सी . टी . सी . नीमच सीआरपीएफ में 114वाँ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
18-03-2024 WhatsApp


नीमच। प्रत्येक वर्ष अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत समेत दुनिया भर के देशो में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस 8 मार्च को मनाने की एक खास वजह है, अमेरिका में कामकाजी महिलाओं ने 8 मार्च को अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन करते हुए मार्च निकाला था। जिसके बाद सोशलिस्ट पार्टी ने इस दिन महिला दिवस मनाने का ऐलान किया।

इसी कड़ी में, सी०टी०सी० नीमच केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं प्रसन्नचित ध्यान से जुड़ी नीमच शहर की महिलाओं द्वारा, सी०टी०सी० नीमच के प्रांगण में 114वाँ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 12/03/2024 तथा 17/03/2024 को मनाया गया। दिनांक 17/03/2024 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सी०आर०पी०एफ० सी०टी०सी० कीश्रीमती रजनी दत्ता, पत्नी श्री संदीप दत्ता, आई०जी०/ प्राचार्य सी०टी०सी० नीमच, श्रीमती दीपालीहार्टफुलनेस मेडिटेशन टीचर, श्रीमती मंजू यादव पत्नी कमांडेण्ट सी०टी०सी०, श्रीमती रितु जैन, पत्नी सी०एम०ओ०, सी०एच० नीमच, हार्टफुलनेस मेडिटेशन से जुड़ी नीमच शहर की गणमान्य महिलायें, श्रीमती चारूलता चौबे, सिस्टर जया, स्वाती चोपडा, शबनम खान, सूरज देवी गटटानी, प्रियंका कविश्वर, तथा श्रीमती मीना दत्ता, एंव सभी सीनियर लेडी वाईफ ने इस अवसर पर सी०टी०सी०, नीमच में आयोजित हार्टफुलनेस मेडिटेशन, खेल तथा रात्रि भोजन प्रोग्राम में हिस्सा लिया। श्रीमती रजनी दत्ता ने अपने सम्बोधन में बताया कि सभी महिलाए सदैव नारी सशक्तिकरण हेतु अपनी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्वतंत्रता के लिए हार्टफुलनेस मेडिटेशन को करते हुए, अपने घर एवं अपने आसपास के क्षेत्र में महिलाओं का सहयोग करती रहेगी तथा सभी महिलाओं के आत्मबल को सुदृड करने में रचनात्मक भूमिका निभायेंगे ।


सीआरपीएफ जवानों के परिवार की महिलाओ ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
13-03-2024 WhatsApp


परिसर में निवासरत महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

नीमच।
सीआरपीएफ के सीटीसी नीमच के आईजी संदीप दत्ता, श्रीमती रजनी दत्‍ता के निर्देशन में नीमच सीआरपीएफ परिसर में ’’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ बुधवार को बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। महिला दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  सीआरपीएफ परिसर में निवासरत महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

उक्त आयोजन मुख्यतः मेडम श्रीमती रजनी दत्‍ता के साथ श्रीमती रेबेका एम. सिमटे, क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा सहित कैम्पस के गणमान्य वरिष्‍ठ अधिकारीगण की पत्नियां, परिजन, जवान, महिलाएं तथा बच्चों की मौजूदगी में बड़े उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ कार्यक्रम मनाया गया।  

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुवे मेडम श्रीमती रजनी दत्‍ता  ने बताया की महिलाएं समाज का एक अभिन्न अंग है। जिनकी भूमिका परिवार समाज और राष्ट्र तीनों के निर्माण व विकास में अतुलनीय है। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। महिलाओं के योगदान के लिए उनके सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। आज महिलाएं चांद पर जा रही है। प्लेन उड़ा रही है। खेल जगत में हमारे देश का नाम रोशन कर रही है। फैशन क्षेत्र हो व उद्योग क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी निभा रही हैं। महिलाएं राजनीति क्षेत्र में सांसद, विधायक, मेयर आदि पदों पर अपनी शक्ति करण उदाहरण पेश कर रही है।  

यह आयोजन महिला दिवस पर सारे जवानों के फैमिलीज और सब ऑफिसर्स वाइफ को मिलकर इसका सेलिब्रेट कर रहे है। पूरा साल हम लोग अपने घर के बारे में या हस्बैंड ड्यूटी में होते हैं उनकी चिंता करते है। ऐसे में जवानो के परिवार के लिए इस तरीके के प्रोग्राम करते रहते हैं। हम उनके परिवार को जो हेल्प की जरूरत होती है उसे भी हर तरीके से करने की कोशिश करते हैं। ऐसे कई प्रकार के उत्सव को हम सेलिब्रेट करते हैं। जो महिला घर में बिल्कुल हाउसवाइफ है मुझे नहीं लगता की फौजी की बीवी भी अपने पति से कहीं कम है।

विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ आवास क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं तथा कार्यरत महिला कर्मियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए अनेक मनोरंजन तथा खेल-कूद की प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें विजेता महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस स्किल हंट अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम से महिलाओं को प्रोत्साहन किया जा रहा है।  उन्होंने यह प्रसन्नता जाहिर की केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को बखूबी करवा रहा है जो कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

उक्त आयोजन के समय रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तदुपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने भव्य, आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस मौके पर पूरा सीआरपीएफ कैम्पस ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर आयोजित इस भव्‍य, अद्भुत एवं यादगार सांस्‍कृतिक संध्‍या का साक्षी बना।  

 

 


540 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म पर कर रहे शेड का विस्तार, 400 मीटर होगा कवर
06-01-2024 WhatsApp


प्लेटफॉर्म नंबर-2 भी अब 314 मीटर हो जाएगा कवर
नीमच। यात्रियों की सुविधा के लिए नीमच रेलवे स्टेशन के ५४० मीटर लंबे प्लेटफॉर्म पर शेड का विस्तार किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर-१ और २ पर चित्तौड़गढ़ साइट की ओर २५०-२५० मीटर शेड पहले से बना हुआ है। इसके बनने के बाद १ नंबर ४०० मीटर तक तो २ नंबर प्लेटफॉर्म ३१४ मीटर कवर हो जाएगा। यह काम नए वर्ष में फरवरी तक पूरा हो जाएगा।
इसके पूरा होने से २४ कोच वाली लंबी ट्रेन से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों को गर्मी और बारिश में सुविधा मिलेगी। वर्तमान में करीब ४० फीसदी कोच शेड में कवर नहीं हो पाते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में नीमच भी शामिल है। इसके तहत यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म-१ और नंबर-२ पर यात्रियों की सुविधा के लिए शेड निर्माण विस्तार के साथ अन्य कार्य किए जा रहे हैं। नीमच रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब ५४० मीटर है।
इस पर मंदसौर की तरफ पार्सल बुकिंग कक्ष के पास से चित्तौड़गढ़ की तरफ फुटओवर ब्रिज के आगे पानी की प्याऊ तक दोनों तरफ २५०-२५० मीटर प्लेटफॉर्म शेड से कवर्ड है। इसमें ट्रेन के करीब ६० फीसदी कोच ही कवर्ड हो पाते हैं और चित्तौड़गढ़ की तरफ के कोच के आगे शेड नहीं होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा बारिश में परेशान होना पड़ता है। गर्मी में तो फिर भी जैसे-तैसे बचाव कर लेते हैं। अब योजना के तहत दो करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से प्लेटफॉर्म नंबर-१ पर १५० मीटर और प्लेटफॉर्म नंबर-२ पर ६४ मीटर लंबे शेड का निर्माण किया जा रहा है।
प्लेटफॉर्म-१ पर ८० फीसदी काम हो चुका है और अगले महीने से शेड पर चादर डालने का काम शुरू हो जाएगा। जबकि प्लेटफॉर्म-२ पर लोहे के पिलर खड़े करने के लिए बेस तैयार हो चुके हैं। शेड के लिए पिलर तैयार करने का काम चल रहा है। जनवरी के दूसरे सप्ताह से इन्हें खड़ा करने के साथ अन्य काम शुरू हो जाएगा। रेलवे के अनुसार दोनों प्लेटफॉर्म पर शेड विस्तार का काम २८ फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा। इसमें भी प्लेटफॉर्म-१ पर तो जनवरी अंत तक काम पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। शेड विस्तार का काम पूर्ण होने के बाद प्लेटफॉर्म-१ पर २४ कोच वाली ट्रेन शेड के दायरे में आ जाएगी।
शेष १४० मीटर प्लेटफॉर्म के कुछ क्षेत्र में ट्रेन का इंजन, गार्ड कोच व पार्सल कोच आते हैं। नीमच रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-१ पर शेड निर्माण करते श्रमिक। पर्यावरण को बढ़ावा देने और पेड़-पौधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म-१ पर पिछले साल पौधरोपण किया गया। इसके तहत शेड के नीचे पौधे लगाने के लिए जगह आरक्षित की है ताकि ट्रेन से उतरते ही यात्रियों को पेड़-पौैधे नजर आएं और वे हरियाली का महत्व समझें।


लंबे समय बाद ट्रामा सेंटर के बहार शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य
06-01-2024 WhatsApp


अस्पताल परिसर में अब भी गिट्टी व खराब सड़को से गुजर रहे वाहन
नीमच। नीमच जिला चिकित्सालय व ट्रामा सेंटर के बाहर सड़क निर्माण को लेकर कुछ महापूर्व हरे पेड़ों की कटाई कर सड़क के दोनों और खुदाई की गई थी जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान कई बार कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय परिसर और अस्पताल की समस्त इकाइयों का निरीक्षण समय-समय पर किया गया और हर बार व्यवस्था सुधारने को लेकर अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए, विगत दिनों कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के आदेश पर जिला अस्पताल मार्ग पर स्थापित अवैध गुमटियों को भी हटाया गया था वहीं अब लंबे समय बाद शनिवार से ट्रामा सेंटर के बाहर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है परंतु जिला अस्पताल परिसर के अंदर अब भी सड़क की हालत काफी खराब हो रही है हालत यह है कि सड़क की गिट्टी भी पूरी तरीके से बाहर आ चुकी है जिसके कारण आए दिन वाहन फिसलते हैं ऐसी स्थिति में कई बार मरीजों को स्ट्रेचर पर लाने ले जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है देखना यह होगा कि ट्रामा सेंटर के मुख्य मार्ग के निर्माण के बाद जिला अस्पताल परिसर के अंदर के मार्ग को सुधारने की कवायत कब तक होती है।


माहेश्वरी युवा संगठन नीमच के चुनाव 7 को
06-01-2024 WhatsApp


नीमच (निप्र)। माहेश्वरी युवा संगठन नीमच के सत्र २०२४ - २६ के लिए अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का निर्वाचन होना है। माहेश्वरी युवा संगठन के वर्तमान अध्यक्ष अमन मंत्री, सचिन पुनीत जागेटिया एवं संरक्षक मनोज नवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माहेश्वरी समाज के युवा साथी जो १६ से ४५ आयु वर्ग के हैं, वे आगामी सत्र २०२४ से २६ के लिए युवा संगठन के सदस्य बनकर चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जो भी युवा नीमच माहेश्वरी समाज के सदस्य हैं, वही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। दिनांक ७ जनवरी रविवार को माहेश्वरी समाज भवन के कालानी हाल में दोपहर ४:०० बजे से युवा संगठन की जनरल मीटिंग एवं चुनाव प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।


महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का भ्रमण कार्यक्रम
06-01-2024 WhatsApp


जमुनिया कला में विकसित, भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे
नीमच। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ८ जनवरी को नीमच जिले के भ्रमण पर रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री पटेल का ८ जनवरी को दोपहर १२:३० बजे सूठोद जिला मंदसौर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे नीमच के ऑफिसर्स मैस आगमन होगा। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल दोपहर २:१५ बजे नीमच जिले के ग्राम जमुनिया कला पहुंच कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल जमुनिया कला से अपरान्ह ३.२५ बजे प्रस्थान कर नीमच हेलीपैड पर पहुंचेंगे. और हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।


स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा गंगानगर बैंडमिंटन प्रतियोगिता
06-01-2024 WhatsApp


दूसरे दिन 39 मैच हुए, अब मुख्य चक्र में होगा मुकाबला
नीमच। प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की स्मृति में पांच दिवसीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता टाउन हाल और लायंस क्लब में खेली जा रही है। शनिवार को महिला व पुरूष वर्ग में सिंगल्स, डबल्स व मिक्स डबल्स के क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जा गए। दिनभर दोनों जगहों पर ३९ मैच खेले गए। विजेता खिलाडियों ने अब मुख्य चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के आयोजक अरुल अशोक गंगानगर, नीमच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य राउंड ८ व ९ जनवरी को होगा। रविवार को सुबह १० बजे मुख्य चक्र एक ही जगह लायंस क्लब में खेला जाएगा। मुख्य चक्र में महिला वर्ग में मुग्धा सिंहल, श्रेया चौहान, गौरी शर्मा ग्वालियर, श्रेया त्रिपाठी ने प्रवेश किया। वहीं मिक्स डबल्स में यश रायकवार धार, आदिति वर्मा भोपाल, आदी पटवा उज्जैन और जुही चौधरी ने क्वालीफाई किया। पुरूष सिंगल वर्ग में अहान पाठक जबलपुर, ध्रुवसिंह भोपाल, ऋषभ राठौर बडवानी, अक्षय करडे छिंदवाडा, उज्जवल गोयल धार, अभिनव खरे इंदौर, कनिष्क शर्मा धार, ध्रुव चौहान सीहोर और महिला एकल वर्ग में नोदिता गुप्ता एमपीबीए, अवनी यादव एमपीबीए, अनुष्का शाहपुरकर, सनिका जगधाले ने प्रवेश किया। इसी प्रकार पुरूष डबल्स वर्ग में अस्तित्व काले, रवि कुशवाह इंदौर, संकल्प चौधरी उज्जैन, गौरव राय, कुशाग्र पांडेय धार, अनिकेत यादव धार, उज्जवल गोयल, जयंत शर्मा शिवपुरी आदि ७ जनवरी को मुख्य चक्र में खलेंगे। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में ऋषभ राठौर, अमित राठौर, ऐश्वर्या मेहता, भूमिका वर्मा, प्रियंका पंत, स्वातिसिंह सौलंकी सहित अन्य मध्यप्रदेश टीम के सदस्य नीमच पहुंच चुके है।


नंबर प्लेट लगाना हुआ अनिवार्य, 15 जनवरी आखिरी तारीख, नियमों का पालन नहीं होने पर होगी कार्रवाई
06-01-2024 WhatsApp


नीमच। देश में इन दिनों लगातार बढ़ती चोरी को देखते हुए प्रशासन द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके तहत अब से देश के हर वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने से प्रदेश में चोरी की वारदात काम होगी। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को काफी राहत मिलेगी। लेकिन गाड़ियों में इन नंबर प्लेट को लगाने में काफी समय लगा रहा है। जिसको देखते हुए परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को करने के लिए आखिरी तारीख को आगे बढ़ते हुए १ माह का समय और दे दिया है। अगर तय समय सीमा के अंदर आपने अपने वाहन में एचएसआरपी नहीं लगवाया तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


15 जनवरी आखिरी तारीख
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि १ अप्रैल २०१९ से पहले की रजिस्टर्ड गाडियां १५ जनवरी तक नंबर प्लेट लगा सकेंगे। १५ जनवरी के बाद एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं होने पर कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है, कि अभी भी करीब ४० हजार गाड़ियों में नंबर प्लेट लगना है। ऐसे में अगर अपने अभी तक इस काम को नहीं किया है तो १५ जनवरी से पहले ये काम करवा लें। १५ जनवरी के बाद एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहन चालक पर करवाई की जाएगी।


एचएसआरपी क्या है
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक एल्यूमीनियम निर्मित नंबर प्लेट होती है, जो वाहन के प्रâंट और रियर में लगाई जाती है। एचएसआरपी के ऊपरी बाएं कोने पर एक नीले रंग का क्रोमियम-आधारित अशोक चक्र का होलोग्राम होता है। इसके निचले बाएं कोने पर एक यूनिक लेजर-ब्रांडेड १०-अंकीय स्थायी पहचान संख्या (पिन) दिया जाता है।


इन गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य
सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट १९८९ के नियम ५० के तहत वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। इस एक्ट के तहत कुल छह तरह के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है जिनमें नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल, ट्रांसपोर्ट व्हीकल, रेंट अ कैब वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल, बैटरी से चलने वाले रेंट अ कैब वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल, बैटरी से चलने वाले नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल और बैटरी से चलने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल शामिल हैं। नए वाहनों के अलावा पुराने वाहनों पर भी इसे लगाना जरूरी है।


इस वजह से लिया गया फैसला-
अप्रैल २०१९ से पहले उपलब्ध नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ करना आसान था और उन्हें आसानी से हटाया और बदला जा सकता था। इसके चलते वाहन चोरी की घटनाओं में भी काफी वृद्धि हुई। अक्सर देखने को मिलता था कि चोरी करने के बाद चोर लगाए गए पंजीकरण नंबरों को बदल देते थे, जिससे अधिकारियों के लिए वाहन को ट्रैक करना लगभग असंभव हो जाता है। एचएसआरपी नंबर प्लेट आने के बाद कार की चोरी के मामले कम हुए हैं क्योंकि ये केवल एक बार ही प्रयोग की जा सकती हैं और वाहन में लगने के बाद खुलती नहीं हैं, बल्कि इनके हिंज को काटना पड़ता है।


लाडली बहनों के खाते में अब 10 जनवरी को आएगी राशि, सामने आया ये आदेश
06-01-2024 WhatsApp


नीमच। मध्यप्रदेश में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की मोहन सरकार लाडली बहनों के खाते में राशि डालने जा रही है। इसके लिए एक आदेश जारी किया गया है। इसमें बताया है कि कब बहनों के खाते में राशि पहुंच जाएगी।
देशभर में सुर्खियों बटोर चुकी और भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव में तुरुप का इक्का साबित हुई लाडली बहना योजना की राशि जारी होने वाली है। मोहन सरकार लाडली बहनों के खाते में पहली बार योजना की राशि डालेगी। इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं। आदेश के मुताबिक इस बार भी १० तारीख को बहनों के खाते में राशि आ जाएगी।
चार जनवरी को महिला एवं बाल विकास आयुक्त डॉ राम राव भोंसले के हस्ताक्षर से एक आदेश सामने आया है। इसमें सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी औप महिला बाल विकास अधिकारियों को कहा गया है कि ८ जनवरी २०२४ तक अपने जिले के पंजीकृति लाभार्थियों की सूची के आधार पर पोर्टल में अपने लॉग इन से ई-पेमेंट के लिए स्वीकृति प्रदान करें। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में १० जनवरी २०२४ को राशि ट्रांसफर की जाएगी।


लग रही थीं कई तरह की अटकलें-
कांग्रेस लगातार लाडली बहना योजना को लेकर सवाल उठा रही थी। अटकलें लगाई जा रही थीं कि योजना बंद हो जाएगी। हालांकि सीएम मोहन यादव ने कहा था कि पुरानी सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। इससे यह तो साफ हो गया था कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार भरोसा दे रहे थे कि भाजपा की सरकार प्रदेश में है, बहनों को राशि जारी होती रहेगी। अब दस तारीख को बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। बता दें कि करीब सवा करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत १२५० रुपये दिए जाते हैं।


नशीले प्रदार्थो की बिक्री के विरूद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाया जावे- श्री जैन
05-01-2024 WhatsApp


- मादक प्रदार्थो की अवैध खेती की रोकथाम के लिए खेतों का ड्रोन सर्वे कर, निगरानी रखी जावेगी
- नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न


नीमच। नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एंव बेहतर समन्वय के लिए नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में डीएनसी कार्यालय नीमच में आयाजित की गई। बैठक में उप नारकोटिक्स आयुक्त श्री संजयकुमार, प्रबंधक अल्कोलाईड फेक्ट्री श्री नरेश बुंदेल, एडीएम सुश्री नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तोलानी, सहायक नारकोटिक्स आयुक्त श्री राजेश पारेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया सहित समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए, कि जिले के शहरी क्षेत्रों में स्कूलों एंव उसके आसपास तम्बाखू नियंत्रण, तम्बाखू की बिक्री के विरूद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाया जावे और प्रभावी कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संयुक्त टीम गठित कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए गये, कि नशामुक्ति के प्रति जन जागरूकता के लिए जिले में अभियान चलाया जाये। स्कूलों अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में आमजनों और छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति के लिए व्यपाक स्तर पर शपथ दिलाई जाये।
बैठक में निर्णय लिया गया, कि अफीम व अन्य मादक प्रदार्थे की अवैध खेती की रोकथाम के लिए वन, कृषि व पुलिस विभाग द्वरा संयुक्त रूप से ड्रोन के माध्यम से निगरानी एवं सर्वे के लिए कार्यक्रम तैयार कर, सर्वेक्षण का अभियान चलाया जाये। कलेक्टर ने इसके लिए दिन प्रतिदिन का कार्यक्रम निर्धारित कर, प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में पूर्व बैठक में लिए गये, निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई और सभी विभागों द्वारा की गई कार्यवाही का प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से परिणाममूलक कार्यवाही करने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने बगैर बिल के अन्य जिलों, प्रांतो, स्थानों से यात्री वाहनों में परिवहन कर, लाई व ले जाई जा रही धूम्रपान सामग्री के विरूद्ध भी कडी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही परिवहन विभाग को अवैध रूप से यात्री वाहनों में लगेज व अन्य खाद्य सामग्री, उपजों का परिवहन करने वाले वाहनों की आकस्मिक जॉच कर, कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गये। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आबकारी, कृषि, वन, सामाजिक न्याय, नशामुक्ति केन्द्र के अधिकारी भी उपस्थित थे।


लोकसभा निर्वाचन-2024 मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को
05-01-2024 WhatsApp


नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए चलेगा, विशेष अभियान
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 तहत 6 से 22 जनवरी तक

मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ


नीमच। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-२०२४ की गतिविधियां ६ जनवरी २०२४ से प्रारम्भ हो रही है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों के अंतर्गत ६ जनवरी २०२४ को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। ६ जनवरी २०२४ को ही मतदान केंद्र और जिलास्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। ६ से २२ जनवरी २०२४ तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेगें। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।


१३ एवं २० जनवरी को लगेंगे, विशेष शिविर-
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण २०२४ अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर १३ जनवरी एवं २० जनवरी को लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म ६, ७ और ८ का आवेदन प्राप्त करेंगे।


२२ जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन-
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया, कि ६ से २२ जनवरी २०२४ तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा एक जनवरी २०२४ को १८ वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को १८ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। ८ फरवरी २०२४ को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


नीमच में राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
05-01-2024 WhatsApp


पहले दिन खेले गए 76 मैच, प्रदेशभर के खिलाडी नीमच आए, दिखाएंगे अपनी कला का जौहर
युवा समाजसेवी अरूल अशोक गंगानगर ने दीप प्रज्वलित कर किया चैम्पियनशिप का आगाज

नीमच। प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की स्मृति में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को शहर के गोमाबाई रोड स्थित लायंस क्लब और टाउन हॉल स्थित बैंडमिंटन हाल में शुरू हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ नीमच जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूल अशोक गंगानगर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पहले दिन ७६ मैच खेले गए। आगामी नौ जनवरी तक मैच की संख्या कम होती जाएगी और आखिरी दिन फायनल मैच होगा।
राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का पहली बार बडे स्तर पर नीमच में आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता के बाद नीमच की पहचान बैंडमिंटन के रूप में भी देश में होगी। शहर के स्थानीय खिलाडियों के अलावा समूचे प्रदेशभर के खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। शुक्रवार को साढे नौ बजे बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पंडित विक्रम शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ के मौके पर पूजा—अर्चना की गई। स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की प्रतिमा का युवा समाजसेवी अरूल अरोरा ने माल्यार्पण किया। शुभारंभ के मौके पर पहला मैच समाजसेवी अशोक अरोरा और उनके पुत्र अरूल अरोरा के बीच रौमांचक भरा रहा। इसके बाद बाहर से आए खिलाडियों के बीच मैच होना शुरू हुए। रात करीब आठ बजे तक मुकाबला हुआ। टाउन हाल में महिला वर्ग के बीच मुकाबला हुआ तो वहीं लायंस क्लब हाल में सिंगल व डबल पुरूष वर्ग का मैच हुआ। स्वागत भाषण बैंडमिंटन एसोसिएशन के सचिव दीपक श्रीवास्तव ने दिया। लायंस क्लब के सुनील शर्मा द्वारा सभी खिलाडियों का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि बाहर से आए खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था लायंस क्लब के कक्षों में ही की गई है। मध्यप्रदेश के चैंपियन अमित राठौर, ऐश्वर्या स्वागत सोलंकी, यश रायकवार सहित कई बडे खिलाडी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। वहीं चीफ रैफरी भुसावल से बृजेश गौड, नेशनल अंपायर शिशिर खरे भी प्रतियोगितता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।


विधायक सकलेचा के अथक प्रयासों से जावद विधानसभा क्षेत्र को मिले पांच नए सीएम राइज स्कूल
05-01-2024 WhatsApp


सिंगोली। जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा के अथक प्रयासों से विधानसभा को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात प्राप्त हुई है। पूर्व में जावद विधानसभा क्षेत्र के जावद एवं सिंगोली मे संचालित हो रहे दो सीएम राइज स्कूल के अलावा पांच नए शासकीय विद्यालयों : डिकेन, रतनगढ़, अठाना, नयागांव, सरवानिया महाराज को सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित किए जाने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश के ३७२ शासकीय स्कूलों को सर्व सुविधा संपन्न बनाने एवं सीएम राइज स्कूल के रूप में संचालित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जावद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने क्षेत्र को मिली इस सौगात के लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ उदय प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया है।


सर्द हवाओं ने बड़ाई ठिठुरन, दिन में भी जले आलाव ऊनि वस्त्रों का लिया सहारा
05-01-2024 WhatsApp


नीमच। नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही मौसम में खांसी ठंडक घुल गई है विगत ५ दिनों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण सर्द हवाओं का असर भी देखने को मिला है सर्द हवाओं के चलते जन सामान्य के कार्य शैली में भी फर्क पड़ा है शुक्रवार को भी आसमान में छाए बादलों के कारण धूप नहीं निकली जिसके चलते सर्द हवाओं से बचने नागरिकों ने दोपहर में ही अलाव का सहारा लिया तो कामकाज पर जाने वाले लोगों ने ऊनी वस्त्रों का उपयोग किया, मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में कोई म्ाजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसकी वजह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, मध्य प्रदेश का मौसम ठंडा बना हुआ है, प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहाँ पिछले दो तीन दिनों से धूप नहीं निकली। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम के अभी ठंडे बने रहने के आसार जताए हैं, मौसम विभाग ने १४ जिलों में बिजली गिरने, २१ जिलों में कोहरा छाने और कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मप्र मौसम केंद्र भोपाल ने दैनिक मौसम विवरण जारी करते हुए ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों सहित सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।


सहकारी समितियां चलाएंगी जन औषधि केंद्र, प्रत्येक जिले में पांच केंद्र होंगे संचालित
05-01-2024 WhatsApp


नीमच। खाद-बीज बेचने, गेहूं-धान का उपार्जन और उचित मूल्य की दुकान चलाने के बाद अब मध्य प्रदेश की सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने का काम भी करेंगी। इसके लिए जन औषधि केंद्रों का संचालन समितियों द्वारा किया जाएगा। अब तक २६३ समितियां आवेदन कर चुकी हैं और १९५ को केंद्र से स्वीकृति भी मिल गई है। १२ समितियों को ड्रग लाइसेंस भी मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमजन को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने की मंशा के अनुरूप मध्य प्रदेश में अभी ३०२ जन औषधि केंद्र संचालित हैं। प्रदेश में इनका विस्तार किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी सहकारिता विभाग को दी गई है। विभाग ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने का काम अपने हाथ में लिया है। इसके लिए २६३ सहकारी समितियां अब तक आगे आई हैं और उन्होंने केंद्र सरकार को जन औषधि केंद्र के संचालन के लिए आवेदन किए हैं।


प्रत्येक जिले में पांच केंद्र होंगे संचालित
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक जिले में पांच केंद्र संचालित करने का लक्ष्य रखा है। १९५ समितियों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और १२ समितियों को ड्रग लाइसेंस भी मिल गया है। बाकी समितियां आवेदन कर चुकी हैं। ६३ समितियों ने फार्मासिस्ट नियुक्त कर दिए हैं तो बाकी में प्रक्रिया चल रही है। उज्जैन की रूपेटा समिति ने दवा खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जन औषधि केंद्र प्राथमिक या सामुदायिक केंद्र के आसपास खोले जाएंगे, ताकि मरीजों को दवा लेने के लिए दूर न जाना पड़े।


समितियां स्वयं जुटाएंगी संसाधन
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार समितियों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता नहीं देगी। उन्हें स्वयं ही संसाधन जुटाने होंगे, इसलिए अभी वे समितियां ही आगे आई हैं, जिनकी वित्तीय स्थिति अच्छी है। फार्मासिस्ट को वेतन भी दवा बेचने से जो आय होगी, उसमें से समिति द्वारा दिया जाएगा।


सहकारिता के क्षेत्र में विस्तार के लिए तलाशे जा रहे हैं नए क्षेत्र
प्रदेश सरकार केंद्र की मंशा के अनुरूप सहकारिता के क्षेत्र में विस्तार के लिए नए क्षेत्र तलाश रही है। ग्रामीण परिवहन के साथ भंडार गृह, पर्यटन, जैविक खाद, जन औषधि केंद्र सहित अन्य विकल्पों पर काम किया जा रहा है। प्राथमिक स्तर पर नई समितियां बनाने के साथ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को भी नए क्षेत्रों से जोड़ा जा रहा है।


सीआरपीएफ कैम्प में मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत साइकिल रैली का आयोजन
03-01-2024 WhatsApp


नीमच। साइकिल चलाना स्वस्थ रहने का सबसे आसान एवं आनंददायक तरीका है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। अगर हम पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण करना चाहते है, फिट रहना चाहते हैं और वजन तथा कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करना चाहते हैं, तो नियमित साइकिलिंग अवश्य करें। इससे हमारे मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलता है। यह एक एरोबिक एक्सरसाइज है। जिससे शरीर को बहुत से लाभ मिलते हैं तथा हमारा शरीर एक्टिव रहता है । यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है।
स्मरण रहे कि हमारे देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया, गुजरात में मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट का शुभारंभ किया गया था। इसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रातः ०६.३० बजे सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र, नीमच में श्री एसएलसी खूप, डीआईजी के कुशल मार्गदर्शन में सभी राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ बढ.चढ़कर साइकिल रैली में भाग लिया। साइकिल रैली के जरिये ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, नीमच द्वारा आम जनमानस में एनवायरनमेंट के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। साइकिल रैली सरदार गेट से प्रारम्भ होकर ऑक्टरलोनी हाउस पर इसका समापन हुआ।


हड़ताल का दूसरा दिन, रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
03-01-2024 WhatsApp


बस-ट्रक चालकों की हड़ताल बसों के थमे पहिए, बस स्टेंड हुए सुनसान, पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल खत्म
नीमच। केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में संशोधन कर चालक के खिलाफ १० साल की सजा और ७ लाख जुर्माना के विरोध में प्रदेश सहित नीमच जिले में भी हड़ताल जारी है मंगलवार को हड़ताल का दूसरा दिन था इस दौरान चालक परिचालक एवं बस एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड से विशाल रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां चालक परिचालक एवं मोटर मालिक संघ द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम है ज्ञापन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि ससंद मे न्याय सहिंता हेतु बिल पास किया गया है ओर भारतीय दण्ड संहिता मे बदलाव किया गया है जिसमे महत्वपुर्ण बदलाव यह किया गया है कि एक्सिडेन्ट होने पर यदि ड्रायवर भागता है तो १० वर्ष के कारावास से दण्डित किया जावेगा विदित है कि पुरे भारत वर्ष मे लाखो लोग ड्रायवरी का कार्य करते है ओर देश की परिवहन वाहनो के माध्यम से ही होता है ओर देश की अर्थव्यवस्था मे वाहनो की भूमिका काफी महत्वपुर्ण है। यदि वाहन चलाने के दौरान कोई दुर्घटना कारित होती है तो यदि ड्रायवर स्थान पर रूकता है तो उसके साथ भी पब्लिक द्वारा मारपीट की जाती सकती है ओर ड्रायवर को जान से भी मारा जा सकता है यदि वह अपनी जान नही बचाता है तो उसका व उसके परिवार का क्या होगा इस सम्बंध में भी कोई कानुन स्पष्ट नही बनाया गया है ड्रायवर अपने परिवार का पालन-पोषण करने हेतु काफी दुर-दूर तक ड्रायवरी का कार्य करने हेतु जाते है जहाँ पर उनकी पहचान भी नही होती है ओर यदि यह कानुन लागू होता है तो ड्रायवरो की स्थिती काफी खराब हो जावेगी। यदि इस प्रकार का कानुन लागू किया जाता है तो कोई भी ड्रायवर ड्रायवरी का कार्य नही कर पायेगा ओर उनके परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जावेगा ओर यदि देश में वाहन नही चलते है तो देश की अर्थव्यवस्था भी खराब हो जावेगी।
ड्रायवर व वाहन संकट उत्पन्न हो गया ऐसी स्थिती मे यदि वाहन मालिको के सामने उक्त कानुन बनने से आर्थिक कोई भी ड्रायवर वाहन को चलाने के लिये तैयार नही है यदि वाहन नही चलते है तो सामान एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना काफी मुश्किल हो जावेगा जिससे राष्ट्रीय सम्पत्ति को भी नुकसान होगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त कानुन को लागु नही किया जाकर पूर्व मे चले आ रहे कानुन को ही यथावत रखा जाए यदि मांग नही मानी जाती है तो आगामी दिनों में चरणबद्ध आदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी। वही ज्ञापन के बाद कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीना एसपी अमित कुमार तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व एसडीएम के मौजूदगी में मोटर मालिक संघ व चालक एवं परिचालक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कलेक्टर ने मौजूद प्रतिनिधिमंडल से हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया है कलेक्टर से चर्चा के बाद प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को दो महाकाल अल्टीमेटम कानून में सुधार हेतु दिया था परंतु चालक अपनी हड़ताल समाप्त करने की बात पर सहमत नहीं है और चालकों का यह कहना है कि जब तक कानून में संशोधन नहीं किया जाता तब तक हमारी हड़ताल निरंतर जारी रहेगी।


सिंगोली मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन भी रहा बंद
03-01-2024 WhatsApp


सिंगोली। नीमच जिला मुख्यालय से सिंगोली मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन भी बंद रहा अधिकतर जिलों में बसों और ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं कोटा, चितोडगढ, नीमच, भीलवाड़ा, बिजौलिया समेत अन्य शहरों के लिए बस स्टैंड से बसें नहीं चल रही हैं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने निजी वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे तो लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही उधर सोमवार रात को पेट्रोल-डीजल की पर्याप्त आपूर्ति नही होने के बाद कई पेट्रोल पंप मंगलवार सुबह से ही सूखे नजर आए। जिस से निजी वाहन चालको को मायूस लौटना पड़ा चालकों की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल समेत आम जरूरतों की चीजों की सप्लाई भी प्रभावित हुई है जिसका असर सब्जी मण्डी में देखने को मिला जहाँ सब्जी की सप्लाई ना आने से भावो में बढ़ोतरी देखी गई। ऐसे में गांवों और दूसरे शहरों से आने वाले सामान की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ने लगा है।


पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू, शहर में पेट्रोल पंपों पर लगी कतारे...!
03-01-2024 WhatsApp


नए कानून के विरोध में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित
नीमच। केंद्र सरकार के 'हिट एंड रन' के नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में ट्रक और बसों की हड़ताल से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को अधिकांश पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के लिए लाइन लगी रही। अल सुबह से लाइन की कतारे लगी रही। हालांकि शहर के कुछ पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल आसानी से उपलब्ध भी हुआ लेकिन पेट्रोल डिजल के चक्कर में लोग परेशान होते रहे।
मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार के 'हिट एंड रन' के नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में ट्रक और बसों की हड़ताल से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्थिति ये है कि प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल पंप खाली हो चुके हैं। डीजल की किल्लत शुरू हो चुकी है। रविवार देर रात से शुरू हुई बसों और ट्रक ड्राइवरों की इस हड़ताल के बाद यात्री बसों का इंतजार कर रहे हैं।


देशव्यापी ट्रांसपोर्टर हड़ताल कैसे बढ़ा रही लोगों की मुश्किलें-
कई शहरों में पेट्रोल-डीजल खत्म नए साल के पहले ही दिन ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल ने आम जीवन को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है। दरअसल हड़ताल के कारण टैंकर ड्राइवर एमपी के सभी पेट्रोलियम डिपो में नहीं पहुंच रहे हैं। प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल पंप खाली हो चुके हैं। नये साल के पहले दिन लोग मंदिरों में दर्शन करने, घूमने सड़कों पर निकल पड़े लेकिन अब उन्हें कहीं पेट्रोल नहीं मिल रहा है। जहां पेट्रोल मिल रहा है, वहां लंबी कतारें लग चुकी हैं। शहर सहित अंचल मेंभी इसका असर नजर आया। यहां भी पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें दिखीं। प्रदेशभर में न बसें चल रही हैं और न ही ट्रक और टैंकर। हड़ताल को हुए अभी २४ घंटे भी नहीं बीते कि प्रदेशभर की स्थिति बदतर हो चली है। सरकार की ओर से लागू किए गए इस नए कानून से नाराज तेल टैंकरों के ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। भोपाल. केंद्र सरकार के हिट एंड रन नए कानून के विरोध में की जा रही ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर राजधानी भोपाल पर भी नजर आया। यहां कई पेट्रोल पंप खाली हो गए। लोगों को पेट्रोल के लिए भटकना पड़ रहा है। जहां पे़ट्रोल मिल रहा है, वहां लोग लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कुछ समय बाद पेट्रोल पंपों से पेट्रोल देना ही बंद कर दिया गया।


परिवहन और यातायात विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
28-12-2023 WhatsApp


बसों के परमिट फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजो की हुई जाँच, बनाए गए चालान
नीमच। नीमच पुलिस कप्तान अमित कुमार तोलानी और परिवहन विभाग आरटीओ अधिकारी के निर्देश पर यातायात व परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर में संचालित हो रही है यात्री बसों के दस्तावेज खंगाले गए है इस कार्रवाई के दौरान विभाग द्वारा बसों के परमिट फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई है जिन बसों के दस्तावेज पूर्ण थे उन्हें फिटनेस स्टीकर चस्पा किए गए हैं वहीं जिन बसों के दस्तावेज अधूरे पाए गए उन के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए बस संचालकों को चेतावनी दी गई है कार्रवाई के संदर्भ में यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगूजर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अमित कुमार तोलानी और आरटीओ अधिकारी के निर्देश पर आज संयुक्त कार्रवाई की गई है इस दौरान शहर में संचालित हो रही यात्री बसों की जांच की गई है और उनके दस्तावेज खंगाले गए हैं जिसमें फिटनेस परमिट पीयूसी सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजों की जांच यहां की गई है जिन बसों के कागज संपूर्ण थे उन्हें फिटनेस स्टीकर लगाए गए हैं साथ ही जिन बसों के दस्तावेज अपूर्ण थे उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है यह कार्रवाई आज सुबह से प्रारंभ थी जो शाम तक चली। विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर की जाती रही है। वही कयास लगाया जा रहा है कि बीते दिनों गुना में हुए बस हादसे के बाद प्रशासन द्वारा शहर में संचालित हो रही यात्री बसों पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।


बादल छाए, सर्दी में बारिश के बनने लगे आसार
28-12-2023 WhatsApp


29-30 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा
नीमच। दिसंबर का महीना खत्म होने को है और हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ है लेकिन इसी बीच मौसम विभाग से जानकारी निकलकर सामने आई है वो नए साल के जश्न पर पानी फेरने वाली है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक २९-३० दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके असर से मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास बना हुआ है, जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हो गया है और नमी आने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगी है, २९-३० से फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ३० दिसंबर से दो जनवरी तक नीमच सहित उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। १ और २ जनवरी को कई शहरों में जोरदार बारिश होने के भी आसार हैं। नीमच जिले में बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना है।


इन जिलों में अलर्ट जारी-
मौसम विभाग ने बुधवार को अगले २४ घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसके मुताबिक ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीव्ाâमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा साथ ही रीवा संभाग के जिलों में और अशोकनगर, शिवपुरी, पन्ना, दमोह और श्योपुर कलां में हल्का से मध्यम कोहरा छाएगा जिसके कारण इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगर बीते २४ घंटों की बात करें तो मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा छतरपुर जिले का बिजावर रहा जहां ५.५ डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।


ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार १ की मौत, २ घायल
28-12-2023 WhatsApp


नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डुंगलावदा नई कृषि उपज मंडी के सामने गुरुवार प्रातः ११:३० बजे के लगभग एक सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार तीन व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें १०८ की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहा घायलों का उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता शंकर लाल मेघवाल उम्र ५० वर्ष निवासी ग्राम भटवारिया जावरा, मदन पिता रूप जी राव उम्र ५० वर्ष निवासी भागेश्वर मंदिर के समीप स्थित बस्ती एवं रघुनाथ पिता राम सिंह राजपूत उम्र ४७ वर्ष निवासी झंझारवाड़ा धामनिया किसी काम से अपनी टीवीएस मोपेड पर सवार होकर निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे इसी दौरान प्रातः ११:३० बजे के लगभग नई कृषि उपज मंडी के गेट के सामने पीछे से आ रहे ट्रक चालक में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में रघुनाथ राजपूत की मौत हो गई, वही गोपाल और मदन गंभीर घायल हो गए जिन्हें १०८ की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया जहां घायलों के उपचार चल रहा है उक्त मामले में कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।


खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई, जावद में दो दुकानों से लिए खाद्य तेल के नमूने
28-12-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जावद में शिकायत होने पर खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा फर्म मीनाक्षी स्वीट्स, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, जावद से हरे चने की बर्फी एवं उपयोग कर दोबारा उपयोग हेतु संग्रहित मूंगफली तेल एवम् फर्म पुष्कर शाहू हलवाई से दोबारा उपयोग हेतु संग्रहित मूंगफली तेल का नमूना लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। जांच परिणाम आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने संबंधित दुकान संचालकों को खाद्य सामग्री खुले में न रखने और सामग्री को ढक कर रखने की सलाह दी। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर पूरे जिले में जारी रहेगी। यह जानकारी यशवंत कुमार शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीमच ने दी।


नीमच-सिंगोली-कोटा रेलवे लाइन को लेकर आश्वासन पर आश्वासन आखिर कब पूरा होगा क्षेत्रवासियों का सपना पूरा
28-12-2023 WhatsApp


क्षेत्र वासियों की 45 वर्षों से लंबित मांग का अब तक नहीं हुआ निराकरण
नीमच (निप्र)। सालों से लंबित नीमच-सिंगोली-कोटा रेलवे लाइन का कार्य पता नहीं किन कारणों के चलते मूर्त रूप नहीं ले पाया हैें। जबकि समय-समय पर क्षेत्रवासियों द्वारा वर्षों से लंबित उक्त रेलवे लाइन को लेकर मांग की जाती रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा मात्र आश्वासन पर आश्वासन के सिवा अब तक कुछ भी क्षेत्र को नहीं मिला है जबकि इस रेल लाइन का सर्वे साल २०१८ में ही पूर्ण हो चुका है। वैसे इस लाईन के शुरू होने से मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के ४ जिलों तथा ६ तहसीलों के लगभग ३२५ गांव के हजारों लोगों को काफी अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
साल २०१४ में लाईन के सर्वे को मंजूरी मिली और २०१८ में इसका सर्वे पश्चिम मध्य रेल्वे द्वारा पूरा किया जाकर रिपोर्ट रेल बोर्ड को भेजदी गई है। इस रेल लाइन के बन जाने के बाड नीमच से रतनगढ- सिंगोली, रावतभाटा को जोड़ते हुए कोटा का सफर मात्र १५० किलोमीटर में पूर्ण हो जाएगा।
वर्तमान में चित्तौड़गढ़ होकर जाने से यह दूरी २६० किलोमीटर पड़ती है। लेकिन इस रेल लाइन के बनने से कोटा तक के सफर में ना केवल ११० किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी, बल्कि इस क्षेत्र की आम जनता को समय की बचत भी होगी, साथ ही किराया भी काफी कम लगेगा।


लगभग ५० सालों से ज्यादा पुरानी है नीमच-सिंगोली-कोटा रेल लाइन की माँग-
नीमच-सिंगोली-कोटा को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग लगभग ५० सालों से भी ज्यादा पुरानी है। आज से लगभग ५० साल पूर्व राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय मोहनलालजी सुखाड़िया ने इस रेल मार्ग की मांग तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के समक्ष रखी थी, लेकिन तत्सम परिस्थितियों में यह उस संभव नहीं हो पाया। इसके बाद भी समय-समय पर इस रेल लाईन की मांग उठती रही, किंतु बात नहीं बनी।


साल २००९ में शुरू हुई नई पहल-
साल २००९ में कांग्रेस की सुश्री मीनाक्षी नटराजन के सांसद निर्वाचित होने के बाद सिंगोली सिंगोली वासीयो ने योजना को नए सिरे से रेखांकित करते हुए ७ दिसंबर २०१० को नीमच-सिंगोली-कोटा रेल लाइन बिछाने हेतु नया प्रस्ताव दिया। सांसद मीनाक्षी नटराजन ने सराहनीय मेहनत को जाया नहीं होने दिया और १४ दिसंबर २०११ को अपनी अनुशंसा के साथ प्रस्ताव रेल मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।
रेल राज्य मंत्री के. एच. मुनियप्पा ने २४ फरवरी २०१२ रेल विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस बाबत ४ मार्च २०१३ को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलवे बोर्ड के चेयरमेन विनय मित्तल को प्रस्ताव के समर्थन में पत्र लिखा।


साल २०१४ में मिली थी इस रेलवे लाइन को मंजूरी-
इसके बाद क्षेत्र के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और राजनैतिक लोगों ने केंद्र सरकार एवं रेलवे मंत्रालय को लगातार पत्र लिखकर प्रस्ताव का समर्थन करते रेल लाईन की मांग की।
अंततः १२ फरवरी २०१४ को तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीमच-सिंगोली-कोटा रेल लाइन को बजट में हरी झंडी दे दी। बाद में रेलवे बोर्ड की निर्माण शाखा के डायरेक्टर अनीसुर रहमान ने प्रारंभिक सर्वे के लिए पहली किस्त के रूप में २२ लाख ५० हजार रूपए की राशि मंजूर की। साथ ही ४ माह में रिपोर्ट भी तलब की।
रेल लाईन की मंजूरी को लेकर क्षैत्र के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्रों ने मांग को उठाते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
१८ अप्रैल २०१४ को नीमच की एक चुनावी सभा में कांग्रेस की तत्कालीन चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ने भी इस रेलवे लाइन के निर्माण का वादा दिया था।


रेल लाईन का सर्वे हो गया था निरस्त -
रेल बोर्ड ने गलती से सर्वे का कार्य पश्चिम रेलवे (मुंबई) को सौप दिया था। निर्देशानुसार ४ माह में प्रारंभिक सर्वे का कार्य भी निपटा लिया गया था, लेकिन जैसे ही यह पता चला कि जिस भूमि पर सर्वे हुआ है, उस भूमि का ९० प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा परे के आधिपत्य का नहीं है। दर असल ये क्षैत्र पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर) के आधिपत्य में था। ऐसे में परे ने रेलवे बोर्ड से अनुमति लेकर सर्वे को निरस्त कर दिया। इस तरह परियोजना खटाई में पड़ गई।
इसके बाद दिसंबर २०१६ में नीमच रेल संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली गया और पूर्व वेâंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सदस्य सत्यनारायण जटिया के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु से चर्चा की तथा प्रोजेक्ट के त्रुटि से निरस्त होने की जानकारी दी।
तथा बताया गया कि ये क्षैत्र पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मण्डल में आता है, साथ ही यह भी बताया कि नीमच-सिंगोली-कोटा रेल लाइन की मांग को लेकर ४५ वर्षों से क्षेत्र की उपेक्षा होती रही, जबकि बोर्ड चाहे तो असम्भव कुछ भी नहीं है।
बाद में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने प्रोजेक्ट को मुंबई से जबलपुर स्थानांतरित करवाया। तथा वर्ष २०१८ में पमरे ने सर्वे कार्य निपटा कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रोजेक्ट बोर्ड को सौप दिया।
प्रस्तावित नीमच-सिंगोली- कोटा नई रेल लाइन एक नजर में- रेल लाइन नीमच- सिंगोली-कोटा
प्रस्तावित मार्ग - नीमच से जावद, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, भैंसरोडगढ़, जवाहर सागर, कोटा तक।
दूरी - लगभग १४० किलोमीटर
राज्य कनेक्टिविटी - मध्य प्रदेश ६५ किलोमीटर, राजस्थान ७५ किलोमीटर लगभग।
लाभान्वित क्षेत्र - मध्य प्रदेश और राजस्थान के ४ जिलों और ६ तहसीलों के लगभग ३२५ गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा।


नीमच-सिंगोली-कोटा नई रेल लाइन बनने से यह होंगे फायदे-
(१) नया रेल मार्ग बन जाने से मध्य प्रदेश और राजस्थान के ४ जिलों और ६ तहसीलों के लगभग ३२५ गांव के लोगों को सस्ती एवं सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध हो जाएगी।
(२) राजस्थान का सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र (रावतभाटा) भी इस मार्ग से जुड़ जाएगा जिससे भारी मशीनों और उपकरणों को सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा
(३) औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और वित्तीय विकास की संभावनाएं बढ़ जाएगी और क्षेत्र की जनता को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
(४) भोगोलिक एवं पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र, मंत्रालय की वित्तीय क्षमता की मजबूती में सहयोग करेगा।
(५) नीमच और कोटा दोनों बड़े व्यावसायिक शिक्षा और व्यापार के केंद्र हैं। दोनों बड़े शहरों के आपस में सीधे रेल मार्ग से जुड़ने से क्षेत्र की ग्रामीण जनता को चहुंमुखी की उन्नति का मार्ग उपलब्ध होगा।
(६) बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के दौर में सड़क परिवहन आम आदमी के लिए कष्टप्रद होता जा रहा है।
इस लाइन के स्थापित हो जाने से निश्चित ही क्षेत्र के अच्छे दिन आ जाएंगे।
क्षेत्र की जनता अब आपकी और हसरत भरी नजरों से देख रही है। केंद्र में कांग्रेस शासन के समय पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने सार्थक प्रयास किये थे। किंतु बाद में राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार काबिज होने के बाद कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। इस परियोजना को लेकर रेलवे का रवैया सुस्त ही रहा है।
लंबे अंतराल के बाद भी लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है, उन्हे लगता है आगामी रेल बजट के लिए रेल मंत्रालय इसका मजबूती से पक्ष रखता हैं तो इसमें कोई दो मत नहीं कि आगामी रेल बजट में नीमच-सिंगोली-कोटा रेल लाइन को मंजूरी न मिले ! बल्कि जल्द ही इसका कार्य अंजाम तक पहुंचेगा।
लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर जिले भर में नीमच-सिंगोली -कोटा रेलवे लाईन को आगामी बजट मे स्वीकृत कराने की मांग जोर पकड़ रही है।


नीमच शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत आज रावण रूण्डी क्षेत्र से
28-12-2023 WhatsApp


29 से 31 दिसम्बर तक 5 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
नीमच (निप्र)। म.प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में नीमच शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम २९ से ३१ दिसम्बर तक अतिथिगणों की उपस्थिति में आयोजित किये जावेंगे। इन ३ दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत नीमच शहर में ५ प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत आज २९ दिसम्बर को दोपहर १ बजे नीमच सिटी के रावण रूण्डी क्षेत्र से होगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित ३ दिवसीय कार्यक्रमों में आज २९ दिसम्बर को दोपहर १ बजे रावण रूण्डी क्षेत्र में कार्यक्रम होगा। उपरोक्त कार्यक्रम क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री महेन्द्र भटनागर, संकल्प यात्रा प्रभारी श्री सुनील कटारिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त हरित, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, श्री मोहनसिंह राणावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री विजय बाफना, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष चौरसिया के आतिथ्य एवं नपा के समस्त सभापति एवं पार्षदगणों की गरिमामय उपस्थित में आयोजित होगा। इसी प्रकार ३० दिसम्बर को प्रातः ९ बजे इंदिरा नगर भवन क्षेत्र में, दोपहर २ बजे अम्बेडकर कॉलोनी स्कूल परिसर क्षेत्र में कार्यक्रम होगा व ३१ दिसम्बर को प्रातः ९ बजे मूलचंद हाईस्कूल, बघाना क्षेत्र तथा दोपहर २ बजे बंगला नं. ६० शिव मंदिर के पास वाले क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मुख्य नपा अधिकारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर ऋण वितरण कार्यक्रम व हितग्राहियों का सम्मान कार्यक्रम तथा लाभांवित हितग्राहियों द्वारा सफलता की कहानी अपनी जुबानी कार्यक्रम होगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये जावेंगे।
श्री वशिष्ठ ने सभी सभापतिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण व गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।


ट्रेन डिब्बों के इंतजार में उज्जैन से चित्तौड़गढ़ तक नहीं दौड़ पाई ट्रेन...!
28-12-2023 WhatsApp


नीमच। इसे विडंबना ही कहेंगे कि एक ट्रेन डिब्बों के इंतजार में उज्जैन से चित्तौड़गढ़ तक नहीं दौड़ पाई। जबकि इस ट्रेन को सितंबर माह में ही मंजूरी मिल गई थी। उज्जैन से रतलाम- मंदसौर व नीमच होते हुए चित्तौडगढ़ चलने वाली मेमू ट्रेन को रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने सितंबर माह में मंजूर कर दिया था, लेकिन हैरानी की बात ये है कि तब से लेकर अब तक ये ट्रेन पटरी पर इसलिए नहीं दौड़ पाई, क्योंकि रतलाम रेल मंडल इस मंजूर ट्रेन के लिए डिब्बों की व्यवस्था ही नहीं कर पाया।
जब ये मामला रेल यात्रियों के सामने आया तब यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अभियान की शुरूआत कर दी। जवाब में मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक पीके तिवारी ने ट्वीट किए कि इस प्रकार की कोई मंजूरी नहीं हुई, हालांकि यात्रियों ने मंजूरी के आदेश के पत्र को जवाब में डाला तो रेल अधिकारी को अपने ट्वीट को निरस्त करना पड़ा।
लंबे समय से रेल यात्री उज्जैन से उज्जैन से फतेहाबाद - रतलाम - मंदसौर - नीमच - चित्तौडगढ़ के लिए तेज गति से चलने वाली ट्रेन की मांग कर रहे थे। इसके लिए मेमू ट्रेन की मांग हो रही थी। वर्ष २०१६ के सिंहस्थ के समय से की जा रही मांग के बाद रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दी। हालांकि इस सूचना के बाद भी यात्रियों के लिए ट्रेन चलाने में रेल मंडल कमजोर साबित हुआ है।
इस तरह चलना है ट्रेन को- ट्रेन नंबर ०९२३१ उज्जैन से चित्तौडगढ़ के लिए सुबह ९.५० बजे चलेगी। रतलाम ये ट्रेन दोपहर १२.१० बजे आकर १० मिनट बाद दोपहर करीब २.१५ बजे मंदसौर व ३.१५ बजे नीमच से चलकर शाम ४.३० बजे चित्तौडगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर ०९२३२ चित्तौडगढ़ से शाम ४.४० बजे चलकर नीमच ५.३० बजे, ६.३० बजे मंदसौर व रात ८.१० बजे रतलाम होते हुए १०.३० बजे उज्जैन पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव दोनों दिशा में फतेहाबाद, चंद्रावतीगंज, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच व निंबाहेड़ा में होगा।
रात ८ बजे के पहले नहीं है मंदसौर-नीमच के लिए ट्रेन
उज्जैन से मंदसौर-नीमच के लिए रात ८ बजे से पहले कोई सीधी ट्रेन नहीं है। हालांकि पहले सुबह १०.३० बजे इंदौर-उदयपुर ट्रेन (वीरभूमि एक्सप्रेस) थी, जिसे अब रात में कर दिया गया है। ऐसे में उज्जैन से जाने वाले लोगों के लिए रात ८ बजे के पहले कोई सीधी ट्रेन नहीं है। हालांकि उन्हें फतेहबाद या रतलाम जाकर ट्रेन बदलना पड़ती है। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से उज्जैनवासियों को मंदसौर, नीमच, निंबाहेड़ा व चित्तौडग़ढ़ जाने के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।
खेमराज मीणा, मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल मेमू को चलाने के लिए डिब्बों का इंतजार हो रहा है। जल्दी ही मंडल को उज्जैन - चित्तौडगढ़ ट्रेन को चलाने के लिए डिब्बे मिल जाएंगे, इसके बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।


डॉ. सुदीप श्रीवास्तव कल नीमच में करेंगे उपचार
01-11-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। एशियन हेड एण्ड नेक कैंसर फाउंडेशन अहमदाबाद एवं भगवान महावीर हॉस्पीटल सुमेरपुर द्वारा मुंह और गले के  कैंसर  परामर्श और उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नीमच के केयरवेल हॉस्पीटल में मुंह एवं गले के  कैंसर  की जांच के लिए डॉ. सुदीप श्रीवास्तव दिनांक २ नवम्बर गुरुवार को प्रात: १० बजे से दोपहर २ बजे तक परामर्श देंगे। डॉ. सुदीप श्रीवास्तव प्रथम गुरुवार नीमच तथा तृतीय गुरुवार रतलाम में अपनी सेवाएं देते हैं। मुंह में सफेद या लाल पैंच दिखना, निगलने में कठिनाई होना, अचानक से वजन कम होना, मुंह में अधिक समय तक छाले होना, गले में सूजन की समस्या, पेट में जलन होने से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का परामर्श देंगे।


मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक नवंबर को तीन नए जजों की शपथ ग्रहण
31-10-2023 WhatsApp


जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में तीन जजों का शपथ ग्रहण समारोह 1 नवंबर को सुबह 9 बजे आयोजित किया गया है। अन्य हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यभार संभालने वाले इन तीनों जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से आ रहे जस्टिस राजमोहन सिंह, इलाहाबाद हाई कोर्ट से आ रहे जस्टिस राजेंद्र कुमार तथा आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से आ रहे जस्टिस दुपल्ला वेंकटरमन शामिल है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ तीनों नव नियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाएंगे। यह जानकारी रजिस्टार जनरल राजकुमार चौबे द्वारा दी गई है।


रैपर बादशाह पर लगाया सट्टेबाजी एप के प्रमोशन का आरोप
31-10-2023 WhatsApp


मुंबई। बॉलीवुड गायक और रैपर बादशाह पर सट्टेबाजी एप के प्रमोशन का आरोप लगाया है। इस तरह से वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अपने गानों से लोगों को नाचने पर मजबूर करने वाले बादशाह अब ऑनलाइन सट्टेबाजी एप का प्रमोशन करने के मामले में फंसे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला फेयरप्ले नाम के एक एप से जुड़ा है। इस एप को बादशाह ने प्रमोट किया था। महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने समन भेजकर आज उनसे पूछताछ भी की। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब बादशाह किसी विवाद में फंसे हों। इससे पहले भी उनके ऊपर इंस्टाग्राम के फेक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर फेक व्यूज बढ़ाने का आरोप भी लग चुका है। दरअसल, अगस्त 2020 में बादशाह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पैसे देकर सोशल मीडिया पर अपने फर्जी फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाए हैं। इस संबंध में तब पूछताछ के लिए क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने उसी साल 20 अगस्त को बादशाह को समन भी भेजा था। 
हालांकि, उससे पहले तब मुंबई पुलिस ने बादशाह से पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों को झूठा बताया था। गौरतलब हे कि सिंगर भूमि त्रिवेदी ने तब बादशाह के खिलाफ फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लेकर मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराया था। भूमि का कहना था कि कुछ लोग उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फैन फॉलोइंग बढ़ाने का दावा कर रहे हैं। जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि कई खिलाड़ियों, बिजनसमैन और बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसा दिया था। 


2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को किया जा सकता है गिरफ्तार
31-10-2023 WhatsApp


ईडी ने दिल्ली सीएम को भेजा समन
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने कहा कि आशंका है कि अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भाजपा सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल कर अन्य मुख्यमंत्रियों को भी निशाना बनाएगी।  आतिशी ने कहा कि भाजपा, आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है, अगर केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो इसकी वजह भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई होगी।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। केजरीवाल (55) को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत समन जारी किया गया है और सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करेगी।
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को दो नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह पहली बार है जब केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है। अप्रैल में इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे पूछताछ की थी। आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस से यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का एकमात्र उद्देश्य आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना है।
ईडी ने मामले में दाखिल अपने आरोपपत्रों में कई बार केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है और कहा है कि अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति-2021-22 को तैयार करने और लागू करने के संबंध में आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल के संपर्क में थे। ईडी ने एक आरोपपत्र में दावा किया है कि उसने कथित तौर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता से जुड़े अकाउंटेंट बुचीबाबू का बयान दर्ज किया है। बुचीबाबू ने अपने बयान में कहा है कि के. कविता और मुख्यमंत्री केजरीवाल तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीच राजनीतिक सांठगांठ थी। इसी के तहत के कविता ने 19-20 मार्च, 2021 को विजय नायर (मामले में गिरफ्तार आप के संचार प्रभारी) से भी मुलाकात की थी। गिरफ्तार आरोपी दिनेश अरोड़ा से जुड़े एक अन्य मामले में ईडी ने कहा कि उन्होंने एजेंसी को बताया कि वह एक बार केजरीवाल से उनके आवास पर मिले थे।


सजना है मुझे सजना के लिए...
31-10-2023 WhatsApp


करवा चौथ (1 नवम्बर) पर विशेष
भारत में सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्यौहार है ‘करवा चौथ’, जो दाम्पत्य जीवन में एक-दूसरे के प्रति समर्पण का अनूठा पर्व माना जाता है। इस विशेष त्यौहार का सुहागिन महिलाएं सालभर इंतजार करती हैं। हालांकि यह व्रत अन्य सभी व्रतों से कठिन माना जाता है, फिर भी देशभर में हर जाति, हर सम्प्रदाय की महिलाएं अपने पति की दीर्घायु तथा अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए खुशी-खुशी यह व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर पति के हाथ से जल पीकर व्रत खोलती हैं। हालांकि समय के साथ इस व्रत को मनाए जाने की परम्पराओं में थोड़ा बदलाव आया है और अब बहुत सी अविवाहित युवतियां भी अच्छे वर की प्राप्ति की कामना से यह व्रत करने लगी हैं।
करवा चौथ के शुभ दिन महिलाओं के चेहरे पर एक अलग ही तेज नजर आता है। इस पर्व का नाम सुनते ही मन में सोलह श्रृंगार किए खूबसूरत नारी की छवि उभर आती है। दरअसल मेंहदी लगे हाथों में रंग-बिरंगी खनकती चूडि़यां, माथे पर आकर्षक बिंदिया, मांग में सिंदूर, सुंदर परिधान और तरह-तरह के आकर्षक गहने पहने अर्थात् सोलह श्रृंगार किए सुहागिन महिलाएं इस दिन नववधू से कम नहीं लगती। दुल्हन के लाल जोड़े की भांति इस दिन भी लाल रंग के परिधान पहनने का चलन बहुत ज्यादा है। वास्तव में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के सजने-संवरने का एक विशेष अवसर है। तो फिर क्यों न आप भी इस विशेष अवसर पर नख से शिख तक ऐसी संवर जाएं कि आपको देखते ही आपके पति की नजरें भी आप पर से हटें ही नहीं।

तो जरा आजमाकर देखें खास इसी दिन के लिए इन उपायों को:-
- मेकअप शुरू करने से पहले ध्यान रखें कि आपका मेकअप आपकी त्वचा की रंगत (टोन) के हिसाब से ही हो। तभी मेकअप से आपके नयनµनक्श को अच्छा उभार मिलेगा।
- मेकअप की शुरूआत से पहले 3-4 मिनट तक अपनी त्वचा की मसाज हनी क्लींजर से करें और फिर मोइस्ट कॉटन से अच्छी तरह साफ कर लें।
- अगर आपकी त्वचा की रंगत सांवली है तो आप पर यैलो या आयवरी टोन वाला मेकअप ही फबेगा क्योंकि इन शेड्स से सांवली रंगत को प्राकृतिक रूप से उभार मिलता है।
- त्वचा का रंग गोरा है तो आप पर वेज और पिंक बेस्ड मेकअप अच्छा लगेगा लेकिन ध्यान रखें कि मेकअप लाइट पिंक बेस्ड ही हो।
- अगर त्वचा का रंग गेहुंआ है तो त्वचा को डार्क मेकअप अच्छा लुक देगा।
- फाउंडेशन का चुनाव भी त्वचा की रंगत के हिसाब से ही करें। मैट फाउंडेशन से नेचुरल लुक आता है।
- अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप अधिक समय तक टिका रहे तो इसके लिए ऑयल फ्री फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें।
- फाउंडेशन लगाने के बाद ठीक तरह से ब्लेंडिंग भी जरूरी है। ब्लशर में लेटेस्ट ट्रेंड में चाहें तो ग्लिटर, गोल्ड और स्लिट डस्ट का इस्तेेमाल कर सकती हैं।
- ब्लशर की सहायता से आप अपने फेस को सही आकार दे सकती हैं। अगर आप गोरी हैं तो सॉफ्ट पिंक या वैज कलर का ब्लशर ही इस्तेमाल करें। यदि रंग गेहुंआ है तो वार्म पिंक और ब्राउन ब्लशर उपयुक्त रहेगा। सांवली रंगत वालों पर ब्रॉन्ज, कोका, सिनेमन, नटमग इत्यादि गहरे रंग का ब्लशर खूब फबेगा।
- आंखों और होठों के लिए अच्छी कोल्ड क्रीम या ऑयल बेस्ड क्लींजर का ही उपयोग करें तो बेहतर है।
- आंखों को सही आकार देने के लिए आई ब्रो पेन्सिल का उपयोग करें। आई ब्रो अगर बहुत हल्की और पतली हों तो पतले ब्रश से ब्राउन या ब्लैक आई शैडो का इस्तेमाल करें। इससे आई ब्रो को अच्छा आकार मिल जाएगा लेकिन आई शैडो लगाने से पहले लाइट शेड का इस्तेमाल करें, जिससे ब्लेंडिंग करना आसान रहता है। अपने परिधान और आभूषणों से मिलते हुए आई शैडो का ही उपयोग करें।
- अपनी आंखों को हाईलाइट करने के लिए गोल्ड, शिमर या ग्लिटर लगाएं।
- आई लाइनर के रूप में किसी भी लिक्विड कलर के साथ ब्लू, ब्राउन, डार्क ग्रीन या ब्लैक कलर लगा सकती हैं। कलर्ड कॉन्टेक्ट लैंसेज के साथ ग्रीन, ग्रे और वेज कलर के लाइनर का इस्तेमाल आपकी आंखों को नई चमक दे सकता है।
- आंखों के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा अच्छा रहेगा। पहले आंखों के लैशेज पर ब्रश की सहायता से ऊपर से नीचे और फिर नीचे से ऊपर मस्कारा लगाएं। दो बार कोटिंग करें। सूखने के बाद कर्लर से लैशेज को कर्ल करें।
- लिपस्टिक लगाते समय होठों पर सबसे पहले फिंगर टिप्स की सहायता से फाउंडेशन लगाकर ब्लेंड करें। लिप पेंसिल से होठों को सही आकार दें और लिप ब्रश की सहायता से अपनी ड्रैस से मैच करता हुआ लिप कलर लगाएं। लिप कलर के बाद ग्लिटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

 


डायबिटीज, बीपी और एसिडिटी की दवाएं हुई सस्ती
29-10-2023 WhatsApp


एनपीपीए ने २९ दवा फॉर्मूलेशन के दाम किए तय
नीमच (निप्र)। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने २९ तरह की दवाओं की कीमतें तय कर आम लोगों को राहत दी है। पिछले महीने भी एनपीपीए ने ५१ तरह की दवाओं के दाम कम किए थे। रॉ मटेरियल के घटते दाम को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। २९ दवाओं के दाम तय करने से जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।  डायबिटीज (शुगर), ब्लड प्रेशर (बीपी), एसिडिटी, बुखार-दर्द, एलर्जी सहित अस्थमा के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। शुगर की दवा १४ फीसदी तो बीपी की गोलियां २१ फीसदी तक सस्ती होंगी। पिछले महीने भी शुगर की कुछ गोलियां ४० फीसदी तक सस्ती की गई थीं। हालांकि इस बार जो फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए हैं वे पिछली बार से अलग हैं। बुखार-दर्द की गोलियां १५ फीसदी, गैस-एसिडिटी की गोलियां ३५ तो अस्थमा की दवाएं २२ फीसदी तक सस्ती होंगी। २५ नवंबर के बाद से नए रेट से दवाएं मिलेंगी।
ब्लड प्रेशर की स्ट्रिप अब २१२ में मिलेगी
फेडरेशन ऑफ फार्मा इंटरप्रन्योर के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावला ने बताया, नोटिफिकेशन जारी होने के दिन से ही दवाओं का उत्पादन नई दरों से होता है। बीपी की १५ गोलियों की जो स्ट्रिप अभी २७० रुपए में मिल रही है, वह अगले महीने से २१२ रुपए में मिलेगी। २१ फीसदी तक दाम कम हुए हैं। डायबिटीज की गोलियों की जो स्ट्रिप (१० गोली) ११२ रुपए की है, उसकी नई दर ९६ रुपए होगी। १४ फीसदी दाम कम होंगे। एलर्जी की १०० एमएल की बॉटल के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा। २० रुपए वाला आई ड्रॉप भी उसी दर से मिलेगा। नोटिफिकेशन में १२ दवाएं डायबिटीज से जुड़ी हैं। तीन बीपी, चार फीवर और दर्द व तीन विटामिन की हैं। बाकी ग्लूकोस बॉटल, आई ड्रॉप, कफ एंड कोल्ड, आयरन, अस्थमा और गैस-एसिडिटी से जुड़ी दवाएं हैं।
अस्थमा की दवाओं में २२ प्रतिशत तक राहत
मेडिकल संचालक विशाल शाह ने बताया अस्थमा से जुड़ी गोलियों के जो दाम तय किए गए हैं, उनकी ३० गोलियों की स्ट्रिप अभी ५०३ रुपए में आती है, उसके दाम ३९० रुपए होंगे। २२ फीसदी तक दाम कम हुए हैं। एसिडिटी से जुड़ी दवा के दाम ३५ फीसदी तक कम हुए हैं। १४० रुपए में आने वाली १५ गोलियों की स्ट्रिप ९२ रुपए में मिलेगी। विटामिन की गोलियों के दाम में बदलाव नहीं है। फेडरेशन ऑफ मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष हिमांशु शाह ने बताया एनपीपीए के नोटिफिकेशन से आम जनता को फायदा होगा। एक साल में करीब ५ बार दवाओं के दाम तय कर जनता को राहत गई है।  


जावद क्षेत्र के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी सखलेचा
29-10-2023 WhatsApp


प्रातः 9 बजे रतनगढ़ से प्रारम्भ होगी नामांकन रैली, डीकेन, सरवानिया और जावद होते हुए पहुंचेगी नीमच
जावद (निप्र)। नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा ३० अक्टूबर २०२३ सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रतनगढ़ से प्रातः ९ बजे वृहद नामांकन रैली प्रारम्भ होकर व्हाया जावद दोपहर १२ बजे बाद नीमच पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि, वर्ष २००३ से २०१८ तक सम्पन्न चारों विधानसभा चुनावों में जावद से विजयी रहे ओमप्रकाश सखलेचा ने विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्यम मंत्री के रूप में जावद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और मध्यप्रदेश में औद्योगिक प्रगति के नये आयाम स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर हर वर्ग का विश्वास और सम्मान अर्जित किया हैं।
कर्तव्यों की कसौटी पर हमेंशा खरे उतरे श्री सखलेचा को भाजपा नेतृत्व ने लगातार पांचवी बार जावद से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया हैं। इसी तारतम्य में सोमवार ३० अक्टूबर को श्री सखलेचा जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इस के लिए रतनगढ़ से प्रातः ९ बजे वृहद रैली प्रारम्भ होगी और डीकेन, मोरवन, सरवानिया महाराज तथा जावद होते हुए दोपहर १२ बजे के बाद नीमच पहुंचेगी, जहां नियमानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में श्री सखलेचा जावद क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।
जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा, भाजपा जावद मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ और जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव तिवारी सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्नेहीजनों से अधिकाधिक संख्या भाग लेकर नामांकन रैली को भव्यता प्रदान करने का अनुरोध किया हैं।


चुनावी साल में प्याज बिगाड़ ने दे नेताओं का गणित
29-10-2023 WhatsApp


कहीं चुनाव के अवसर पर इतिहास न दोहरा दे प्याज
भोपाल (ईएमएस)। चुनावी साल में प्याज की बढ़ती कीमतों ने राजनीतिक पार्टियों के साथ नेताओं को भी परेशानी में डाल दिया है। पिछले चार- पांच दिनों में प्याज के भाव में जबरदस्त उछाल आया है। अच्छी श्रेणी का प्याज मध्यप्रदेश के इंदौर में खुले बाजार में ६० से ७० रुपये किलो बिक रहा है। जो प्याज आठ दिन पहले आम था, वह अब खास हो गया है। सामान्य जनमानस की पहुंच से पहले टमाटर के लाल तेवर हुए, धीरे से उसका मिजाज भी ठंडा हुआ और वह अर्श से फर्श पर आ गया। चुनावी मौका है तो प्याज कहां पीछे रहने वाला था। अभी मतदान होने में २० दिन बाकी हैं। देखना है कि प्याज के दाम कितनी ऊंचाई तक अपने कदम बढ़ाते हैं। प्याज की कीमतें क्या बढ़ीं, नगर में पोहे की दुकानों पर मूली ने दस्तक दे दी या प्याज थोड़ी मात्रा में दिया जाने लगा। होटलों में सलाद में प्याज की मात्रा कम कर दी गई।
राज्यों में चुनाव और प्याज के मूल्यों की वृद्धि का खतरा कोई नई बात नहीं है। जब-जब चुनावी मौसम आता है, प्याज अपने तीखे तेवर दिखाने लग जाता है। केंद्र सरकार ने इस समस्या को अगस्त में ही भांप लिया था और प्याज निर्यात पर अंकुश लगाया था। साथ ही ४० प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया था। प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार बफर स्टॉक से प्याज की आपूर्ति करेगी।
प्याज बन सकता है चुनावी मुद्दा
इस बार के चुनाव में विपक्षी पार्टियां प्याज को चुनावी मुद्दा बना सकती हैं। चुनाव और प्याज का नाता वर्ष १९८० से है। जब पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने अपने प्रचार के दौरान चुनावी भाषणों में प्याज की कीमतों को मुद्दा बनाया था और वे इसी मुद्दे पर विजयी हुईं। प्याज की कीमतों में वृद्धि और जनता सरकार का हवाला देकर उन्होंने इस मुद्दे को भुनाया और सत्ता में उनकी वापसी हुई। वहीं, प्याज १९८१ में जो एक रुपये किलो में बिक रहा था, वह छह रुपये तक पहुंच गया था। इस तरह प्याज की कीमतों ने इंदिरा गांधी की सरकार को आंसू ला दिए थे। वर्ष १९९८ में प्याज की कीमतों ने अटल बिहारी की सरकार को परेशान कर दिया था। राजस्थान के चुनाव में भंवरसिंह शेखावत ने कहा था कि प्याज हमारे पीछे पड़ा हुआ है। १९९८ में दिल्ली का चुनाव प्याज के मुद्दे पर लड़ा गया था और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। २०१३ में दिल्ली में जब शीला दीक्षित चुनाव हारीं तब प्याज का मुद्दा अहम रहा था। तब शीला दीक्षित ने कहा था कि मैंने लम्बे समय के बाद भिंडी की सब्जी में प्याज का सेवन किया है।
बारिश और मौसम की मार से बर्बाद हुआ प्याज
प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चोइथराम में प्याज की सर्वाधिक आवक महाराष्ट्र से होती है। परंतु अधिक बारिश और मौसम की मार से फसलें प्रभावित हो गई हैं। इसलिए मंडी में आवक कम हो गई है। देश में सर्वाधिक प्याज महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार में उपजाया जाता है। होलसेल बाजार में प्याज ४० से ५० रुपये किलो बिक रहा है तो खुले बाजार में गलियों तक आते-आते इसकी कीमतों में वृद्धि होना स्वाभाविक है। प्याज की कीमतों के हाल भोपाल मंडी में यही हैं। फसल के चक्र में विलंब और मांग आपूर्ति के अंतर ने प्याज को महत्वपूर्ण बना दिया है। जब तक प्याज की नई फसल की आवक नहीं होगी, तब तक कीमतों पर लगाम लगने की संभावना कम ही है। कीमतों पर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक प्याज की कीमतें सियासी दांव खेलती रहेंगी और राजनीतिक दलों को आंसू लाती रहेगी। ऐसा माना जाता है कि प्याज चार हजार साल से खाया जा रहा है। विश्व में चीन और भारत में विश्व के कुल उत्पादन का करीब ५० प्रतिशत प्याज उत्पादित होता है। प्याज पूरे विश्व में खाया जाता है। देखना है कि सरकार प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाती है। कहीं चुनाव के अवसर पर प्याज इतिहास न दोहरा दे।


कालेजों में बनाए जाएंगे मतदान-मतगणना केंद्र
29-10-2023 WhatsApp


- प्राचार्यों को व्यवस्था करने के निर्देश
भोपाल। सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, प्रदेश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और निजी कालेजों के प्राचार्य को शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग ने चुनाव व्यव्ास्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विधानसभा आम निर्वाचन २०२३ के तहत प्रदेश में स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों को मतदान एवं मतगणना केंद्र बनाया जा रहा है। इस संबंध में सभी कुलसचिव एवं प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने विवि या कालेज में मतदान एवं मतगणना के सुचारू संचालन के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही समय-समय पर निर्वाचन के संबंध में जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सख्ती
दरअसल, यह निर्देश आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में आई कई शिकायतों के बाद जारी किए गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में शासन द्वारा जनभागीदारी समितियां पंजीकृत कराई गई है, जिसमें सदस्यता नहीं दी जाती है। आचार संहिता के कारण अधिकार निष्पप्रभावी हो जाते हैं। इस दौरान क्रय के लिए निविदा जारी करना या क्रय करना या नियुक्ति करना या नियमित करना आचार सहिता का उल्लंघन है। इसलिए प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समितियां के द्वारा क्रय करने, नियुक्ति करने पर रोक लगाई जाना चाहिए। इस शिकायत के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन २०२३ की आचार संहिता प्रदेश में प्रभावशील है, इसलिए कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त पत्र में उल्लेखित आयोग के निर्देर्शों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।


स्वच्छ सर्वेक्षण २०२४ में बैकलेन और ट्रिपल आर पर रहेगा फोकस
29-10-2023 WhatsApp


केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण २०२४ के लिए प्रारंभिक गाइडलाइन जारी कर कई अहम बदलाव किए
भोपाल। केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण २०२४ के लिए प्रारंभिक गाइडलाइन जारी कर कई अहम बदलाव किए हैं। इनमें मुख्य है कि इस बार कालोनियों में बैक लेन यानी घरों के पीछे वाली गलियों की मानिटरिंग की जाएगी। बैक लेन को उपयोग लायक बनाना अनिवार्य होगा, ताकि यहां बच्चे इनका उपयोग खेल गतिविधियों में कर सकें। बैक लेन में कचरा या गैर उपयोगी वस्तुओं को फेंकने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसे सख्ती से प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। इसके अलावा ट्रिपल आर यानी रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल पर भी फोकस किया जाएगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण २०२३ का परिणाम तो दूर की बात है। अभी तक सर्वे पूरी तरह से समाप्त नहीं हो सका है। इसके पहले ही केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण २०२४ के लिए प्रारंभिक गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें दो चरण सिर्फ स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई और जनता की सुविधाओं को लेकर हैं। ये सितंबर तक खत्म कर दिया जाएगा। नवंबर के आखिरी तक असेसमेंट होना है, जबकि तीसरा चरण प्रोसेसिंग फेसिलिटी पर ध्यान देना है। सबसे महत्वपूर्ण इसमें फील्ड असेसमेंट होकर मुख्य सर्वे अप्रैल-मई २०२४ में कराया जाएगा। गीले-सूखे कचरे का अलग-अलग सेग्रीगेशन, कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन के अलावा सेनिटेशन, यूज वाटर मैनेजमेंट गेम और सफाई मित्र सुरक्षा, लिगेसी वेस्ट रेमीडेशन, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, सिग्नल इंडीकेटर संकेतक बोर्ड, विजिबल क्लिनेस इसके पैरामीटर्स रहेंगे। नई परीक्षा भी ९५०० अंकों की होगी। इसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस के ५७०५ अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें विजिबल क्लिने के ९५० अंक, कचरा सेग्रीगेशन के ७५० अंक, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के १७०५ अंक और स्वच्छता, जल प्रबंधन तथा सफाई मित्र सुरक्षा के १२४५ अंक मिलेंगे। सर्टिफिकेशन के २५०० अंक हैं, जबकि तीसरी श्रेणी सिटीजन फीडबैक को अब जन आंदोलन नाम दिया गया है। जन आंदोलन के १२९५ अंक निर्धारित किए गए हैं।


नेताजी ने बदला प्रचार का तरीका, 1-1 परिवार तक पहुंचने की कोशिश, भांप रहे माहौल
29-10-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। विधानसभा चुनाव में इस बार प्रचार का तरीका बदला-बदला नजर आ रहा है। जीत-हार की टसल बढ़ी, तो उम्मीदवारों ने विशेष रणनीति बनाई है। परम्परागत जनसम्पर्क के साथ डिजिटल व अन्य माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है। हर क्षेत्र में एक-एक परिवार तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। नगरपालिका चुनाव की तरह उम्मीदवारों के रिश्तेदार भी सामाजिक संस्थाओं के साथ क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से संवाद कर घर-घर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीदवारों ने कोर टीम, ग्राउंड टीम, डैमेज कंटोल टीम भी बनाई है।
विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। सामूहिक जनसम्पर्क में उम्मीदवार मतदाताओं से विस्तार से चर्चा नहीं कर पाते। इस स्थिति में उनके रिश्तेदार व टीम के सदस्य एक-एक मतदाता तक पहुंच रहे हैं। इसके लिए मोहल्लों में बैठकें हो रही है। क्षेत्र के प्रभावशाली लोग, समाज के प्रमुख व प्रबुद्धजन के पास दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। इसके अलावा रात में कोर टीम के सदस्य उम्मीदवार व उनके परिजन की क्षेत्र के प्रमुख लोगों से बात करा रहे हैं। उम्मीदवारों की टीम के कुछ सदस्य चौराहों पर लोगों से अंजान बनकर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान वे माहौल भांप रहे हैं। नाराजगी या विरोध सामने आने पर टीम के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों से चर्चा करते हैं। नाराजगी दूर करने का कोई मौका नहीं छोड रहे। व्यक्तिगत स्तर पर भी उम्मीदवार क्षेत्र के विकास के लिए वायदों की बौछार कर रहे हैं। चुनाव के तत्काल बाद ही नए काम शुरू करने का भी आश्वासन दिया जा रहा है।


वोट जुटाने के लिए १७ दिन नेताजी को लगानी होगी दौड़
29-10-2023 WhatsApp


 प्रत्याशियों के पास एक ही विकल्प है कि वे पैदल व वाहनों से ज्यादा से ज्यादा इलाकों तक पहुंचकर जनता से संपर्क कर वोट मांगें
नीमच (निप्र)। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए प्रत्याशियों के पास महज १७ दिन शेष हैं। अभी तक इक्का-दुक्का नेता ही जनसंपर्क करते और दशहरा मिलन समारोह में नजर आए। चुनाव आयोग की सख्ती होने से प्रत्याशी वाहनों और बैनर, पोस्टर, झंडों के माध्यम से भी ज्यादा प्रचार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों के पास एक ही विकल्प है कि वे पैदल व वाहनों से ज्यादा से ज्यादा इलाकों तक पहुंचकर जनता से संपर्क कर वोट मांगें। यही वजह है कि सभी प्रमुख प्रत्याशी अब मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे हैं।
वर्तमान में दिन में तेज धूप निकलने से प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग इलाकों में लगातार घूमना थोड़ा मुश्किल है। इस वजह से प्रत्याशी सुबह व शाम के समय ही प्रचार पर निकलने की तैयारी में हैं। लगातार जनसंपर्क की योजना बनाई जा रही है।
जहां ज्यादा वोट मिले, उन स्थानों पर फोकस
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नगर पालिका के वार्ड व बूथ लेवल की सूची लेकर बैठे हैं। पिछले चुनाव में जिन वार्ड व बूथ पर जिस पार्टी के प्रत्याशी को ज्यादा वोट मिले, ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा जातिगत व सामाजिक समीकरणों को भी ध्यान रखकर जनसंपर्क की नीति बनाई जा रही है। प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों पर भी अब हलचल दिखाई देने लगी है। हालांकि अभी इन कार्यालयों पर वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में रणनीति बनाकर प्रचार-प्रसार की योजना बनाई जा रही है। जिले में विधायकों या पार्टी द्वारा विकास के मामले में जिन इलाकों की अनदेखी की गई है, वहां प्रचार-प्रसार के लिए जाने पर विरोधी दल विशेष फोकस करने की तैयारी में हैं। इसमें अधूरी व कच्ची सडक़ें, पेयजल समस्या के अलावा लोगों से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट मांगने की तैयारी है।
कार्यकर्ताओं के जलपान व आराम का इंतजाम
प्रत्याशियों ने चुनाव कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते के साथ भोजन का इंतजाम भी शुरू कर दिया है। कुछ कार्यकर्ता देर रात तक प्रत्याशी के कार्यालयों पर बैठते हैं। ऐसे में आगामी दिनों में जनसंपर्क व चुनावी रणनीति बनाने के लिए कार्यकर्ता ज्यादा समय तक प्रत्याशी के कार्यालय पर रुकेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी के प्रत्याशी मतदान केंद्र स्तर पर सतत जन संपर्क कर रहे हैं। साथ ही नुक्कड़ सभाओं व विभिन्न सामाजिक वर्गों तक सीधा संवाद भी कर रहे हैं। पार्टी की विधानसभा स्तर चुनाव समिति का मंत्र बूथ की जीत चुनाव की जीत है। ऐसे में प्रत्याशी व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर ही जनसंपर्क की तैयारी में जुटे हैं। वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के अधिकांश प्रत्याशी वे हैं, जो सतत जनता के बीच रहे हैं। ऐसे में बड़े व लंबे क्षेत्र वाले वार्डों में वाहन व नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के सघन वार्ड में १५ दिन में जनसंपर्क पूर्ण किया जाएगा। प्रत्येक दिन शाम के समाज के विभिन्न तबकों के साथ बैठक की जाएगी।


कार और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत एक घायल
29-10-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। बघाना थाना क्षेत्र अंर्तगत आनेवाले झांझरवाड़ा मार्ग पर रविवार की सुबह 8:30 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी उसके बाद कार एक ट्राली में जा घुसी। जिसके चलते ट्राली भी पलटी खा गई है। सड़क हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। वही कार चालक भी घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार झांझरवाड़ा मार्ग पर धानुका फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 3982 के चालक अगोत सिंह पिता महेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी महाराणा बंगला द्वारा लापरवाही पूवर्क वाहन चलाते हुवे सामने से आरही बाइक क्रमांक आरजे 35 एसपी 5185 के चालक प्रभुलाल पिता चोखा जी मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तलैया जिला प्रताबगड़ को जोरदार टक्कर मार दी घटना में बाइक चालक प्रभुलाल की मौके पर हो मोत हो गई वही कार चालक अगोत सिंह गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस को सड़क हादसे की सूचना दी गई इसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों को एंबुलेंस के ईएमटी परमानंद पाटीदार व पायलट कमलेश रावत द्वरा प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां कार चालक का उपचार चल रहा है वही बघाना पुलिस ने बाइक चालक प्रभुलाल के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौपा है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।


सर्पदंश से 5 वर्षीय बालिका की मौत
29-10-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भूमपुरा में घर पर खेलने के दौरान एक 5 वर्षीय बालिका को सांप ने काट लिया, जिसे गंभीर अवस्था में पहले मनासा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जिसके बाद उसे नीमच रेफर किया गया था। इस दौरान बालिका ने मार्ग में ही दम तोड़ दिया, जैसे ही परिजन बालिका को नीमच लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपिका पिता सुनील उम्र 5 वर्ष निवासी ग्राम भूमपुरा सोनड़ी थाना रामपुरा रविवार सुबह अपने घर पर खेल रही थी इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया था जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे मानस चिकित्सालय ले जाया गया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उसे नीमच रेफर किया गया था इस दौरान बालिका ने मार्ग में दम तोड़ दिया। मामले में कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सोपा है।


निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 25 वर्षीय युवक की मौत
29-10-2023 WhatsApp


परिजनों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
नीमच (निप्र)। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विकास नगर स्थित निजी नर्सिंग होम में मैं उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक २५ युवक व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए निजी अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया यही नहीं मामला तोड़फोड़ तक जा पहुंचा, जिससे यहां लगी तस्वीरों, दीवार घड़ी और काउंटर सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। हंगामा की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया गया जिसके बाद मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया है।
जिला अस्पताल में म्रत के परिजन जाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भतीजे शाहरुख पिता मोहम्मद रईस कुरैशी उम्र २५ वर्ष निवासी बगीचा नंबर चार को बीते कल शुगर कम होने के कारण नीमच के निजी नर्सिंग होम पुखरतन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था और सुबह तक उसकी हालत में काफी सुधार भी हो चुका था दोपहर २:०० बजे के लगभग चिकित्सा के कहने पर वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण इंजेक्शन के लगते ही १० मिनट के बाद ही शाहरुख की मौत हो गई, परिजनों ने इस घटना में चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं साथ ही दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग भी की है परिजनों ने यह भी बताया कि विगत एक वर्ष पूर्व ही शाहरुख का विवाह हुआ था और वह एकदम स्वस्थ भी हो चुका था एवं आज अस्पताल से उसकी छुट्टी भी होने वाली थी। इस घटना की जानकारी अस्पताल के स्टॉफ ने पुलिस को दी। सुचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित बल अस्पताल में पहुंचा और मोर्चा संभाला। इसी दौरान थाना प्रभारी और परिजनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, और फिर मृतक का पीएम कराने की बात पर सहमति बनी। जिस पर मृतक युवक के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पीएम किया गया। इस मानले में पुखरतन अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टरों से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि, युवक को शुगर के इलाज के चलते अस्पताल लेकर आएं थे। जहां उसे भर्ती किया गया। इसी बीच युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया, वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि, हाई शुगर होने के चलते हार्ट फैल होने की अधिकतम संभावना होती है। हालांकि फिलहाल मृतक का पीएम हो रहा है। उसकी मौत का असल कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
उक्त मामले में कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच के पुखरायां हॉस्पिटल में शाहरुख पिता मोहम्मद रईस कुरैशी उम्र २५ वर्ष को शुगर के इलाज के लिए भर्ती किया गया था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है जिस पर मौके पर थोड़ी विवाद की स्थिति बन गई थी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया है फिलहाल मृतक के शव का परीक्षण कराया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण होगा पता चल पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


जूते, चप्पल, मोजे, बिस्कुट जैसे चुनाव चिह्नों से मतदाताओं को रिझाएंगे निर्दलीय प्रत्याशी, तय किए गए 204 निशान
29-10-2023 WhatsApp

निर्वाचन आयोग ने  204  चुनाव चिह्न तय किए, तीन चिन्ह चुनने का विकल्प
नीमच (निप्र)। देश के सात राजनीतिक और 24 राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टियों को 59 चुनाव चिह्न आरक्षित, बाकी रजिस्टर्ड, लेकिन गैर मान्यता प्राप्त 2044 दलों और निर्दलीयों के लिए चुनाव आयोग जारी करेगा मुक्त चुनाव चिह्न। जूते, चप्पल, जुराबे, मोजे, बिस्कुट, फूलगोभी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, पेट्रोल पंप, गले की टाई समेत कुल 204 चिह्न चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को बांटने के लिए छांट लिए हैं। आयोग की ओर से जारी 198 प्रतीक गैर मान्यता प्राप्त छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न के तौर पर बांटे जाएंगे।
प्रत्याशी चुन सकता है कोई तीन चुनाव चिह्न
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और पंजीकृत पार्टियों के प्रत्याशी अपने दल के चिह्न पर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेगा। प्रत्याशी भी चुनाव चिह्न को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं। वहीं निर्वाचन आयोग का स्पष्ट नियम है कि प्रत्याशी चुनाव चिह्न के लिए कोई तीन विकल्प दे सकेगा, लेकिन किसी चिह्न पर एक से ज्यादा दावे की स्थिति में अंतिम फैसला रिटर्निंग ऑफिसर का होगा।
अब तक 42 पार्टियों को मिले चुनाव चिह्न
निर्वाचन आयोग ने अब तक ४२ पार्टियों को सभी 230 विधानसभा में एक जैसे चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी को पेट्रोल पंप, जन कल्याण पार्टी को अंगूर, राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी को लिफाफा, भारतीय बहुजन क्रांति दल को टेलीविजन, जन अधिकार पार्टी को डोली, भारतीय अवाम ताकत को ब्रश, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, भारत रक्षक पार्टी को बल्लेबाज, नागरिक अधिकार शक्ति सेवा पार्टी को मेज, भारतीय जनसंपर्क पार्टी को फूलगोभी, जनतावादी कांग्रेस पार्टी को फोन चार्जर, अखिल भारतीय हिंद क्रांति पार्टी को बोतल और संपूर्ण समाज पार्टी को अंगूठा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
मान्यता प्राप्त छह राजनीतिक दलों के लिए पहले से चुनाव चिन्ह आरक्षित
भाजपा के लिए कमल, कांग्रेस के पास हाथ, बसपा का हाथी, आम आदमी पार्टी की झाड़ू, कम्युनिस्ट पार्टी एम को हथौड़ा, हंसिया, सितारा और नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए चुनाव चिह्न किताब आरक्षित है। ऐसे ही 24 राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टियों को 59 चुनाव चिह्न आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा 204 चुनाव चिह्न होंगे जिनके जरिये प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हो सकेंगे। बाकी रजिस्टर्ड बिना मान्यता 2044 दलों और निर्दलीयों के लिए मुक्त चुनाव चिह्न जारी होंगे।


वंडरलैंड पब्लिक स्कूल नीमच में आई चेकअप केम्प सम्पन्न
12-10-2023 WhatsApp


विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर डॉ. आदित्य भण्डारी ने दिए बच्चों को जरुरी टिप्स
नीमच। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर डॉ. भण्डारी नेत्र चिकित्सालय (महावीर आई रिसर्च सेन्टर एवं इंस्टीट्यूट) नीमच के सहयोग से दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को वंडरलैंड पब्लिक स्कूल नीमच में आई चेकअप केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों की आँखों व नजर की जांच की गई।
डॉ. आदित्य भण्डारी ने बताया कि हमें हर 6 माह में अपनी आँखों की जाँच करवाना चाहिए। डॉ. भण्डारी ने आँखों की देखभाल के महत्पवूर्ण टिप्स दिए। स्कूल में हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें कितनी दूरी पर सही दिख रहा है या नहीं दिख रहा है। यदि नहीं दिख रहा है तो स्कूल में टीचर तथा घर पर अपने पेरेन्ट्स को जरुर बताएं।  
साथ ही टीचर्स को भी बताया कि अगर बच्चे को पढ़ते समय आँखों से पानी आना, आँखों में लालपन हो, धुंधला दिखना, निर्धारित दूर/पास का न दिखाई देता हो तो तुरंत ही बच्चे के पेरेन्ट्स को सूचित करें जिससे बच्चे की समय पर आई केयर हो सके। सभी विद्यार्थियों को कुछ टिप्स दिए जिनसे हम अपनी आँखों की देखभाल कर सकते हैं।
वंडरलैंड पब्लिक स्कूल नीमच के संचालक श्री सैनेश सिंह साहनी ने डॉ. आदित्य भण्डारी व उनके स्टॉफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल ने अच्छी पढ़ाई, अच्छे टीचर्स, अच्छी बिल्डिंग आदि कई अच्छी सुविधाएं दी है। इसी कड़ी में अब कुछ-कुछ समय पश्चात सभी बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा जिससे अगर किसी बच्चे को कोई गंभीर बीमारी हो तो बच्चे के अभिभावक को भी जानकारी दी जा सके और इसी कड़ी में आज विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर सभी बच्चों का आई चेकअप करवाया गया है।


नूतन विद्यालय में छात्रों को सेहत का पाठ भी पढ़ा रहे गुरुजी
26-09-2023 WhatsApp


नीमच। विद्यालय के छात्र- छात्राओं में सहनशक्ति, एकाग्रता, स्वास्थ्य में सुधार, शारीरिक और मानसिक तनाव को कम करने में मदद करने के लिए स्कूलों में दैनिक ध्यान की आवश्यकता होती है। ऐसे में सकारात्मक दृष्टिकोण, अच्छी आदतें विकसित करने और अच्छे नागरिक बनने नूतन विद्यालय में पहले से ही ध्यान दिया जा रहा है। अब नूतन विद्यालय के सभी छात्र- छात्रों को प्रतिदिन 30 मिनट योग का प्रशिक्षण दे विद्यालय में योग कराया जा रहा है।  

नूतन स्कूल प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, जिला योग प्रभारी शबनम खान ने बताया की स्कूली पाठ्यक्रम में भी योग को शामिल किया गया है। ताकि स्कूली जीवन से ही योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे तो सही मायने में हम स्वामी दयानन्द सरस्वती के  सत्यार्थ प्रकाश में दिए गए वाक्य ' स्वस्थ शरीर में  स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है' को सही मायने में चरितार्थ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग विधि बहुत से रोगों में औषधि का काम करती है इसलिए हमें नित्य प्रति योग करना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पारित करवाकर अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करवाई और इस वर्ष उन्होंने योग को विश्व के लिए "वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग" को शीर्ष वाक्य देकर जी-20 समूह  के देशों को भी मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया है।

योग को बढ़ावा देने के लिए सभी करें प्रयत्न

जिला योग प्रभारी शबनम खान ने सभी से आह्वान किया कि योग को बढ़ावा देने के लिए सभी मिलजुलकर प्रयत्न करें। हम सभी योग साधकों का ये दायित्व बनता है कि हम हर व्यक्ति तक पहुंचकर सभी को योग के प्रति प्रेरित करें ताकि हमारा हर घर आंगन योग का सपना साकार हो और हमारा प्रदेश और देश स्वस्थ हो। योग करने से व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसलिए सभी को नित्य प्रति योग करने का क्रम अपने जीवन में अपनाना चाहिए। योग करने से व्यक्ति तनाव मुक्त हो जाता है और इससे शरीर स्वस्थ रहता है तथा जीवन में आनंद की अनुभूति होती है। हम योग करेंगे तो परिणाम अच्छे दे पाएंगे और शरीर तरोताजा रहेगा।


दगडूशेठ के रूप में विराजित मालवा के राजा का प्रतिदिन हो रहा नए रूप में श्रृंगार
22-09-2023 WhatsApp


- जिले में आकर्षण का केन्द्र बना गणपति ग्रुप का केदारनाथ धाम

नीमच। भक्ति और आस्था का पर्व गणेशोत्सव के 21 वर्ष पूरा होने पर गणपति ग्रुप द्वारा इस बार भव्य रूप-रेखा तैयार कर इस बार गणेशोत्सव को और अधिक भव्य रूप दिया गया है। इस वर्ष भगवान गणपति का 75  बाय 150 स्क्वायर फिट का वाटर प्रूफ भव्य पंडाल दशहरा मैदान में मालवा के राजा के रूप में बाबा केदारनाथ मंदिर के भव्य स्वरुप पर आकर्षक रूप से बनाया गया है। 10 दिवसीय पूजनोत्सव के दौरान गणपति ग्रुप द्वारा बाबा केदारनाथ मंदिर रूपी पंडाल में गणपति प्रतिमा को महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक पूना के दगडुशेठ का रूप दिया गया है।
पांडाल में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। साथ ही निजी सुरक्षा कर्मी की भी तैनाती की गई है। वही दशहरा मैदान स्थित इस केदारनाथ पांडाल पर मुंबई के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की अति आकर्षक पूना के दगडूशेठ की प्रतिमा का 16.5 फिट का निर्माण किया है। जो नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

यहाँ दगडूशेठ के रूप में विराजित मालवा के राजा गणपति बप्पा का प्रतिदिन नए रूप में श्रृंगार किया जा रहा है। इसके अलावा झांकी व भव्य दीपोत्सव के आयोजन के साथ ही 23 सितम्बर शनिवार को सुन्दर कांड पाठ का आयोजन रखा गया है।

24 सितम्बर रविवार को गुरुकुल के 21 पंडो द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष का 501 बार पाठ किया जाएगा। इस दौरान पूरे पंडाल को श्रीफल (नारियल) से सजाया जाएगा। गणेशजी की आराधना बहुत मंगलकारी मानी जाती है। इनमें से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ विशेष कल्याणकारी माना जाता है। ऐसे में पंडाल में शोभित सभी श्रीफल को गणपति अथर्वशीर्ष पाठ से सिद्ध किया जाएगा। सिद्ध इन श्रीफल को अगले दिन वितरित किया जाएगा।

25 सितम्बर सोमवार को सांवरिया सेठ का दरबार जिसमे माखन मिश्री का प्रसाद के साथ गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ से सिद्ध श्रीफल को वितरित किया जाएगा। इस दौरान किलकारी के मूक बधिर बच्चे प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में साक्षी बनेंगे।

26 सितम्बर मंगलवार को ताली कीर्तन होगा। प्राचीन बावड़ी वाले बालाजी स्थित श्याम मंदिर भक्त मंडल द्वारा मधुर भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमियों द्वारा ताली कीर्तन किया जाएगा।

27 सितम्बर बुधवार को मंत्रोच्चारण के साथ गंगा आरती वाराणसी के पंडो द्वारा की जाएगी।

28 सितम्बर गुरुवार को मालवा के राजा को महाभोग लगाकर महाआरती का आयोजन होगा। इसके अलावा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान गणपति पूजनोत्सव में सबसे मुख्य आकर्षण श्रद्धालूओं द्वारा भगवान गणेश को चढ़ाये  जाने लड्डू भी है। यहाँ देशी घी से निर्मित शुद्ध लड्डू मात्र 211 रुपये में भगवान गणेश को भोग लगाने हेतु उपलब्ध हो रहे है। मान्यता है कि भगवान गणेश पवित्र मन से मांगने पर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। लिहाजा पूजनोत्सव के दौरान श्रद्धालू भगवान गणेश के समक्ष अपनी मनोकामनाएं रखते हैं और पूरा होने पर अपने क्षमतानुसार भगवान को लड्डू अर्पित करते हैं।

 


18 दिन बाद खुली कृषि उपज मंडी,25 हजार बोरी की हुई आवक
22-09-2023 WhatsApp


नीमच। अपनी मांगों को लेकर व्यापारी संघ और कृषि मंडी कर्मचारी संघ की हड़ताल के चलते विगत 18 दिनों से प्रदेश की सभी मंडियां बंद थी जिसके कारण मंडी में कोई भी आवक नहीं हो पाई।बीते दिनों व्यापारी संघ की मांगे पूर्ण होने पर उन्होंने अपनी हड़ताल समाप्त की थी वही कल गुरुवार को भी कृषि उपज मंडी कर्मचारी संघ ने सरकार के आश्वासन पर अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।इसके बाद आज शुक्रवार को नीमच कृषि उपज मंडी प्रारंभ की गई, जिसमें नीमच जिले सहित दूर दराज के ग्रामीण अपनी उपज लेकर नीमच कृषि मंडी पहुंचे थे। मंडी निरीक्षक समीर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले व्यापारी संघ और बाद में मंडी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर था जिसके चलते 18 दिनों से मंडी पूर्णतया बंद रही।कल गुरुवार को सरकार के आस्वाशन के बाद आज से मंडी प्रारंभ की गई है जिसमें आज जिले सहित दूर दराज के किसान अपनी उपज लहसुन सोयाबीन रायडा मेथी धनिया चना पोस्ता सहित औषधि उपज लेकर मंडी में पहुंचे हैं और नीलामी का कार्य किया जा रहा है आज सभी उपज की लगभग 25 हजार बोरी की आवक रही है अब मंडी सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। बता दे की 4 सितंबर से विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारी हड़ताल पर थे जिसके बाद 18 सितंबर से मंडी कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए थे लगातार मंडी बंद रहने से किसानों के साथ ही मंडी के काम करने वाले हम्माल तुलावटी आदि मजदूर बेरोजगार हो गए थे बुधवार को मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद मंडी व्यापारी संघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहने से सोमवार तक मंडी खुलने के आसार नहीं बने, पर गुरुवार देर शाम मंडी कर्मचारियों ने कृषि मंत्री और मंडी बोर्ड के अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया । इसके बाद आज से मंडी विधिवत रूप से शुरू की गई है।


 


तिरुपति नगर मे विराजे "तिरुपति गणेश"
19-09-2023 WhatsApp


नीमच। तिरुपति नगर मे लगातार 7 वर्ष से बड़े धूम धाम से गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी मे गणेश चतुर्थी पर इस बार श्री तिरुपति महादेव मंदिर समिति द्वारा "श्री तिरुपति गणेश" की स्थापना हुई। जिसमे समस्त कॉलोनिवासियों ने सम्मिलित होकर महाआरती की। वहीं इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा।  गणेश महोत्सव की धूम 10 दिन तक चलेगी। प्रत्येक दिन गणपति के नए श्रृंगार के साथ अनुष्ठानों और पूजा - पाठ किया जायेगा। उपरांत विधि विधान से दसवें दिन प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। तिरुपति नगर में गणपति महोत्सव को लेकर ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा है। 


निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में पहुंचे 350 से अधिक मरीज
10-09-2023 WhatsApp


विशेषज्ञों ने दिया परामर्श, विधायक ने भी कराई जांच 

नीमच। गायत्री मंदिर के करीब स्थित राधा कृष्ण सामुदायिक भवन में रविवार को जिला प्रेस क्लब और केयर वेल हॉस्पिटल नीमच के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर संपन्न हुवा। इस दौरान 364 मरीजों ने पंजीयन करवा कर अपनी जांच करवाई। आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और फेफड़ों की स्परोमीटर मशीन से निशुल्क जांच की गई। वहीं शिविर में डायबिटीज, थायराइड, बीपी सांस छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र पाटीदार, जनरल फिजिशियन डॉ आशीष कुमार, चर्म, यौन, कुष्ठ, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ बावने, पथरी, पाइल्स फीशर, प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ डॉ बी एल बोरीवाल के साथ ही जोड़ों का दर्द, ऑपरेशन के बाद की थेरेपी विशेषज्ञ डॉ दीपक शर्मा ने परामर्श दिया।  रविवार को महिला बस्ती ग्रह पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उनके समय रहते पहचान कर इलाज करवाना है। विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच का उपचार दिया गया।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा भी पहुंची और उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया और स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। वहीं अवसर पर महिला बस्ती ग्रह परिसर में पौधारोपण भी किया गया। 
 शिविर में पहुंचे 364 मरीज का अलग-अलग डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें डॉक्टरी सलाह दी गई। आयोजन की जानकारी देते हुए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि  गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों की जांच की जा रही है साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। शिविर का उद्देश्य उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उनके समय रहते पहचान कर इलाज करवाना है।
 

गौरतलब है कि जिला प्रेस क्लब नीमच द्वारा पूर्व में भी लगातार कई चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविर के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है।

शिविर आयोजक शरद जैन ने बताया कि रविवार को आयोजित शिविर का आयोजन केयरवेल हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया इसमें बीपी, शुगर, थायराइड, सांस की बीमारी, स्किन प्रॉब्लम, लेबोरेटरी जांच घुटनों में दर्द आदि कई प्रकार की जांच की गई।  

इस शिविर में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन, शिविर आयोजक  राहुल मित्तल ,राजेश पोरवाल, सौम्य बर्दिया प्रकाश मंडवारिया, अशोक मोदी ,सुरेश सोडाणी, विजित महाडिक, सुरेश सन्नाटा, हेमेंद्र चिंटू शर्मा, राजेश भंडारी, मनीष बागड़ी, महेश जैन, सुनील तंवर, नितिन सक्सेना, हरीश पहलाजानी, कन्हैया सिंहल, मनासा के कैलाश मंत्री, विजय पवार, मुन्ना भैया बैरागी, राकेश सोन, राजेश लक्षकार, आदि मौजूद रहे।

 


पद्मश्री द्वारा म. प्र. कला भूषण पुरस्कार मिला नीमच के चित्रकार राहुल को
08-09-2023 WhatsApp


नीमच। ग्लोबल स्कॉलर्स फाउडेशन महाराष्ट्र द्वारा भारतीय रत्न पुरूस्कार गत दिनो महाराष्ट्र के पुणे मे आयोजित किया गया, जिसमे देश भर के कही राज्यो से कही व्यक्तियो ,संघठनो, उद्योगपतियों ,कलाकारो , समाज सेवीयो का उनके समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उनको भारतीय रत्न एंव राज्य भूषण पुरूस्कारो से नवाजा गया इस! आयोजन से महीनो पहले ग्लोबल स्कॉलर्स संस्था द्वारा चयनीय वरीष्ठ जजो की चयन कमेठी बनाकर उनके समक्ष देश भर से पुरस्कार के लिए आये नामो की लिस्ट भेजी गयी जिसमे से चयन कमेटी ने वर्ष 2023 हेतु भारतीय रत्न पुरस्कार के लिए नामो को अंतिम रूप देते हुवे। नीमच के युवा चित्रकार राहुल कुमार लोहार नाम भी 2023 मध्यप्रदेश कला भूषण पुरस्कार हेतु तय किया गया। एवं महाराष्ट्र के पुणे में स्थित होटल साया जी मे चित्रकार राहुल लोहार को मध्यप्रदेश कला भूषण का प्रमाण पत्र प्रदान करके के समानित किया गया।

पुरस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ विशिष्ट मुख्य अतिथि पद्मश्री गिरीश वाय. प्रभुने की विशेष उपस्थिती में आरभं हुआ। यह पुरूस्कार दो श्रेणीयो में दिया गया, एक भारतीय रत्न पूरूस्कार एंव एक राज्य विशेष भूषण पुरूस्कार शामिल है।
अतः नीमच के अन्तगर्त आने वाले छोटे से गॉव कुंचड़ोद के युवा चित्रकार राहुल कुमार लोहार को यह मध्य प्रदेश कला भूषण पुरूस्कार उनकी उत्कृष्ट चित्रकारी के लिये पदमश्री गिरीश वाय. प्रभुने जी द्वारा किया गया।
गोरतलब है कि चित्रकार राहुल लोहार ने गत वर्ष पहले अपना एवं अपने गृह जिले नीमच का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज करवाया था अपनी कला से एवं उन्होंने अपनी कला से एक अनोखा ओर कलात्मक  कोराना मास्क बनाकर विश्व मे नाम दर्ज करवाया था। साथ ही राहुल  अपनी कला को विदेश जर्मनी में दिखा चुके है।


पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत
27-08-2023 WhatsApp


महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश

नीमच। जिले के डीकेन नगर में शनिवार को पत्रकार कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें सैंकड़ों कलमकारों ने शिरकत की। कार्यशाला में पहला सत्र तय समय से प्रारंभ हुआ। जो दोपहर 2 बजे तक चला। पत्रकार कार्यशाला के पहले सत्र के मुख्य अतिथि जिलाधीश श्री दिनेश जैन व जावद एसडीएम राजकुमार हलधर ने विधिवत शुभारंभ किया। तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण गगरानी ने की। साथ ही जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन तथा उपाध्यक्ष विजित राव महाडिक भी मंचासीन रहे।
 रविवार को जिला प्रेस क्लब नीमच (रजि.) की ओर से गगरानी धर्मशाला डिकेन में आयोजित कार्यशाला के पहले सत्र में बतौर मुख्य अतिथि दिनेश जैन ने कलमकारों को संबोधित किया। श्री जैन ने बताया कि इस तरह पत्रकारों के लिए कार्यशाला आयोजित होना जरुरी है। इससे सभी पत्रकारों को एक जगह मिलने का अवसर मिलता है। साथ ही ऐसे अवसरों पर सभी आत्म अवलोकन करते है कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे है। मीडिया कार्यशाला के जरिए पत्रकारों की कार्य कुशलता का मुल्याकंन होता है। इससे सिखने के अवसर बढ़ते है। इसके अलावा कलेक्टर श्री जैन ने विस्तार से मीडिया की उपयोगिता के बारे में समझाया। संबोधन उपरांत कलेक्टर श्री दिनेश जैन का तमाम पत्रकारों ने शाल ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में "समय के साथ बदलती पत्रकारिता और गिरते सिद्धांत"  विषय पर सर्वप्रथम रघुवीर तिवारी जी भोपाल (संपादक- दैनिक प्रदेश टाइम्स) ने पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया। इसके बाद शिवकुमार विवेक भैया भोपाल (प्रोफ़ेसर माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्यालय) का भी पत्रकारों को मार्गदर्शन मिला। श्री रघुवीर तिवारी जी ने अपने वक्तव्य में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के महत्व को समझाया। साथ ही उपयोगिता व विश्वसनीयता पर विस्तार से समझाया। श्री तिवारी ने बताया कि वर्तमान में इन सबसे हटकर एक न्यू मीडिया आया है। जिसे लोग एआई कहते है। जिसका वर्तमान में काफी विस्तार हो चुका है। इंस्टाग्राम, ब्राडकास्टिंग, पोडकास्टिंग, यूट्यूब जैसे तमाम प्लेटफार्म पर एआई का उपयोग हो रहा है। इसी तरह माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्यालय भोपाल से विवेक भैया ने पत्रकारिता के इतिहास से लगाकर वर्तमान परिपेक्ष्य तक पत्रकारिता जगत में आए उतार-चढ़ाव को विस्तार से समझाया। विवेक भैया ने बताया कि किस तरह साल दर साल पत्रकारिता का स्वरुप बदला। मशीनों के अत्यधिक उपयोगिता से पत्रकारिता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जो समय के साथ आगे बढ़ा वह आज नए आयामों को छू रहा है। विवेक भैया ने बताया कि हर दौर में पत्रकारिता का स्वरुप बदला है और ये बदलता ही रहेगा। पहला सत्र दोपहर करीब 2 बजे समाप्त हुआ। इसके बाद सभी कलकारों ने कुछ समय का ब्रेक लिया। 15 मिनट के अंतराल के बाद कार्यशाला का दूसरा सत्र प्रारंभ हुआ। जिसमें जिले के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित गुजरात से आए विधायक ने शिरकत की। उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला स्थल पर भाजपा की प्रेसवार्ता भी आयोजित हुई। दूसरे सत्र में "बेहतर पत्रकारिता के नये आयाम (इलेक्ट्रानिक मीडिया) विषय को लेकर इंदौर के दैनिक दोपहर के सम्पादक नवनीत जी शुक्ला एवं राकेश जी मेहता इंदौर सीटी केवल हेड (एम.पी.सी.जी) ने मौजूद कलमकारों को मार्गदर्शन दिया। जिसमें नवनीत शुक्ला ने मार्गदर्शन देते हुए बताया कि वर्तमान में पत्रकारिता करना किसी चुनौती से कम नहीं। इसके लिए कुछ हद तक हम ही जिम्मेदार है। नीमच ऐसी जगह है, जहां से देश के श्रेष्ठ संस्थानों में उच्च पदों पर आसीन हस्तियां निकली है। नीमच से निकलकर नवनीत गुर्जर आज देश के श्रेष्ठ संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे है। हालांकि उन्होंने वर्तमान पत्रकारिता को आने वाले समय के लिए घातक बताया।  इसके बाद राकेशजी मेहता का भी पत्रकारों को मार्गदर्शन मिला। श्री मेहता ने बताया कि आने वाला युग चुनौतियों भरा है। पत्रकार जितना निखरेगा। उतनी आसानी से पत्रकारिता में नये आयाम गढ़ेगा।
इस अवसर पर नीमच जिले में विगत लंबे समय या यूं कहे कि कई दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में जुड़े रहने वाले वरिष्ठ पत्रकारों एसपी व्यास रतनगढ़, शांतिलाल चौहान अठाना, जगदीशचंद्र सेन डीकेन, विजय पंवार मनासा, दशरथ माली चीताखेड़ा के साथ ही जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय का शाल माला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
मंत्री सखलेचा ने पत्रकारों से की चर्चा-
प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवरासिंह चौहान ने राखी पर बहनो को उपहार के रूपये 250 प्रदान किए है। अक्टूबर माह से लाडली बहनों को हर माह 1250 रूपये का भुगतान करेंगे। घरेलु गैस भी अब 450 रूपये में मिलेगी। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को पत्रकारों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर भरूच गुजरात के विधायक रमेश भाई मिस्त्री व अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में जिले के पत्रकारगण मौजूद थे। एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने कहा कि मुख्यथमंत्री के नेतृत्व् में प्रदेश में बहनों का जीवन बदलने का संकल्प योजनाओं का आधार बना है। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री जी सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बहनों को पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 30 के स्थान पर अब 35 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है। मंत्री सखलेचा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाला समय टेक्नॉलाजी का है।  भविष्य में आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस आधारित जीवन होगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जावद क्षेत्र का हर बच्चा एआई और एनीमेशन का ज्ञान अर्जित कर आत्मानिर्भर बने।
पत्रकार कार्यशाला कार्यकम्र में इंदौर व भोपाल से पधारे अतिथियों को प्रशस्ति पत्र व शाल आढ़ोकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष जैन ने नीमच में पत्रकार भवन की मांग करते हुए काबिना मंत्री श्री सखलेचा व जिलाधीश महोदय को स्वीकृत प्रस्ताव की प्रति सहित आवेदन दिया। जिस पर मंत्री जी ने इसके लिए शीघ्र आवंटन हेतु आश्वासन दिया। अंत में आभार विजित राव महाडिक ने माना।


जिला प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में जिले भर के पत्रकारों की कार्यशाला 27 अगस्त को डिकेन में
25-08-2023 WhatsApp


नीमच।  जिला प्रेस क्लब नीमच (रजि.) द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2023 रविवार को गगरानी धर्मशाला डिकेन में जिले के पत्रकार साथियों को मार्गदर्शन देकर उनका ज्ञान वर्धन एवं मार्ग प्रशस्त करने के लिये पत्रकार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
 
कार्यशाला के प्रथम सत्र में "समय के साथ बदलती पत्रकारिता और गिरते सिद्धांत"  विषय पर शिवकुमार विवेक भैया भोपाल (प्रोफ़ेसर माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्यालय) एवं रघुवीर तिवारी जी भोपाल (संपादक- दैनिक प्रदेश टुडे) पत्रकारों को मार्गदर्शन देकर पत्रकारिता के मूल्यों को प्रतिपादित करेंगे। दूसरे सत्र में *"बेहतर पत्रकारिता के नये आयाम (इलेक्ट्रानिक मीडिया) विषय को लेकर इंदौर के दैनिक दोपहर के सम्पादक नवनीत जी शुक्ला एवं राकेश जी मेहता इंदौर सीटी केवल हेड (एम.पी. सी. जी) पत्रकारों को मार्गदर्शन देंगे। पत्रकार कार्यशाला दो सत्रों में सम्पन्न होगी। जिसमें पहला सत्र सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा। दूसरा सत्र 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा। 
 
कार्यशाला के पहले सत्र का शुभारम्भ कलेक्टर श्री दिनेश जैन व जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद के मुख्य अतिथ्य तथा राहुल जैन जिला प्रेस क्लब की अध्यक्षता में होगा। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि काबिना मंत्री ओमप्रकाश जी सकलेचा एवं अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण जी गगरानी करेंगे। 
उपरोक्त जानकारी देते हुवे जिला प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष राहुल जैन ने जिले भर के पत्रकारों से कार्यशाला में उपस्थित होने का आग्रह करते हुवे बताया की इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। 
 
 


कावेरी मेहंदी के डुप्लीकेट कोन की मार्केट में खुलेआम बिक्री, कंपनी ने किया बड़ा खुलासा
03-08-2023 WhatsApp


पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, जैसे काई राज्यो में कावेरी मेहंदी कोन के असली (मूल) जैसे बॉक्स में कुछ डुप्लिकेट कोन मार्केट में बेचे जा रहे हैं।

नीमच। पूरे भारत में प्रसिद्ध वेलनिक इंडिया लिमिटेड द्वारा कावेरी मेहंदी कोन का निर्माण किया जाता है और भारत के विविध राज्य में अपने अधिकृत कंपनी के अधिकारी एवं अधिकृत चैनल पॉर्टनर द्वारा विक्रय किया जाता है, लेकिन कुछ समय से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कावेरी मेहंदी कोन के असली (मूल) जैसे बॉक्स में कुछ डुप्लिकेट कोन मार्केट में बेचे जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, जैसे काई राज्यो में यह पाया गया कि कई लोग हुबहु कावेरी मेहंदी कोन की डिजाइन और नाम की तरह से दिखने वाली डुप्लीकेट कोन बनाकर असली कावेरी मेहंदी कोन के बॉक्स में मिलाकर मार्केट में बेच रहे हैं।

कवेरी मेहंदी कोन का एकमात्र मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सोजत राजस्थान में स्थित है और इसके अलावा कहीं और नहीं है। अत: सभी व्यक्तियों को वेल्निक इंडिया लिमिटेड कावेरी मेहंदी कोन के द्वारा इस प्रकाशन से यह सूचित किया जाता है कि इस तरह की अवैध बिक्री करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध उचित कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कई विभिन्न राज्यों में पहले भी यह देखा गया है कि कई लोग इस तरह से डुप्लीकेट बिक्री करते पाए गए थे तब वेलनिक इंडिया लिमिटेड कावेरी मेहंदी द्वारा उनके विरूद्ध कड़ी क़ानूनी कार्यवाही के साथ साथ कई करोड़ों रुपयों का क्लेम भी लगाया जा चुका है । और भविष्य में कोई यदि इस तरह की डुप्लीकेट बिक्री करते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कंपनी द्वारा कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जावेगी
 नोट - सभी को सूचित किया जाता है कि अगर आपके आसपास कहीं भी इस तरह की डुप्लीकेट कावेरी मेहंदी कोन की अवैध बिक्री की खबर देने वाले को उचित इनाम भी कंपनी द्वारा दिया जाएगा. अवैध बिक्री की सूचना देने के लिए 0731-6669000 पर संपर्क करें।


गणपति ग्रुप की गणेशोत्सव 2023 की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
16-07-2023 WhatsApp


नीमच। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेशजी की आराधना का महापर्व गणेश उत्सव इस साल 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर में गणपति बप्पा विराजेंगे। गणेश उत्सव त्योहार को लेकर रविवार को गणपति ग्रुप दशहरा मैदान ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है। गणेश उत्सव को लेकर सभी समुदाय के लोगों में खासा उत्साह रहता है।

ऐसे में गणेशो उत्सव को के बड़ी भव्यता के साथ मनाया जाए इस पर रविवार को गणपति ग्रुप दशहरा मैदान ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमे ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान सभी सदस्यों ने उक्त 10 दिवसीय आयोजन को लेकर अपने सुझाव रखे। वही बैठक में गणेशोत्सव की जिम्मेदारी भी सदस्यों को सौंप दी गई है। जिस पर प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी के मुताबिक कार्यों को पूरा करने में जुट गए हैं। इसके साथ ही गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी ने भी गणेश प्रतिमा तैयार करवाने का काम मूर्तिकारों को दे दिया है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया की बप्पा की प्रतिमा के स्वरूप का चयन कर उसके आकार देने का कार्य मूर्तिकार व उनकी टीम ने आरम्भ कर दिया है। मूर्ति के लिए मिट्टी तैयार करने से लेकर भव्य आकार देने क्रमबद्घ निर्माण चल रहा है।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाई जा रही है। वहीं गणेशोत्सव समितियां पंडाल, लाइट आदि की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। 
इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी से प्रारम्भ होगा। इसकी समाप्ति 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्थी पर होगी। जिसके बाद बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया जावेगा।


गीता प्रेस नहीं लेगा गांधी शांति पुरस्कार की धनराशि, कहा-सम्मान स्वीकार, दान नहीं
19-06-2023 WhatsApp


गोरखपुर। गीता प्रेस ट्रस्ट ने गांधी शांति पुरस्कार के साथ मिलने वाली एक करोड़ रुपये की धनराशि को लेने से मना कर दिया है। गीता प्रेस ट्रस्टियों का कहना है कि कहना है कि गीता प्रेस किसी तरह का दान का धन नहीं लेता है। इसलिए ट्रस्ट ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि गांधी शांति पुरस्कार के साथ मिलने वाली एक करोड़ रुपये की धनराशि गीता प्रेस स्वीकार नहीं करेगा। विदित हो कि गीता प्रेस को वर्ष २०२१ का गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली ज्यूरी ने सर्वसम्मति से गीता प्रेस के नाम पर मुहर लगाई है।
गीताप्रेस के प्रबंधक डॉ. लाल मणि तिवारी ने बताया कि गीता प्रेस कहीं से भी मिलने वाले सम्मान या धन को स्वीकार नहीं करता है, लेकिन गीता प्रेस के ट्रस्टियों ने निर्णय लिया है कि वह गांधी शांति पुरस्कार स्वीकृत करेंगे, लेकिन उसके साथ मिलने वाले एक करोड़ रुपये को स्वीकार नहीं किया जाएगा। दुनिया भर में धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिए प्रसिद्ध गीता प्रेस की उपलब्धियों में रविवार को शांति का एक और अध्याय जुड़ गया। गीता प्रेस को वर्ष २०२१ का गांधी शांति पुरस्कार मिलने से ट्रस्टी से लेकर शहर के लोग तक हर्षित हैं। स्थापना के सौ वर्ष पूरे करने के अवसर पर मिले पुरस्कार से खुशी चौगुनी हो गई है।


खुले आसमान तले गंदगी और अव्यवस्थाओं के बीच सब्जी व फल का कारोबार
19-06-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। शहर के सब्जी व फल व्यापारी अव्यवस्थाओं के बीच व्यापार करने को मजबूर है। शहर की एकमात्र सब्जी मंडी जिसका आधुनिक बनाने के लिए नगरपालिका ने करोड़ो रुपए फूंके उसके बावजूद भी यहां सब्जी विक्रेताओं को सुविधा नहीं मिल पा रही है। यही स्थिति प्रâूट विक्रेताओं की है उन्हें फल बचेने के लिए भीषण गर्मी ओर बरसात में खुले आसमां के नीचे ही अपना कारोबार करना पड़ रहा है। गर्मी में  उड़ती डस्ट व कड़ी धूप में लगातार व्यापार करने से कारोबारियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो बरसात में उन्हें गंदगी और परेशानियों के बीच कारोबार करना पड रहा है। नगरपालिका द्वारा सब्जी मंडी में जो चबूतरे छोटे फूटकर विक्रेताओं के लिए बनाए थे वहां रसूखदारों ने कब्जा जमाया हुआ जिसके कारण सब्ज्ाी विक्रेताओं को गंदगी के बीच जमीन पर बैठ कर सब्जी बेचना पड़ रहा है। यह अव्यवस्था पिछले कई सालों से चल रही है इस पर नगरपालिका अधिकारियों का ध्यान तक नहीं जा रहा है जबकि इन छोटे विक्रेताओं से नपा टेक्स भी वसूल करती है लेकिन सुविधा के काम पर उन्हें कुछ नहीं दे रही है।
सब्जी मंडी की अव्यवस्था को लेकर कई बार नगरपालिका अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि सब्जी मंडी में महिलाओं का चलना तक दुश्वार हो गया है। पूर्व में यहां चेन खींचने की घटना भी हो चुकी है। बढ़ती घटनाओं पर रोकथाक तक के उपाय नहीं किए गए। सबसे बड़ी समस्या सब्जी मंडी में मवेशियों के प्रवेश को लेकर है। सब्जी मंडी में खुलेआम घूम रहे मवेशी सब्जी के ढेर में मुंह मारकर नुकसान पहुंचाते हैं वहीं दूसरी ओर महिलाओं पर भी हमला कर देते हैं। सब्जी लेकर जा रहे लोगों के पीछे भी मवेशी पड़ जाते हैं। नगरपालिका द्वारा सब्जी विक्रेताओं के लिए बड़े बड़े चबूतरे बनाए हैं, लेकिन बड़ी संख्या में गांव से आने वाले जमीन पर बैठकर ही सब्जी बेचने लगते हैं। इस कारण भी मंडी में काफी अव्यवस्था हो जाती है। फल विक्रेताओं की वजह से भी सब्जी मंडी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अव्यवथाओं के बीच सब्जी मंडी में बदमाश किश्त के युवाओं की वजह से महिलाओं को अकेले आना भी परेशानी भरा हो गया है। यहां चेन खींचने की भी घटना हो चुकी है। इस बारे में भी शिकायत करने पर इसका स्थाई हल आज तक नहीं निकला गया। सब्जी मंडी में फुटकर विक्रेता संघ में गुटबाजी की वजह से भी जनप्रतिनिधि अब यहां कम ही ध्यान दे रहे हैं। पूर्व में मंडी विकास के लिए होने वाले कार्यों में भी गुटबाजी सामने आई थी। इसके बाद से जनप्रतिनिधियों ने भी सब्जी मंडी की राजनीति से दूरी बनाने में ही अपनी भलाई समझी, लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।


जल्द सुधारे जाएंगे हालात
सब्जी मंडी में खुलेआम घूम रहे मवेशियों से लोगों को जल्द मिलेगी राहत। जमीन पर बैठ सब्जी बैठने वालों को भी करेंगे शिफ्ट करेंगे।
- स्वाति चौपड़ा, अध्यक्ष नगरपालिका नीमच।


क्षेत्र का कुख्यात तस्कर कमल राणा गिरफ्तार, ७० हज़ार का इनाम था घोषित
19-06-2023 WhatsApp


राजस्थान की क्राइम ब्रांच व आईबी ने शिर्डी महाराष्ट्र से पकड़ा
नीमच (निप्र)। आखिरकार पुलिस ने एमपी- राजस्थान के कुख्यात तस्कर कमल राणा को गिरफ्तार कर ही लिया है। राजस्थान की क्राइम ब्रांच व इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी है। एडीजी क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन ने बताया की राणा को महाराष्ट्र के शिरडी नगर से गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ उसके चार सहयोगी भी पकड़ाए हैं। जयपुर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी और इंटेलिजेंस ब्यूरो के एडिशनल एसपी संजीव भटनागर के नेतृत्व में उनकी टीम ने महाराष्ट्र के शिर्डी से राणा व उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। कमल राणा एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी होकर कुख्यात तस्कर है। राजस्थान में ५० हज़ार व एमपी में २० हज़ार रुपये का इनामी बदमाश था। फिलहाल राणा को कड़ी कस्टडी में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि कमल राणा एनडीपीएस एक्ट के कई गंभीर मामलों में हिस्ट्रीशीटर है। इससे ०५ साल पूर्व नीमच पुलिस ने भी राणा को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की थी। अब इसे अन्य अपराधों के चलते राजस्थान की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है।
राणा लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। सिर्फ राजस्थान पुलिस ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की पुलिस भी उसकी तलाश में थी। राणा पर राजस्थान पुलिस ने ५० हजार रुपए और एमपी पुलिस ने २० हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
एक महीने से पीछे लगी थी पुलिस की टीम
राजस्थान और मध्यप्रदेश का मोस्ट वांटेड कुख्यात तस्कर प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी थाना क्षेत्र निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत गिरफ्तार हुआ है। उसे महाराष्ट्र के शिर्डी से जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। इस दौरान उसके अन्य आपराधिक कामों में शामिल चार साथी भी वहीं थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ महीने से जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस कमल राणा को गिरफ्तार करने के लिए पीछे लगी हुई थी। इस बारे में कुछ इंपॉर्टेंट सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम की एक टीम को शिर्डी भेजा गया था। यहां से इसकी गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल सभी को बापर्दा रखा गया है। वहीं, चित्तौड़गढ़ पुलिस भी जयपुर क्राइम ब्रांच से लगातार संपर्क में है। कमल राणा को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम मंगलवार को राजस्थान लौट सकती है।
तस्करी, मर्डर सहित ३६ मामले है दर्ज
कमल राणा हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, फायरिंग, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस सहित दर्जनों अपराधों में लिप्त है। इसके खिलाफ चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली, बाड़मेर, उदयपुर और राजस्थान के अन्य कई जिले सहित एमपी के कई थानों में मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ करीब ३६ मामले दर्ज हैं। कमल राणा काफी लंबे समय से फरार चल रहा है। इसकी तलाश दो राज्यों की पुलिस कर रही है। इसकी गिरफ्तारी के लिए महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर ने पहले २५ हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी, जिसे इसी साल मई में बढ़ाकर ५० हजार रुपए किया गया था। वहीं, एमपी पुलिस की ओर से भी २० हजार रुपए की इनामी घोषणा है।


रोटरी क्लब नीमच कैंट के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष घोषित
19-06-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। रोटरी क्लब नीमच केंट के अध्यक्ष रोटे. मुकेश बाहेती संस्थापक रोटे. ओमप्रकाश काबरा ने सर्वानुमती से रोटरी क्लब नीमच कैंट सत्र २०२३ -२४ के लिए अध्यक्ष प्रदीप ओसवाल सचिव संदेश माहेश्वरी कोषाध्यक्ष विशाल जैन को बनाया गया। अध्यक्ष मुकेश बाहेती ने बताया कि सत्र की कार्यकारिणी की घोषणा कर पद स्थानांतरण २४ जून को मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट ३०४० के सत्र २०२३-२४ के मण्डलाध्यक्ष रोटे. रितु ग्रोवर एवं डिस्ट्रिक्ट के विशेष अतिथि व जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में सेवा कार्यों एवं १५ से अधिक नए रोटरी सदस्यों के साथ शपथ लेकर वर्ष भर कई सेवा प्रकल्पो के कार्य रोटरी क्लब नीमच कैंट के द्वारा किए जाएंगे।


फर्राटेदार सायलेंसर लगाना पडा महंगा, धराये 10 बुलेट वाहन
19-06-2023 WhatsApp


नीमच। थाना यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान दिनांक १९-०६-२३ को तेज आवाज वाले सायलेंसर वाले बुलेट के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें यातायात पुलिस द्वारा १० बुलेट जप्त की गई।


दर्शन शर्मा ने काले कोट की आड़ में बनाये कूटरचित दस्तावेज, फिर किया अपने बचपन के दोस्त को ब्लेकमेल
04-06-2023 WhatsApp



वीरेन्द्र अहीर की शिकायत के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज ... 
 
- सिटी पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही आरोपी हुआ फरार

नीमच। खुद को समाजसेवी बताने वाले दर्शन शर्मा पर कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामले में सिटी पुलिस ने धारा 420, 467, 468 में प्रकरण दर्ज किया है।
गौरतलब है कि यादव गोल्डन ट्रांसपोर्ट संचालक विरेन्द्र अहीर की लगातार दर्शन शर्मा द्वारा झुठी शिकायते की जा रही थी। शिकायतो के साथ स्थानिय समाचार—पत्रो में कूटरचित दस्तावेजो को आधार बनाकर विज्ञप्तियां भी प्रकाशित करवाई गई थी। विरेन्द्र अहीर की शिकायत के बाद सिटी पुलिस ने मामले की छानबीन की और पाया कि दर्शन शर्मा ने कूटरचित दस्तावेजो का सहारा लेकर झुठी विज्ञप्तियां प्रकाशित करवाई है। जिसको लेकर रविवार सुबह सिटी पुलिस ने दर्शन शर्मा पर कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामले में विभिन्न धाराओ के साथ धौखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस जब दर्शन शर्मा की मालखेड़ा बायपास स्थित पुष्पांजलि फूड फ्रेक्ट्री पहुंची तो सूचना मिलते ही दर्शन शर्मा मौके से मोबाईल स्वीचआफ कर फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे।
बता दे कि दर्शन शर्मा बिते कुछ महिनो से समाजसेवी का चोला ओड़कर एक प्रतिष्ठित व्यवसायी को अपना निशाना बनाने में जुटा हुआ था। लगातार फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से झुठी शिकायत कर रहा था। हालांकि इस मामले में नीमच सिटी पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगो को ब्लैकमेल करने वाले दर्शन शर्मा पर शिकंजा कस लिया है।
इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि दर्शन शर्मा जैसे समाजसेवी का चौला ओढ़कर घुमने वाले लोगो से सावधान रहना चाहिए। खुद की रोटी सेकने के लिए ये फर्जी दस्तावेज बनाने में मास्टर रहते है। किसी को भी बदनाम कर ब्लेकमेल करते है। हालांकि सिटी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया है। कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले दर्शन शर्मा की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। आरोपी को गिरफ्तार कर यह भी जानकारी जुटाई जाएगी कि अब तक किन — किन लोगो के इस प्रकार कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हे ब्लेकमेल किया गया है। दर्शन शर्मा के साथ इनका कितना बड़ा गिरोह है जो ऐसे संगीन अपराध में लिप्त होकर ब्लेकमेलिंग के अनैतिक कारोबार को संचालित कर रहा है।


एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वी व 12 वी के रिजल्ट किये घोषित
25-05-2023 WhatsApp


जिले ने प्रदेश में कक्षा 10वी में 6 स्थान तो कक्षा 12वी 2 स्थान किया प्राप्त
नीमच (निप्र)। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर गुरुवार को कक्षा १० वी एवं १२ वी का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस बार नीमच जिले ने प्रदेश में कक्षा १० वी में छठा स्थान प्राप्त कर ७३.३० प्रतिशत तो वहीं कक्षा १२ वी में दूसरा स्थान प्राप्त कर ७३.१३ प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। बता दे कि गत वर्ष नीमच जिले का कक्षा १० वी का रिजल्ट ५०.४ज्ञ् तो कक्षा १२ वी का ७२.२ प्रतिशत रहाथा। वही इस बार शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की मेहनत देखने को मिली है जिसमें बेहतर परीक्षा परिणाम नीमच जिले को प्राप्त हुए हैं जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष के बनिस्पद इस वर्ष नीमच जिले का रिजल्ट बेहतर रहा है नीमच जिले ने कक्षा १० वी में ७३.३० प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में ६ ठा स्थान ओर कक्षा १२ वी में ७३.१३ प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में २ रा स्थान बनाया है।कक्षा १० वी में मैरिड लिस्ट में शासकीय उमा वी बोरदिया कला की छात्रा प्रतिभा गोराना ने ७ वां ओर ज्ञान सरोवर हाईस्कूल जीरन की छात्रा धारणा जेन ने १० वां स्थान बनाया है इसी प्रकार कक्षा १२ वी की मैरिड में शासकिय कन्या उमावि जावद वाणिज्य संकाय की छात्रा मनस्वी जेन ने ९ वां स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार कक्षा दसवीं में प्रदेश में प्रथम स्थान नरसिंहगढ़ दूसरा स्थान सीहोर तीसरा स्थान मांडल चौथा स्थान अलीराजपुर पांचवा स्थान डिंडोरी और छठे स्थान पर नीमच ७३.३० प्रतिशत पर रहा वही कक्षा १२वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान नरसिंहपुर ७९.४६ प्रतिशत और द्वितीय स्थान पर नीमच ७३.१३ प्रतिशत पर रहा।


जावद की बिटिया मनस्वी ने रोशन किया क्षेत्र का नाम
25-05-2023 WhatsApp


मंत्री श्री सखलेचा ने दी छात्रा को बधाई
नीमच (निप्र)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावद की बिटिया मनस्वी प्रवीण जैन ने कक्षा १२वीं (वाणिज्य संकाय) के परीक्षा परिणाम में राज्य की प्रावीण्य सूची में ९वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने इस उपलब्धि के लिए जावद की छात्रा मनस्वी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 


योगेश मेघवाल को सुयश
25-05-2023 WhatsApp


नीमच। उत्क्रष्ट विघालय क्रमांक -१ के होनहार छात्र योगेश पिता वैâलाश मेघवाल ने १० वीं बोर्ड परीक्षा मेंं ८९ प्रतिशत प्राप्त कर विघालय एवं परिवार का नाम रोशन किया हैं। योगेश ने पांच विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है। परिवार एवं मित्रों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।


युवाओं को प्रगति और विकास के नित नये अवसर मिलेंगे : मुख्यमंत्री चौहान
25-05-2023 WhatsApp


- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना- युवाओं के लिये लर्न एण्ड अर्न
- 7 जून से संस्थानों और 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा प्रारंभ
- 15 जुलाई से शुरू होंगे प्लेसमेंट
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिये लर्न एण्ड अर्न की तर्ज पर रोजगार के लिये कौशल सिखाने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू की है। युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण के साथ स्टाईपेंड भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि युवाओं को बेरोज़गार नहीं रहने देंगे। इस उद्देश्य से युवाओं को रोज़गार के लिए कौशल सिखाने नई योजना लागू की जा रही है। युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा। नई योजना, युवाओं में क्षमता संवर्धन कर उन्हें पंख देने की योजना है, जिससे वे खुले आसमान में ऊँची उड़ान भर सकें और उन्हें रोज़गार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलें।


- प्रशिक्षणार्थियों को स्टाईपेंड
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में एक लाख युवाओं को ७०३ चिन्हित क्षेत्रों में दक्ष करने का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकेगा। योजना में मध्यप्रदेश के १८ से २९ वर्ष के स्थानीय निवासी ५वीं से १२वीं उत्तीर्ण युवा को ८ हजार रूपये, आईटीआई उत्तीर्ण को ८ हजार ५०० रूपये, डिप्लोमाधारी को ९ हजार रूपये और स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को १० हजार रूपये प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जायेगा। राज्य शासन की ओर से निर्धारित स्टाईपेंड की ७५ प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों को डीबीटी से भुगतान की जायेगी। संबंधित प्रतिष्ठानों द्वारा निर्धारित न्यूनतम स्टाईपेंड की २५ प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों के बैंक खाते में जमा करानी होगी। प्रतिष्ठान अपनी ओर से निर्धारित राशि से अधिक स्टाईपेंड देने के लिये स्वतंत्र होंगे।


- पंजीयन प्रक्रिया
योजना में ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं का पंजीयन ७ जून से और युवाओं का पंजीयन १५ जून से शुरू होगा। युवाओं का प्लेसमेंट १५ जुलाई से होगा। राज्य शासन और ट्रेनिंग देने वाली संस्थाओं के मध्य ३१ जुलाई को अनुबंध होगा। योजना में युवाओं को एक अगस्त से प्रशिक्षण दिया जाना शुरू हो जायेगा।
योजना में चिन्हित प्रतिष्ठानों का पेन एवं जीएसटी पंजीयन अनिवार्य होगा। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्य-बल के १५ प्रतिशत की संख्या तक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं। जिन प्रतिष्ठानों में कम से कम २० लोग नियमित रूप से कार्यरत हों, उनके कुल कार्य-बल की गणना ईपीएफ जमा करने के आधार पर की जायेगी। युवाओं को स्टाईपेंड एक वर्ष तक दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति का गठन किया गया है। समिति में वित्त, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, श्रम, उच्च शिक्षा के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सदस्य मनोनीत किये गये हैं। प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार समिति के सदस्य सचिव होंगे।


- चिन्हित कार्य-क्षेत्र
योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के लिये ७०३ कार्य-क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा प्रशिक्षण, सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान आदि को शामिल किया गया है।


२हजार के नोट बदलने बैंक पहुंचे लोगों को करना पड़ा इन दिक्कतों का सामना
25-05-2023 WhatsApp


नियमों की कई बैंक कर रहे अनदेखी नोट बदलवाने के लिए मांग रहे आईडी प्रूफ

नीमच। आरबीआई ने पिछले हफ्ते 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत २००० रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। आरबीआई ने बैंकों को ३० सितंबर २०२३ तक २हजार रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा दी है। लेकिन लोगों को इन नोटों को बदलवाने में खासी दिक्कतों का सामना करन्ाा पड़ रहा है। नए आदेश के तहत अब बिना आईडी के कोई भी व्यक्ति २ हजार के नोट बदलवा सकता है लेकिन कई बैंक यह तर्क दे रहे है कि हमारे मुख्यालय आफिस से इस प्रकार का को कोई आदेश नहीं आया है जिसके कारण हम दो हजार के नोट बदलवाने वालों से आईडी प्रूफ ले रहे है। इस असमंजस्य की स्थिति में लोगों की काफी फजिहत हो रही है।
गौरतलब है भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते २हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था. आरबीआई ने इन नोटों को जमा करने और बदलने के लिए ३० सितंबर तक की मोहलत दी है। लेकिन लोगों के लिए इन २हजार रुपये के नोटों को बदलवाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। इन २हजार रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए नोटों का एक्सचेंज भी शुरू हो चुका है. सभी बैंकों और रिजर्व बैंक की शाखाओं में इन्हें मंगलवार से बदला जा रहा है। लेकिन शहर सहित जिले के कई कई इलाकों में २हजार रुपये के नोटों को बदलवाने के पहले ही दिन लोगों में अफरा-तफरी देखी गई ऐसे कई लोग हैं। जो अभी भी इन नोटों को लेकर कन्फ्यूजन में है. लोगों की शिकायत है कि बैंक उनसे नोटों को अकाउंट में जमा करने और इसके लिए पहचान पत्र दिखाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, आरबीआई के आदेश के अनुरूप ये नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं। लेकिन लोगों से कई बैंक २हजार रुपये के नोटों को उनके बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा जा रहा है।
झुलसाती गर्मी के बीच लंबी कतारें और परेशान होते लोग
आरबीआई के निर्देश के अनुरूप नोट बदलवाने के कई लोगों में एक तरह की कन्फ्यूजन भी है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों को हो रही है।हालांकि, नोटों को बदलवाने की आखिरी तारीख ३० सितंबर है. लेकिन बढ़ती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच लोगों को कतार में खड़ा होना पड़ रहा है।बैंक की कतार में खड़ी शिवानी गुप्ता ने बताया कि बैंक प्रशासन को हमारी परेशानी का कोई अंदाजा ही नहीं है. इस चिलचिलाती गर्मी में इस तरह लंबी कतारों में खड़े होने का हमें, विशेष रूप से बुजुर्गों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।
पेट्रोल पंप- एक नया सिरदर्द
लोगों को जिले भर में पेट्रोल पंपों पर भी २हजार रुपये का इस्तेमाल करते वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की शिकायत है कि पेट्रोल पंप स्टेशन पर २हजार रुपये के नोट लेने से इनकार किया जा रहा है. इसके बजाए ऑनलाइन ट्रांजेक्श को तवज्जो दी जा रही है। पेट्रोल पंप पहुंचे एक शख्स ने कहा कि मैंने पास के पेट्रोल पंप पर अपनी कार में फ्यूल भरवाने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने २हजार रुपये का नोट लेने से इनकार कर दिया. इसके बजाये उन्होंने डिजिटल ट्रांजैक्शन पर जोर दिया. लेकिन रोजमर्रा के कामकाज में नकदी का इस्तेमाल करने वाले हम जैसे लोगों के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आसान नहीं है।
बैंक मांग रहे पहचान पत्र
कई बैंक भी २हजार रुपये के नोट बदलने से इनकार कर रहे हैं। वे ग्राहकों से इन नोटों को अपने बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करने को कहते हैं। कई लोगों की यह भी शिकायत है कि बैंक सरकार के वादे के बावजूद २००० रुपये के नोट जमा करने के लिए पहचान पत्र मांग रहे हैं। जबकि आरबीआई ने साफतौर पर कहा है कि इसकी कोई जरुरत नहीं है।एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि भ्रम की स्थिति है कि कुछ लोगों से नोट उनके बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा जा रहा है. २हजार रुपये के नोट एक्सचेंज नहीं किए जा रहे हैं. इससे लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।


सरकार की वादाखिलाफी से नाराज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का २९ मई को बड़ा आंदोलन, सोपा सूचना पत्र
25-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। नियमितीकरण, ५ जून २०१८ में सरकार द्वारा बनाई गई नीति लागू करने, हड़ताल के दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर दर्ज किए गए प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश के ३२ हजार एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आगामी २९ मई को सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं इसको लेकर गुरुवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा जिसमें २९ मई को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई साथ ही बताया गया कि अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के ३२ हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पूर्व में भी लंबे समय तक आंदोलनरत रहे परंतु हर बार सरकार द्वारा केवल आश्वासन ही दिया गया परंतु आश्वासन के बाद भी अब तक मांगे पूर्ण नहीं हो पाई जिसके चलते प्रदेश के आवाहन पर अब संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी २९ को बड़ा आंदोलन करने जा रहे है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल कुमार डूंगरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ३ सूत्री मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पूर्व में भी आंदोलन कर चुका है और सरकार द्वारा आश्वासन देने के बाद ही आंदोलन समाप्त किए गए हैं परंतु सरकार ने आश्वासन देने के बाद भी अब तक हमारी मांगे नहीं मानी है जिसको लेकर प्रदेश के ३२ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है और इसी को लेकर आगामी २९ मई को भोपाल में बड़े आंदोलन का मन बनाया गया है जिसको लेकर आज यहां पर सूचना ज्ञापन पत्र सौंपा गया है यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आने वाले चुनाव में सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार के विपरीत अपना मतदान करेंगे और सरकार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की ताकत का अंदाजा हो जाएगा।


रेत के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही-सात वाहन जप्त
25-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में रेती के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया के निर्देशानुसार गुरूवार को सुबह ४ बजे नायब तहसीलदार मनासा ने पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण पर कंजार्डा रोड से आ रहे बिना रॉयल्टी के रेत के डंपर को थाना परिसर मनासा में खड़ा करवाया है। खनिज अधिकारी व्दारा खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाया गया है।
खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिले में सात वाहन जप्त किए जाकर, संबंधित वाहन चालकों, मालिको के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा रही है। सात जप्त किए गए रेती से भरे वाहनों को संबंधित पुलिस थानों में खडा करवाया गया है। यह जानकारी खनिज अधिकारी नीमच व्दारा दी गई है।


एक ने जानबूझकर तो दूसरी ने अज्ञानता वश गटका जहरीला पदार्थ, उपचार जारी
25-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विवाहिता महिलाओं द्वारा जहरीला पदार्थ घटक ने की जानकारी सामने आई है घटना के बाद परिजनों द्वारा महिलाओं को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है जानकारी में यह भी सामने आया है कि मामला में एक महिला ने जानबूझकर अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया था तो वहीं दूसरी महिला ने अज्ञानता वश जहरीले पदार्थों का सेवन किया है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बराड़ा निवासी विवाहिता महिला मंगला बाई पति राजेश बागरी उम्र ३० वर्ष ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसे पहले जावद शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है इसी प्रकार दूसरी घटना में मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया चंद्रावत में एक २५ वर्षीय महिला ने जहरीला कीटनाशक घटक लिया।सूचना पर १०८ एंबुलेंस पायलट पंकज मालवीय व ईएमटी राहुल राठौर तत्काल मोका स्थल पहुंचे व महिला कोउपचार हेतु मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर महिला को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया जहा उसका उपचार चल रहा है अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार धापू पति श्यामलाल भील उम्र २५ वर्ष ने जहरीला कीटनाशक घटक लिया था वही महिला के पति श्यामलाल भील ने बताया कि धापूबाई दोपहर में बकरियां चराने गई थी। बाद में घर आकर उसने पानी मे मिलाकर गलती से कुछ जहरीली दवाई पी ली जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।फिलहाल उक्त दोनो महिलाओ का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।


रामपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक आज
25-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। म प्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अलीम शेख व प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह वोहरा जिला कांग्रेस कमेटी नीमच की प्रभारी श्रीमती नूरी ख़ान के दिशा निर्देशन में जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के वचन नारी सम्मान योजना के प्रचार प्रसार के लिए मनासा विधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक रामपुरा में बैठक आयोजित होगी। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हिदायत उल्लाह खान ने बताया कि दिनांक २६/५/२३ शुक्रवार को रामपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक दोपहर ३ बजे विश्राम गृह मैं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे ।


मेरिंगो सिम्स हॉस्पिटल की कैंसर सर्जरी की स्पेशालिस्ट टीम शनिवार को नीमच में
25-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। अहमदाबाद के जाने माने कैंसर सर्जन एवं कैंसर सर्जरी की विशेषज्ञ टीम शनिवार दिनांक २७ मई को नीमच के चोरडिया हॉस्पिटल में शाम ०४:०० बजे से ६ :०० बजे तक अपनी सेवाएं देंगे जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर शिरीष अलुरकर (कैंसर रोग विषेशज्ञ) रक्त केंसर, लिंफोमा, मल्टीपल मायलोमा, ल्यूकेमिया और ठोस टुमर की कीमोथेरेपी व कैंसर सर्जन डॉ नितिन सिंघल श डॉक्टर सिंघल पेट के कैंसर महिलाओं के कैंसर पेशाब तंत्र के कैंसर फेफड़ो व खाने की नली के कैंसर, बच्चों के कैंसर, मिनिमल इनवेसिव (रोबोटिक) कैंसर सर्जरी हाईपेक (अपेंडिक्स मेसोथेलियल ओरी, एडवांस, कोलोरेक्टल व पेट के कैंसर), व डॉक्टर मल्हार पटेल सौम्य और घातक टुमर के लिए रेडिएसन थेरापी सिर कैंसर, गर्दन केंसर, स्तन केंसर ओंकोलोजी मे आहार पोषण मे विशेष रूचि एवं डॉ अंकित जीतानी (हेमेटोलॉजि, हेमेटोओंकोलोजी एवम बोन मेरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन) सहित अपनी सेवाएं देंगे असुविधा से बचने के लिए पूर्व मे ही रजिस्ट्रेशन करवा लेवे संबंधित बीमारियों को लेकर मरीज अपनी जांच करवा सकते है साथ ही मरीज अपनी पुरानी फाइल साथ में लेकर जरूर आवे।


कक्षा 12वी (आर्ट्स) मे सरस्वती शिशु मंदिर की बहिन छवि जैन ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया
25-05-2023 WhatsApp


95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले मे रही प्रथम 
सिंगोली (निप्र)। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आज घोषित हुए १२ वी कक्षा के परीक्षा परिणाम मे सिंगीली सरस्वती शिशु मंदिर मे पढ़ने वाली बहिन छवि अनिल कुमार जैन ने आर्ट्स विषय मे कुल अंक ५०० मे से ४७६ अंक हांसिल कर नीमच जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपना तथा परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छवि जैन ओर विद्यालय परिवार मे खुशी की लहर दौड़ गई। जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ओर केशव शिक्षण समिति के पदाधिकारियो ने छवि जैन का स्वागत करते हुए मुहं मिठा करवाया ओर उज्जवल भविष्य की कामना की।


कक्षा 12वी (आर्ट्स) मे सरस्वती शिशु मंदिर की बहिन छवि जैन ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया
25-05-2023 WhatsApp

95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले मे रही प्रथम
सिंगोली (निप्र)। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आज घोषित हुए १२ वी कक्षा के परीक्षा परिणाम मे सिंगीली सरस्वती शिशु मंदिर मे पढ़ने वाली बहिन छवि अनिल कुमार जैन ने आर्ट्स विषय मे कुल अंक ५०० मे से ४७६ अंक हांसिल कर नीमच जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपना तथा परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छवि जैन ओर विद्यालय परिवार मे खुशी की लहर दौड़ गई। जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ओर केशव शिक्षण समिति के पदाधिकारियो ने छवि जैन का स्वागत करते हुए मुहं मिठा करवाया ओर उज्जवल भविष्य की कामना की।


रजिस्ट्री होते ही होगा नामांतरण दर्ज
25-05-2023 WhatsApp


भोपाल। आमजन की सुविधा के लिये प्रदेश में भूमि क्रय-विक्रय रजिस्ट्री को भी भू-अभिलेख पोर्टल के इंटीग्रेशन से सरल बनाया गया है। सम्पदा पोर्टल और रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल को इंटीग्रेट किया गया है। जनता को रजिस्ट्री के समय भूमि का सत्यापन किये जाने की सुविधा दी गई है एवं उसी समय नामांतरण के लिये प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है। सम्पदा पोर्टल पर रजिस्ट्री होते ही रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल पर नामांतरण स्वत: दर्ज हो जाता है एवं पेशी की तारीख भी तय हो जाती है।


Gautam Adani: क्या गौतम अडानी को मिल गई हरी झंडी? जानिए सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने क्या कहा
20-05-2023 WhatsApp


नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) पर लगे आरोपों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट्स का एक पैनल बनाया था। उसका कहना है कि शेयरों की कीमतों में हेराफेरी के आरोपों की जांच में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के स्तर पर असफलता का निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है। पैनल ने समूह की संबंधित इकाइयों के बीच लेनदेन के खुलासे के संबंध में भी यह बात कही। विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट पेश की तो उसके बाद भारतीय शेयर बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अरबपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले ग्रुप पर ‘शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि ग्रुप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से आधारहीन बताया है।

छह सदस्यों वाले पैनल ने कहा, 'सेबी ने जो स्पष्टीकरण दिया है और जो डेटा सामने आए हैं, उनसे पहली नजर में यह निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है कि कीमतों में छेड़छाड़ के आरोपों में रेगुलेटरी फेल्योर हुआ है।' सेबी ने 13 ऐसे खास ट्रांजैक्शंस की पहचान की है जिन्हें संदिग्ध माना गया है। इनकी जांच हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के पैनल की अगुवाई पूर्व जस्टिस एएम सप्रे कर रहे हैं। पैनल का कहना है कि सेबी इन ट्रांजैक्शंस के बारे में डेटा इकट्ठा कर रहा है और उसे समयबद्ध तरीके से इस मामले की जांच करनी है। सेबी ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए और छह महीने का समय मांगा था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे 14 अगस्त तक यह काम पूरा करने को कहा।

रेगुलेटरी फेल्योर के सवाल पर पैनल ने कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है। पैनल ने कहा कि आर्टिफिशियल ट्रेडिंग का कोई पैटर्न सामने नहीं आया है और ट्रेडिंग में गड़बड़ी का भी कोई पैटर्न नहीं मिला है। सेबी ने पाया कि कुछ कंपनियों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले शॉर्ट पोजीशन ली थी और शेयरों की कीमत में गिरावट के बाद इसका फायदा उठाया था। कमेटी ने कहा कि मार्केट ने अडानी ग्रुप के स्टॉक्स को re-priced और re-assessed किया है। ये शेयर 24 जनवरी से पूर्व की स्थिति में नहीं लौटे हैं लेकिन अपनी नई कीमत पर स्थिर हैं। समिति ने कहा कि डेटा के मुताबिक 24 जनवरी, 2023 के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में रिटेल इनवेस्टर्स का निवेश बढ़ा है। इसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस दौरान पूरे शेयर मार्केट में वैसी उथलपुथल नहीं रही। समिति ने कहा कि अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी उतारचढ़ाव रहा। इसकी वजह हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट रही।


21 मई अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर विशेष, एक कप गरमा-गरम चाय की चुस्की और मजबूत संबंध
20-05-2023 WhatsApp


4,750 वर्ष पहले सम्राट शेन नोंग ने जब चाय की आकस्मिक खोज की, तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी यह खोज एक दिन न सिर्फ दो लोगों के संबंधों के सृजन, बल्कि उन्हें मजबूत करने का एक प्रतिभाशाली सूत्र बन जाएगी। आज के डिजिटल युग में, जहाँ लोग अक्सर अपने फोन और ई-मेल के माध्यम से अपनी व्यस्तता की परिभाषा बुनते हैं, एक कप चाय और उसकी चुस्की में किसी की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल की राहत पाने, थोड़ा-सा समय चुराने और एक साझा अनुभव बनाने की ताकत होती है।

एक राजनीतिक रणनीतिकार और पीआर कंसल्टेंट होने के नाते अतुल मलिकराम जी कहते है कि, मैं हमेशा मजबूत व्यावसायिक संबंधों के निर्माण के महत्व पर जोर देता हूँ। मेरा मानना है कि एक साझा अनुभव ही सफल रिश्ते स्थापित करने की कुँजी हैं, और इसे सूत्र में बाँधने के लिए एक कप चाय की चुस्की से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है।

कभी-कभी मैं सोचता हूँ कि व्यस्त दिनचर्या का एक-एक दिन काम के सिलसिले में ही बीत जाया करता है, और सालभर में कुछेक बार ही अपनों से और व्यवसाय आदि से जुड़े व्यक्तियों से मिलना हो पाता है। मेरे पास जब भी किसी का कॉल आता है, तो हाल-चाल जानने के बाद मेरा उनसे एक ही सवाल होता है, "और, चाय पर कब मिल रहे हों?" बेशक, वे भी अपनी दिनचर्या में व्यस्त हैं, लेकिन चाय उन्हें निकट भविष्य में मुलाकात करने के लिए बाँध देती है और हमें विशेष समय मिल जाता है साझा करने के लिए।

चाय की एहमियत का एहसास मुझे तब हुआ, जब पिछले पाँच वर्षों से पुराने दोस्त से किसी पुरानी गलतफहमी को लेकर बातचीत बंद थी। वह मुंबई और मैं इंदौर में रहता हूँ। दोनों अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। एक दिन सहज ही उसका फोन आया, मैंने जैसे ही उसका फोन उठाया, वह कहता है, "काम के सिलसिले में इंदौर आया हूँ। तू कहे, तो चाय पर मिले?" उसने मुझसे ऐसे बात की जैसे कुछ हुआ ही न हो। मैं कुछ पल के लिए थम गया और बीती बातें, जो मैं इतने वर्षों से पालकर बैठा था, सब भूलकर उसे मेरे दफ्तर में चाय के लिए आमंत्रित किया। चाय की कीमत मुझे  उस दिन समझ आई, जिसकी सुगंध एक घंटे साथ में बैठने के बाद भी बरकरार थी। पुराने सभी गिले-शिकवे दूर हो गए और हमने साथ मिलकर काम करने के लिए एक बिज़नेस प्लान किया।  

चाय दूसरों के साथ खुलकर पेश आने, बातचीत शुरू करने और अंततः मजबूत संबंध स्थापित करने की अद्भुत कला है। चाहे बात इन्फॉर्मल वन-ऑन-वन मीटिंग की हो या फिर किसी मुद्दे पर लम्बी बैठक की, चाय का एक गरमा-गरम कप कई विचारों को सामने वाले के समक्ष रखने और व्यक्तिगत संबंध मजबूत करना बेहद आसान बना सकता है। तनावपूर्ण बैठकों में, जहाँ एक तरफ इसकी सुगंध मूड को हल्का कर देती है, वहीं दूसरी तरफ एम्प्लॉयीज़ को बिज़नेस कन्वर्सेशन में समान रूप से हिस्सा लेने के साथ ही साथ अपने अनूठे विचारों को सामने रखने में यह खूब मदद करती है।
डिजिटल युग की तेजी से भागती-दौड़ती जिंदगी में कुछ पल ठहरकर राहत की साँस लेने की कला का दूसरा नाम चाय है। काम से लेकर व्यक्तिगत मामलों तक हर बात पर चर्चा करने का सटीक जरिया चाय है और यहाँ तक कि अजनबियों के बीच मजबूत दोस्ती बनाने में भी चाय खूब बढ़िया भूमिका अदा करती है।

सबसे महत्वपूर्ण बात, जो चाय हमें सिखाती है, वह यह है कि सही इंग्रेडिएंट्स और थोड़े धैर्य का उपयोग करके जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। जिस तरह इंग्रेडिएंट्स का एक गलत हिसाब और जल्दबाजी चाय का स्वाद खराब कर देती है, उसी तरह जिंदगी के गलत फैसले भी चाय का स्वाद बिगाड़ देते हैं। जरुरत है, तो सिर्फ धैर्य रखते हुए बातों को सँभालने की, क्योंकि बेहतरी से तैयार होने और अच्छा स्वाद देने के लिए चाय को भी तपना पड़ता है, जितनी अधिक तपती है, स्वाद में उतनी ही खरी होती है चाय, यही जीवन और संबंधों की भी कहानी है।

कुल मिलाकर, एक कप गरमा-गरम चाय मिसाल है उस शक्ति की, जो विश्वास, आपसी समझ और पारदर्शिता स्थापित करने वाला माहौल स्थापित करके दीर्घकालिक व्यापार संबंध बनाने में मदद कर सकती है। तो, चलिए एक कप चाय पर अपनों को बुलाकर अपने रिश्ते मजबूत करते हैं।


बघाना बालाजी धाम में जलवा महोत्सव...
15-05-2023 WhatsApp


आज निकलेगी बैंड बाजे के साथ जलवा पूजन यात्रा, महिलाएं करेंगी पूजन, रात 10 बजे से शुरू होगा जलवा जागरण
नीमच। जलवा उत्सव सनातन धर्म के सोलह संस्कारों में से एक संस्कार है। परंपरा अनुसार बघाना बालाजी धाम मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के सवा महीने बाद जलवा उत्सव मनाया जाता है। यह दो दिवसीय जलवा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार प्रात: पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुआ शाम को विराट भजना संध्या आयोजित की, इसके लिए बालाजी का दिव्य दरबार विशाल मंच पर सजाया गया। जिसमें देश के ख्यातनाम भजन गायक शीतल पांडेय दिल्ली साथियों के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे। आज मंगलवार महिलाएं जलवा पूजन यात्रा निकालेगी और मंदिर परिसर स्थित प्राचीन कुंए पर पूजा करेंगी।
बघाना बालाजी धाम में जलवा महोत्सव को लेकर पिछले एक महीने से तैयारी चल रही थी। मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बों, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया और संपूर्ण परिसर रौशनी से जगमगा रहा है। बालाजीधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि उत्सव के तहत दिनभर धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मंगलवार को जलवा पूजन और जलवा जागरण का आयोजन किया जाएगा। सुबह अभिषेक-पूजन के साथ बाबा का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। सुबह से ही पूजा-अर्चना और दर्शन का दौर चलेगा। दोपहर ३ बजे से महिला मंडल द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। शाम ५बजे जलवा पूजन होगा, इसके लिए बैंडबाजों के साथ महिलाएं बालाजी धाम क्षेत्र व उससे लगी बालाजी धाम कॉलोनी के प्रमुख मार्गों से जलवा पूजन यात्रा निकालेगी और मंदिर पहुंचकर जलवा पूजन होगा। यहां महिलाएं मंदिर परिसर स्थित प्राचीन कुंए में सूरज व कुंए पूजन करेंगी। रात ८बजे बालाजी की महाआरती होगी। पश्चात रात १०बजे से जलवा जागरण शुरू होगा। रातभर स्थानीय व अंचल के भक्त व कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे। जो अगले दिन बुधवार को ब्रह्ममुहूर्त तक चलेगा और महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ संपन्न होगा।
जलवा पूजन : 

हिंदू समाज में जलवा पूजन १६ संस्कारों में से एक है। बच्चे के जन्म के सवा महीने बाद जलवा पूजन कर यह संस्कार निभाया जाता है। इस दिन जलाशय और सूर्य की पूजा-अर्चना की जाती है। बालाजी मंदिर में इस दिन बालाजी की माताजी मां अंजनी को याद किया जाता है और उनका पूजन किया जाता है।
जागरण में जुटते हैं पुराने भक्त : 
बघाना बालाजी मंदिर व्यवस्था समिति के युगलकिशोर शर्मा, लालचंद सिंहल ने बताया जलवा जागरण में हनुमान बाबा के पुराने भक्त बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। कई भक्त ऐसे हैं, जिनकी उम्र ८०-९० से पार है। बावजूद पूरी रात जागरण करते हैं और भजन में शामिल होते हैं। अब अनुष्ठान में युवा भी बढ़-चढ़ कर शामिल होने लगे हैं। समिति ने भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में धर्मलाम लेने की अपील की है।
1946 में शुरू हुई थी परंपरा : 
बघाना वाले बालाजी का मंदिर अति प्राचीन है। बालाजी की प्रतिमा कब और किसने स्थापित की, यह किसी को नहीं पता। जलवा पूजन की परंपरा १९४६ में शुरू हुई। महंत पं. परमानंद जोशी ने इस परंपरा की शुरुआत की जो आज भी श्रद्धा-भाव से मनाई जा रही है। उनके साथ पोस्ट मास्टर बापूसिंह परिहार और प्रभाती लाल शर्मा ने इस परंपरा को सालों तक निभाया। वर्तमान में श्री बालाजी धाम मंदिर समिति, बघाना निभा रही है।


सेहत बिगाड़ रहे खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थ
15-05-2023 WhatsApp


नीमच। शहर में सरेआम बीमारियां परोसी जा रही हैं। सड़कों पर लगी रेहड़ियों पर खाने-पीने का सामान खुले में बिक रहा है। दूषित खाना खाकर जहां शहरवासियों की सेहत खराब हो रही है. वहीं विभाग के पास ऐसे खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने का समय नहीं है। शहर में ज्यादातर खाने की चीजें ठेलों एवं रेस्टोरेंटों पर ही बिक रही हैं। हालांकि, आजकल तेज आंधी व गर्मी का मौसम होने से पूरा दिन रेत व सड़कों पर बिखरी गंदगी उड़कर इन खाद्य पदार्थों में मिल रही है।
दोपहर को पेय पदार्थ और शाम को फास्ट फूड वालों पर भीड़ गर्मी शुरू होते ही शहर में पेय पदार्थों के ठेले बढ़ गई हैं। इन पर खुला सोडा, गन्ने का जूस, बेल का जूस, स्ट्रॉंग सोडा, बर्फ का गोला सहित जलजीरा और शिकंजी के ठेले पर देखी जा सकती है। जो सड़कों पर खुले में पेय और खाद्य पदार्थ बेचकर लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है, जिसके मोड़ पर ठेले न लगी हो। जहां दोपहर को पेय पदार्थों की ठेलों पर लोगों को भीड़ देखी जा सकती है। वहीं, दोपहर को वहीं भीड़ फास्ट फूड वालों के पास जमा हो जाती है।
डायटीशियन कीर्ति शर्मा ने बताया कि खुले में बने खाद्य और पेय पदार्थों को सेवन करने से अमाशय और लीवर के रोगों का खतरा होता है। इसी के साथ खुले खाने पर मक्खियां बैठने से पेट का इंफेक्शन, हैजा, पेचिश, दस्त जैसे रोग हो जाते हैं। हमेशा शुद्ध खाना ही खाना चाहिए। वहीं खासकर गर्मी में डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में मामूली भी लापरवाही सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। गर्मी में हलका खाना लें और फास्ट फूड से बचें। कभी भी खुले में बनने वाले खाद्य और पेय पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
गर्मी में सतर्कता जरूरी, खुले में बिक रही खाद्य सामग्री के उपयोग से बचें:
गर्मी के दिनों में लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा अधिक रहता है। फिर भी शहर के कई स्थानों पर खुले में खाद्य सामग्री को बेचा जा रहा है। जिन्हें ढंककर न रखने के कारण मक्खियां व धूल से खाद्य सामग्री दूषित हो रही है। ऐसे में इनका उपयोग करने से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। उसके बाद भी जिम्मेदार इन दुकानदारों को समझाइश व कार्रवाई करने की पहल नहीं कर रहे हैं। खाद्य विभाग भी मात्र नमूने लेकर इतिश्री कर लेता है, लेकिन नमूना पास हुआ या फेल यह कभी नहीं बताया जाता है।
शहर की कई दुकानों पर समोसा व आलूबड़ा में उपयोग होने वाले आलू को एक दिन पहले ही पका लिया जा रहा है। दूसरे दिन इसे खाद्य पदार्थों में मिलाकर ग्राहकों को बेच दिया जाता है, लेकिन भीषण गर्मी के कारण रात में इन आलू में सड़न पैदा हो जाती है। जिससे लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी के मौसम में डॉक्टर बासी और सड़े गले पदार्थों को न खाने की सलाह देते हैं। खुले में रखी खाद्य सामग्री बेचने के मामले में मेहगांव-पोरसा मार्ग अव्वल है। यहां बसों के इंतजार में बैठे यात्री ऐसी सामग्री खरीदकर साथ में बीमारियां मुफ्त में ले रहे हैं। यह सामग्री दिनभर वाहनों से उड़ने वाली धूल, गंदगी और रोगाणुओं से भरपूर होती है।
होटल पर कर रहे घरेलू सिलेंडर का उपयोगः
खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद भी नई में कई दुकानों पर अब भी घरेलू गैस का उपयोग हो रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग दुकानों में होने से उपभोक्ताओं का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है।
कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं होती-
बाजार में खुले में और खराब खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई तो दूर खाद्य सामग्री की सैंपल तक नहीं लिए जाते हैं। इस वजह से बिना किसी डर के दुकानदार लोगों को दूषित खाद्य सामग्री थमा रहे हैं। जिसके उपयोग से डायरिया, लूज मोशन हो सकता है।
भोजन में सावधानी बरतें:
वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी के मौसम में खुले में रखी खाद्य सामग्री, सड़े गले फल, तली हुई वस्तुओं को नहीं खाना चाहिए। इससे अनेक प्रकार की बीमारी हो सकती हैं। पानी अधिक मात्रा में पीएं। वहीं तला भुना कम प्रयोग करें, सड़क पर मिलने वाले खुले सामान का प्रयोग न करें, चायनीज फूड से बचे। वहीं घर के बनें खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल करें, तले भुने भोजन का प्रयोग कम से कम करें।


मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारीयो की हड़ताल का 10 वा दिन, कर्मचारियों ने कराया मुंडन
15-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। अपनी दो सूत्रीय मांगो के निराकरण को लेकर मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर मध्य प्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारी विगत १० दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं इस हड़ताल के चलते जिले की सभी सोसाइटी और राशन की दुकान बंद है जिसके कारण राशन वितरण नहीं हो पा रहा है सोमवार को मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल का १० वा दिन था जहां कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना स्थल पर प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी प्रदर्शन जारी रखते हुवे करीब ५ कर्मचारियों ने अपना मुंडन करवाया। मध्य प्रदेश सहकारी समिति के अध्यक्ष महेश चौरसिया ने बताया कि मध्य प्रदेश सहकारी समिति के सदस्यों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और वेतन दिए जाने एवं स्व सहायता समूह उपभोक्ता भंडारण के कमीशन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारी प्रदेश के आवाहन पर अनिश्चित काल के लिए कलमबंद और ताला बंद हड़ताल पर है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहेगी आज हड़ताल का १० वा दिन है आज हमारे कर्मचारी साथियों द्वारा प्रदेश के साथ नीमच में भी अपना मुंडन करवा कर प्रदर्शन किया है। हरिद्वार के दौरान आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती व सोसायटी किसानों का भी हमें समर्थन प्राप्त हुआ है।


आम मार्ग पर दरवाजे लगाने की बात पर विवाद, सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत, नपा की अधूरी कार्यवाही से दुकानदार असंतुष्ठ
15-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। शहर के टैगोर मार्ग ओर विरपार्क मार्ग को जोड़ने वाले बंगला न ५० से होकर गुजरने वाले आम मार्ग का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। यहां बंगले में निवास करने वाले लोगो द्वरा बिना अनुमति के दरवाजे लगाकर मार्ग बंद करदिये जाते है। जिसकी शिकायत स्थानीय दुकानदारों द्वारा निरंतर की जाती रही है, पूर्व में भी दुकानदारों की शिकायत पर तत्कालीन कलेक्टर के आदेश पर नपा ने कार्यवाही करते मार्ग खुलवाए थे परंतु वर्तमान में फिर बंगले में निवासरत लोगों द्वारा मार्ग पर गेट लगा कर मार्ग बाधित कर दिया गया, जिसकी शिकायत स्थानीय दुकानदारों बंसीलाल धनोतिया, राजकुमार मूलचंदानी व अन्य द्वारा नपा कार्यालय ओर सीएम हेल्पलाइन पर की गई जिसके बाद नपा के अधिकारी उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल व नपा के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मार्ग को खुलवाया गया। नपा अधिकारी की मौजूदगी में भी बंगला निवासी व दुकानदारों के बीच काफी बहस हुई, वही नपा की नाममात्र की कार्यवाही से दुकानदार असंतुष्ठ नजर आए। बंगला निवासियों का कहना था कि उक्त बंगले में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का आनाजाना शुरू हो जाता है वही हर कोई बंगले में अपने वाहन पार्क कर देता है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बाधित कर दो पहिया वाहनों के लिए मार्ग खोल रखा है वही दुकानदारो का कहना था कि वे विगत ३५ से ४० वर्षो से इस मार्ग से आवा जाहि कर रहे है बंगला वासियों द्वरा मार्ग बंद करने से चार पहिया वाहन दूसरे मार्ग से घुमा कर दुकानो के पास तक लाना पड़ता है इसलिए उक्त मार्ग को पूरा खोला जाए। परंतु बगला निवासी मार्ग को पूरा खोलने के लिए तैयार नही है। ऐसे में नपा की अधूरी कार्यवही से दुकानदारो में असंतोष पनप रहा है।


गुम मोबाइल को अब ब्लॉक और ट्रैक किया जा सकेगा
15-05-2023 WhatsApp


नई दिल्ली। सरकार १७ मई को सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) निगरानी प्रणाली लॉन्च करने जा रही है। इसके जरिए देश के लोग अपने गुमे या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकेंगे या उनका पता लगा सकेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रौद्योगिकी विकास निकाय सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सीडॉट) पहले से दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ दूरसंचार सर्किल में यह प्रणाली प्रायोगिक आधार पर चला रहा है। अब इसे पूरे देश में शुरू किया जा रहा है। हालांकि सीडॉट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और परियोजना बोर्ड चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने तारीख की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि यह प्रौद्योगिकी अखिल भारतीय स्तर पर पेश किए जाने के लिए तैयार है।सीडॉट ने सभी दूरसंचार नेटवर्क पर क्लोन्ड मोबाइल फोन के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए इस प्रणाली में नई खूबियां जोड़ी हैं। सरकार ने देश में मोबाइल उपकरणों की बिक्री से पहले इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (आइएमईआइ) का खुलासा अनिवार्य कर दिया है। मोबाइल नेटवर्क सर्किल के पास मंजूर आइएमईआइ नंबरों की सूची होगी, जिससे उनके र्स्किल में अनाधिकृत मोबाइल फोन के प्रवेश का पता चल सकेगा। दूरसंचार परिचालकों और सीईआइआर प्रणाली के पास उपकरण के आइएमईआइ नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी होगी।


सरकार देखेगी द केरला स्टोरी
15-05-2023 WhatsApp


भोपाल। लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर बनी सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को लेकर सियासी धमासान भी जारी है, और सभी पार्टियों के नेता इस फिल्म पर बयानबाजी भी कर रहे है। इसी बीच अब एमपी सरकार भी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके सभी मंत्री फिल्म देखेने पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रलाय में सुबह साढ़े ग्यारह बजे होगी। सूत्र बताते है कि इस बैठक के बाद पीएम और सभी मंत्री ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखने जा सकते है। गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बीते शुक्रवार को अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखी थी। जिसके लिये स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी।


किसान के ऋण खाते में भुगतान के दिन से ही जमा मानी जाएगी राशि, ब्याज भी नहीं लगेगा
15-05-2023 WhatsApp


भोपाल। भले नागरिक आपूर्ति निगम किसानों से कटौती की गई ऋण राशि प्राथमिक कृषि सहकारी समिति को देने में कितना भी विलंब करे, अब समर्थन मूल्य पर उपज व्रिकय के बाद किसान को जिस दिन भुगतान होगा, उसी दिन से उसके ऋण खाते में राशि जमा मानी जाएगी। इसका लाभ यह होगा कि किसान के ऋण खाते में बकाया नहीं दिखेगा और ब्याज भी नहीं लगेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसान समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के साथ ही सहमति के आधार पर भुगतान में से कुछ राशि ऋण में कटवाते हैं। बाकी राशि का भुगतान किसान को खाते में कर दिया जाता है, लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम से राशि मिलने में विलंब होता है।
इस कारण किसान के ऋण खाते में बकाया दिखाई देता है और निर्धारित अवधि तक ऋण न चुकाने के कारण ब्याज लग जाता है। मुख्यमंत्री का कहना है कि जब किसान के भुगतान में से राशि काट ली गई तो उसी समय यह ऋण खाते में समायोजित हो जानी चाहिए, ताकि ब्याज न लगे।
किसान को शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। इसके लिए अपेक्स बैंक ने सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के लिए सभी पात्र किसानों से आवेदन भरवाए जाएंगे ताकि उन्हें बिना ब्याज के ऋण की सुविधा प्राप्त हो सके।


सफाईकर्मियों के लिए एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
15-05-2023 WhatsApp


भोपाल। मध्यप्रदेश के सफाईकर्मियों के लिए सरकार की समूह बीमा योजना में दुर्घटना बीमा की राशि २ लाख से बढ़ाकर ५ लाख रुपए कर दी गई है। इसे लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश भी जारी किए हैं। यह योजना नियमित वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के लिए है। नए आदेशों को लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदें प्रोसेस में जुटी रही। जानकारी के अनुसार बीमा पॉलिसी की राशि प्रतिमाह ८० रुपए है। ज्िासमें २५ प्रतिशत कर्मचारी और ७५ प्रतिशत राशि का अंशदान सरकार करती है। पहले सामान्य मृत्यु होने पर १ लाख रुपए बीमा राशि थी, जबकि दुर्घटनाजनित मृत्यु होने पर देय बीमा राशि २ लाख रुपए थी। नए आदेश में सरकार ने दुर्घटना बीमा राशि को २ लाख से बढ़ाते हुए ५ लाख रुपए कर दिया है। हालांकि सामान्य मृत्यु होने पर देय बीमा राशि १ लाख रुपए ही रहेगी। १ जून २०२३ से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।


नूतन स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर आज
15-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। नगर के मूणत परिवार की सदस्या श्रीमती मीनू मूणत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मूणत परिवार व सामाजिक संस्था हैल्पिंग हेंड सोशियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज मंगलवार १६ मई २०२३ पर इच्छुक हितग्राहियों का ब्लड ग्रुप जांच एवं रक्तदान हेतु शिविर का आयोजन नूतन स्कूल परिसर में समय प्रात: ९:०० बजे से दोपहर २ बजे तक किया जा रहा है। इस दौरान जनसामान्य से अपील की गयी है कि रक्त ग्रुप की जांच कराकर रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर सहयोग प्रदान करें। जिससे आपातकालीन स्थिति पर गंभीर मरीजों की जान बचायी जा सकें। १८ से ६० साल का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती।


सड़क पर निर्माण सामग्री डालना पड़ेगा मंहगा-
15-05-2023 WhatsApp


नपा ने अभियान चलाकर 30 टन से अधिक निर्माण एवं विध्वंस सामग्री जब्त की
नीमच (निप्र)। नगरपालिका, नीमच द्वारा शासन के आदेश पर ३० अप्रैल से ३० मई तक मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण, २०२३ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा १५ मई को निर्माण एवं विध्वंस सामग्री जब्त करने अभियान चलाया गया। इस हेतु नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा प्रिंट मीडिया एवं सोशल मिडिया के माध्यम से सार्वजानिक सूचना का प्रकाशन भी किया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार द्वारा भ्रमण के दौरान अनेक स्थानों पर मकानों व संस्थानों के सामने निर्माण सामग्री व विध्वंस सामग्री पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गये। नगरपालिका अमले द्वारा कलेक्टर परिसर के सामने केप्टन टाईल्स पर सी एण्ड डी अधिक मात्रा होने पर १०००/- रू की चालानी कार्यवाही की गई एवं ७ टन सी एण्ड डी सामग्री को जब्त किया गया। इसी प्रकार अन्य स्थानों से भी सामग्री जब्त की गई। मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के आदेशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम टांकवाल द्वारा पूरे आभियान की मॉनिटरिंग की गई एवं स्वच्छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री अशोक अहीर, श्री देवानन्द्र तोड़े, श्री भेरूलाल अहीर द्वारा अपने अपने क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया।


निकाय की दीवार पर अवैध रूप से प्रचार-प्रसार करने पर नपा द्वारा 40 व्यक्तियों को नोटिस जारी
15-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। नगरपालिका नीमच द्वारा सुरक्षा की दृष्टि एवं सौन्दर्यीकरण हेतु दीवार का निर्माण किया जाता है। परन्तु यह देखा गया की शासकीय दीवार पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा अवैध रूप से प्रचार-प्रसार हेतु विज्ञापन बनाकर निकाय की दीवार को गंदा किया जाता है। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निकाय द्वारा वॉल पेन्टींग का कार्य भी किया जाता है। पेन्टींग के उपर भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा अवैध पोस्टर लगा दिये गये। जिससे निकाय की वॉल भी खराब होती है।
नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में निकाय की दीवार पर अवैध रूप से प्रचार-प्रसार करने वालों के खिलाफ अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पाटीदार ने भ्रमण के दौरान भी निकाय की दीवार पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार देख तत्काल संबंधित के खिलाफ नोटीस जारी करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तत्काल शहर में सर्वे करवाकर ४० व्यक्तियों को नोटिस जारी किये गये।
श्रीमती पाटीदार ने बताया कि नोटिस जारी करने के तीन दिवस में यदि संबंधित संस्था/व्यक्तियों द्वारा दीवार को सही नही कराया गया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।


मौसम में आए बदलाव के बाद गर्मी दिखाने लगी तेवर
09-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। दो दिनों से मौसम में आए बदलाव के बाद गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। बेमौसम बारिश का दौर खत्म होते ही जिले में गर्मी का असर दिखाई देने लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान ४० डिग्री के करीब पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी २३ डिग्री रहा। दिनभर गर्म हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार का दिन इस सीजन के सबसे गर्म दिन रहा।
बुधवार को भी तापमान ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। हालांकि मोचा चक्रवात की वजह से दोपहर तक तेज गर्मी तो शाम तक मौसम बदल सकता है। इस दौरान जिले में कही कही बूंदाबांदी भी हो सकती है। लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली। अगले कुछ दिनों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मोचा तूफान का असर खत्म होते ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी आएगी।
चक्रवाती तूफान मोचा से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। तूफान को 'मोचा' नाम दिया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार सामान्य से ज्यादा रहेगी। चक्रवाती तूफान मोर्चा का असर खत्म होने के बाद गर्मी तेज हो जाएगी। १५ मई तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा।
गर्मी के पूरे शबाब पर आते ही इलेक्ट्रानिक्स का बाजार गुलजार हो गए है। भीषण गर्मी की वजह से बाजार में पंखा, प्रâीज, कूलर व एसी की डिमांड बढ़ गई है। गर्मी का आलम यह है कि बाजार में हाथ पंखे का भी स्टॉक नजर आने लगा है। गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रानिक्स दुकानों ने भी लोगों की जरूरत को पूरा करने के सामानों का स्टॉक तो पहले ही कर लिया था। इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी अमित कहते हैं कि गर्मी की तपिश बढ़ते काr जरूरत के सामानों का स्टॉक पूरा कर लिया गया है। जहां पंखा में सीलिंग फैन १०५० से ३०००, टेबुल फेन ७०० से २५०० तथा स्टैंड फेन ११०० से ४००० तक में उपलब्ध है। वहीं कूलर ५५०० से १२०००, फ्रिज ११८०० से ४५००० तो एयर कंडीशन सैमसंग का ३६००० से ५५००० तक में उपलब्ध है। वहीं टेबल फैन, स्टैंड फैन, केबिन फैन की कीमत अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग है। जहां तक कूलर की बात है तो बाजार में लोकल मेड व विभिन्न कंपनियों के कूलर मौजूद हैं। कोई लोहे की बाडी में है तो फाइवर व प्लास्टिक की बाडी में। इधर, गर्मी को देखते हुए दुकानदारों ने एसी के कारोबार की ओर भी अपना हाथ बढ़ाया है। खासकर कार्यालयों में कूलर की अच्छी-खासी मांग है और इस मांग को देखते हुए ही व्यवसायी कूलर व एसी के प्रति उत्साहित हैं। दुकानों पर ऐसे उत्पादकों का स्टॉक नजर आ रहा है।


अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर घुसा झाड़ियों में, घटना में एक की मौत
09-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मालाखेड़ा बायपास पर मंगल वार सुबह एक ट्रैक्टर चालक अपना ट्रेक्टर लेकर नया गाव की ओर जा रहा था तभी मालाखेड़ा बायपास पर ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झड़ियों में जा घुसा घटना में चालक की मोके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही १०८ भी मौके पर पहुची ओर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की है मृतक के शव को जिला चिकित्सालय चीर ग्रह में रखा गया है जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम श्याम लाल भील उम्र २८ वर्ष निवासी मिलान खेड़ा बताया जा रहा है जो कि मंगलवार सुबह अपने ट्रैक्टर से नयागांव की ओर जा रहा था इसी दौरान उक्त घटना घटित हुई है जिसमें उसकी मौत हो गई। मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।


गांव में सार्वजनिक मार्ग बनाकर गंदगी हटाने की मांग, युवतियों ने सौंपा मांग पत्र
09-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम रेवली देवली में सार्वजनिक सड़क निर्माण और गांव से गंदगी हटाने की मांग को लेकर गांव की जागरूक युक्तियां मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि हम सभी ग्राम रेवली देवली के निवासी होकर बडा मोहल्ला में दसानी मार्ग पर निवास करती है सभी के मकान दसानी मार्ग से लगे रास्ते पर है। उक्त मार्ग पर ग्राम पंचायत रेवली देवली द्वारा १०-१२ वर्ष पूर्व अवंतीलाल, नागदा, जगदीश कुमावत, राधेश्याम नागदा के मकान तक फर्शी का रोड बनाया था.ग्राम पंचायत द्वारा विगत ४-५ वर्ष पूर्व उक्त फर्शी वाले मार्ग से आगे कृष्णकुमार शर्मा वकील साहब के मकान तक सीसी रोड का निर्माण करवाया गया है उक्त सीसी रोड का निर्माण बिना किसी उचित योजना के किया गया है सीसी रोड को फर्शी रोड से उपर उठाकर निर्माण किया गया है जिससे पानी निकासी जिस ओर ढलान है उस ओर नही हो मकान के पास भरा रहता है जिससे भयंकर दुर्गंध आती है मच्छर पनपते है जिस के चलते पुरे मोहल्ले के लोग अक्सर बिमार रहते है पानी जमा होने के कारण फर्शी वाले रोड की पट्टीया उखड गई है और दिन भर गीली रहती है जिसके कारण वाहन निकालने में अत्यधीक समस्या रहती है पानी भरा रहने के कारण मार्ग पर बड़े बड़े खड्डे हो गए है जिससे आएदिन दुर्घटनाए होती रहती है ग्रामणो को रही परेशानी के बारे में कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवा दिया गया है किन्तु ग्राम पंचायत ने इस और आज दिनांक तक कोई ध्यान नही दिया है यही नही मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नंबर १८१ पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके है किन्तु ग्राम पंचायत संरपंच प्रतिनीधी वार्ड मेबर द्वारा आपसी परिचय.रिश्तेदारी का हवाला देकर बिना समस्या का निराकरण किये शिकायत वापस निरस्त करवा देते है। और समस्या जस की तस बनी हुई है, इसलिये श्रीमान के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक हुआ है। शिकायती आवेदन में उक्त सार्वजनिक मार्ग को बनाने व गांव से गंदगी हटाने की मांग की गई आवेदन सौंपने के दौरान गाव की पूजा, पायल, दिव्या, बबली, नित्या सहित अन्य युवतियां मौजूद रही।


मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ 12वें पायदान पर पहुंचे मुकेश अंबानी, अडानी दो पायदान लुढ़कर 23 वें स्थान पर
09-05-2023 WhatsApp


मुंबई। दुनिया के अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फिर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, मुकेश अंबानी ८५.८ अरब डॉलर की संपत्ति के साथ १२वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रिलायंस के शेयरों में तेजी आने से अंबानी की संपत्ति में १.४ अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इसकारण वह अमीरों की सूची में जुकरबर्ग से आगे निकल गए है। वहीं, ८५.५ अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जुकरबर्ग १३वें स्थान पर हैं।
वहीं अमीरों की सूची में गौतम अडानी दो फायदान फिसलकर २३वें स्थान पर आ गए हैं। दरअसल, अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आने से उनकी संपत्ति घटी है। इसके चलते वहां दो पायदान फिसले हैं। बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी बिकवाली आई है। इसके चलते उनकी संपत्ति इस साल अब तक ६३.५ अरब डॉलर घट गई। सोमवार को अडानी के नेटवर्थ में ४.७८ अरब डॉलर की सेंध लग गई। सोमवार को अडानी के नेटवर्थ में ४.७८ अरब डॉलर की गिरावट आई। अमीरों की सूची में पहले स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट कायम है। २०८ अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वो शीर्ष पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर एलन मस्क, तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे नंबर पर बिल गेट्स और पांचवें नंबर वर वॉरेन बफे हैं।


मप्र में अधिकारियों का वीआईपी कल्चर होगा खत्म
09-05-2023 WhatsApp


अभी अधिकारियों के यहां तैनात है 4 हजार अर्दली, पुलिस रिफॉर्म शाखा ने डीजीपी को भेजी रिपोर्ट 
भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश में अधिकारियों का वीआईपी कल्चर खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पुलिस रिफॉर्म शाखा ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना को रिफॉर्म से जुड़ी जानकारी का विस्तृत विवरण भेजा गया है। प्रदेश में  रिफार्म शाखा रिपोर्ट पर अमल हुआ तो राज्य सरकार का १०१ करोड़ रुपये का सालाना खर्चा बच जाएगा।  रिपोर्ट के मुताबिक डीजीपी समेत ६३ स्पेशल डीजी, एडीजी समेत कई अन्य अधिकारियों के यहां अभी ४ हजार अर्दली तैनात हैं। रिफॉर्म शाखा ने रिपोर्ट में कहा कि अर्दली के तौर पर ड्यूटी करने वाले १२० प्रधान आरक्षक और ४ हजार ४४७ आरक्षक पदस्थ किए गए हैं। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि इन्हें एसएएफ और जिला पुलिस बल में शामिल किया जाए। क्योंकि इन पर हर साल १८२ करोड़ ७९ लाख से अधिक खर्च किया जा रहा है।  इसके अलावा अर्दली की ड्यूटी खत्म कर आउट सोर्स के कर्मचारियों की तैनाती करने की सिफारिश की गई है। जिससे हर कर्मचारी पर १५ हजार का खर्च आएगा। वहीं बताया जा रहा है कि आउट सोर्स अर्दली व्यवस्था पर ८१ करोड़ ७ लाख २० हजार रुपये का खर्च आएगा।


15 मई को जारी हो सकते हैं सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट
09-05-2023 WhatsApp


भोपाल। कक्षा १०वीं और १२वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकता है, जिसके चलते छात्रों के चेहरे रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को कहीं धक्के खाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह काम आप आराम से कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने १०वीं और १२वीं के रिजल्ट का ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है, लेकिन १५ मई तक यह जारी हो सकता है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब जल्द ही दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। १०वीं परीक्षा १५ फरवरी से २१ मार्च तक आयोजित की गई थी। इसके अलावा १२वीं की परीक्षाएं १५ फरवरी से ५ मार्च तक संपन्न कराई गई थी। सीबीएसई परीक्षाओं में ३८,८३,७१० परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराना का काम किया था। इसमें २१,८६,९४० कक्षा १०वीं के परीक्षार्थी थे जबकि १६,९६,७७० कक्षा १२वीं के छात्र थे। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आनलाइन तरीके से अपना रिजल्ट फटाफट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बस मोबाइल या लैपटॉप का होना जरूरी है।


खुलने जा रहा है देश का सबसे बड़ा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेयर की तस्वीरें
09-05-2023 WhatsApp


नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बहुत जल्द लोगों के लिए खुलने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जर्मन टेक्नोलॉजी से लैस इस एक्सप्रेस-वे के बारे में जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने इसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। ये तस्वीर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की है, जो मध्य प्रदेश होते हुए गुजरता है। शेयर की गईं तस्वीरों के साथ नितिन गडकरी ने लिखा ?कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के २४० किलोमीटर लंबे मध्यप्रदेश खंड से शानदार तस्वीरें। लोग इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं। बता दें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों से होकर गुजरेगा। दिल्ली में नौ किलोमीटर का सबसे छोटा हिस्सा है और एक्सप्रेसवे का अधिकांश हिस्सा ४२३ किलोमीटर के हिस्से के साथ गुजरात में होगा। यह दिल्ली और मुंबई को कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे स्थानों से जोड़ने वाले ४० से अधिक प्रमुख इंटरचेंज की पेशकश करेगा। इस एक्सप्रेस-वे का अंत ग्रेटर नोएडा होते हुए दिल्ली में होगा। सबसे लंबा एक्सप्रेसवे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई १३८६ किलोमीटर की है। ८ लेन वाला यह एक्सप्रेसवे देश की पहला स्ट्रेचबल हाईवे है। जरूरत पड़ने पर इस एक्सप्रेस-वे को १२ लेन में बढ़ाया जा सकता है।


नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम जिला अस्पताल की टटोलेगी नब्ज
09-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं और संसाधनों का एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) की टीम बुधवार को निरीक्षण कर सकती है। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से तैयारियां की जा रही हैं। एनक्यूएएस के मानकों के तहत जिला अस्पताल की तैयारियां खरी उतरी तो करीब ३५ लाख रूपए की राशि जिला अस्पताल को मिलेगी। बता दें कि एनक्यूएएस के मानकों में सबसे बड़ा रोडा भवन और मानव संसाधनों की कमी बनेगी। क्योंकि यहां के कुछ हिस्से में बना भवन वर्षों पुराना है जहां जगह की कमी है। जिसके कारण भी नंबर कटेंगे। इसके अलावा यहां मानव संसाधन की भी कमी है। यानिकी करीब ६० फीसदी स्टाफ डॉक्टरों का नहीं है। वहीं सभी को वार्ड, मैटरनिटी विंग, मेरोना यूनिट, शिशु वार्ड, पार्किंग, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए जवाबदेही तय की गई है। निरीक्षण को लेकर हर दिन जिला अस्पताल के अधिकारी समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों की माने तो इसी सप्ताह १०-११ मई को राज्य स्तरीय टीम में डॉ.सौरभ मंडवारिया व डॉ अरविंद वर्मा आएंगे। वे एनक्यूएएस के सभी मानकों के अनुरुप निरीक्षण कर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की मार्किंग करेंगे। इसके बाद दिल्ली से नेशनल टीम आकर निरीक्षण करेगी।
इन बिंदुओं की जाएगी मार्किंग
क्लीनिकल सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर स्टाफ, पेशेंट वेटिंग एरिया, अस्पताल में वेंटिलेशन, प्रति बेड डॉक्टर और नर्स की संख्या, ओटी में तीन अलग-अलग जोन हैं या नहीं, एयर फिल्टर, तापमान, इंफेक्शन कंट्रोल के उपाय, आपरेशन में प्रोटोकॉल का पालन, डॉक्टर व स्टाफ को इन्फेक्शन कंट्रोल के बारे में जानकारी, मरीज को इलाज में कितना समय लगा आदि बिंदुओं पर आंकलन करने के बाद ही मूल्यांकन दल द्वारा अंक दिए जाते हैं।


लापरवाही के भंवर में फंसा नई पुलिया निर्माण कार्य, 100 साल पुरानी पुलिया पर अब तक निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा
09-05-2023 WhatsApp


नीमच। महू-नसीराबाद रोड पर स्पेंटा पेट्रोल पंप के समीप की पुलिया के निर्माण के लिए पुलिया निर्माण कार्य के लिए रास्ता बंद किया था करीब दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नई पुलिया बन कर तैयार नहीं हो सकी है। निर्माण में देरी को लेकर आमजन में काफी नाराजगी देखी जा रही है। गौरतलब है शहर के मध्य से गुजरने वाले महू-नसीराबाद रोड पर स्पेंटा पेट्रोल पंप के समीप पुलिया है। इसका निर्माण करीब १०० साल से अधिक समय पूर्व अंग्रेजों ने कराया था। यह पुलिया शहरी क्षेत्र में होने के कारण आवागमन के लिए अधिक उपयोग में आती है। स्पेंटा पेट्रोल पंप के समीप की पुलिया महू-नसीराबाद रोड पर होने से काफी अहम मानी जाती है। साथ ही शहर के कई हिस्सों और कॉलोनियों को भी जोड़ती है। सालों पुरानी और जर्जर हो चुकी पुलिया को नई बनाया जाना था लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अब तक पुलिया निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है जून माह में बारिश का दौर शुरु हो जाएगा ऐसे हालातों में पुलिया निर्माण कार्य पूरा नहीं होना कई सवालों को खडे कर रहा है।
यह आ रही परेशानी-
शहर के मध्य से होकर गुजर रहे महू नसीराबाद हाईवे रोड पर ग्वालटोली स्पेंटा पेट्रोल पंप के समीप स्थित बरसों पुरानी पुलिया को तोड़कर एक नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, यह खबर आमजन के लिए बहुत अच्छी है। लेकिन यहां हम देखें की संबंधित विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिस ठेकेदार को इस पुलिया के निर्माण का ठेका दिया उसने लगभग ६ माह पूर्व पुरानी पुलिया को हटाकर नए पुल बनाने की कार्यवाही प्रारंभ की। शुरुआती दौर में कार्य युद्ध स्तर पर चला, लेकिन उसके बाद संबंधित ठेकेदार इस निर्माण कार्य को अधर में छोड़ कर ना जाने कहां गायब हो गया। ६ माह से ज्यादा समय बीत गया है और पुलिया का निर्माण अधर में लटका पड़ा है। ऐसे में इस बेहद उपयोगी मार्ग के अवरुद्ध होने से हाईवे रोड से निकलने वाले सैकड़ों वाहनों के साथ आसपास क्षेत्रों में निवासरत हजारों लोगों को प्रतिदिन आवागमन करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नई पुलिया निर्माण से नागरिकों को यह मिलती सुविधाएं-
नई पुलिया बेहतर और सुविधाजनक होगी।
नई पुलिया मजबूत और निर्माण में बेहतर क्वालिटी की होगी।
नई पुलिया चौड़ी और अधिक ऊंची होगी।
नए निर्माण से पुलिया पर हादसे की आशंका भी स्वतः समाप्त होगी।

इनका कहना-
आवागमन के मान से इस स्थान पर नई पुलिया बनाई जल्द जाना चाहिए। वर्तमान पुलिया अंग्रेजों ने बनवाई थी। पुरानी पुलिया के स्थान पर नई पुलिया का निर्माण जल्द होना चाहिए।
-काशीराम धाकड़, नीमच सिटी
---
वर्तमान में पुलिया का कायाकल्प में देरी नहीं नहीं होना चाहिए ताकि नागरिकों को सुरक्षति सफर करने में आसानी हो सके।
-दशरथ धाकड़, नीमच सिटी
---
शहर में स्पेंटा पेट्रोल पंप के समीप की पुलिया के लिए राशि मंजूर हो चुकी है तो इसका निर्माण भी जल्द होना चाहिए। वर्तमान में पुलिया अनदेखी और उपेक्षा की शिकार है। नई पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए।
सीताराम राठौर, नीमच केंट


आज सांवलिया जी का सजेगा आलौकिक दरबार
08-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। शहर के स्थानीय नृसिंह मंदिर घंटाघर पर आज मंगलवार ०९ मई को सांवलिया जी का भव्य सकीर्तन का होगा आयोजन, सजेगा सांवलिया जी का आलौकिक दरबार, कीर्तन का आयोजन शाम ७ बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा जिसमे भजन गायिका कनिका ग्रोवर (मनासा), और भजन सम्राट सावन नागदा (इंदौर) द्वारा दी जाएगी भजनों की प्रस्तुतियां।सांवलिया सेठ जी का आलौकिक श्रृंगार होगा, दिव्य दर्शन सहित छप्पन भोग का आयोजन होगा एवं पुष्प इत्र वर्षा करी जाएगी। वही दरबार सेवा श्री गणपति ग्रुप नीमच और म्यूजिक श्री मंशापूर्ण ग्रुप नीमच। करने वाला सांवरा सेठ, करवाने वाला सांवरा सेठ।


नीमच के भरत सिंह कुमावत मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन के पुनःनिर्विरोध सह सचिव चुने गए
08-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। म.प्र. जूडो एसोसिएशन (सम्बद्ध जूडो फेडरेशन आफ इंडिया/म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन) की नवीन कार्यकारणी के गठन क लिए  दिनांक ७ मई २०२३ को होटल किन्गस पार्क इन्दौर में जूडो फेडरेशन आफ इंडिया से नियुक्त आबर्जवर श्री सतीश शर्मा एंव म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्री ओम सोनी निर्वाचन अधिकारी श्री विकास जायसवाल की उपस्थिति में चुनाव आयोजित हुए। जिसमें नीमच जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव भरत सिंह कुमावत को पुनःनिर्विरोध मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन के सह सचिव चुना गया।


आशा उषा एकता सहयोगी यूनियन के सदस्य की अनिश्चित हड़ताल जारी, 15 मई को भोपाल में उग्र आंदाेनल
08-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। न्यूनतम वेतन और आशा को १० हजार एवं पर्यवेक्षक को १५ हजार देने की मांग को लेकर आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन सीटू के सदस्य विगत ५६ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इनकी हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी के कार्य टीकाकरण सहित अन्य शासकीय योजनाओं के कार्य ठप पड़े हुए हैं बावजूद उसके अब तक सरकार द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं निकाला गया है जिसको लेकर अब आशा उषा एकता यूनियन के सदस्य १५ मई को भोपाल में उग्र आंदोलन करने जा रहे हैं इसको लेकर आज सोमवार को भी आशा उषा एकता यूनियन के सदस्य जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के सामने धरने पर बैठे और अपना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान कांग्रेसी नेता उमराव सिंह गुर्जर और पार्षद हरगोविंद दीवान भी धरना स्थल पहुंचे और उनकी समस्या सुनी साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम उनके सभी वादे पूरे करेंगे। आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन की महासचिव रेखा व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन के सदस्य अपनी २ सूत्रीय मांगे न्यूनतम वेतन आशा को १० हजार और पर्यवेक्षक को १५ हजार देने की मांग को लेकर विगत ५६ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं फिर भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और सरकार हमारी कोई भी मांगे मानने को तैयार नहीं है जिसको लेकर हमारी हड़ताल निरंतर जारी रहेगी १५ मई को हम लोग भोपाल में उग्र आंदोलन करेंगे जिसको लेकर आज भी हमने यहां अपना धरना जारी रखा है और इस दौरान कांग्रेस के नेता भी हमें यहां आश्वासन देने पहुंचे थे।


किसानों ने शुरू की सूरजमुखी की खेती तेल और रोस्टेड बीज दोनों ही फायदेमंद
08-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। अन्नदाता को यूं ही देश सलाम नहीं करता उनका बुलंद हौसला ही उन्हें इस काबिल बनाता है। इस उम्मीद पर फिर खरे उतर रहे हैं क्षेत्र के किसान। गर्मी के सीजन में खाली खेतों में जैविक उर्वरकों का प्रयोग कर सूरजमुखी की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। देखा-देखी क्षेत्र के अन्य किसानों का भी रुझान तेजी से बढ़ रहा है।
कभी बेमौसम की बरसात तो कभी नीलगायों का कहर लिहाजा किसानी की राह जटिल रहती है। कुछ इसी तरह के प्रतिकूल हालात में लीक से हटकर काम करने का जज्बा जगा रहे हैं क्षेत्र के कई गांवों के किसान। नए रास्ते के रूप में चुना सूरजमुखी की खेती। जिनका अनुसरण आस- पास के गांवों के किसान भी कर रहे है। सूरजमुखी की खेती से इन किसानों के चेहरे चमक रहे है।
सूरजमुखी के फूलों व बीजों में कई प्रकार के औषधीय गुण है। दिल को स्वस्थ रखने से लेकर यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव करता है। तेल के रूप में तो लंबे समय से उपयोग किया जा रहा है किन्तु रोस्टेड बीज के रूप में खाने का भी चलन अब बढ़ने लगा है। अब जिले में भी पहली बार खेती के रूप में इसकी बुआई शुरू की गई है। पिछले साल प्रयोग सफल रहा तो इस साल जायद सीजन में दो किसानों ने करीब डेढ़ बीघा में सूरजमुखी को बोया और फसल लहलहा रही है। खास बात यह है कि इसकी खेती के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ता है। इसकी खेती खरीफ, रबी और जायद तीनों सीजन में की जा सकती है।
कृषि विभाग नीमच के परियोजना संचालक (आत्मा) डॉ. यतिंद्र मेहता ने बताया कि पिछले साल ग्राम विशनिया में एक किसान ने प्रयोग के तौर पर सूरजमुखी के बीज बोए थे, जो सफल रहे। इस साल जायद सीजन में नीमच तहसील के ग्राम कनावटी निवासी किसान प्रभुलाल धनगर और जावद तहसील के ग्राम हनुमंतिया निवासी किसान डाडमचंद धाकड़ फरवरी में करीब पौन-पौन बीघा में बुआई की थी। आज खेत सूरजमुखी के फूलों से लहलहा रहे हैं। किसान प्रभुलाल धनगर ने बताया कि अब तक सूरजमुखी की खेती अच्छी है। कच्ची घानी भी घर पर लगा रखी है।


एक बीघा में ५ क्विंटल तक उत्पादन हो जाता है
सूरजमुखी की खेती किसी भी मौसम में की जा सकती है। इसके लिए किसी खास प्रकार की मिट्टी की भी आवश्यकता नहीं होती है। भारत में सूरजमुखी के प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, उप्र, आंधप्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब है। मप्र में अभी खेती का चलन बढ़ा है और जिले में अभी शुरुआत है। इसे किसानों को अपनाना चाहिए। इससे फसल चक्र बन जाता है, जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। यदि बीज के रूप में ही बेचेंगे तो दोगुनी कीमत तक मिलती है। एक बीघा में करीब ४ से ५ क्विंटल उत्पादन होता है। बीमारियां कम लगती है, केवल पक्षी विशेषकर तोतों से बचाकर रखना जरूरी है। फूल आने से लेकर दाने (बीज) पकने तक एक माह ये ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।
-  डॉ. सीपी पचौरी,
कृषि एक्सपर्ट, प्रधान वैज्ञानिक व प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र नीमच


विटामिन-ई, एंटी आक्सीडेंट व ओमेगा फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में
सूरजमुखी के फूलों व बीजों में विटामिन-ई, एंटी आक्सीडेंट व ओमेगा फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यहीं कारण है कि यह दिल को स्वस्थ रखने से लेकर यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव करता है। इसके अलावा सूरजमुखी के तेल का सेवन करने से लीवर सही तरीके से काम करता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों की बीमारी भी नहीं होती है। यह त्वचा को निखारने के साथ बालों को भी मजबूत बनाता है। इसके बीज न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि इन्हें खाने से पोषण भी मिलता है। सूरजमुखी के बीजों को खाने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है, कोलेस्ट्रॉल घटता है। इससे निकला तेल दो प्रकार का होता है, पहला रिफाइंड और दूसरा कच्ची घानी/फिल्टर आईल। इसमें कच्ची/फिल्टर आईल फायदेमंद रहता है। सूरजमुखी तेल कच्ची घानी का ही खाना चाहिए। हमेशा एक जैसा तेल नहीं खाते हुए, मूंगफली, सूरजमुखी, ऑलिव आइल या अन्य तेल बदल-बदल कर उपयोग करना चाहिए।
- डॉ. विपुल गर्ग, एमडी मेडिसिन, हृदयरोग विशेषज्ञ


टीचर कॉलोनी मार्ग का निर्माण शुरू, 20 हजार को मिलेगी सुविधा
08-05-2023 WhatsApp


6 माह पहले प्रभारी मंत्री ने किया था भूमि पूजन, इसके बाद शुरू नहीं किया काम, अब बारिश के पहले बनकर होगी तैयार
पहले डामर से बननी थी सड़क, अब बनेगी सीमेंट क्रांकीट से

नीमच (निप्र)। शिक्षक कॉलोनी से आंबेडकर मार्ग को जोड़ने वाली करीब ५०० मीटर लंबा सीसी रोड निर्माण के लिए रविवार को काम शुरू हुआ। मप्र स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर ३१ अक्टूबर-२०२२ को प्रभारीमंत्री उषा ठाकुर ने शिक्षक कॉलोनी-भागेश्वर मंदिर मार्ग तिराहे पर भूमि पूजन किया था। नपा का दावा है कि बारिश के पहले सड़क निर्माण पूर्ण कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो शिक्षक नगर सहित आंबेडकर मार्ग से लगी अन्य कॉलोनी के रहवासियों व मार्ग का उपयोग करने वाले २० हजार से ज्यादा लोगों को सुविधा मिलेगी। शहर में नगरपालिका द्वारा अब निर्माण से जुड़े विकास के कार्य करवाएं जा रहे हैं। बघाना रेलवे अंडरब्रिज मार्ग का निर्माण होने के बाद अब शिक्षक नगर कॉलोनी मुख्यमार्ग का निर्माण शुरू किया गया। करीब १० साल पहले डामरीकृत रोड बनाया गया था, जो पेयजल व सीवरेज लाइन के कारण जगह-जगह से उखड़ गया था। पेचवर्क किया गया लेकिन भी ज्यादा नहीं टिक पाया और धीरे-धीरे सड़क पूरी तरह जर्जर होती गई। करीब ५०० मीटर लंबे मार्ग में से आधी सड़क पूरी तरह खराब होकर गिट्टी-मिट्टी निकल रही थी। ऐसे में वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी दिक्कत हो रही है। बारिश में तो मार्ग से निकलना परेशानी भरा होता था। अब जाकर नई सीसी रोड का निर्माण शुरू हुआ है, वैसे इसके निर्माण की अवधि बारिश सहित ६ माह है लेकिन नपा का दावा है कि वह बारिश के पहले ही इसका निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्क ऑर्डर मिलते ही ठेकेदार ने भी काम शुरू कर दिया है।
6 मीटर चौड़ी रहेगी सड़क-
नूतन स्कूल के पास से आंबेडकर मार्ग पर राजा डोडरमल चौराहा तक करीब ५०० मीटर लंबी और ६ मीटर चौड़ी सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण होगा। २४ लाख रुपए से बनने वाली सड़क बारिश के पहले पूर्ण होगी। नपा के अनुसार पार्षद की मांग पर इसे सीसी रोड बनाया जा रहा है।


गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए
परिषद से मंजूरी मिलते ही सीसी रोड का वर्क ऑर्डर देकर काम शुरू करवा दिया है। ठेकेदार से बारिश के पहले काम गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए है। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
-स्वाति चौपड़ा, नपाध्यक्ष, नीमच


समस्या: शहर की सड़कों पर दिनभर झगड़ते रहते हैं आवारा पशु
08-05-2023 WhatsApp


नीमच (निप्र)। शहर में इन दिनों आवारा पशुओं के जमावड़े ने शहरवासियों का चैन छीन लिया है। बाजार हो या फिर गली मोहल्ला, यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों को गाय को रोटी खिलाने में भी डर लगने लगा हैं। भले ही नगर पालिका ने आवारा पशुओं को शहर से दूर छोडऩे का दावा कर रही हो लेकिन फिर भी बेसहारा पशु शहर की सड़कों पर विचरण कर रहे है। ये राहगीरों व वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहे है। शाम के समय तो व्यस्तम मार्ग  में आवारा पशुओं का जमावड़ा और बढ़ जाने से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा टैगोर मार्ग, फोरजीरो, स्टेशन मार्ग, नीमच सिटी एवं बघाना क्षेत्र  एवं जिला अस्पताल मार्ग एवं जिला अस्पताल परिसर सहित कई इलाकों में होती है। इनके झगड़े से कई लोग घायल हो चुके है। बावजूद जिम्मेदार इनके समाधान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है। इससे शहर के लोगों में नगरपालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
शहर के सभी व्यस्ततम इलाकों, मुख्य मार्गों सहित सभी मार्गों, गली मोहल्लों, कॉलोनियों में दर्जनों की संख्या में आवारा मवेशी विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। इन आवारा मवेशियों से यातायात बुरी तरह बाधित हो रहा है। मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है, साथ ही आए दिन आवारा मवेशी वाहनों की चपेट मे आकर घायल हो रहे हैं। इसके अलावा गली-मोहल्लों में तो हालत और भी खराब है। गली-मोहल्लों में आवारा मवेशियों के जमघट से बच्चे भयभीत रहते हैं। कई बार भूख-प्यास से व्याकुल मवेशी रहवासियों पर हमला भी कर देते हैं। लेकिन नगरपालिका और प्रशासन इन आवारा मवेशियों तथा इनके मालिकों के खिलाफ कोई कारगार कार्रवाई अब तक नहीं कर पाया है।
दुर्घटनाओं की बढ़ी आशंका
शहर में बढती समस्या के मूल वजह यह भी मानी जा रही है कि  मवेशियों के मालिक अपना काम निकालने के बाद या मवेशियों का उपयोग न होने पर उन्हें सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं। जिससे कई प्रकार की समस्याएं निर्मित हो रहीं हैं। ज्ञात हो कि आवारा मवेशी शहरवासियों के लिए परेशानी का बड़ा सबब बने हुए है। यह आवारा मवेशी गाड़ी की डिक्की में रखी सामग्री तथा साईकिल में लटके थैलों में रखी सामग्रियों को भी नष्ट कर रहे हैं। इन पशुओं को कई बार गौशाला भेजने की मांग भी की गई है। लेकिन नगरपालिका ने केवल पशु मालिकों को चेतावनी भर देने की कार्रवाई की है। इस कारण मवेशी इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। शहर में आवारा पशुओं के जमावड़े से प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है।


इनका कहना-
आवारा मवेशियों को लेकर मवेशी मालिकों को हिदायत दी जाती रही है। अब शीघ्र ही इसके विरूद्ध अभियान शुरू किया जाएगा।
गरिमा पाटीदार, सीएमओ, नीमच।


कॉपी राईट - 2024


All Hindustan News - 9981878198