथ तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया था। डेप्युटी कलेक्टर किरण जी आंजना ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालिकाओं में आत्मनिर्भरता का भाव जागृत होता है।  शिविर में भाग लेने वाली सभी महिलाओ, युवतियों, बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन के साथ सम्मानित किया।


रंगरुट प्रशिक्षण केन्द्र, नीमच में योग दिवस का आयोजन किया
22-06-2024 WhatsApp


नीमच। 10 वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रंगरुट प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नीमच में बिग्रेडियर अनमोल सूद वी०एस०एम० (पुलिस उपमहानिरीक्षक / प्राचार्य) के मार्गदर्शन में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमे इस संस्थान के श्री छोटन ठाकुर (कमाण्डेन्ट), श्री जितेन्द्र कुमार यादव (सहा०कमा०), श्री रामगोपाल (सहा०कमा०), तथा समस्त अधिनस्थ अधिकारीगण, स्टॉफ, नवआरक्षी एवं उनके के परिवार के सदस्यों सहित कुल 1500 कार्मिको से ज्यादा लोगों ने भाग लिया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किए गए जिसका सभी ने लाभ उठाया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य महोदय ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव को अपने जीवन को तनाव से मुक्त व शरीर को पूर्णतः स्वस्थ रखने हेतु नियमित योग करते रहना चाहिए। वर्तमान के वातावरण तथा खान-पान को देखते हुए योग करना हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। इसलिए सभी दिनचर्या में योग करते रहें। साथ ही साथ उन्होंने सभी को योग के महत्व के बारे में जागरुक तथा उत्साहित किया।


धानुका सोया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा इथोनॉल की फैक्ट्री से भयंकर बदबू ओर हानिकारक काला धुंआ फैलाये जाने का विरोध, कार्यवाही की मांग को लेकर कालोनी वासियो ने सोपा ज्ञापन
22-06-2024 WhatsApp


नीमच। जिले व ग्राम दुलाखेड़ा ओर रावतखेड़ा तहसील स्थित धानुका सोया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा इथोनॉल की फैक्ट्री से भयंकर बदबू ओर हानिकारक काला धुंआ फैलाये जाने के विरोध ओर कार्यवाही की मांग को लेकर शनिवार को तिरुपति कालोनी के वासि विधायक निवास पहुचे जहा उन्होंने 14 सूत्रीय माग को लेकर एक ज्ञापन विधायक दिलीप परिहार को सोपा जिसमे बताया गया कि ग्राम दुलाखेड़ा व रातवखेड़ा तहसील व जिला नीमच (म.प्र.) पर धानुका सोया प्रायवेट लिमिटेड की इथोनॉल की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री से भयंकर बदबू आ रही है और काला धुआ निकल रहा है। यह बदबू व धुआ 8-10 किलोमीटर चारों और फैल रहा है। धानुका सोया प्रायवेट लिमिटेड का रजिस्टर्ड पता खसरा नंबर 77 से 81 ग्राम जमुनियाकलां तहसील व जिला नीमच (मध्यप्रदेश) है। इस भयंकर बदबू व धुए में कई जहरीली गैस शामिल है जिसमें हजारों लोगों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर संकट पैदा हो गया है।इस फैक्ट्री के आसपास रहवासी कॉलोनी तिरुपति नगर व अन्य कॉलोनी व दर्जन भर गाँव गिरदोड़ा, जेतपुरा, दुलाखेडा, चोथखेडा, जमुनियाखुर्द, बरखेड़ाहाडा, रावतखेड़ा, कानाखेडा, रेवली देवली, पिपलोंन, पिपलियाहाडा, मालखेडा आदि गाँव स्थित है व प्रायवेट तथा सरकारी स्कूल है जिनमें सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं साथ ही अब तो पूरा नीमच शहर भी इसकी जद में आ गया है।इस बदबू व धुंए के कारण आंखों में जलन, लाली और पानी आने की समस्या, जी घबराना, उल्टी, सरदर्द, धुएं में उपस्थित रसायन त्वचा पर जलन, खुजली और रैशेज उत्पन्न आदि लक्षण पैदा हो रहे हैं और बदबू के वातावरण में रहना बिल्कुल असंभव हो गया है।इस बदबू व धुंए के कारण वायु को प्रदूषित करता है, जिससे हवा की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है।प्रदूषण के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता घट रही है और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है।लगातार प्रदूषण के कारण ग्रामीणों में असंतोष और तनाव बढ़ रहा है, जिससे सामाजिक संबंधों पर भी असर पड़ रहा है।बच्चो का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो रहा है, क्योकि वे प्रदूषण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं और श्वसन समस्याओं से ग्रस्त हो रहे हैं।बुजुर्गों की स्वास्थ्य स्थिति पहले से ही कमजोर होती है,इसलिए वे प्रदूषण के कारणअधिक गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।प्रदूषण गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सक रहा है और गर्भस्थ शिशु के विकास में रुकावट पैदा कर रहा है।धुएं के साथ निकलने वाले रसायन और अन्य प्रदूषक तत्व जल स्रोतों में मिल रहे हैं,जिससे जल की गुणवत्ता खराब हो रही है।फैक्ट्री से निकलने वाले रसायन मिट्टी में मिलकर उसकी गुणवत्ता को खराब कर रहे हैं, जिससे कृषि उत्पादन पर बुरा असर पड़ रहा है।फैक्ट्री के मालिक द्वारा रहवासी कॉलोनी व गांवों व स्कूलों के बीच फैक्ट्री बना दी गई है जो बिल्कुल गलत है। इस फैक्ट्री के डायरेक्टर व प्रबंधक द्वारा करोड़ो रुपया कमाने के लालच में हजारों लोगों के जीवन व स्वास्थ्य पर संकट खड़ा कर दिया गया।वही इस मामले में तिरुपति कालोनी निवासी आकाश शर्मा ने धानुका सोया प्राइवेट लिमिटेड से निकलने वाले इथेनॉल के जहरीले धुएं और बदबू से परेशान होने की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुँचाई है जिसमे बताया गया कि इथेनॉल उत्पादन की वजह से इस फैक्ट्री के आसपास रहवासी कॉलोनी व दर्जन भर गाँव स्थित है व प्रायवेट तथा सरकारी स्कूल है जिनमें सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं साथ ही अब तो पूरा नीमच शहर भी इसकी जद में आ गया है! जिसके कारण स्थानीय लोग आंखों में जलन, लाली और पानी आने की समस्या, जी घबराना, उल्टी, सरदर्द, धुएं में उपस्थित रसायन त्वचा पर जलन, खुजली और रैशेज उत्पन्न आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस शिकायत में उन्होंने बताया कि यह समस्या नीमच जिले के 1 दर्जन से अधिक गांवों में लगभग 50,000 स्थानीय निवासियों को प्रभावित कर रही है।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेकर उस पर गहरी जांच करने का आदेश दिया है। आयोग ने समस्या को सुलझाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जांच-पड़ताल के लिए निर्देश दिए हैं।


उपयंत्री श्री माँझी को मिला मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रभार
21-06-2024 WhatsApp


सिंगोली (निप्र)। नीमच जिला कलेक्टर द्वारा सिंगोली में कार्यरत उपयंत्री को नगर परिषद सिंगोली के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक १९ जून बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम १९६१ की धारा ९० के अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रशासकीय कार्य व्यवस्था की दृष्टि से नगर परिषद सिंगोली में पदस्थ उपयंत्री अंकित माँझी को अपने कार्य के साथ साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिंगोली का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपा जाता है। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक शासन से मुख्य नगरपालिका अधिकारी की व्यवस्था होने पर प्रभार सम्बन्धी आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा।


संभागीय पर्यवेक्षक श्री प्रभात पाराशर 22 जून को नीमच में
21-06-2024 WhatsApp


राज्य सेवा परीक्षा तैयारियों की समीक्षा करेगें
नीमच (निप्र)। मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- २०२२, रविवार २३ जून २०२४ को दो सत्रों में प्रातः १०:०० बजे से १२:०० बजे तक तथा दोपहर २.१५ बजे से ४.१५ बजे तक जिला मुख्यालय के ४ परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत वरिष्ठआई.ए.एस श्री प्रभात पाराशर की अध्यक्षता में राज्य सेवा परीक्षा की पूर्व तैयारी के संबंध में २२जून२०२४ को दोपहर १२ बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में बैठक आयोजित की गई है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित इस बैठक में समस्त परीक्षा प्रभारी, केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षको को बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।


पी.एम. श्री शा.क. मा.वि. बघाना में ली कलेक्टर ने बच्चों की क्लास
21-06-2024 WhatsApp


स्कूल चले हम अभियान में कलेक्टर ने ली छात्राओं की क्लास-गणित के सवाल हल किए
नीमच (निप्र)। स्कूल चले हम अभियान के तीसरे दिन गुरूवार को जनप्रतिनिधियों व जिला अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर, बच्चों को पढाया और उन्हें स्कूल नियमित रूप से आने व मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया। प्रवेशोत्सव के तीसरे दिन कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने पी.एम.श्री शा.क.मा.वि.बघाना पहुंचकर, कक्षा ६ से ८वीं तक की छात्राओं की क्लास लेकर, उन्हें गणित विषय का अध्यापन करवाया। कलेक्टर ने छात्राओं से स्मार्ट बोर्ड पर गणित के सवाल किए और उनका हल भी बताया। कलेक्टर ने छात्राओं से उदाहरण के रूप में सवाल पूंछे। ग्राफ व पूर्णांक के बारे में छात्राओं से सवाल पूंछे। छात्राओं ने भी कलेक्टर व्दारा पूछे गये सवालों के सही जवाब दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने छात्राओं से नियमित रूप से घर पर होमवर्क करने, पढाई के साथ ही खेलकूद, संगीत, चित्रकारी एवं अन्य गतिविधियों के बारे भी चर्चा की। पी.एम.श्री शा.क.मा.वि.बघाना में १६ कम्प्यूटर सेट की नई लेब स्थापित की गई है। कलेक्टर ने कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा, कि बघाना की छात्राओं के लिए कम्प्यूटर लेब की स्थापना एक बडी उपलब्धी है।
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने माध्यमिक विद्यालय बिसलवास बामनिया में स्कूल चले हम अभियान के तहत विद्यार्थियों की क्लास लेकर, उन्हें पढाया। एडीएम ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।


अब ड्रोन उड़ाएगी नीमच की ड्रोन दीदीया
21-06-2024 WhatsApp


जिले की २० ड्रोन दीदीयों ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्राप्त किया
नीमच (निप्र)। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिले के महिला स्व सहायता समूह की २० ड्रोन दीदीयों ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र बड़वई भोपाल में ड्रोन पायलट का १० दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है। जिले की इन ड्रोन दीदीयों को जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी।
ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद यह ड्रोन दीदीया नीमच आकर ड्रोन उड़ाएगी और ड्राेन के माध्यम से कृषि कार्य कर अपनी आमदनी भी बढ़ाएगी। यह ड्रोन दीदीया ड्रोन पायलट बनकर नीमच जिले का नाम रोशन करेगी।


पोलियो खुराक पीने से एक भी बच्चा वंचित ना रहे- श्री जैन
21-06-2024 WhatsApp


जिले में एक लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जावेगी पोलियो खुराक
नीमच (निप्र)। पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत जिले में एक भी बच्चा पोलियों खुराक पीने से वंचित ना रहे, यह अपील कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने पल्स पोलियो अभियान २३ जून २०२४ के संचालन के पूर्व जिलेवासियों से की है। कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि पोलियो पर विजय बरकरार रखने के लिये निरंतर निगरानी एवं सघन रूप से बच्चें को वर्ष में दो बार पोलियों की दवाई पिलाना आवश्यक है। कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि पोलियों की खुराक से एक भी बच्चा छूटना नही चाहिए, एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूट जावेगा तथा पुनः पोलियो की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। कलेक्टर श्री जैन ने बताया, कि प्रथम दिवस में बूथ पर शतप्रतिशत बच्चें को दवाई पिलाने वाले दल को पाचॅ हजार का नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि पल्स पोलियों अभियान के सफल आयोजन के लिये तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तीन दिवसीय इस अभियान के प्रथम दिवस ९५ प्रतिशत बूथ कवरेज सहित १०० प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया ने सभी अभिभावको से अपील की है कि वे अपने ५ वर्ष तक के बच्चें को ३ दिन तक चलने वाले इस अभियान में निकट के पोलियो बूथ पर आवश्यक रूप से पोलियो की दो बूंद पिलाएं। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में एक लाख ६ हजार ३४९ बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाने के लिये कुल ८०२ दलों को गठन किया गया है। अभियान के लिये २१ ट्राजिट दल एवं १८ मोबाईल दलों का गठन किया गया है। रेल्वे स्टेशन, ईंट भट्टा क्षैत्र एंव सुदूर पहुचविहीन क्षैत्रों में दवाई पिलाएगी। कार्यक्रम के सुपरविजन हेतु कुल १०७ सुपरवाईजर तैनात किए है। प्रवेशोत्सव के दौरान भी स्कूल में बच्चें के माध्यम से पल्स पोलियों के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


जिले में आज मनेगा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
21-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। प्रदेश में इस वर्ष आज २१ जून को १०वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। योग दिवस पर वृहद पैमाने पर सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर २१ जून को जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे। इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक, आईटीआई सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। सामूहिक योग कार्यक्रम में योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक संगठन और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक रहेगा, लेकिन प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा इसे आवश्यक रूप से किये जाने के लिये कहा गया है।
सामूहिक योग कार्यक्रम में दूरदर्शन से प्रसारित फिल्म अथवा आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई फिल्म का प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। प्रदेश में आकाशवाणी से भी कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। सामूहिक योग कार्यक्रम को रेडियो प्रसारण के आधार पर सम्पन्न कराया जा सकता है।
सी.एम.व्ही अग्रोहा भवन नीमच में २१ जून को प्रात: ६ बजे से आयोजित जिला स्तरीय सामुहिक योग के कार्यक्रम में नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित होकर सामुहिक रूप से योग एवं प्राणायम करेंगे।


नीट परीक्षा के खिलाफ जिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज
21-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नीट यूजी २०२४ परीक्षा में हुई भारी धांधली को लेकर मध्य प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर २१ जून को धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया व जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने बताया कि २१ जून शुक्रवार को फोर जीरो भारत माता चौराहे पर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में प्रातः ११ से दोपहर २.३० बजे तक नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितता और भाजपा सरकार की निष्क्रियता व चुप्पी के खिलाफ तथा मध्यप्रदेश के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुए पेपर लीक घोटाला एवं प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।


नल में पानी नहीं टैंकर की गारंटी नहीं...!
21-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। भीषण गर्मी में शहर में लगातार पानी की किल्लत बढती जा रही है। शहर के ४० वार्डो में पेयजल संकट इन दिनों गहराया हुआ है। शहरवासयों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने में नगरपालिका नाकाम साबित हो रही है। मजबूरी में लोगों पानी के टैंकर खरीद कर पेयजल का इंतजाम करना पड़ रहा है। इन दिनों शहर में पेयजल व्यवस्था का ढर्रा बिगड़ा हुआ है। नलों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है और नपा में टैंकर से पानी सप्लाय की डिमांड लगातार बढती जा रही है लेकिन टैंकर समय पर शहरवासियों को उपलब्ध हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है
लापरवाही का आलम यह है कि नगरपालिका में आमजन द्वारा टेंकर की रसीद कटावाने के बाद भी समय पर टैंकर उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। टैंकर की राशि का भुगतान कर ने के बाद भी समय पर टैंकर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पुरानी नगरपालिका में १६५ रुपए में नगरपालिका के जिम्मेदार टैंकर उपलब्ध करवाने का दावा कर रहे है जबकि हकीकत यह है कि १६५ रुपए की रसीद कटवाने के बाद भी लंबे इंतजार के बाद लोगों के घरों तक टैंकर पहुंच रहे है ऐसी स्थिति में कई लोगों को पेयजल संकट की समस्या से इन दिनों जूझना पड़ रहा है। नगरपालिका में ४० वार्डो में टैंकर सप्लाय की व्यवस्था पूरी तरह बिगडी हुई है। स्थिति यह है कि प्रतिदिन ५० से अधिक टैंकरों की डिमांड लोगों की आ रही है इसके लिए बकाया नपा १६५ रुपए लेकर रसीद भी काट रहीं है लेकिन समय पर लोगों के घर पर टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है। ४ टैंकरों के भरोसे प्रतिदिन ३५ टैंकर लोगों के घरों तक पहुंचाए जा रहे है जबिक डिमांड ५० से अधिक लोगों की आ रही है ऐसे में समय पर लोगों के घरों तक रुपए देने के बाद भी टैंकर उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। टैंकर से पानी सप्लाय के लिए ४० वार्डो के लिए सिर्फ ४ टैँकर के भरोसे जल वितरण किया जा रहा है। नपा के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि २ टैँकरों से सरकारी छात्रावास, गौशाला, स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं में जलापूर्ति कर रहे है। शहर की जल व्यवस्था को लेकर लोगों का चर्चा में कहना है कि नगरपालिका जल वितरण व्यवस्था के मामले इन दिनों फिसड्डी ही साबित हो रही है। गर्मी में जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। इससे हैंडपंप में पानी कम आ रहा है। कमोबेश यह समस्या हर वार्ड में देखने को मिल रही है।


योग ही हमें सृष्टि के गूढ़तम रहस्यों के दर्शन करवाता है
21-06-2024 WhatsApp


21 जून विश्व योग दिवस पर विशेष –

"योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः" यह महर्षि पतंजलि कृत " योगसूत्र " का दूसरा सूत्र है । महर्षि पतंजलि ने योग को मन की चंचलता को स्थिर करने की प्राचीनतम तकनीक कहा है । योगदर्शन को संक्षिप्त सूत्रों में निबद्ध कर महर्षि पतंजलि ने गागर में सागर भरने का काम किया है । आज विश्व में योग के सिद्धांतों और तकनीक पर अनुसंधान हो रहें है । यह भारतवर्ष के लिए गर्व और उपलब्धि का विषय है की हमारे ऋषि मुनियों और विदजनों नें प्राचीन समय ही कितना कुछ गड़ा जो आज भी सामयिक और जब जानना चाहो कुछ नया ही है । प्राणायाम और योग के चमत्कारों के वृतांत जग जाहिर हैं । योग के द्वारा ही सृष्टि के गूढ़तम रहस्यो का दर्शन किया जाता है ।योग समाधि के द्वारा ही तत्व दर्शन, अतिन्द्रिय दर्शन, आत्म दर्शन तथा आत्मसाक्षात्कार किया जा सकता है । मनुष्य जीवन का मुख्य उद्धेश्य है, मोक्ष, कैवल्य की प्राप्ति, जीवन की सार्थकता इसी में है । पूरा विश्व महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग को ही योग का आधार मानता है । योग के साथ हमें स्थिरता, दृढ़ता, लचक, संतुलन, आत्मसंयम, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त होता है । यह केवल व्यायाम नहीं है अपितु जीवन जीने की उत्तम और अनुशासित कला है । योग सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित है जो मन और शरीर के बीच सामंजस्य लाने पर ध्यान केंद्रित करता है। यह स्वस्थ और सुदृढ़ जीवन जीने का विज्ञान और कला है ।  'योग' शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द 'युज' से हुई है, जिसका अर्थ है 'जोड़ना' या 'जोड़ना' या 'एकजुट होना' । योग के मूल अर्थ में ही जोड़ना है । हम आसन करते है और योग कह जाते हैं जबकि आसन तो योग के आठ अंगों में तीसरा अंग है । हमें यह भी समझना आवश्यक है की हम यम नियम का पालन करते हुए आसन पर जाएं । योग का अंतिम लक्ष्य आत्म साक्षात्कार है । यथा सर्वमान्य योग के अर्थ को पूर्ण करते हुए हम आज 21 जून 2024 को 10 वें योग दिवस पर यह प्रण लें जीवन क्रम में हर सकारात्मक ऊर्जा को जोड़ते जाएं एवं परम् शक्ति के दिए इस जीवन को सार्थक कर जाएं ।


– सत्येन्द्र सक्सेना

जिला अध्यक्ष नीमच एवं मध्य प्रदेश सहसचिव 

इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन ।



18-06-2024 WhatsApp



आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10 बीई जरूर लें कर दाता
17-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। अगर आपने ऐसे किसी ट्रस्ट या संस्था को दान दिया है, जो आयकर अधिनियम की धारा ८०जी के तहत कर छूट का लाभ दिलाते हैं, तो आपको उनसे फार्म १० बीई जरूर ले लेना चाहिए। पहले दानकर्ताओं को बतौर सबूत उस संस्था से मिली दान रसीद ही पेश करनी पड़ती थी। मगर वित्त वर्ष २०२२-२३ से नियम बदल गए हैं और अब दानकर्ता को संस्था से फॉर्म १० बीई लेना ही पड़ता है। 
सीए सीपीई ग्रुप अध्यक्ष भावेश सिंहल के मुताबिक संशोधन के बाद दान प्राप्त करने वाली संस्था को फार्म १०बीडी के जरिए दानकर्ता का विवरण आयकर विभाग को देना होता है। साथ ही उसे दानकर्ता को दान प्रमाण पत्र (फार्म १० बीई) भी जारी करना पड़ता है। ये कटौतियां हासिल करने के लिए करदाता को धर्मार्थ संस्था से फार्म १० बीई के रूप में दान का प्रमाणपत्र जरूर लेना चाहिए। यही दान का सबूत होता है। किसी भी वित्त वर्ष में किए गए दान के लिए फार्म १० बीई जारी करने की आखिरी तारीख सामान्य रूप से अगले वित्त वर्ष की ३१ मई होती है। इससे करदाता उस कर निर्धारण वर्ष के लिए आयकर रिटर्न में दान का ब्योरा शामिल कर पाते हैं। 
सिंहल के मुताबिक दान प्राप्त करने वाले संगठन को टैक्स पोर्टल से फार्म १० बीई डाउनलोड करना चाहिए और प्रमाणपत्र दानकर्ता को दे देना चाहिए। दानकर्ता को अगर तय तारीख तक फार्म १० बीई नहीं मिलता है, तो उसे फौरन दान लेने वाली संस्था से संपर्क करना चाहिए। दानकर्ता पक्का कर लें कि आयकर अधिनियम की धारा ८०जी के तहत वे दान की जितनी राशि के बदले छूट मांग रहे हैं, उतनी ही राशि धर्मार्थ संस्था से मिले फॉर्म १० बीई में लिखी हुई है। फार्म १० बीई में दी गई जानकारी को अनुसूची ८०जी में बताई गई जगहों पर ठीक से भरें।


ग्राम सुवाखेड़ा में चोरों ने मचाया आतंक, लाठी डंडों के दम पर लाखों की ज्वेलरी ओर नकदी पर किया हाथ साफ
17-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम सुवाखेड़ा में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गांव के कई घरों में दस्तक दी और हथियारों के दम पर डरा धमकाकर नकदी व ज्वैलरी पर हाथ साफ किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शानिवार रविवार की मदयरात्री में ग्राम सुवाखेड़ा तहसील जावद में नक़ाबपोश बदमाशो केशुराम पाटीदार एवं जगदीश पाटीदार के मकान में चोरी की नियत से घुसे। बताया जा रहा है कि हाथों में लट्ठ ओर हतियार लिये चोर बदन पर बिना कपड़े के लोवर पहनें रात तक़रीबन ३ बजे के लगभग आए और केशुराम पाटीदार के घर में घुस गए। घर के कमरे का ताला तोड़ने के बाद अलमारी का ताला तोड़ा। यहां से जब कुछ नहीं मिला तो बदमाश पास ही बने बड़े भाई जगदीशचंद्र के मकान में घुसे जहा आवाज सुन केशुराम की धर्मपत्नी की नींद खुल गई। जब उसने शोर मचाया तो चोर वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद चोरों ने उसी मोहल्ले के हरिशंकर पाटीदार के मकान में छत के रास्ते दस्तक दी और लट्ट के दम पर डरा धमकार अलमारी में रखे हुए नकद रुपये एवं सोने चांदी के ज़ेवर तथा उनकी बहू से लट्ट से डरा धमकाकर कान नाक के गहने और मंगलसूत्र खुलवा लिए यहाँ चोरों ने लगभग ३ लाख कीमती वस्तुओ ओर नकदी पर हाथ साफ किया। जब चोरी की जानकारी मोहल्ले वासियो को लगी तब तक नक़ाबपोश चोर भाग चुके थे। जानकारी में यह भी सामने आया है कि चोरों की संख्या ७ से ८ थी। चोरों ने दांगी मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला, में भी कुछ लोगों के घरों के ताले तोड़कर कपड़ों की पेटियां उठाई थी और रास्ते में उनको खोलकर देखा जिसमे चोरों को कुछ प्राप्त नहीं हुआ है जिसके बाद चोर पाटीदार मोहल्ले में पहुचे थे बताया जा रहा है कि चोर गाँव से तक़रीबन आधा किलोमीटर दूर बाबूलाल पाटीदार के खेत के समीप मोटरसाइकिल खड़ी करके आए थे। जिसकी पुष्टि बीती रात हुई बारिश से हुई है जहां मिट्टी गीली होने के कारण मोटरसाइकिल के पहियों के निशान एवं चोरो के नंगे पैर के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे। उजत घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को रात में दी थी परंतु पुलिस घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद मोके पर पहुँची। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मात्र ५-७ मिनट की दूरी पर पुलिस थाना होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन मौक़े पर तुरंत नहीं पहुँच पाया। उक्त चोरी की वारदात की लिखित शिकायत पीड़ित व ग्रामीणों द्वरा थाने पर की गई है। 


कुकड़ेश्वर के समीप चलते ट्राले में पीछे से घुसी दो बाइक, हादसे में दोनो की हालत गंभीर
17-06-2024 WhatsApp


मनासा (निप्र)। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनासा नीमच रोड पर रविवार देर रात ८.३० बजे करीब बीएसएनएल टावर के सामने रोड पर चलते हुए ट्राले पीछे से दो बाइक सवार व्यक्ति ट्राले में जा घुसे। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कुकडेश्वर डायल १०० पायलेट राहुल मालवीय खाती एएसआई तेरसिंह ने दोनो घायलों को डायल हंड्रेड की मदद से उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कारूलाल पिता प्रभुलाल रावत उम्र ३३ वर्ष निवासी रूपपुरा व राजू पिता शिवलाल सेन उम्र ३५ वर्ष निवासी कुकडेश्वर में गंभीर घायल हो गए। कालूलाल रावत के एक पांव पूरी तरह प्रâैक्चर हो गया वही राजू के मुंह और सिर में गंभीर चोटे आई। मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया गया।


आज शान-ओ-शौकत से मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा का त्यौहार
17-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। नीमच में १७ जून सोमवार को ईद-उल-अजहा का त्यौहार पूरे शान-ओ-शौकत से मनाया जाएगा। इस मौके पर नीमच शहर की विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद-उल-अज़हा की नमाज का समय अलग अलग होगा जिसमें तकवा मस्जिद (बाबा शहाबुद्दीन दरगाह रोड) पर सुबह ०६:१० बजे, मस्जिद ईदगाह कॉलोनी सुबह ०६: ३० बजे, मस्जिद छोटी मंडी ०७:१५ बजे, रिसाला मस्जिद सुबह ०७: ३० बजे, मस्जिद बगीचा नंबर ४ सुबह ०७:३० बजे, मस्जिद अहमदशाह, मुजावर मोहल्ला सुबह ०७: ३० बजे, ईदगाह नीमच सिटी सुबह ०७:३० बजे, नसरुल्लाह खां मस्जिद, मूलचंद मार्ग सुबह ०७:३० बजे, मस्जिद चांदशाह वली, महू रोड सुबह ७: ४५ बजे, जामा मस्जिद, सादडी़ रोड, बघाना सुबह ०७: ४५, जामा मस्जिद, मोमिन मोहल्ला, बघाना सुबह ०७:४५ बजे एवं ईदगाह नीमच छावनी में सुबह ०८:०० बजे से नमाज अता की जाएगी। उक्त जानकारी हारून रशीद कुरेशी जनरल सेक्रेटरी अंजुमन मिल्लत-ए-इस्लाम नीमच, मध्यप्रदेश द्वारा दी गई।


चंबल के पानी के लिए कृति संस्था की रैली 22 जून को
17-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। नीमच की अग्रणीय साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था कृति विगत १५ वर्षों से चंबल का पानी नीमच जिले को मिले इसके लिए सतत आवाज उठाती चली आई है, कृति के इस अभियान से प्रेरित होकर भीलवाड़ा के जनप्रतिनिधियों ने चंबल के पानी के लिए प्रयास किया और वहां पानी की समस्या का स्थाई निदान हो गया, भीलवाड़ा को चंबल का पानी विगत कई वर्षों से मिलने लगा है वहां न केवल पेयजल बल्कि उद्योगों के लिए भी पानी मिल रहा है। पानी की समस्या से भीलवाड़ा से उठने लगे उद्योग न केवल रुके, बल्कि नए उद्योग भी लगने लगे हैं। मंदसौर में भी चंबल का पानी मिलने लगा है। कृति के अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार की नल जल योजना के तहत नीमच मंदसौर जिले के गांवों को पेयजल और सिंचाई के लिए चंबल के पानी की योजना स्वीकृत हुई है, गांव में पाइप डालने का काम भी शुरू हो गया है, मगर इस योजना में नीमच शहर व नीमच जिले के अन्य नगरी क्षेत्र शामिल नहीं है, इस कारण शहर की पेयजल समस्या जहां की तरह खड़ी है। इस वर्ष भी कम वर्षा होने के कारण पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। अच्छी वर्षा होने पर हो सकता है हमें इतनी विकट समस्या का सामना नहीं करना पड़े, परंतु यह स्थिति फिर कभी भी आ सकती है बिगड़ते पर्यावरण में यह समस्या बार-बार भी आ सकती है। इस समस्या का स्थाई निदान केवल और केवल चंबल का पानी ही है इस हेतु नीमच की अग्रणीय संस्था कृति दिनांक २२ जून २०२४ शनिवार को शाम ५:०० बजे एक विशाल रैली निकालेगी। कृति संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने इसमें शहर की सामाजिक संस्थाओं व आम नागरिकों से भी भाग लेने की अपील की है इस हेतु सामाजिक संस्थाओं व आम नागरिकों से भी कृति के सदस्यों द्वारा संपर्क किया जा रहा है कि वह भी जल समस्या के स्थाई निदान के प्रयास में किया जा रहे इस प्रयास में अवश्य सम्मिलित हो याद रखिए जो आवाज उठाता है हल उसी को मिलता है। कृति के प्रचार सचिव कृष्णा शर्मा ने कहा है कि आइए नीमच की पेयजल समस्या के निदान के स्थाई समाधान के लिए आवाज उठाने में आप भी अपनी सहभागिता निभाए।


भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 19 से
17-06-2024 WhatsApp


महिला- युवतियों, बालिकाओं को सिखाएंगे आत्मरक्षा के गुर
नीमच (निप्र)। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच मध्य भारत पश्चिमी प्रांत मध्य रीजन द्वारा महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर १९ जून से २१ जून तक सीएसव्ही अग्रोहा भवन, गोमाबाई रोड पर शाम ४ से ७ बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर का उद्देश्य है कि उन्हें आकस्मिक परिस्थिति में अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर ना होना पड़े और खुद आत्मनिर्भर हों। 
शिविर की जानकारी देते हुवे भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख शिवा मित्तल ने बताया की इस शिविर में प्रशिक्षक प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्रीमती पूजा देवेंद्र चित्तौड़ा उज्जैन अपनी साथी टीम के साथ युवतियों, बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा हेतु तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण देंगी। जिसमें बालिकाओं को दंड चलाने का प्रशिक्षण सहित अन्य प्रशिक्षण के साथ पारंपरिक खेल खिलाए व सिखाये जायेंगे। जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से बालिकाओं में साहस के साथ स्वस्थ होकर अपना जीवन कैसे जिया जाए बताया जायेगा। साथ ही किस तरह विषम परिस्थिति में अपने आप का बचाव करना चाहिए। अपने अंदर आत्मविश्वास और मजबूती जगाना कार्यशाला में सिखाया जायेगा। शिविर में भाग लेने वाली सभी महिलाओ, युवतियों, बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 
प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी को पूर्व में पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन हेतु भारत विकास परिषद शाखा नीमच से संपर्क किया जा सकता है।


विष्णुलाल शर्मा की संदिग्ध स्थिति में मौत, आत्महत्या या सामान्य मौत, परिजनों ने नहीं करवाया पीएम
17-06-2024 WhatsApp


- कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था प्रताड़ित, परेशान होकर मौत को गले लगाया
- पूर्व में जीरन पुलिस ने किया था गिरफ्तार तो लाकब में चड्डी के नाडे से फांसी लगाने का किया था असफल प्रयास

नीमच (निप्र)। समीपी गांव चीताखेड़ा निवासी विष्णु लाल शर्मा पिता देवीलाल शर्मा की दिनांक १४ जून को प्रातः ५:०० बजे संदिग्ध स्थिति में है मौत हो गई। सूत्र बताते हैं कि विष्णु लाल शर्मा काफी डिप्रेशन में था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की। उक्त मृतक ने मरने से पूर्व एक सुसाइड नोट जारी किया था। जिसमें कुछ लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था उसी से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के ऊपर चार माह पूर्व एक थ्रेसर चोरी के मामले में आरोप लगा था एवं जीरन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लाकर में बंद किया था। रात्रि में उसने चड्डी के नाडे से फांसी लगाने का असफल प्रयास किया था। बाद में पुलिस द्वारा उसे नीमच शासकीय चिकित्सालय में एडमिट कराया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उक्त व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो गई थी। इसी को लेकर वह अवसाद ग्रस्त था कुछ लोग मृतक से बार-बार पैसे की मांग कर रहे थे और समझौते के लिए दवाब बना रहे थे इसी के चलते हैं उसने मौत को गले लगा लिया ऐसा सूत्र बताते हैं। 
कुछ दिन बाद जमानत पर बाहर आए ७० साल के विष्णुलाल पिता देवीलाल शर्मा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। अब शनिवार सुबह विष्णुलाल शर्मा अपने घर पर मृत अवस्था में मिला। गांव के कुछ ग्रामीण दबी जुबान विष्णुलाल के फंदे पर लटकने की बात कह रहे है, जबकि परिजन इसे सामान्य मौत बता रहे है, हालांकि विष्णुलाल की मौत के गांव चीताखेडा़ में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। बताया जा रहा है मौत के बाद विष्णुलाल शर्मा के घर पर पुलिस भी पहुंची थी। परिजनों के बयान भी लिए। 
मामला संदिग्ध होने के बावजूद पुलिस ने विष्णु के शव को पीएम के लिए अस्पताल नहीं भेजा। मामले में जीरन थाना प्रभारी मनोजसिंह जादौन कुछ भी कहने से बच रहे है, क्योंकि बताया जा रहा है कि मृत विष्णुलाल ने ३ दिन पहले जीरन थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी कार्यालय पर एक आवेदन दिया था। मामला पूरी तरह गोलमाल होने के बावजूद पुलिस इसमें कुछ भी बताने से बच रही है। 
जानकारी के अनुसार फरवरी २०२४ के अंतिम सप्ताह में जीरन पुलिस ने विष्णुलाल पिता देवीलाल को चीताखेड़ा गांव से ट्रैक्टर व थ्रेशर मशीन चोरी होने के मामले में गिरतार किया था। इस दौरान विष्णुलाल शर्मा ने पुलिस कस्टडी में अपनी ही पतलून के नाड़े से आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए। तब मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी गिरीश जजुलकर को लाइन अटैच कर दिया था। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में फिर से आरोपी को वर्तमान थाना प्रभारी व जीरन पुलिस द्वारा परेशानी करने की बात सामने आई है। 


पुलिस के खिलाफ दिया था आवेदन
मृतक विष्णुलाल शर्मा ने ३ दिन पहले एसपी कार्यालय पर जीरन पुलिस के खिलाफ आवेदन दिया था। आवेदन में पुलिस द्वारा परेशान करने संबंधी बात लिखी थी, लेकिन मृतक के आवेदन पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग की मौत हो गई। 


शुक्रवार को मृतक के खिलाफ आवेदन देने पहुंचे थे
शुक्रवार को मृत विष्णुलाल शर्मा के खिलाफ भीम आर्मी के सदस्य सहित कुछ ग्रामीण एसपी आफिस ज्ञापन देने पहुंचे थे। आरोप था कि विष्णुलाल चोरी के मामले में समझौते के लिए दबाव बना रहा है। ज्ञापन के ठीक १ दिन बाद संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार सुबह विष्णुलाल की मौत हो गई। 


15 दिन में दूसरी बार लगा पुलिस पर आरोप
15 दिन के भीतर पुलिस पर यह दूसरा आरोप है। जिसमें व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। पहला मामला जाट क्षेत्र का है। यहां संदिग्ध परिस्थिति में पिकअप के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो हुई थी। आरोप जाट चौकी पुलिस पर लगे। परिजनों ने हंगामा भी किया था। दूसरा मामले शनिवार का है। यहां विष्णुलाल की मौत से ३ दिन पहले जीरन पुलिस के खिलाफ आवेदन दिया था। आवेदन में पुलिस द्वारा परेशान करने की बात है। 


पीएम नहीं करवाया
शनिवार सुबह मौत की सूचना के बाद जीरन थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मी मृतक विष्णुलाल शर्मा के घर बिना बुलाए पहुंच गए। पुलिस पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थिति में होने के बावजूद पुलिस ने विष्णु के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल नहीं भिजवाया। आनन-फानन में परिजनों के बयान लिए और अंतिम संस्कार करवा दिया। 

परिजन हार्ट अटैक बता रहे-
सूचना मिलने पर मृतक विष्णुलाल शर्मा के घर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार विष्णुलाल सुबह ५ बजे उठे। नहाए, पूजा-पाठ की। इसके बाद अचानक उनकी मौत हो गई। परिजन हार्ट अटैक आना बता रहे है। पुलिस के खिलाफ द्वेषतावश आवेदन दिया था। आवेदन का मौत से लेन्ाा-देना नहीं। 
- मनोज सिंह जादौन, 
थाना प्रभारी, जीरन। 


अपने पास न रखें ये वस्तुएं
17-06-2024 WhatsApp


हम अपने पास जेब में कई चीजें रखते हैं जो वास्तु शास्त्र के हिसाब से नुकसानदेह होती हैं। हमारी आर्थिक स्थिति पर इसका विपरीत प्रभाव पडता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कई वस्तुएं हैं जिन्हें हमें अपने पास नहीं रखना चाहिये। 
वास्तु शास्त्र सकारात्मक एवं नकारात्मक ऊर्जा के बारे में बताता है। तो जाहिर है जेब में रखने वाली ये वस्तुएं भी इन्हीं दो सिद्धातों से जुड़ी हुई हैं। इसलिए हमें इस प्रकार की वस्तुएं अपने पास नहीं रखनी चाहिये। 

पुराने बिल
किसी भी चीज का बिल फिर चाहे वो खाने-पीने पर खर्च किया हुआ हो या फिर आपके घर-ऑफिस के बिजली का बिल हो। इसे अपनी जेब में रखकर ना घूमें। ये बिल नकारात्मक उर्जा को न्यौता देता है और आपके आर्थिक जीवन के ऊपर संकट पैदा करता है। 

गुस्से वाली तस्वीरें
ऐसी तस्वीरें जिनमें गुस्सा, ईर्ष्या, विरोध की भावना हो। इन्हें जेब में ना रखें। इन्हें घर के भीतर भी ना लाएं। ये हमारे आसपास बुरी ऊर्जा को विकसित करती हैं। 

पर्स
आप अपनी जेब में पर्स तो जरूर रखें, लेकिन यह पर्स बिल्कुल सही होना चाहिए। पर्स कहीं से फटा हुआ या फिर खराब हालात में ना हो क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार फटा हुआ पर्स आपकी आर्थिक स्थिति पर खराब करता है। 

नोट
जेब में यदि नोट रख रहे हैं, तो उसे सही तरीके से रखें। नोट को बुरे तरीके से मोड़कर रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार सही नहीं है। 

खाने-पीने का सामान
हमारी जेब में अक्सर टॉफी या चिप्स के पैकेट होते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार खाने-पीने का सामान जेब में नहीं रखना चाहिए। यह बुरा प्रभाव डालता है।
 
दवाईयां
दवाओं से निकलने वाली ऊर्जा व्यक्ति के ऊपर निगेटिव प्रभाव करती है, इसलिए जेब में इन्हें रखने से बचें। 

नुकीली वस्तुएं
पिन, चाकू, ऐसी कोई भी वस्तु जेब में ना रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार नुकीली वस्तुओं को घर में भी रखना अशुभ होता है। लेकिन रसोई में इन्हें रखने से बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। क्योंकि घर का वह कोना ‘अग्नि’ तत्व वाला होता है। 

धार्मिक वस्तुएं
ऐसी चीजें जिनका धार्मिक महत्व हो, जैसे कि मौलि, कलावा, सिंदूर, इत्यादि को जेब में रखकर ना घूमें। यदि ये इस्तेमाल करने के लिए ना हों, तो इन्हें घर के मंदिर में या फिर किसी भी मंदिर में जाकर रख दें। 

अब जानिए क्या रख सकते हैं...
अब जानते हैं ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें जेब में रखना लाभदायक सिद्ध हो सकता है

लक्ष्मीजी की तस्वीर
मां लक्ष्मी की तस्वीर को पर्स में रखना शुभ माना जाता है, लेकिन उनकी ऐसी तस्वीर जिसमें हाथी दिखाई दे रहे हों, इसे सबसे अधिक शुभ माना गया है। इसे आप जेब में रख सकते हैं। 

तांबे-चांदी की चीजें
तांबे-चांदी से बने सिक्के या फिर देवी-देवता के प्रतीकात्मक स्वरूप को जेब में रखना शुभ माना गया है। 

पीपल के पत्ते
वास्तु शास्त्र के अनुसार पीपल के पत्ते कई प्रकार के बाधाओं को नष्ट कर देते हैं। 

सीप
यदि आपको समुद्र के भूभाग पर मिलने वाला असली सीप कहीं से मिल जाए, तो उसे अपनी जेब में अवश्य रखें। जब भी कोई शुभ कार्य करने निकलें, तो यह सीप आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगी। 

गोमती चक्र
गोमती चक्र की मदद से कई शास्त्रीय उपाय किए जाते हैं, जो धन का आगमन कराते हैं। किसी शुभ दिन पर गोमती चक्र अपनी जेब में रखेंगे, तो यह आय में वृद्धि का कारक बनेगा। 

चावल
चावल को भी वास्तु शास्त्र की दृष्टि से शुभ माना गया है। इसलिए अगर आप किसी आवश्यक कार्य से घर से निकले हों और चाहते हैं कि आप सफल होकर ही लौटें, तो जाने से पहले जेब में कुछ चावल रख लीजिए। 

श्रीयंत्र
गुरु यंत्र, शुक्र यंत्र.... इनके बारे में तो सुना ही होगा आपने। वास्तु शास्त्र के अनुसार जेब में श्रीयंत्र को रखने से हर मनोकामना की पूर्ति होती है।


108 बार जपने पर सिद्ध हो जाता है मंत्र
17-06-2024 WhatsApp


सनातन धर्म में मंत्रों के जप को बेहद अहम माना जाता है। मंत्र में आसीम शक्ति होती है और उसने बिना पूजा पूरी नहीं मानी जाती। मंत्र तीन प्रकार के होते हैं। मंत्र १०८ बार जपने पर सिद्ध हो जाता है। 

मुख्यत: ३ प्रकार के मंत्र होते हैं- 
१.वैदिक, २. तांत्रिक, और ३. शाबर मंत्र। 
पहले तो आपको यह तय करना होगा कि आप किस तरह के मंत्र को जपने का संकल्प ले रहे हैं। साबर मंत्र बहुत जल्द सिद्ध होते हैं, तांत्रिक मंत्र में थोड़ा समय लगता है और वैदिक मंत्र थोड़ी देर से सिद्ध होते हैं लेकिन जब वैदिक मंत्र सिद्ध हो जाते हैं और उनका असर कभी समाप्त नहीं होता है। 
मंत्र जप तीन प्रकार हैं:- 
१ वाचिक जप, २ मानस जप, ३.उपाशु जप। 
वाचिक जप में ऊंचे स्वर में स्पष्ट शब्दों में मंत्र का उच्चारण किया जाता है। मानस जप का अर्थ मन ही मन जप करना। उपांशु जप का अर्थ जिसमें जप करने वाले की जीभ या ओष्ठ हिलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन आवाज नहीं सुनाई देती। बिलकुल धीमी गति में जप करना ही उपांशु जप है। 


मंत्र नियम : 
मंत्र-साधना में विशेष ध्यान देने वाली बात है- मंत्र का सही उच्चारण। दूसरी बात जिस मंत्र का जप अथवा अनुष्ठान करना है, उसका अर्घ्य पहले से लेना चाहिए। मंत्र सिद्धि के लिए आवश्यक है कि मंत्र को गुप्त रखा जाए। प्रतिदिन के जप से ही सिद्धि होती है। किसी विशिष्ट सिद्धि के लिए सूर्य अथवा चंद्रग्रहण के समय किसी भी नदी में खड़े होकर जप करना चाहिए। इसमें किया गया जप शीघ्र लाभदायक होता है। जप का दशांश हवन करना चाहिए और ब्राह्मणों या गरीबों को भोजन कराना चाहिए। 


मन का तंत्र : 
मंत्र को सिद्ध करने के लिए पवित्रता और मंत्र के नियमों का पालन तो करना जरूरी ही है साध ही यह समझना भी जरूरी है कि मंत्र को सिद्ध करने का विज्ञान क्या है। मन को एक तंत्र में लाना ही मंत्र होता है। 
आपके मन में एक साथ एक हजार विचार चल रहे हैं तो उन सभी को समाप्त करके मात्र एक विचार को ही स्थापित करना ही मंत्र का लक्ष्य होता है। यह लक्ष्य प्राप्त करने के बाद आपका दिमाग एक आयामी और सही दिशा में गति करने वाला होगा। 
जब ऐसा हो जाता है तो कहते हैं कि मंत्र सिद्ध हो गया। ऐसा मंत्र को लगातार जपते रहने से होता है। यदि आपका ध्यान इधर, उधर भटक रहा है तो फिर मंत्र को सिद्ध होने में भी विलंब होगा। कहते हैं कि-
करत-करत अभ्यास से जडमति होत सुजान। 
रसरी आवत-जात से सिल पर पड़त निसान
इसी तरह लगातार जप का अभ्यास करते रहने से आपके चित्त में वह मंत्र इस कदर जम जाता है कि फिर नींद में भी वह चलता रहता है और अंतत: एक दिन वह मंत्र सिद्ध हो जाता है। दरअसल, मन जब मंत्र के अधीन हो जाता है तब वह सिद्ध होने लगता है। 


मंत्र सिद्ध होने पर क्या होता है : 
मंत्र से किसी देवी या देवता को साधा जाता है, मंत्र से किसी भूत या पिशाच को भी साधा जाता है और मंत्र से किसी यक्षिणी और यक्ष को भी साधा जाता है। मंत्र जब सिद्ध हो जाता है तो उक्त मंत्र को मात्र तीन बार पढ़ने पर संबंधित मंत्र से जुड़े देवी, देवता या अन्य कोई आपकी मदद के लिए उपस्थित हो जाते हैं। 
ऐसे भी कई मंत्र होते हैं जिनमें किसी बाधा को दूर करने की क्षमता होता है तो उन्हें जपने से वे बाधाएं दूर हो जाती है। मंत्र साधना भौतिक बाधाओं का आध्यात्मिक उपचार है। यदि आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या या बाधा है तो उस समस्या को मंत्र जप के माध्यम से हल कर सकते हैं। 
मंत्र के द्वारा हम खुद के मन या मस्तिष्क को बुरे विचारों से दूर रखकर उसे नए और अच्छे विचारों में बदल सकते हैं। लगातार अच्छी भावना और विचारों में रत रहने से जीवन में हो रही बुरी घटनाएं रुक जाती है और अच्छी घटनाएं होने लगती है। यदि आप सात्विक रूप से निश्चित समय और निश्चित स्थान पर बैठक मंत्र प्रतिदिन मंत्र का जप करते हैं तो आपके मन में आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही आपमें आशावादी दृष्टिकोण भी विकसित होता है जो कि जीवन के लिए जरूरी है।


इन उपायों से सुखमय और खुशहाल होगा जीवन
17-06-2024 WhatsApp


सभी लोग सुख और खुशहाली से रहना चाहते हैं और इसके लिए धन सबसे अहम होता है। धन के बिना किसी प्रकार के कामकाज नहीं हो सकते। कई बार धन की कमी के पीछे कुछ ऐसे कारण होते हैं जिन्हें हम ज्योतिष उपायों से ठीक कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि जिस घर में कलह होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। हर किसी की अपने गृहस्थ जीवन में सुख और शांति की कामना होती है। घर और जीवन की खुशहाली ही व्यक्ति को जीवन में प्रगति के मार्ग पर ले जाती है। परिवार में व्याप्त कलह यानी की क्लेश से व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर जाता है। गृह क्लेश से बचने या उसे कम करने के लिए ज्योतिष में कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं। हम आगे आपको ऐसे ही कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपका जीवन सुखमय और खुशहाल बनाया जा सकता है। 

पूर्व की और सिर रखकर सोए
आप किस दिशा में सिर और पैर करके सोते हैं यह गृह कलह में काफी अहम भूमिका निभाता है। गृह कलह से मुक्ति के लिए रात को सोते समय पूर्व की और सिर रखकर सोए। इससे आपको तनाव से राहत मिलेगी। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 

हनुमान जी की पूजा करें 
हनुमान जी की नियमित रूप से की गई उपासना आपको सभी प्रकार के संकट और गृह कलह से दूर रखता है। यदि कोई महिला गृह कलह से परेशान हैं तो भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर तथा ‘हं हनुमंते नम:’ का २१ बार उच्चारण करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रख दें। इसके अलावा ११ मंगलवार नियमित रूप से हनुमान मंदिर में चोला चढाएं एवं सिंदूर चढाएं। ऐसा करने से परेशानियों से राहत प्राप्त होगी। 

शिवलिंग पर जल चढ़ायें 
प्रतिदिन सुबह में स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर मंदिर या घर पर शिवलिंग के सामने बैठकर शिव उपासना करें। आप ‘ऊँ नम: सम्भवाय च मयो भवाय च नम:। शंकराय च नम: शिवाय च शिवतराय च:।। ’ मंत्र का १०८ बार उच्चारण कर सकते हैं। इसके बाद आप शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। ऐसा नियमित करने से प्पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है। 

गणेश जी की उपासना करें 
यदि किसी घर में पति-पत्नी या बाप-बेटे के बीच कलह है या किसी भी बात पर विवाद चल रहा है तो इसमें गणेश उपासना फायदेमंद रहेगी। वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए आप नुक्ति के लड्डू का भोग लगाकर प्रतिदिन श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करे। 

चीटियों को शक्कर या आटा डालें 
चीटियों के बिल के पास शक्कर या आटा व चीनी मिलाकर डालने से गृहस्थ की समस्याओं का निवारण होता है। ऐसा नियमित ४० दिन तक करें। ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में कोई नागा न हो। 

कुमकुम लगाए
एक गेंदे के फूल पर कुमकुम लगाकर उसे किसी देव स्थान में मूर्ति के सामने रख दें। ऐसा करने से रिश्तों में आया तनाव और मतभेद दूर होते हैं। साथ ही छोटी कन्या को शुक्रवार को मीठी वस्तु खिलाने और भेंट करने से आपके संकटों का निवारण होता है। 
घर मे व्याप्त कलह क्लेश को कम करने के लिए पति-पत्नी को रात को सोते समय अपने तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और कपूर रखें। सुबह में सूर्योदय से पहले उठकर सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर फेंक दें और कपूर को निकालकर अपने कमरे में जला दें। ऐसा करने से लाभ मिलेगा।


भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 19 से
16-06-2024 WhatsApp


महिला- युवतियों, बालिकाओं को सिखाएंगे आत्मरक्षा के गुर नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच मध्य भारत पश्चिमी प्रांत मध्य रीजन द्वारा महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 19 जून से 21 जून तक सीएसव्ही अग्रोहा भवन, गोमाबाई रोड पर शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर का उद्देश्य है कि उन्हें आकस्मिक परिस्थिति में अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर ना होना पड़े और खुद आत्मनिर्भर हों। शिविर की जानकारी देते हुवे भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख शिवा मित्तल ने बताया की इस शिविर में प्रशिक्षक प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्रीमती पूजा देवेंद्र चित्तौड़ा उज्जैन अपनी साथी टीम के साथ युवतियों, बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा हेतु तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण देंगी। जिसमें बालिकाओं को दंड चलाने का प्रशिक्षण सहित अन्य प्रशिक्षण के साथ पारंपरिक खेल खिलाए व सिखाये जायेंगे। जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से बालिकाओं में साहस के साथ स्वस्थ होकर अपना जीवन कैसे जिया जाए बताया जायेगा। साथ ही किस तरह विषम परिस्थिति में अपने आप का बचाव करना चाहिए। अपने अंदर आत्मविश्वास और मजबूती जगाना कार्यशाला में सिखाया जायेगा। शिविर में भाग लेने वाली सभी महिलाओ, युवतियों, बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।  प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी को पूर्व में पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन हेतु भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा शिवा मित्तल 9425070998, सुनीता सिंहल 9425924065, सुनीता मंगल 8989547508, मीना जायसवाल 8770206931, संगीता कारां 9009373296, चेतना शर्मा 8989810225 से संपर्क किया जा सकता है।


नहीं मिल रहा फार्म -१६ तो इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए यह विकल्प बनेगे मददगार...!
15-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख नजदीक आती जा रही है. ऐसे में अगर आपको अब तक फॉर्म-१६ नहीं मिला है, तब आपके पास क्या ऑप्शन हैं. ताकि आप फॉर्म-१६ के बिना भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकें।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख ३१ जुलाई २०२४ है. नौकरी पेशा लोगों को तो उनके एम्प्लॉयर से फॉर्म-१६ मिल जाता है, जिसकी वजह से उन्हें आईटीआर फाइल करने में दिक्कत नहीं होती है। लेकिन वो लोग क्या करें जिन्हें फॉर्म-१६ नहीं मिलता. कई नौकरी पेशा लोग ऐसे भी हैं जिनके ऑफिस से फॉर्म-१६ आने में काफी देर होती है, तब वो
 
अपना आईटीआर कैसे दाखिल करें
सबसे पहले ये जान लीजिए कि फॉर्म-१६ ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है, जिसके बिना आप आईटीआर नहीं भर सकते. ये महज एक हेल्पिंग पेपर की तरह है, जो आपके टैक्स कैलकुलेशन को आसान बना देता है। इसके कई विकल्प भी मौजूद है।
फॉर्म-१६ का सबसे अच्छा विकल्प फॉर्म-२६एएस है। ये एक कॉम्प्रिहेंसिव टैक्स ओवरव्यू डॉक्यूमेंट होता है, इसमें आपकी संबंधित वित्त वर्ष की सारी टैक्स डिटेल होती हैं। आईटीआर फाइल करने के लिए अनिवार्य इस दस्तावेज में टैक्स से जुड़ी कई अहम जानकारियां होती हैं।

फार्म-२६ एएसर््ींए में आपको ये निम्नलिखित जानकारियां मिल जाती हैं-
इसमें आपकी सैलरी से कटने वाले टैक्स यानी टीडीएस की डिटेल होती है. साथ ही आपकी ब्याज या प्रॉफिट से होने वाली कमाई पर पर जमा हुए टैक्स की भी जानकारी होती है। अगर आपने पूरे साल में अपनी तरफ से आयकर विभाग को कोई एडवांस टैक्स जमा किया है या डायरेक्ट पेमेंट किया है, तो इसकी जानकारी भी फॉर्म-२६एएस में होगी.
अगर आपने अपने किसी भी अकाउंट से कोई हाई वैल्यू ट्रांजेक्शंस किया है, तो फॉर्म-२६एएस में उन हाई वैल्यू ट्रांजेक्शंस की भी डिटेल होती है।
इसके अलावा आपको कोई टैक्स रिफंड मिला है, तो उसकी जानकारी फॉर्म-२६एएस में होगी. वहीं म्यूचुअल फंड पर टैक्स, विदेश से पैसे मंगाने पर लगने वाले टैक्स या चुकाए गए टैक्स का जिक्र भी इसी फॉर्म में होता है।

एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट -
ये सुविधा हाल में ही पॉपुलर हुई है. इससे आपको इनकम टैक्स भरने में भरपूर मदद मिल सकती है. इसमें आपके पैनकार्ड से कनेक्टेड लगभग हर ट्रांजेक्शन की डिटेल होती है. इसमें आपकी सेविंग, शेयरों की खरीद-बिक्री, म्यूचुअल फंड में निवेश, बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज इत्यादि की जानकारी शामिल है.

टैक्स भरने में काम आने वाले अन्य दस्तावेज
आपके एआईएस में ही एक पार्ट टैक्स इंफॉर्मेशन समरी होता है. इसकी मदद से भी आईटीआर भरा जा सकता है. वहीं आपकी सैलरी स्लिप पर भी टैक्स डिडक्शन लिखा होता है. जिसे आप कैलकुलेट करके अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी बचत से जुड़ी रसीद, बैंक के स्टेटमेंट और होम लोन डॉक्यूमेंट की मदद से भी आप अपना टैक्स कैलकुलेशन करके इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपका समय ज्यादा जाता है और फॉर्म-१६ यहीं पर आपके काम को आसान बनाता है।


महंगाई ने फिर बिगाड़ा रसोई का बजट, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर
15-06-2024 WhatsApp


एक माह से पड़ रही भीषण गर्मी से सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं
नीमच (निप्र)। एक माह से पड़ रही भीषण गर्मी से सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। इससे घरों का बजट गड़बड़ा गया। लगातार गर्मी और तेज धूप से सब्जियों की पौध झुलस गई। इससे हरी सब्जियों के भाव एक माह में दोगुने हो गए। दाम बढ़ने से हरी सब्जियां थाली से दूर हो गई हैं। थोक फल-सब्जी मंडी के व्यापारी मथुरालाल माली ने बताया कि गर्मी के चलते खुदरा में अदरक २००, धनिया १६० से, नींबू १२० रुपए किलो तक बिक रहे हैं। सिर्फ आलू २५ से ३०, प्याज २५ से ३० रुपए व टमाटर २० रुपए से ३० रुपए हैं। गर्मी से फूल, पौधे झुलसे इससे भाव और चढ़ने का अंदेशा
मथुरा माली ने बताया कि गर्मी से फूल, पौधे व बेल झुलस गई। सब्जियों का उत्पादन कम हुआ। जैसे ही बारिश होगी, जमीन की गर्मी बाहर निकलेगी तो सब्जियों उत्पादन घटेगा। ऐसे में मांग के अनुसार सब्जियां नहीं मिलने पर भाव और बढ़ेगे। जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त में सब्जियों की फिर से आवक शुरू होगी, तब जाकर भावों में कमी आएगी। सलाद के आइटम भी काफी महंगे बिक रहे हैं। इस बार शादीयों का सीजन नहीं होने के बाद भी जून में इतनी तेजी देखी गई है। इसका मुख्य कारण हीटवेव ही है, जिससे सब्जियों की आवक काफी कम हो गई है।

सब्जियां खरीदना मुश्किल
पहले २०० रुपए में तीन दिन की सब्जी आती थी। अब एक ही दिन की सब्जी आती है। कौन सी सब्जी ले या नहीं देखना होता है। दालों के भाव तो पहले से ही बढ़े हैं, जिससे खाने का स्वाद बिगाड़ गया। 
– अनिता तिवारी, गृहिणी

सब्जी में कटौती
सब्जियां के बढ़ते दामों ने घर का बजट बिगाड़ दिया। रसोई बजट मैनेज करने में दूसरे खर्चों में कटौती कर रहे हैं। हरी सब्जियों को छोड़ आलू, प्याज व टमाटर से ही काम चलाना पड़ रहा है। 
-रविता जैन, गृहिणी

बेस्वाद हुई सब्जी
सब्जियों के दाम बढ़ने से थाली का स्वाद भी बदल गया है। घर की सब्जी दाले बनाने पहले ही मंहगी हो चुकी है। अब हरी सब्जी खाना भी मुश्किल हो गया है।
– मंजू तंवर, गृहिणी


राजपुरा में बड़ी कार्रवाई चंबल के रेत माफिया पर शिकंज
15-06-2024 WhatsApp


मनासा (निप्र)। एक बार फिर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए रेत माफियाओं पर शिकंजा कसा है। आज राजापुरा में लंबे समय से चंबल के डूब क्षेत्र से रेत माफिया अवैध तरीके से रेत निकालने का काम कर रहे थे। इसे लेकर रेत माफियाओं की अवैध गतिविधि को इसका असर कुंडला खानखेड़ी को देखने को मिला। जिसके बाद आज एक और बड़ी कार्यवाही एसडीएम पवन बरिया मनासा तहसीलदार बीके मकवाना रामपुरा तहसीलदार निगम थानों के प्रभारी, सहित खनिज विभाग की टीम पहुंची। पुलिस, प्रशासनिक व खनिज विभाग की सयुक्त टीम ने करीब सुबह ११ बजे से २ बजे तक कार्रवाई की। संयुक्त टीम रेत छानने के उपकरण (बड़े छन्ने), फाइटर मशीन। कार्रवाई के पूरे समय अफसर टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय से करीब ६५ किलोमीटर दूर मनासा तहसील के गांव राजपूरा में चंबल नदी के डूब क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध तरीके से रेत खनन करते हुए निरंतर चंबल नदी को छलनी किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करने बुधवार को मनासा एसडीएम पवन वारिया, तहसीलदार बीके मकवाना, खनिज विभाग निरीक्षक गजेंद्र डाबर तथा मनासा व कुकडेश्वर थाना प्रभारी सहित १५ पुलिस जवानों की टीम खानखेड़ी के हुष क्षेत्र पहुंची। बुधवार दोपहर में शुरू हुई कार्रवाई रात तक करीब १० घंटे जारी रही। इस कार्रवाई में ५ ट्रैक्टर-ट्रॉली, ५ छन्ने, ४ फाइटर मशीनें तथा ३० ट्राली रेत का भंडारण जब्त किया। जब्त सामग्री कुकडेश्वर परिसर में सुरक्षित रखी गई। थी और आज राजपुरा पंचायत में पूरी प्रशानिक अमला पहुंचा एक और बड़ी कार्यवाही की।
भाग निकले रेत माफिया

हर बार एसडीएम व खनिज विभाग खानखेड़ी के बाद राजपुरा ग्राम पंचायत में क्षेत्र में कार्रवाई करने तो पहुंचता है, लेकिन प्रशासनिक टीम च पुलिस की जानकारी पहले ही खनन माफियाओं तक पहुंच जाती है। ऐसे में माफिया मौके से भाग निकलते हैं।
काली रेत का कारोबारी किसके संरक्षण में फलफूल रहा। है कौन क्षेत्र में लगातार काली रेत निकालने का काम कर रहा है। खानखेडी, कुंडला व कुंदवासा और राजपुरा गाव का एक पूरा सिडिकेट है जो यह कार्य करता है, लेकिन न तो प्रशासन न ही खनिज विभाग ऐसे लोग तक पहुंच पाया। यही कारण है यहां अवैध रेत खनन का काम लगातार जारी रहता है। इस ५ वी कार्रवाई में भी मिलीजनकार के अनुसार कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया।
अब कार्रवाई करने पहुंचे। मुख्य आरोपी शिकंजे से बाहर प्रशासन, खनिज विभाग सहित पुलिस को बखूबी पता है कि क्षेत्र और कोई खुलासा नहीं किया गया है। कार्रवाई जारी फिलहाल रेत का भंडारण, छन्ने, ट्रैक्टर-ट्राली व फक्टर मशीने जब्त की है।
तहसील के गांव बानखेड़ी के डूब क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए रेत निकालने की सामग्री जब्त की है।
फाइटर मशीने जब्त की है जो पानी के अंदर जाकर रेत निकालने का काम करती थी। लंबे समय से इस क्षेत्र से काली रेत के खनन की सूचना मिल रही थी।


कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सिंगोली क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों का किया निरीक्षण
15-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने शनिवार को नीमच जिले के विकासखंड जावद की सिंगोली तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा करवायें जा रहे तालाब गहरीकरण, जीर्णोद्धार एवं पौधारोपण की पूर्व तैयारियो का मौके पर अवलोकन कर जायजा लिया।
कलेक्टर श्री जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने सिंगोली क्षेत्र के ग्राम उमर में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे तालाब गहरीकरण एवं पौधारोपण की तैयारियो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम परलई में सरोवर निर्माण, ग्राम कछाला में खेत तालाब गहरीकरण, ग्राम नया पुराना में जल संसाधन विभाग के तालाब के गहरीकरण कार्य एवं सिंगोली में नगर पंचायत द्वारा नदी नालों की साफ-सफाई के कार्य का मौके पर अवलोकन कर जायजा लिया।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण करने की सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ले और जैसे ही बारिश हो, पौधारोपण का कार्य करवाए। उन्होंने कहा, कि पौधारोपण कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
नगर परिषद सिंगोली द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अवसर पर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद शर्मा, जावद जनपद सीईओ आकाश धारवे, तहसीलदार राजेश सोनी, तहसीलदार श्री मकवाना, नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश कुमार शर्मा, उप यंत्री अंकित मांझी नगर परिषद के लेखपाल कपिल सिंह राजावत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते विद्युत पोल के नीचे दबने से महिला की मौत
15-06-2024 WhatsApp


सिंगोली (निप्र)। शनिवार को सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़ा भानगोता चोराहे पर मेंटेनेंस के नाम पर कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण नीचे लटक रहे विद्युत पोल के तारो मे ट्रक के उलझने की वजह से बड़ा हादसा गठित हो गया जिसमें रास्ते से गुजर रही २२ वर्षीय कृष्णा पति ओमप्रकाश बलाई के ऊपर विद्युत पोल के गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार चार-पांच दिन पूर्व ग्राम खेड़ा भनगोता में विद्युत कर्मचारियों द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया गया था जिसमें विद्युत पोल और तारों के आसपास आ रहे पेड़ों की टहनियों को काटा गया था जिसकी वजह से पेड़ों की टहनिया तारों पर गिर गई थी उसकी वजह से पोल के तार ढीले होकर नीचे लटक गये थे इस दौरान टहनियों को तो हटा लिया गया था लेकिन मेंटेनेंस कर रहे कर्मचारियों द्वारा तारों को जस का तस छोड़ दिया गया था जिससे पोल पर लगे तार नीचे लटक रहे थे। इस दौरान शनिवार को खेड़ा भनगोता चौराहे से गुजर रहा एक ट्रक विद्युत तारों में उलझ गया ट्रक उलझने के कारण विद्युत पोल रास्ते से जा रही कृष्णा पति ओमप्रकाश बलाई उम्र २२ वर्ष पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सिंगोली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लेकर मौका पंचनामा बनाकर धारा २७९ ३०४ ए में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।


घटना के बाद जागा विभाग विद्युत पोलों और तारों को किया दूरस्थ
शनिवार को खेड़ा भनगोता चौराहे पर घटित घटना मे कृषणा पति ओमप्रकाश बलाई की जान जाने के बाद ताबड़तोड़ में वितरण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा वहां पर गिरे पोलो और उस पर लगे तारों को व्यवस्थित किया गया यही कार्य इस दौरान कर दिया जाता तो आज एक महिला की जान नहीं गई होती।


देह व्यापार से बालिकाओं को मुक्त कराने वाले एनजीओ संचालक का पंचायत ने किया हुक्का पानी बंद
15-06-2024 WhatsApp


दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में हुई शिकायत, 5 के खिलाफ मामला दर्ज, 2 गिरफ्तार
नीमच (निप्र)। बाछड़ा समुदाय की बालिकाओं को देह व्यापार से मुक्त करने और समाज उत्थान के कार्य एनजीओ के माध्यम से करने वाले एनजीओ के संचालक को समाज उत्थान के कार्य करने पर समाज के ही लोगों द्वारा समाज से बहिष्कृत कर अनाधिकृत रूप से राशि की मांग की जा रही है साथ ही उसका हुका पानी बंद कर समाज के लोगों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी उक्त व्यक्ति के घर पानी नहीं पिएगा और ना ही उससे किसी प्रकार का व्यवहार रखेगा इस बात को लेकर आरोपियों द्वारा मुर्गे की गर्दन काट कर एक चेतावनी भरा वीडियो भी वायरल किया है साथ ही मामले में आरोपियों ने एनजीओ के संचालक आकाश चौहान को जान से मारने की धमकी देकर ३ दिन में तीन लाख रुपए देने की मांग भी की है उक्त मामले को लेकर पीड़ित आकाश चौहान ने एसपी अंकित जायसवाल सहित संबंधित थाने पर शिकायत दर्ज कराई है इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर दो लोगों को हिरासत में लिया है मामले में जानकारी देते हुए एनजीओ के संचालक आकाश चौहान ने बताया कि वह बछड़ा समुदाय की बालिकाओं को देह व्यापार से मुक्त करने के लिए नीमच मंदसौर रतलाम क्षेत्र में एनजीओ चलाता है और एनजीओ के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाते हुए बालिकाओं को देव व्यापार से मुक्त करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करता है जिससे नाराज बछड़ा समुदाय के कुछ लोगों द्वारा शुक्रवार सुबह सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हिंगोरिया फाटक पर मेरा रास्ता रोका गया जिसमें निलेश, राकेश, शेरु व उनके अन्य साथी शामिल थे उनके द्वारा मुझे धमकी दी गई है कि तुम्हारे कारण देह व्यापार करने वाली कई बालिकाएं मुक्त हो चुकी है यदि तुमने ३ दिन में ३ लाख की व्यवस्था नहीं की तो हम तुम्हें जान से मार देंगे साथ ही अवैध रूप से समाज की पंचायत बुलाकर यह कहा जा रहा है कि आकाश चौहान हुक्का पानी बंद कर दिया गया है और उसके परिवार से समाज का कोई लेना-देना नहीं है कोई भी व्यक्ति इनसे किसी भी प्रकार का कोई व्यवहार न रखें इसके अतिरिक्त उन लोगों ने मुर्गे की गर्दन काट कर एक वीडियो भी वायरल किया है और यह संदेश दिया है जो भी व्यक्ति आकाश चौहान या उसके परिवार से व्यवहार रखता है तो वह भी इसी प्रकार तड़प कर मारेगा, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा एसपी अंकित जायसवाल और संबंधित थाने पर की गई है। मामले में एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि बछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए आकाश चौहान द्वारा एनजीओ चलाया जाता है उनके द्वारा एक शिकायती आवेदन देकर बताया गया है कि समाज के कुछ लोगों द्वारा उन्हें समाज से बहिष्कृत कर अनाधिकृत रूप से राशि मांगी जा रही है साथ ही जान से मारने की धमकी भी जा रही है उक्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ ३८४ में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच करे आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।


नपा टीम देखकर अवैध नल कनेक्शन करने वाला भागा, सामग्री को किया जब्त
15-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। नगर पालिका क्षेत्र में कई अवैध नल कनेक्शन लोगों के द्वारा किए गए हैं। आज भी अवैध नल कनेक्शन करने का सिलसिला जारी है। शनिवार को नीमच नगर पालिका के वार्ड नंबर १५ में नगर पालिका की टीम को अवैध नल कनेक्शन किए जाने की सूचना मिली इस पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची टीम को देखकर अवैध नल कनेक्शन करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
वहीं मौके पर नगर पालिका की टीम को सड़क के बीचों-बीच एक गड्ढा खुदा हुआ मिला जहां पाइपलाइन के माध्यम से अवैध नल कनेक्शन किया जाना था। इसके अलावा वहां नल कनेक्शन के लिए लाई गई पाइप एवं अन्य सामग्री को नगर पालिका की टीम में जब्त कर लिया गया। हालांकि कुछ लोगों ने उक्त कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया। लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों के सामने उनकी एक न चली।


इंदौर से ओंकारेश्वर- उज्जैन के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस आज से
15-06-2024 WhatsApp


11700 रुपए में दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे, इंदौर-उज्जैन का किराया 4500
भोपाल। मध्यप्रदेश में १६ जून से उज्जैन के महाकाल मंदिर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है। इंदौर से ओंकारेश्वर किराया ५२०० रुपए और ओंकारेश्वर से उज्जैन का ६५०० रुपए होगा। यानी ११७०० रुपए खर्च कर दोनों जगह हेलिकॉप्टर से पहुंचा जा सकेगा। इंदौर से सीधे उज्जैन भी जा सकते हैं। इसके लिए ४५०० रुपए किराया तय किया गया है।
रविवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सर्विस की शुरुआत करेंगे। सरकार ने इस सर्विस के लिए नई दिल्ली के सर्व एविएशन कंपनी से अनुबंध किया है। कंपनी ने ८-८ सीटर के २ हेलिकॉप्टर लगाए हैं। ८ जुलाई से १६ सीटर हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध होगा। राज्य सरकार का विमानन विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया है। बुकिंग मप्र पर्यटन निगम, सर्व एविएशन और ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट के ऑनलाइन पोर्टल से हो सकेगी। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि दोनों हेलिकॉप्टर की उड़ानों का शेड्यूल क्या रहेगा।

 


उज्जैन में मां शिप्रा शुद्धिकरण का संकल्प ले रहा है मूर्तरूप : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
15-06-2024 WhatsApp


600 करोड़ की लागत से बनेगा सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी डेम, मां शिप्रा का जल शिप्रा में ही रहेगा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज हमारे कई वर्षों का संकल्प मूर्तरूप लेने जा रहा है। हमने सभी सन्तों के साथ यह संकल्प लिया था कि शिप्रा नदी के जल को निर्मल और स्वच्छ बनायेंगे और कान्ह नदी का पानी शिप्रा में मिलने से रोकेंगे। कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के माध्यम से अब कान्ह का दूषित जल मां शिप्रा के किसी भी तट पर नहीं मिलेगा। कान्ह का पानी गंभीर नदी के निचले किनारे तक पहुंचाया जायेगा, जिसे भी शुद्धिकरण किया जायेगा और आसपास के किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिलेगा। ६०० करोड़ रुपये की लागत से आने वाले समय में सेवरखेड़ी में बैराज निर्मित कर शिप्रा का पानी लिफ्ट कर सिलारखेड़ी ले जाया जाएगा और वहां से पुन: शिप्रा में छोड़ा जाएगा। इससे शिप्रा का पानी शिप्रा में ही रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज उज्जैन के ग्राम डेंडिया स्थित शनि मन्दिर के पास आयोजित ८१७ करोड़ की लागत से कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना एवं अन्य भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में लगभग ५९८.६६ करोड़ की लागत से बनने वाली कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन किया। इसके अतिरिक्त लगभग २१७ करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।


- उज्जैन-जावरा मार्ग फोरलेन बनेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ५ हजार करोड़ की लागत से उज्जैन-जावरा फोरलेन व्हाया नागदा का शीघ्र निर्माण पूरा होगा। वहीं उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन का शीघ्र भूमिपूजन किया जायेगा। विकास का यह क्रम सन्त समाजजनों के सहयोग से निरन्तर जारी रहेगा। विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि १६ जून को पीएमधार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके माध्यम से श्रद्धालु कम समय में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर जैसे तीर्थ स्थानों पर पहुंच सकेंगे। वहीं उज्जैन से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से यात्री उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, इन्दौर, सिंगरोली, खजुराहो की हवाई सेवा का लाभ भी ले सकेंगे।

- आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए नि:शुल्क एयर एंबुलेंस सेवा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य चल रहे हैं तथा यहां के निवासियों को नित्य कई सौगातें मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पात्रता धारी अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें, जिससे उन्हें ५ लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार का लाभ प्राप्त हो सके। एयर एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारी गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को कम समय में मुम्बई, दिल्ली जैसे शहरों पर उपचार के लिये पहुंचाया जाएगा। यह सेवा आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बीमार व्यक्ति की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।

- भगवान कृष्ण और राम के लीला स्थलों का होगा विकास
उज्जैन और इन्दौर संभाग सहित प्रदेश के सभी देवस्थानों व सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास किया जायेगा। भगवान महाकाल के महालोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया। उसके बाद से उज्जैन की दशा बदली है। यहां के लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि महाकाल लोक में स्थित सप्तऋषियों की प्रतिमाएं जो क्षतिग्रस्त हो गई थी, उन्हें उज्जैन में ही कलाकारों द्वारा ठोस पत्थर तरासकर निर्मित किया जा रहा है। उन्हें शीघ्र ही महाकाल लोक में पुनर्स्थापित किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण के समय के ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी रहे स्थलों का विकास किया जायेगा।

- उज्जैन में लगेगा प्रतिमाएं बनाने का कारखाना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में प्रतिमाएं बनाने का कारखाना स्थापित किया जाएगा। यहां बनी प्रतिमाएं प्रदेश और देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। पीतल से भी यहां प्रतिमाएं बनायी जायेंगी। पूजा-पाठ सामग्री, भगवान की पोशाक, पूजा के पात्र भी प्रदेश में तैयार कर देश के कोने-कोने में उपलब्ध कराये जायेंगे। शासन द्वारा विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में धार्मिक प्रसंगों को भी जोड़ा गया है।


सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश
15-06-2024 WhatsApp


जमीन की कीमत और रजिस्ट्री की दर में ज्यादा अंतर न हो
भोपाल। मध्य प्रदेश में राजस्व बढ़ाने के लिए नवाचार अपनाएं। अन्य राज्यों के अच्छे प्रयासों को अपनाने के साथ राज्य की परिस्थितियों के अनुसार अधिक प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिए विषय-विशेषज्ञों की सलाह ली जाए। राजस्व प्राप्तियां बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम हो। यह भी देखा जाए कि भूमि के वास्तविक मूल्य और जिस दर पर रजिस्ट्री हो रही है, उसमें अधिक अंतर न हो। प्रदेश के जिन स्थानों पर दरों में अधिक असमानता है, वहां दरों को समायोजित किया।
यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्व से संबंधित विभागों के अधिकारियों की मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में हुई बैठक में दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी से जुड़ी गतिविधियों में जो राजस्व की हानि होती है उसे रोकने और नियमानुसार सामग्री का विक्रय सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक निरीक्षण बढ़ाए जाएं।
राजस्व, धर्मस्व सहित अन्य विभागों की भूमियों पर अतिक्रमण न हो और ऐसी भूमियों के महत्व अनुसार राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि की दृष्टि से उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। मध्य प्रदेश से निकलने वाले खनिज की निगरानी के लिए नई तकनीक का उपयोग करते हुए प्रदेश में नाकों की संख्या बढ़ाएं।
खनन की गतिविधियां पर निगरानी के लिए ड्रोन और सैटेलाइट सर्वे का उपयोग किया जाए। खनिज व्यवसाय में प्रदेश के व्यवसायियों को प्रोत्साहित करने के साथ प्रदेश में खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ाने के लिए नीति भी बनाई जाए।
वन संपदा और लकड़ी पर आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करें। देश में जिन स्थानों पर लकड़ी की मांग अधिक है, वहां प्रदेश की श्रेष्ठ लकड़ी की नीलामी की व्यवस्था विकसित की जाए। बैठक में वैट, जीएसटी, पंजीयन एवं मुद्रांक, खनिज साधन, आबकारी, राजस्व, परिवहन, ऊर्जा, वन और सिंचाई क्षेत्र से प्राप्त होने वाले राजस्व के लक्ष्य, वर्तमान स्थिति और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया, एनएन मिश्रा, डा. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव वित्त मनीष सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


मप्र के इतिहास में सट्टे के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह पर सबसे बड़ी कार्यवाही : लगभग 15 करोड़ नकदी सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त ; 9 आरोपी गिरफ्तार -
15-06-2024 WhatsApp


:: उज्जैन में क्राइम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा एवं खाराकुआं पुलिस की कार्रवाई
:: 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त


उज्जैन/इन्दौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सट्टे और ऑनलाइन बैटिंग पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के इतिहास में सट्?टे पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में ९ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके पास से १५ करोड़ रुपये नकद सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त की है। साथ ही आरोपियों से ४१ मोबाइल फोन, १९ लैपटॉप, ५ मैक-मिनी, १ आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, २ पेनड्राइव, ३ मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपी पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु क्राइम ब्रांच, सायबर टीम व समस्त थानों को आदेशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गुरु प्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) योगेश तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी खाराकुआं मधु राठौर, थाना प्रभारी नीलगंगा यादवेन्द्र सिंह परिहार व सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव के नेतृत्व में जिले की तकनीकी शाखा व क्राइम टीम एवं थाना नीलगंगा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगाया गया।  


:: पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का पर्दाफाश ::
घटनाक्रम-१ : दरअसल, पुलिस को १३ जून २०२४ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित १९ ड्रीम्स कॉलोनी के डूप्लेक्स नं १८ में पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतर्राष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। मुखबिर के बताये स्थान पर उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) योगेश तोमर के साथ क्राइम, सायबर टीम और थाना नीलगंगा पुलिस ने दबिश दी। यहां क्रिकेट टी-२० वर्ल्ड कप के बांग्लादेश व नीदरलैंड का मैच पर सट्?टा खिलाते और लगाते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल ४१ मोबाइल फोन, ११ लैपटॉप, १ मैक-मिनी, १ आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, २ पेनड्राइव, ३ मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए। गिरफ्तार किए गए ९ आरोपियों में से १ राजस्थान, ४ पंजाब और ४ मध्यप्रदेश के नीमच के निवासी हैं।
घटनाक्रम २ : पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का फरार आरोपी पीयूष अपने मुसद्दीपुरा थाना खाराकुआं स्थित घर आया है। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी खाराकुआं मधु राठौर व थाना खाराकुआं पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। जहां तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अतर्राष्ट्रीय करंसी, चांदी की सिल्लियां एवं एप्पल मैक मिनी सीपीयू, ११ लैपटॉप सहित अलग-अलग रंग के ११ बैगों में भारतीय रुपये कुल १४.५८ करोड़ नकद जब्त किए गए। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा में कनाडा व संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा, यूरो, पाउण्ड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली रुपये आदि जब्त किए गए हैं। थाना नीलगंगा में अपराध क्रमांक २४८/२४ धारा ४१९,४२०,४६७,४६८,१०९,१२०बी भादवि, ३/४ पब्लिक गेम्बिलंग एक्ट तथा ६६ डी आईटी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त किए जा रहे हैं, जिनकी राष्?ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्?तर पर संल्पिता की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि गिरोह राष्?ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्?तर पर कहां-कहां सक्रिय है।


:: ऐसे दिया अपराध को अंजाम ::
आरोपी पीयूष चोपड़ा द्वारा गोपनीय तरीके लंबे समय से १९ ड्रीम्स कॉलोनी इंदौर रोड़ स्थित घर पर ही सट्टा संचालित किया जा रहा था। सट्टा व्यापार में मुनाफा होने से विगत ०६ माह लुधियाना पंजाब, नीमच म.प्र., निम्बाहेड़ा राजस्थान से सट्टा व्यपार में कुशल पंटर भी ऊंचे दामों में किराये पर ले आया। पीयूष ने पंटरों को संपूर्ण हाई एण्?ड तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय बुकीज़ से सम्पर्क बनाया। इसके लिये त्दह्दर्होम्प्९.म्दस् ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्?ट्रेशन कराकर आई.डी. एवं  पासवर्ड अपने पंटरों को खाई लगाई करने के लिये उपलब्?ध कराई। वेबसाइट पर लाइव क्रिकेट व टेनिस के मैच के भाव के अनुसार स्aूम्प्-ाूं तथा ेोग्दह-ाूं प्रदर्शित होती हैं। इन पर ाूं लगाने के संबंध में पीयूष चोपड़ा अपने पंटरों को निर्देशित करता था ।
पूरे मैच के दौरान बुकीज़/पंटरों द्वार्रा ऐप के द्वारा एवं  एग्स्ऊद्द.Aज्व् एप्लीकेशन द्वारा लाइव कनेकटीविटी लेकर लाईन लगातार चलती  रहती थी, जिस पर बुवâीज व पंटर लाइव कम्युनिकेशन में रहते थे। इसी समय पंटरो द्वारा पंटिंग कर खाई/लगाई (त्aब्/ंaम्व्) कर  धंधा बोला जाता था। एक बार में एक लाइन पर ५०,०००/- से २५,००,०००/- रुपये तक का धंधा किया जाता था। धंधा कितना किया जाना है यह पीयूष चोपड़ा के द्वारा पंटरों को बताया जाता है उसके बाद पंटर बुकीज़ को धंधा उतारते हैं । इस तरह एक  मैच में करोड़ों रूपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी। इसके लिये आरोपी पीयूष द्वारा हाई स्?पीड इंटरनेट डिवाइस का प्रयोग किया जात था, इसका ०१ सेटअप पीयूष ने अपने घर पर भी स्?थापित कर रखा था। प्रत्येक लेपटॉप में खाई/लगाई (त्aब्/ंaम्व्) के संपूर्ण लेनदेन का हिसाब प्दrो aज्ज् एप्?लीकेशन के माध्यम से पेन ड्राईव में सेव कर लिया जाता है। पेन ड्राईव्स में लेनदेन का हिसाब पियूष ही मैनेज करता है। आरोपी पीयूष बिल्?डर होकर प्रोपर्टी का काम  करता है इसके घर से पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड व सटटे के हिसाब किताब से संबंधित भारी मात्रा में दस्?तावेज व नगदी जप्?त किए गए हैं। आरोपी पीयूष परिवार के साथ लाटविया देश भागने की फिराक में था, जिसके लिये लुकआउट सर्कुलर जारी कराया जा रहा है।  


:: पुलिस ने ९ आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी ::
- जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह, उम्र ३० साल, निवासी २७३० अमरपुरा लुधियाना पंजाब
- रोहित पिता सुरजीत सिंह, उम्र २६ साल, निवासी रेलवे कॉलोनी नीमच म.प्र.
- गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह, उम्र ३६ साल, निवासी पंजाब माता नगर लुधियाना पंजाब
- मयूर जैन पिता विजय जैन, उम्र ३० साल, निवासी बगाना नीमच
- सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह, उम्र ३४ साल, निवासी शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना पंजाब
- आकाश मसीही पिता अजय मसीही, उम्र २६ साल, निवासी मिशन अस्पताल के पास नीमच
- चेतन नेगी पिता पूरनचंद नेगी, उम्र ३७ साल, निवासी शराबानगर लुधियाना पंजाब
- हरीश पिता राजमल तेली, उम्र ३६ साल, निवासी डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान
- गौरव पिता सूरजमल जैन, उम्र २६ साल, निवासी कंचननगर नीमच म.प्र.
- पीयूष चोपड़ा निवासी मुसददीपुरा थाना खाराकुआं (फरार)


जिले की समस्त शालाओ में १८ जून २०२४ को प्रवेशोत्सव आयोजित करने बैठक संपन्न
15-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले की समस्त शासकीय शालाओं में प्रवेश उत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। प्रवेश उत्सव १८ जून से २० जून की अवधि में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरुप्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मनाया जाएगा। प्रवेश उत्सव के पूर्व दिनांक १५ जून को शिक्षकों के द्वारा गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नव प्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों को पीले चावल देकर प्रवेश उत्सव के दिन शाला में उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के पूर्व समस्त शालाओं में रंग रोगन शाला की साफ सफाई, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री के द्वारा तोरण द्वार आदि तैयार कर शाला को आकर्षक एवं सुंदर बनाया जाएगा। १८ जून को प्रवेश उत्सव के दौरान माननीय सांसद/विधायक एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा किसी एक शाला में सहभागिता कर शाला में प्रवेशीत छात्रों एवं अभिभावको का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। शिक्षकों के द्वारा प्रवेश उत्सव के दिन छात्रों की नामांकन सम्बंधित समस्त कार्य भी पूर्ण किया जाएगा। माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ समस्त प्रवेशित छात्रो एवं पालकों का विशेष भोजन का आयोजन किया जाएगा। विधालय में एक छात्र के द्वारा पोधा रोपण किया जावेगा। दिनांक १९ जून को समस्त शालाओं में शाला प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में किए जाने वाले वर्ष भर किये जाने वाले कार्यों एवं शिक्षा योजना की कार्य योजना तैयार की जावेगी। राज्य शासन की ओर से प्राप्त अभिभावकों को संबोधित ‘संबोधन पत्र’ का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का भी वितरण किया जाएगा। साथी बच्चों को पेंसिल उपलब्ध कराई जाएगी। २० जून को सभी 'शालाओं में ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे स्थानीय स्तर से प्रसिद्ध व प्रभावशाली नागरिक, उद्योगपति या विकसित किसान अथवा विशिष्ट नागरिको को आमंत्रित किया जाएगा। जिले में पदस्थ प्रशासकीय अधिकारियों के द्वारा भविष्य से भेंट कार्यक्रम में आवंटित शालाओं में उपस्थित रहकर अध्यापन कार्य कराया जाएगा। २२ जून को प्रत्येक शाला में पर्यावरण विषय को लेकर बालसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चित्रकला, रंगोली, भाषण, गायन आदि का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त समस्त गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु आज जिले के समस्त जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी एवं एपीसी की बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नीमच में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती किरण आंजना द्वारा की जाकर संबंधितो को निर्देशित किया गया।
 


13 वर्षों की उत्कृष्टता नीमच का वंडरलैंड पब्लिक स्कूल
15-06-2024 WhatsApp


नीमच। शहर के प्रमुख विद्यालय वंडरलैंड पब्लिक स्कूल ने अपने 13 वर्षों की सेवा में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। एक वार्ता में वंडरलैंड पब्लिक स्कूल के संचालक श्री सैनेश सिंह साहनी ने बताया कि शहर की जनता व अभिभावकों के सहयोग से इस लंबे सफर में स्कूल ने शिक्षा के हर पहलू में उत्कृष्टता प्राप्त की है और सभी का भरोसा जीता है। अब नए सत्र के लिए प्रवेश खुल चुके हैं और स्कूल में प्रवेश लेने के अनेक फायदे हैं।
विद्यालय में प्रवेश के प्रमुख फायदे:

उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा-
वंडरलैंड पब्लिक स्कूल नीमच में अनुभवी और योग्य शिक्षकों का एक समूह है, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। स्कूल की शिक्षण पद्धतियाँ विद्यार्थियों को न केवल परीक्षा में अच्छा करने के लिए बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए तैयार करती हैं।

उन्नत शिक्षण सुविधाएँ-
स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक विज्ञान और कंप्यूटर प्रयोगशाला, समृद्ध पुस्तकालय जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जो छात्रों के समग्र विकास में सहायक होती हैं।

खेलकूद और शारीरिक विकास-
स्कूल में खेलकूद को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना कि शैक्षणिक गतिविधियों को। विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएँ नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों का शारीरिक विकास सुनिश्चित होता है।


सांस्कृतिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ-

स्कूल में नियमित रूप से डांस, संगीत, नाटक, और कला एवं शिल्प जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जो छात्रों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं।

स्वास्थ्य और सुरक्षा-
छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है। विद्यालय परिसर स्वच्छ और सुरक्षित है, और यहां चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

नैतिक और सामाजिक शिक्षा-
वंडरलैंड पब्लिक स्कूल में नैतिक और सामाजिक शिक्षा पर भी बल दिया जाता है। छात्रों को नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक बनाया जाता है।

पारिवारिक माहौल-
विद्यालय का वातावरण पारिवारिक है, जहाँ शिक्षक और छात्र एक बड़े परिवार की तरह मिलजुल कर रहते हैं। यह माहौल छात्रों के मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए अनुकूल है।


प्रवेश विवरण:
- कक्षाएँ: नर्सरी से कक्षा 8वीं तक
- स्थान: 7 विकास नगर, 14/2, अम्बेडकर मार्ग, नीमच (म.प्र.)
- सम्पर्क: 9753201002
- वेबसाइट: www.wonderlandnmh.in


नगरीय क्षेत्रों में १५ जुलाई से पौधरोपण अभियान
15-06-2024 WhatsApp


शहरी क्षेत्रों में १.७५ लाख पौधरोपण होगा
नीमच (निप्र)। प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में १५ जुलाई से १५ सितम्बर तक व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पौधरोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिये हैं। इस उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र में पूरे २ माह पौधरोपण अभियान चलेगा। शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ ७५ लाख पौधों को रोपा जायेगा।
राज्य शासन ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग से सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। सभी जिला कलेक्टर के नेतृत्व में अन्य विभागों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिये गये हैं।
नगर निगम इंदौर एवं भोपाल में १५-१५ लाख, नगर निगम ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में १०-१० लाख और शेष ११ नगर निगम में ५-५ लाख पौधे रोपे जायेंगे। इसी प्रकार एक लाख एवं इससे अधिक जनसंख्या की १७ नगर पालिकाओं में एक-एक लाख, एक लाख से कम जनसंख्या की ८२ नगर पालिका में १५-१५ हजार और २९८ नगर परिषद में १०-१० हजार पौधे लगाये जायेंगे।
नगरीय निकायों द्वारा पौधरोपण का कार्य नगरीय निकाय की स्वयं की हरित क्षेत्र के लिये आरक्षित भूमि, अन्य शासकीय भूमि तथा निजी कॉलोनियों में हरित क्षेत्र के लिये आरक्षित भूमि में किया जाएगा। निजी कॉलोनियों में पौधरोपण जन-सहयोग से होगा। निकाय द्वारा पौधों की आपूर्ति नगरीय निकाय एवं वन विभाग की नर्सरी तथा स्थानीय रूप से उपलब्ध पौधों से की जायेगी।
अभियान में छायादार और औषधीय प्रजाति के पौधों का चयन करने को कहा गया है। सजावटी एवं हेज प्लांट का उपयोग नहीं होगा। निकायों द्वारा किये जाने वाले पौधरोपण की सुरक्षा का उचित प्रबंध करने को भी कहा गया है। निश्चित अंतराल एवं आवश्यकतानुसार पानी देने की व्यवस्था के भी निर्देश हैं। पौधों की निगरानी एवं रख-रखाव में निकाय द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं और आम नागरिकों से सहयोग लेने की अपेक्षा की गई है।
पौधरोपण कार्य वन, उद्यानिकी तथा नगरीय निकाय के स्वयं की उद्यानिकी शाखा के तकनीकी मार्ग दर्शन में किया जायेगा। अभियान में स्मृति वन, नक्षत्र वन, संस्कृति वन विकसित करने को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। निकायों द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा सांइन्टिफिक लैंडफिल परिसर में पौधरोपण का कार्य अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। साथ ही जन-अभियान परिषद, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्व-सहायता समूह, एनएसएस, एससीसी तथा स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।
वर्तमान में नगरीय निकायों में अमृत २.० योजना अंतर्गत हरित क्षेत्रों का विकास कार्य प्रचलित है। पौधरोपण अभियान में वित्तीय व्यवस्था अमृत २.० योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि, नगरीय निकाय में उपलब्ध स्वयं के स्त्रोत से तथा जन-सहयोग से की जायेगी। इसके अलावा भी प्रति वर्ष नगरीय निकायों द्वारा वर्षाकाल पौधरोपण का कार्य किया जाता है।


समाज की बैठक में हुवा विवाद मारपीट तक पहुचा, ४ घायल उपचार जारी
15-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को किसी मुद्दे को लेकर खारोल समाज की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमे समाज के ही एक व्यक्ति द्वारा अन्य समाज की महिला को रखने की बात बैठक में रखी गई, जिसको लेकर अन्य ने विरिध किया इसी दौरान उक्त व्यक्ति व उसके अन्य साथियों ने मिलकर अचानक विवाद शुरू करदिया ओर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस विवाद में समाज के ४ व्यक्ति घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि इस विवाद में खारोल समाज के पिपलिया रावजी निवासी राधेश्याम पिता रामलाल, रविंद्र पिता राधेश्याम, लाला पिता मथुरा लाल ओर मनीष पिता कैलाश घायल हुए हैं जिन्हें समाजजन निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे हैं। जहा घायलों का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समाजजन और घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे है बताया जा रहा है कि लाठी डंडों से हुए हमले में एक व्यक्ति का हाथ फैक्चर हुआ है तो वहीं अन्य घायलों के सर में गंभीर चोटें आईं हैं। फिलहाल घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। इस मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके साथ भी मारपीट की गई है। पूर्व में समाज की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मामूली विवाद हुआ था जिसके चलते यह दूसरी बार बैठक आयोजित की गई और इसमें समाज के ही कुछ लोगों ने पहले उनके ऊपर हमला किया था। जिसमें हमारी गाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। ओर गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। साथ ही हमारा एक भाई भी अभी तक लापता है। जिसे कार में भरकर ले जाया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों के घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।


ईदुल-अजहा १७ को मनाया जाएगा
15-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। ईदुल-अजहा बकरीद का त्योंहार जिलेभर में १७ जून को मनाया जाएगा। ईदगाह कमेटी के सदर सईद भाई काले, अनवर सेकेट्री ने बताया ईदगाह में सोमवार को सुबह ८:०० बजे ईदुल-अजहा की नमाज़ अदा की जाएगी। जामा मस्जिद के सदर ईकबाल सेकेट्री ने बताया की बारिश आने की स्थिति में जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी। वही शहर की अन्य मस्जिदों मैं अपने अपने समय के अनुसार नमाज अदा की जाएगी। शहर काजी अत्तारी ने सभी जिले वासियों को ईदुल-अजहा की मुबारकबाद पेश करते हुए मुस्लिम भाई समय का ध्यान रखें।


तृप्ति दुआ अध्यक्ष कीर्ति ढ़ींगरा बनी सचिव
15-06-2024 WhatsApp


इनरव्हील की नई कार्यकारिणी घोषित
नीमच (निप्र)। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए सत्र २४-२५ की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने बताया क्लब की नई कार्यकारिणी २०२४-२५ की घोषित कर दी गई। ज्ञात हो कि इनरव्हील क्लब में नया सत्र १ जुलाई से प्रारम्भ होकर ३० जून तक रहता है इसी कड़ी में चुनाव प्रक्रिया साआनन्द सम्पन्न हुई। चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से पूर्व सचिव तृप्ति दुआ को अध्यक्ष बनाया गया। नेहा गुप्ता उपाध्यक्ष, कीर्ति ढ़ीगरा सचिव, हेमांगिनी त्रिवेदी सह सचिव, कुसुम कदम कोषाध्यक्ष, सुनीता डबकरा, आई.एस.ओ.एवं अमरजीत कौर छाबड़ा को एडीटर बनाया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रजिया अहमद, सचिव अमरजीत कौर छाबड़ा ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी।


यात्री ने कंडक्टर पर धारदार हथियार से किया हमला, बस में आगे बढ़ने को कहा तो गुस्से में किया वार
15-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। बघाना थाना क्षेत्र के हवाईपट्टी इलाके में गुरुवार देर रात १० बजे बस में कंडक्टर ने सवारी को आगे बढ़ने को कहा तो उसने कंडक्टर पर धारदार हथियार से घायल कर दिया। घायल कंडक्टर को इलाज के लिए नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नागदा बस पर कंडक्टर का काम करने वाला रामसिंह सौंधिया अपनी ड्यूटी खत्म कर एक बस में सवार होकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान नीमच हवाई पट्टी के यहां एक यात्री बस में चढ़ा जिसे रामसिंह ने आगे बढ़ने की कहा तो इससे वह भड़क गया और शराब के नशे में उस यात्री ने धारदार हथियार से रामसिंह को हमलाकर घायल कर दिया।
सूचना पर बघाना पुलिस पहुंची व घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी लखमी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।


कलेक्टर कार्यालय नीमच में स्टेनोग्राफर स्टेनो टाईपिस्ट व सहायक ग्रेड-03 के पद पर नियुक्ति के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 27 जून को
15-06-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित समूह ४ संयुक्त भर्ती परीक्षा-२०२३ के अंतर्गत स्टेनोग्राफर स्टेनोटाईपिस्ट एवं सहायक ग्रेड-०३ पदों के लिए प्राप्त मेरिट चयन सूची अनुसार कलेक्टर कार्यालय, जिला नीमच के अन्तर्गत स्टेनोग्राफर, स्टेनोटाईपिस्ट, सहायक ग्रेड-०३ के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयनित अभर्थियों के नियुक्ति से पूर्व शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों का परीक्षण/जांच की जाना है। कलेक्टर कार्यालय नीमच द्वारा संबंधित चयनित अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेजों के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित दो प्रति सहित २७ जून २०२४ को दोपहर ११ बजे कलेक्टोरेट नीमच के सभाकक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए सूचित किया है। अभ्यर्थियों का पीईबी परीक्षा का एडमिट कार्ड एवं परीक्षा परिणाम की प्रति, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण अंकसूची एवं अन्य उच्च शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची (यदि हो तो), स्टेनोग्राफर का प्रमाण पत्र। ( स्टेनोग्राफर के लिए), स्टेनो टाईपिस्ट का प्रमाण पत्र। (स्टेनो टाईपिस्ट के लिए), कम्प्यूटर दक्षता प्रमाण-पत्र (सीपीसीटी स्कोरकार्ड), शासन द्वारा मान्यता प्राप्त वि.वि./संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा परीक्षा अंकसूची/प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र। (आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी का), मूल निवासी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र, जिला मेडिकल बोर्ड का फिटनेस प्रमाण-पत्र, चरित्र सत्यापन हेतु भरा हुआ फोटो सहित आवेदन पत्र, आई डी. प्रुफ हेतु दस्तावेज (आधारकार्ड/ वोटर आईडी/ड्रायविंग लायसेंस) की छायाप्रति, अभ्यार्थी के दो पासपोर्ट साईज फोटो अभ्यार्थी की वैवाहिक स्थिति-विवाह का दिनांक एवं जीवित बच्चों की संख्या एवं उनकी जन्म दिनांक की जानकारी (सादे कागज पर), मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र अन्य प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) के साथ उपस्थित होने के लिये पंजीकृत डाक से सूचित किया गया है। नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित न होने की स्थिति में यह मानते हुए कि वे इस नियुक्ति हेतु इच्छुक नहीं है। पीईबी से प्राप्त प्रतिक्षा सूची से अन्य अभ्यार्थी की नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी।


जिले की समस्त शालाओ में 18 जून 2024 को प्रवेशोत्सव आयोजित करने बैठक संपन्न
14-06-2024 WhatsApp


नीमच। राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले की समस्त शासकीय शालाओं में प्रवेश उत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं । प्रवेश उत्सव 18 जून से 20 जून की अवधि में कलेक्टर श्री दिनेश जैन  एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरुप्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मनाया जाएगा ।  प्रवेश उत्सव के पूर्व दिनांक 15 जून को शिक्षकों के द्वारा गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नव प्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा । इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों को पीले चावल देकर प्रवेश उत्सव के दिन शाला में उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया जाएगा । प्रवेश उत्सव के पूर्व समस्त शालाओं में रंग रोगन शाला की साफ सफाई, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री के द्वारा तोरण द्वार आदि तैयार कर शाला को आकर्षक एवं सुंदर बनाया जाएगा । 
18 जून को प्रवेश उत्सव के दौरान माननीय सांसद/विधायक एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा किसी एक शाला में सहभागिता कर शाला में प्रवेशीत छात्रों एवं अभिभावको का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा । शिक्षकों के द्वारा प्रवेश उत्सव के दिन छात्रों की नामांकन सम्बंधित समस्त कार्य भी पूर्ण किया जाएगा । माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ समस्त प्रवेशित छात्रो एवं पालकों का विशेष भोजन का आयोजन किया जाएगा । विधालय में एक छात्र के द्वारा पोधा रोपण किया जावेगा ।
दिनांक 19 जून को समस्त शालाओं में शाला प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा । बैठक में किए जाने वाले वर्ष भर किये जाने वाले कार्यों एवं शिक्षा योजना की कार्य योजना तैयार की जावेगी । राज्य शासन की ओर से प्राप्त अभिभावकों को संबोधित “संबोधन पत्र” का वितरण भी किया जाएगा । इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का भी वितरण किया जाएगा । साथी बच्चों को पेंसिल उपलब्ध कराई जाएगी । 
20 जून को सभी "शालाओं में “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे स्थानीय स्तर से प्रसिद्ध व प्रभावशाली नागरिक, उद्योगपति या विकसित किसान अथवा विशिष्ट नागरिको को आमंत्रित किया जाएगा । 
 जिले में पदस्थ प्रशासकीय अधिकारियों के द्वारा भविष्य से भेंट कार्यक्रम में आवंटित शालाओं में उपस्थित रहकर अध्यापन कार्य कराया जाएगा । 
22 जून को प्रत्येक शाला में पर्यावरण विषय को लेकर बालसभा का आयोजन किया जाएगा । जिसमें चित्रकला, रंगोली, भाषण, गायन आदि का आयोजन किया जाएगा । उपरोक्त समस्त गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु आज जिले के समस्त जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी एवं एपीसी की बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नीमच में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती किरण आंजना द्वारा की जाकर संबंधितो को निर्देशित किया गया ।


भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आज
29-05-2024 WhatsApp

 

नीमच। भारत विकास परिषद द्वारा महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर दिनांक 30 मई को शाम 5 बजे शिक्षक कॉलोनी स्थित राधाकृष्णन कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें डॉ• प्रियंका जोशी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देगी एवं उनकी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। शिविर में नगर की सभी महिलाएं -बालिकाएं भाग ले सकती है। उपरोक्त जानकारी महिला प्रमुख शिवा मित्तल द्वारा दी गई।


निरोग रहने के तरीके सीखे, भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय योग शिविर प्रारंभ
17-05-2024 WhatsApp


नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) शाखा नीमच द्वारा मराठा समाज हाल, सात माता मन्दिर पर तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भारत विकास परिषद शाखा के सदस्य एवं शहर के लोगों ने योग से निरोग रहने के तरीके सीखे। यह शिविर 17, 18 एवं 19 मई को सुबह 7 बजे से लगाया जा रहा है। योग शिविर लगाने का उद्देश्य आम जनमानस को योग से निरोग रहने की तरीके सिखाए जाएंगे।  भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान शुक्रवार को उद्घाटन सत्र में जिला योग प्रभारी सुश्री शबनम जी द्वारा जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं साधको को विभिन्न योगासन सिखाए गये तथा रोग में योग के महत्व का वर्णन किया। योग शिविर में योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को योग को दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। उक्त शिविर से भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) शाखा नीमच   ने युवाओं को योग से जुड़ने का आह्वान किया। शिविर में साधको द्वारा सूर्य-नमस्कार एवं विभिन्न योग आसन के फायदों के बारे मे भी बताया गया।  


भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) के अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल से सयुंक्त जानकारी देते हुवे बताया की यदि हम नियमित रूप से सुबह हर रोज एक घंटा योग करेंगे तो असाध्य रोगों से भी मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योग प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जा सकता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को दूर रखा जा सकता है। तीन दिवसीय आयोजित इस योग शिविर में बड़ी संख्या में महिला -पुरुषो ने लाभ लिया।
 


वन विभाग की नर्सरी में तैयार हो रहे लाखों पौधों से होगी हरियाली, मानसून आने पर फैलेगी खुशहाली, जल्द शुरू होगी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम
09-05-2024 WhatsApp


हेमेन्द्र चिंटू शर्मा 

नीमच। जिले को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में प्रति वर्ष वन विभाग की ओर से लाखों पौधे लगाए व वितरित किए जाते हैं। यह कार्य हर साल मानसून की दस्तक के साथ ही पौधे लगाए व वितरित का कार्य शुरू हो जाता है। मानसून के आने में अभी समय है, लेकिन वन विभाग की ओर से जिले को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग की जीरन मार्ग पर हर्कियाखाल डेम के समीप स्थित नर्सरी में पौध तैयार की जा चुकी है। वन विभाग की ओर से सरकारी स्थानों, अरावली क्षेत्र व सड़कों के किनारे पर स्वयं पौधे लगाए जाते है। वहीं विभाग की ओर से पौधे सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत व शहर की संस्थाओं को वितरित किए जाते है ताकि हर आदमी तक पौधे पहुंचे और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सकें। इस वर्ष वन विभाग की इस नर्सरी में करीब 10 लाख 81 हजार पौध तैयार की जा रही है। जिनमें से 8 लाख 14 हजार पौधे इस वर्ष वितरित किये जाना है। हर वर्ष की भाती इस साल भी हरियाली फैलाकर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वन विभाग विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। वन विभाग की नर्सरी में पौधे तैयार हो रहे है।
 

नर्सरी की निगरानी करने वन विभाग द्वारा संचालित हर्कियाखाल नर्सरी प्रभारी बसंत सिंह चौहान ने बताया की

काफी परिश्रम कर नर्सरी के पौधों को तैयार कर रहे हैं। जिले को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बरसात शुरू होते ही मांग के अनुसार सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर पौधे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहीं, बड़ी संख्या में आम लोग भी पौधारोपण के लिए नर्सरी में पौधे लेने आते हैं। इसलिए नर्सरी में और पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
वे बताते हैं कि सर्वाधिक पौधे तैयार हो गए हैं और कुछ पौधे बरसात शुरू होते ही तैयार हो जाएंगे। नर्सरी में एक पौधे की कीमत विभाग द्वारा तय किया जाता हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में किसान भी इस नर्सरी से अपने पौधों को खरीद कर ले जाते हैं। बाजार की कीमत से नर्सरी के पौधों की कीमत कम होती है। पहली बारिश के पानी से पौधों की ग्रोथ बढ़ेगी और पौधे हेल्दी भी होंगे। समय पर किए गए बीजारोपण का यह फायदा रहा कि यह बीज भी नियमित अंतराल में अंकुरित हुए और सही समय पर पनपना शुरू कर दिया। बरसात शुरू होते ही मांग के अनुसार सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर पौधे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहीं, बड़ी संख्या में आम लोग भी पौधारोपण के लिए नर्सरी में पौधे लेने आ रहे हैं। इसलिए नर्सरी में और पौधे तैयार किए जा रहे हैं।

इन प्रजातियों की पौध की गई तैयार -

वन विभाग की इस सरकारी नर्सरी में ज्यादातर फलदार, फूलदार, छायादार व औषधीय पौधे तैयार किए जाते हैं। विभाग की ओर से नर्सरियों में आम, अर्जुन, बड़, पीपल, गूलर, शीशम, जामुन, आंवला, नीम, गुलमोहर, कदम, बेलपत्र, पारस पीपल, सुहाजना, तुलसी, चांदनी, गुड़हल, जंगल जलेबी  व अमलतास सहित कई अन्य प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए है। फलदार पौधों में आम, अमरूद,  आंवला, कटहल, करंज की पौध तैयार की जा चुकी हैं। इसके अलावा सागवान, शीशम, नीम, बरगद, सेमल, अर्जुन, पीपल, बांस, पीपल, बड़, चिरोल। औषधीय पोधो में आंवला, हरड, बेलपत्र, कबिट, कैथा सहित देशी खेर, आम, नीम, जामून  वाले पौधे हैं।

पिछले साल तैयार किये थे 4 लाख 50 हजार पौधे  -

वन विभाग की ओर से जिले को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग की जीरन मार्ग पर हर्कियाखाल डेम के समीप स्थित नर्सरी में 4 लाख 50 हजार पौधे तैयार किए गए थे। वही इस बार 8 लाख 14 हजार पौधे इस वर्ष वितरित किये जाना है। ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार हरियाली बढ़ाने का लक्ष्य इस बार इस नर्सरी को लगभग दुगना दिया गया है।

पानी की कमी टेंकरो से हो रही पूरी -

वन विभाग की जीरन मार्ग पर हर्कियाखाल डेम के समीप स्थित नर्सरी में पौध तैयार तो की जा रही है पर यहाँ पोधो को पानी पिलाने के नहीं मिल रहा है। गत वर्ष कम हुवी बारिश की मार भी इस नर्सरी को झेलना पड़ रही है। जल के अभाव में नर्सरी को बड़ी मुश्किलों से संचालित किया जा रहा है। पानी की कमी का सबसे बड़ी मार नर्सरी के समीप स्थित जाजू सागर बांध में पानी का ना होना है। इस डेम में चंद फ़ीट पानी होने के कारण नर्सरी को यहाँ से पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में भरी गारी के दिनों में यहां टैंकरों से पानी सप्लाई हो रहा है। इसके बाद भी पानी की पूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है। अब वर्तमान में निजी टैंकरों से पानी डलवा कर लगभग 11 लाख पौधे तैयार किये जा रहे है।

पौधे लगाकर देखभाल का भी संकल्प लें -  डीएफओ 

डीएफओ एसके अटोदे  ने बताया कि जिले को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बरसात शुरू होते ही मांग के अनुसार सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर पौधे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसलिए नर्सरी में और पौधे तैयार किए जा रहे हैं। प्रति वर्ष देखरेख के अभाव में काफी संख्या में पौधे नष्ट हो जाते है। एक जागरूक नागरिक बनकर सभी को अपने लगाए गए पौधों की देखभाल करनी चाहिए। पर्यावरण सरंक्षण करना प्रत्येक नागरिक की अहम जिम्मेदारी है। युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर संरक्षित करने चाहिए।

 


शंकराचार्य मठ भानपुरा में 5 दिवसीय आद्य शंकराचार्य जयंती महोत्सव 8 मई से
08-05-2024 WhatsApp

नीमच। ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ पर आदि जगद्गुरू शंकराचार्य जयंती पांच दिवसीय जयंती महोत्सव के रूप में ८ मई से १२ मई २०२४ तक जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानन्दजी तीर्थ एवं युवाचार्य स्वामी श्री वरूणेन्द्रजी तीर्थ के सानिध्य में धूमधाम से मनाई जाएगी।
जानकारी देते हुए जगद्गुरू सेवा समिति के रूद्र पाराशर ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम दिवस ८ मई २०२४ बुधवार को प्रातः ८ बजे आद्य शंकराचार्य भगवान का पूजन-अर्चन एवं अभिषेक किया जाएगा। ९ मई २०२४ गुरूवार से प्रतिदिन आद्य शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन पर सायं ४ से ६ बजे एवं सायं ७.३० से ९.३० बजे तक पूज्य जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानन्दजी तीर्थ एवं युवाचार्य स्वामी श्री वरूणेन्द्रजी तीर्थ के सारस्वत प्रवचन होंगे। साथ ही जयपुर, भरतपुर एवं वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन संगीतमय सांस्कृतिक-धार्मिक प्रस्तुति एवं नाम संकीर्तन होगा। दिनांक १२ मई २०२४ रविवार को प्रातः ९ बजे पूजन, पाठ, अभिषेक पश्चात नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली जाएगी।


करंट लगने से महिला की मौत, घर में लोहे के गेट से लगा शॉक
08-05-2024 WhatsApp

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर कॉलोनी की रहने वाली एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल गांधीनगर निवासी लीलाबाई पति राजू जाति भील उम्र ४५ वर्ष को सोमवार रात को घर के अंदर लोहे के दरवाजे से करंट लग गया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई तत्काल परिजन उसे पहले जीरन चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां से महिला को नीमच जिला चिकित्सालय पेपर किया गया। यहां महिला की मौत हो गई।
जीरन थाने में पदस्थ एसआई मोहन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के शव का जिला चिकित्सालय में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू करती हैं।


जिले में 11 से 13 मई तक ड्राय डे-मदिरा दुकाने बंद रहेगी
08-05-2024 WhatsApp

नीमच। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा म.प्र.आबकारी अधिनियम १९१५ की धारा २४(१) के तहत लोकसभा निर्वाचन २०२४ के तहत १३ मई २०२४ को शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु प्रशासकीय एवं लोकहित में नीमच जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकाने, एफ.एल.-२ बार, एफ.एल.-६ थोक सैनिक केंटीन, एफ.एल.-७ (फुटकर सैनिक केंटिन) एवं मद्य भाण्डागार, मतदान समाप्ति के ४८ घण्टे पूर्व से अर्थात ११ मई २०२४ को सायं ६ बजे से १३ मई २०२४ को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस ४ जून २०२४ को संपूर्ण दिवस शुष्क दिवस(ड्राय डे) घोषित किया गया है।
उक्त अवधि में उपरोक्त के साथ ही किसी होटल, भोजनशाला, रेस्टोरेंट, क्लब, दुकान में अथवा किसी अन्य लोक या प्रायवेट स्थान में कोई स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ का विक्रय किया जाना, दिया जाना व वितरित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा।


कॉपी राईट - 2024


All Hindustan News - 9981878198